Video
Advertisement
Advertisement

समाज

कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट में कोलार रेस्ट हाउस तिराहे से 200 मीटर लंबी सड़क दो दिन में चौड़ी कर दी गई। अब मलबा हटाने का काम चल रहा है। पुलिस की मौजूदगी में बुधवार को काम चलता रहा। अफसरों का कहना है कि कोलार तिराहे से अप्रैल में सीमेंट कांक्रीट की शुरुआत कर दी जाएगी। इसलिए चौड़ीकरण का बाकी काम भी जल्द करेंगे।दो दिन पहले विधायक रामेश्वर शर्मा और कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कोलार सिक्स लेन प्रोजेक्ट की समीक्षा की थी। उन्होंने कोलार रेस्ट हाउस तिराहे पर भी सड़क चौड़ीकरण की शुरुआत करने को कहा था। इसके चलते यहां पर पिछले दो दिन से काम जारी है। बुधवार सुबह से चौड़ीकरण शुरू हुआ। ज्यादातर काम दोपहर तक पूरा कर लिया गया। अगले एक सप्ताह में मलबा हटाने का टॉरगेट है। कोलार रेस्ट हाउस तिराहे पर 200 मीटर के दायरे में 36 मकान और 20 दुकानें हटाई गई हैं। विस्थापित करने के बावजूद कई लोग अभी भी डटे हुए हैं। इसलिए दो दिन से पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई की जा रही है। ताकि, किसी प्रकार का हंगामा न हो।प्रोजेक्ट 222 करोड़ रुपए का है। जिसका भूमिपूजन पिछले साल 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर चुके हैं। कुल 15.10 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन में मुख्य सर्व-धर्म ब्रिज के साथ 27 अन्य छोटी-बड़ी पुल-पुलियाएं भी बनाई जा रही है। चूना भट्‌टी के पास भी दो पुलियाएं बनाई जा रही हैं। इस कारण चूना भट्‌टी से सर्व-धर्म ब्रिज के बीच एक ही लेन से राहगीर आ-जा रहे हैंकोलार रोड के गोल जोड़ से बैरागढ़ चिचली के बीच सर्व-धर्म, मंदाकिनी, बीमाकुंज, कान्हाकुंज, सीआई, चूना भट्‌टी एरिया, नयापुरा, ललितानगर, गेहूंखेड़ा, नहर की पुलिया समेत करीब 100 कॉलोनियां बसी हैं। यहां के लोग इसी रोड से आना-जाना करते हैं। बढ़ती आबादी के साथ अब सड़क काफी छोटी पड़ने लगी है। अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। वहीं, बारिश में सड़क पूरी तरह से जर्जर हो जाती है। इस बार भी ऐसी ही तस्वीर नजर आ रही है। इसलिए रोड की चौड़ाई की मांग लंबे समय से की जा रही थी। लिहाजा, सीएम ने सिक्स लेन प्रोजेक्ट की मंजूरी दी और काम की शुरुआत की गई। पिछले पांच महीने से तेजी से काम चल रहा है।

Kolar News

Kolar News

मध्यप्रदेश में शहरों के समूहों के आधार पर डेवलपमेंट की नई प्लानिंग सरकार ने शुरू कर दी है। ताकि सिर्फ शहर या जिले का ही नहीं बल्कि संभाग स्तर पर भी व्यवस्थित विकास किया जा सके। मप्र. नगर तथा ग्राम निवेश संचालनालय को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। इस प्लान को कुल सात भागों में बांटा गया है। इसमें छह संभाग ऐसे हैं जिनका प्लान संयुक्त रूप से तैयार किया जाएगा। नई अर्बन प्लानिंग में औद्योगिक क्षेत्र, आठ लेन सड़क, ग्रेड सेपरेटर, सैटेलाइट टाउनशिप, बायपास समेत अन्य विकास कार्यों पर जोर होगा।अधिकारियों ने बताया कि भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के लिए एक प्लान तैयार किया जाएगा। इसी तरह ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ रीवा और शहडोल की प्लानिंग भी साथ में की जाएगी। बाकि इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और सागर संभागों का अलग-अलग प्लान तैयार होगा। प्लान में नए प्रस्तावित और प्लान को तैयार करने के लिए संबंधित जिलों के कलेक्टर से जानकारी भी मांगी गई है। इसके अलावा नए और प्रस्तावित मास्टर प्लान की प्लानिंग को भी मर्ज किया जाएगा।नए अर्बन प्लान के तहत शहरों के बीच सैटेलाइट टाउनशिप विकसित की जाएगी। सैटेलाइट टाउनशिप में एक ही क्षेत्र में कई सुविधाएं मिलेगी। इसमें स्कूल, कॉलेज, पॉश रेसिडेंशल एरिया, उद्योग, कॉर्पोरेट ऑफिस, हॉस्पिटल आदि की सुविधा मिलेगी। मिक्स लैंडयूज का प्रावधान किया जाएगा। इनका विकास भी सिर्फ हाईवे के किनारे किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि शहरों में तेजी से बढ़ती जनसंख्या और जमीन की उपलब्धता को लेकर सैटेलाइट टाउनशिप का विकास किया जाता है। इससे शहरी विस्तार को बढ़ावा मिलता है। दूसरा फायदा यह है कि शहर से दूर के क्षेत्रों का विकास होता है। यह टाउनशिप भविष्य के मद्देनजर अत्याधुनिक बनाई जाती हैं।इस प्लान में शहरों के बीच का सर्वे कराया जाएगा। जिस संभाग में जितने भी शहर आते हैं उनका खाका तैयार किया जाएगा। रिपोर्ट में जमीन की उपलब्धता, प्राकृतिक संपदा, क्षेत्र, सरकारी व निजी जमीनों का खाका, संबंधित जोन में आने वाले शहरों की दूरी का खाका तैयार होगा।शहरों के जोन के आधार पर भावी आबादी की गणना की जाएगी। इसके हिसाब से ही प्लानिंग एरिया का चयन जाएगा। भावी जनसंख्या के लिए शिफ्ट एंड शेयर, इंक्रीमेंटल और अर्थमेटिक टैक्नीक का उपयोग किया जाता है। तीनों विधियों से निकाले गए आंकड़े लगभग एक समान होते हैं।शहरों के बीच में प्रस्तावित, विचाराधीन और ऑनगोइंग प्रोजेक्टों की जानकारी का खाका तैयार किया जाएगा। यदि रोड डेवलपमेंट का प्रोजेक्ट है तो एनएचएआई, एमपीआरटीसी, पीडब्ल्यूडी या किसी प्राधिकरण का प्रोजेक्ट है। प्रोजेक्ट के तहत क्या-क्या विकास कार्य किए जाने हैं।प्रदेश में 37 शहरों के मास्टर प्लान पर काम किया जा रहा है। आठ शहरों के मास्टर प्लान लागू कर दिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट स्टडी कर नया प्लान तैयार किया जाएगा। मास्टर प्लान के तहत तय प्लानिंग एरिया में रिंग रोड, उद्योग क्षेत्र, बायपास समेत कई डेवलपमेंट का खाका तैयार किया जाता है।  

Kolar News

Kolar News

अवधपुरी स्थित एक मंदिर में तेज आवाज में भजन, आरती और सुंदरकांड किए जाने का मुद्दा गरमा गया है। एमपी नगर SDM राजेश गुप्ता ने मंदिर प्रबंधक को नोटिस देकर लाउड स्पीकर हटाने के लिए कहा है। इस पर मंदिर प्रबंधक ने पिछले दो दिन से भजन-कीर्तन और सुंदरकांड बंद कर दिया है। जेल प्रबंधक का आरोप है कि एसडीएम ने मुझे और बेटे को जेल भेजने की धमकी दी। इस पर एसडीएम ने कहा कि इसे धर्म से जोड़कर न देखें। निर्धारित डेसिबल से ज्यादा आवाज में लाउडस्पीकर चल रहा था। इसकी शिकायत मिली थी। इसके बाद ही नोटिस दिया गया। इधर, मंदिर के लाउडस्पीकर बंद कराए जाने पर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध जताया है। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने इस फरमान को गलत बताया।अमरावतखुर्द अवधपुरी में खाम्बरा मंदिर है। यहां नियमित रूप से भजन-कीर्तन, आरती और सुंदरकांड का पाठ होता है। मंदिर प्रबंधक पक्ष खामरा को एमपी नगर वृत्त के एसडीएम गुप्ता ने 20 मार्च को नोटिस दिया था। खामरा को 28 मार्च को ऑफिस में तलब होने के लिए कहा था। इस पर मंदिर प्रबंधक का बेटा लक्ष्य खामरा एसडीएम के सामने पेश हुआ।प्रबंधक पक्ष खामरा ने बताया कि वे खामरा मंदिर के संस्थापक हैं। एसडीएम ने नोटिस दिया था। 28 मार्च को उपस्थित होना था। मेरी तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए बेटे लक्ष्य को भेजा था। जब बेटे ने नोटिस की वजह पूछी, तो एसडीएम ने कहा कि आपके मंदिर के अंदर भजन-आरती और सुंदरकांड होता है, उसे बंद करवा दें। इसकी शिकायत मिली है। बेटे ने कहा कि शिकायत की जांच तो हो। मंदिर में आरती-भजन और पूजन नहीं होगा तो क्या होगा?खामरा ने आरोप लगाया कि मुझे और बेटे को एसडीएम ने जेल में भेजने की बात कहीं। मंदिर के आसपास कोई नहीं रहता। सरकार धार्मिक भावनाओं को भड़काने वालों पर कार्रवाई करे। यदि कार्रवाई नहीं होती और भजन-पूजन बंद किया जाता है, तो धरना देंगे। जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल करेंगे। नोटिस देने के बाद मंदिर में भजन-कीर्तन बंद हो गए हैं। मंदिर 35 साल पुराना है। वहां 132 फीट ऊंचा शिवलिंग बनाया जा रहा है, जो दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग होगा। यह भोपाल की शान होगा। क्या यहां पूजा-अर्चना, भजन और सुंदरकांड न हो? यह सबसे बड़ा सवाल है।

Kolar News

Kolar News

ग्वालियर। शहर में परीक्षाओं में फर्जीबाड़ा रुकने का नाम नही ले रहा है। एक बार फिर एक साल्वर को पकडऩे का मामला प्रकाश में आया है। पकड़ा गया साल्वर दूसरे छात्र के स्थान पर डीएलएड पूरक परीक्षा दे रहा था। केन्द्राध्यक्ष ने साल्वर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पकड़े गए साल्वर से पूछताछ कर रही है।   मंगलवार को कक्षा बारहवी डीएलएड पूरक परीक्षा आयोजित की गई थी। गोरखी विद्यालय में परीक्षा का सेंटर पड़ा था। परीक्षा नियंत्रकों द्वारा फर्जीबाड़े ज्यादा होने पर काफी सावधानी बरती जा रही है। परीक्षा केन्द्र पर एक छात्र पर महिला परीक्षा नियंत्रण कल्पना शर्मा और बीएल गौर को संदेह हुआ तो हुआ प्रवेश पत्र देखा गया। प्रवेश पत्र से परीक्षा दे रहे छात्र के हस्ताक्षर का मिलान नहीं हो रहा था और फोटो दूसरे छात्र का लगा था। जब विशम्बर पुत्र गोपाल जाटव निवासी मुरैना से पूछताछ की तो उसने सच्चाई बता दी। विशम्बर साल्वर था और वह भानू प्रताप पुत्र सुग्रीव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।   भानूप्रताप अशासकीय विद्यालय बरुआ का छात्र है। विशम्बर के फर्जी ढंग से परीक्षा देते पकड़े जाने पर कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। विशम्बर कल्पना शर्मा को भानू प्रताप के माता पिता के नाम भी नहीं बता सका था इसलिए उस पर और संदेह गहरा गया था। बाद में पूछताछ में विशम्बर ने स्वीकार कर लिया कि वह भानूप्रताप के स्थान पर साल्वर बनाकर परीक्षा दे रहा था।   केन्द्राध्यक्ष शिवादत्त पुत्र रामकिशोर शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने विशम्बर जाटव के खिलाफ धारा 420, 419, 3/4 परीक्षा अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज पूछताछ प्रारंभ कर दी है। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता का कहना है कि विशम्बर से पूछताछ के बाद ही खुलासा होगा कि उसने परीक्षा देने के लिए कितने रुपये लिए थे।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। राजधानी से करीब चार कि.मी. दूर स्थित ग्राम कुराना में मंगलवार सुबह गेहूं के दो खेतों में आग लग गई। इससे 25 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। रास्ते में फंसने की वजह से फायर ब्रिगेड करीब चार किलोमीटर घूमकर पहुंची, तब तक फसल राख हो चुकी थी।   कुराना के नेपाल सिंह मंडलोई और भीम सिंह मंडलोई की 25 एकड़ जमीन पर गेहूं की फसल खड़ी थी, जो कटने के लिए तैयार थी, लेकिन मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे खेत में फैल गई। इस दौरान तेज हवा भी चल रही थी। इस कारण कुछ ही देर में फसल जलकर तबाह हो गई। बताया जाता है कि खेत से निकले बिजली के तारों से शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। आग लगने की सूचना गांधीनगर फायर स्टेशन को दी गई, लेकिन वह समय पर मौके पर नहीं पहुंच सकी। फायर फाइटर पंकज यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल मौके की ओर निकल गई, लेकिन जो व्यक्ति दमकल को रास्ता बता रहा था, वह गलत रास्ते से ले गया। इस कारण बीच रास्ते में दमकल फंस गई। जिससे करीब 4 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ा। इसके बाद आग बुझाई गई।

Kolar News

Kolar News

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल संभाग में रबी फसलों पर फिर से खतरा मंडऱाता दिख रहा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार 29 मार्च की रात में हिमालय में आ रहे तीव्र आवृति वाले एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से संभाग में 30 व 31 मार्च को बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इससे पहले 14 से 26 मार्च के दौरान ग्वालियर सहित संभाग के जिलों में कहीं बारिश तो कहीं ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ था। ग्वालियर अंचल में मंगलवार को मौसम लगभग शुष्क रहा। हालांकि दोपहर बाद आसमान में आंशिक बादल देखे गए। तेज धूप निकलने से दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। स्थानीय मौसम विज्ञानी सी.के. उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर में सक्रिय है। इसी क्रम में 29 मार्च बुधवार की रात तीव्र आवृति का एक और नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इधर छत्तीसगढ़ के ऊपर से एक द्रोणिका लाइन गुजर रही है। उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के साथ ग्वालियर-चंबल संभाग में भी 30 व 31 मार्च को इन मौसम प्रणालियों का असर देखने को मिल सकता है। इस दौरान ग्वालियर सहित संभाग में कहीं बारिश तो कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है जबकि एक अप्रैल से मौसम पुन: शुष्क हो जाएगा। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की अपेक्षा मंगलवार को अधिकतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह भी औसत से 1.8 डिग्री सेल्सियस कम है। आज सुबह हवा में नमी 52 और शाम को 29 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है।

Kolar News

Kolar News

यशपाल दुआ। उम्र 95 वर्ष। अविभाजित भारत के समय रावलपिंडी (अब पाकिस्तान में) में स्वयंसेवक बने। मीसाबंदी भी रहे। देशभर में संघ की सैकड़ाें शाखाओं के विस्तार में अहम याेगदान रहा। इन्हीं की तरह पुरुषाेत्तम वर्मा। उम्र 94 वर्ष। शाखाओं के विस्तार के साथ कई बड़ी जिम्मेदारियां निभाईं।ऐसे ही वरिष्ठ स्वयंसेवकों का सोमवार को सम्मान किया गया। अवसर था- डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति के माध्यम से स्थापना दिवस अवसर पर इंदौर विभाग के वरिष्ठ स्वयंसेवकों के सम्मेलन का। पंतवैद्य कॉलोनी स्थित नारायण बाग संघ कार्यालय के नव निर्माण भवन पर ऐसे 800 से ज्यादा स्वयंसेवक जुटे, जिनकी आयु 55 से अधिक है और संघ से जुड़े 40 वर्ष से अधिक हो चुके हैं। एक स्वयंसेवक 99 वर्ष के थे। जो स्वयंसेवक अब नहीं रहे, उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।समिति के अध्यक्ष ईश्वर हिंदुजा, शैलेंद्र महाजन, अशोक अग्रवाल उपस्थित थे। अग्रवाल ने वरिष्ठ स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण और सामाजिक समरसता के लिए अधिक से अधिक सामाजिक लोगों को जोड़कर काम करें। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में जो प्रस्ताव पास हुए उनके बारे में बताया। समिति के सचिव राकेश यादव, सदस्य अशोक राठी भी मौजूद थे।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में आने वाले पर्यटकों को अब लियो भालू नजर नहीं आएगा। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात उसकी मौत हो गई। लियो भालू की उम्र 22 वर्ष थी।     जानकारी के अनुसार लियो भालू बीते आठ दिनों से बीमार था। उसका इलाज किया जा रहा था इसी बीच उसके अंगों ने काम करना बंद कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। वन विहार में रविवार-सोमवार की रात लियो भालू ने अंतिम सांस ली। उसका अंतिम संस्कार सोमवार को किया गया। पार्क के डिप्टी डायरेक्टर सुनील सिन्हा ने बताया कि अब पार्क में 19 भालू बचे हैं। इनमें से ज्यादातर उम्रदराज हैं।     लियो भालू को वर्ष 2008 में बिहार से वनविहार लाया गया था। इस भालू की मृत्यु 26-27 मार्च की दरमियानी रात्रि में अत्याधिक वृद्धावस्था के कारण से हुई। यह भालू पिछले एक हफ्ते से डॉक्टर्स की देखरेख में था। मृत्यु का प्रथम दृष्टया कारण वृद्धावस्था बताया गया। लियो भालू का पोस्टमार्टम डॉक्टर अतुल मिश्रा एवं डॉ कुलकर्णी के द्वारा किया गया तथा प्रोटोकॉल के अनुसार उसका दाह संस्कार किया गया।

Kolar News

Kolar News

लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी में मंगलवार सुबह हंगामा हो गया। दरअसल सुबह रोज की तरह कई किसान वाहनों में गेहूं लेकर मंडी पहुंचे थे, लेकिन कम कीमत पर खरीदी को लेकर वे नाराज हो गए। इस बीच अन्य स्थानों से भी किसान आए और इसी बात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके साथ ही एमआर-5 पर चक्का जाम कर मंडी बंद कर दी। कुछ देर बाद मंडी सचिव नरेश परमार, तहसीलदार व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश दी लेकिन वे नहीं माने। उनका कहना था कि इस माह बारिश और ओला वृष्टि से उन्हें नुकसान हुआ है। गेहूं में चमक नहीं होने से उन्हें खरीदा नहीं जा रहा है। इस दौरान तीन घंटे मंडी बंद रही। फिर अधिकारियों की समझाइश पर किसान माने और मंडी शुरू हुई।इस बार 25 मार्च से समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है तथा सरकार इसका मूल्य 2125 रु. रखा है। इसे लेकर चार दिन हो गए हैं लेकिन अच्छा प्रतिसाद नहीं मिल रहा है। इस बार 32 हजार से ज्यादा किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। किसान इस उम्मीद में थे कि इस बार गेहूं अच्छा बिकेगा लेकिन इस बीह बारिश और ओला वृष्टि से उन्हें नुकसान हुआ है। कई स्थानों से किसान गेहूं लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं लेकिन गेहूं में नमी, चमक नहीं होने से व रंग फीका पड़ने से उन्हें खरीदा नहीं जा रहा है।मंगलवार को भी ऐसी ही स्थिति बनी। सांवेर, देपालपुर सहित कई स्थानों से किसान गेहूं लेकर पहुंचे। कुछ देर बाद दूसरे स्थानों से भी किसान पहुंचे तो नीलामी में गेहूं की क्वालिटी देख मंडी कर्मचारियों ने उसे 1600 रु. खरीदने की बात कही जबकि किसानों का कहना था कि यह प्राकृतिक रूप से खराब हुआ है लेकिन इतना भी खराब नहीं है। रेट तो अच्छा मिलना चाहिए लेकिन मंडी के कर्ताधर्ताओं ने मना कर दिया। इस पर किसान बिफर पड़े और हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने मंडी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। फिर बाहर चक्का जाम कर मंडी बंद दी।किसानों ने कहा कि एमएसपी से नीचे गेहूं बिक रहा है, चार दिन से तौल कांटे बंद हो गए तथा 31 मार्च आखिरी तारीख है। इसी दिन हमें सोसाइटियों में रुपए जमा कराना है। मंडी ने यह कहकर तौल कांटे बंद कर दिए कि आपका गेहूं गीला है। किसानों ने कहा कि मंडी में 1600 से 1800 रु. में गेहूं खरीदने की बात कही जा रही है। व्यापारी और मंडी कर्मचारी आपस में सेटिंग कर लेते हैं जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों की समस्या यह है कि 31 मार्च के बाद सोसाइटियों में रुपए जमा करेंगे तो उन्हें डिफाल्टर माना जाता है। उन्होंने मांग की कि या तो तारीख बढ़ाई जाए या फिर अच्छी कीमत में खरीदी की जाएं। संयुक्त किसान मोर्चा के रामस्वरूप मंत्री, बबलू जाधव, शैलेंद्र पटेल और लाखन सिंह डाबी ने बताया कि मामले में मंडी प्रशासन व किसानों के बीच बैठक में हुई। इसमें सहमति बनी कि समर्थन मूल्य से नीचे की कीमत के मामले में पहले किसानों की राय ली जाएगी। उनकी सहमति के बाद ही गेहूं की खरीदी की जाएगी। मंडी सचिव नरेश परमार ने बताया कि मंडी में खुली नीलामी में रेट समर्थन मूल्य से ऊपर भी जाता है और नीचे भी जाता है। ऐसा माल जो नमी के कारण या किसी अन्य कारण से समर्थन मूल्य के नीचे नहीं बेच सकते तो किसान परेशान हो जाते हैं। किसानों से बातचीत के बाद सहमति बन गई है। दोपहर 1 बजे मंडी में नीलामी फिर शुरू हो गई है।

Kolar News

Kolar News

64 उद्योगपति-व्यवसायी और नौकरीपेशा युवाओं की अनूठी पहल। सभी युवाओं ने मिलकर आयोजन किया। आयोजन के दौरान सभी अतिथियों को फूल-माला की जगह पौधे भेंट किए। न सिर्फ अतिथियों को पौधे दिए, बल्कि सभी युवाओं ने 10-10 पौधे लगाने का संकल्प भी लिया। बारिश के पहले वे छायादार और फलदार पौधे अलग-अलग स्थानों पर लगाकर इनकी देखरेख करेंगे। इसके साथ ही सभी युवाओं ने स्वास्थ्य शिविर और फिटनेस के लिए आईपीएल की तर्ज पर क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया।इस टीम से जुड़े मोहित जिंदल बताते हैं सभी युवा हर तीन महीने में एक थीम पर आयोजन करते हैं। ग्रुप में शामिल हिमांशु जैन, विवेक मेहता रवि भूतड़ा, गौरव जैन ने बताया अब अगले तीन महीने बाद भी एक आयोजन करेंगे। इसमें नए सामाजिक आयोजन की पहल की जाएगी। आयोजन में बतौर अतिथि कुलभूषण मित्तल, श्याम गर्ग, राजेश गर्ग, यशभूषण जैन, संजय मंगल, शिव जिंदल आदि शामिल थे।

Kolar News

Kolar News

शासकीय कृषि महाविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्राम पंचायत गणेशगंज में 7 दिवसीय शिविर लगाया है। सोमवार को बौद्धिक विकास पर चर्चा हुई। इसके पहले कृषि महाविद्यालय की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणाम बताए। नशे की लत से दूर रहने की अपील की गई।डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि बौद्धिक सत्र में आज मुख्य अतिथि के तौर पर कृषि महाविद्यालय जबलपुर से आए डॉ धीरेंद्र खरे ने छात्र-छात्राओं को स्वस्थ रहने, शुद्ध भोजन करने और नियमित व्यायाम करने के टिप्स दिए। इस मौके पर टीकमगढ़ कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ वीके सिंह ने संगठित होकर समाज व राष्ट्र सेवा करने की बात कही। उन्होंने बताया कि 22 से 28 मार्च तक गणेशगंज गांव में लगाए गए शिविर में डॉ बहादुर सिंह परमार कार्यक्रम समन्वयक महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। साथ ही प्रदेश स्तर पर लगने वाले शिविरों व योजनाओं के बारे में जानकारी दी। डॉ आरसी तिवारी सेवानिवृत्त राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व छात्र तरुण रघुवंशी, कृष्णराज सिंह तोमर, अभिषेक पाटीदार, रविशंकर पनिका व कुलदीप पाटीदार सक्रिय मार्गदर्शन किया।शिविर में कृषि कॉलेज के छात्र छात्राओं ने ग्राम पंचायत गणेशगंज में सफाई अभियान चलाया। शनिवार को छात्राओं ने गांव में नुक्कड़ नाटक किया। जिसमें शराब की लत से नष्ट हो रहे परिवारों का मंचन दिखाया। साथ ही ग्रामीणों से नशे की लत से दूर रहने की अपील की गई। शिविर के दौरान छात्र छात्राओं ने गांव की गलियों में साफ सफाई की। प्रभातफेरी व योग के माध्यम से गांव के लोगों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ वीणापाणि श्रीवास्तव, डॉ एसपी सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Kolar News

Kolar News

अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर के वार्ड क्रमांक 2 में सोमवार को चैत्र नवरात्रि के अवसर पर भंडारा कराया। आजाद भगत सिंह सेवा समिति एवं नगर के श्रद्धालुओं के द्वारा श्री शारदा मंदिर प्रांगण रावण दहन ग्राउंड में पूजा अर्चना करते हुए कन्या पूजन करते हुए उन्हें भोजन कराया गया।सुबह से आयोजित यह कार्यक्रम सोमवार की शाम तक संचालित होता रहा जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष बिजुरी सहबिन पनिका ने कन्याओं के पैर धोकर पूजा अर्चना करते हुए उनकी आरती उतारी। जिसके पश्चात उन्हें भोजन कराते हुए पुण्य लाभ अर्जित किया। इस दौरान नगरपालिका के कई पार्षद भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद मोहम्मद हुसैन के द्वारा शारदा माता की पूजा अर्चना करने के साथ ही कन्या पूजन करते हुए कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। जिसमें गंगा जमुनी संस्कृति की झलक लोगों को देखने को मिली।इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सहबिन पनिका, पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, भाजपा नेता अजय शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि दीपक शर्मा, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र महरा, रिंकू शर्मा, दीपक मौर्य, राजेंद्र लवकुश शुक्ला, राहुल पनिका, प्रयाग पांडे, निखिल सैनी सहित आजाद भगत सिंह सेवा समिति के कार्यकर्ता व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Kolar News

Kolar News

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। आए दिन लोकायुक्त पुलिस छापे मार कर रिश्वतखोरों के खिलाफ कढ़ी कार्रवाई कर रही है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को टीकमगढ़ जिले में सामने आया है। यहां सागर लोकायुक्त पुलिस ने पलेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीएमओ को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा है। बीएमओ द्वारा रिश्वत की यह राशि सील किए गए प्राइवेट क्लीनिक को दोबारा खोलने के बदले में मांगी गई थी।   लोकायुक्त टीम में शामिल उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह ने बताया कि फरियादी डॉक्टर नीलेश विश्वकर्मा निवासी महेवा ने सागर लोकायुक्त को शिकायत की थी। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले मेरा प्राइवेट क्लीनिक सील कर दिया था। जिसे दोबारा शुरू करने के एवज में पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीएमओ डॉ अर्चना राजपूत के ने 25000 रुपए की मांग की है। डॉ नीलेश विश्वकर्मा और बीएमओ के बीच रिश्वत को लेकर हुई बातचीत टेप की गई। शिकायत सहीे पाये जाने पर लोकायुक्त टीम ने आरोपित बीएमओ को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई।   योजना अनुसार सोमवार को बीएमओ ने रिश्वत की राशि देने के लिए नीलेश विश्वकर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा में बुलाया। जैसे ही नीलेश ने स्वास्थ्यकेंद्र पहुंचकर बीएमओ डॉ अर्चना राजपूत को 25 हजार रुपए रिश्वत की राशि दी, वहां मौजूद लोकायुक्त टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा में लोकायुक्त की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। लोकायुक्त टीम ने बीएमओ डॉ अर्चना राजपूत के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, निरीक्षक अभिषेक वर्मा, रोशनी जैन सहित स्टाफ मौजूद रहा।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। प्रदेश में अगले 2 दिन गर्मी के रहने वाले हैं। ज्यादातर शहरों में दिन और रात के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी। वहीं, 29-30 मार्च से मौसम बदलने लगेगा। इस दौरान ग्वालियर-चंबल समेत रीवा, जबलपुर, उज्जैन संभाग के कुछ शहरों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। अप्रैल के पहले सप्ताह तक मौसम ऐसा ही रहेगा। मध्यप्रदेश के कई जिलों में 24 से 26 मार्च के बीच हल्की बारिश हुई। वहीं, रविवार को मौसम में हल्का सा बदलाव दिखाई दिया। सतना, अनूपपुर और पन्ना में ओले भी गिरे। इससे पहले प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम बदलने का अनुमान था। ओलावृष्टि के अलावा तेज आंधी चलने की संभावना भी थी, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने की वजह से ओलावृष्टि और तेज आंधी का असर नहीं रहा। इससे ज्यादातर हिस्सों में किसानों ने राहत की सांस ली। मार्च में आए दो सिस्टम की वजह से किसानों की गेहूं, चना, सरसों, मसूर और धनिया की फसल बर्बाद हो गई है। तीसरे सिस्टम को भी स्ट्रॉन्ग बताया जा रहा था, लेकिन इसका प्रभाव कुछ ही जिलों तक सीमित रहेगा। राजधानी स्थित मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि 1 अप्रैल से नया सिस्टम बन रहा, लेकिन यह कितना स्ट्रॉन्ग होगा, इसका पता आने वाले कुछ दिनों में चल सकेगा। हालांकि, इससे पहले मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। कई शहरों में तापमान में बढ़ोतरी भी होगी।

Kolar News

Kolar News

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक ही परिवार के पांच सदस्य मस्कुलर डिस्ट्राफी नामक अजीब बीमारी से जूझ रहे हैं। इसकी जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार से न केवल बात की बल्कि इसकी जानकारी भी दी उन्होंने ट्वीट के माध्यम से साझा की और परिवार को इजाल का भरोसा दिया।   दरअसल, रीवा जिले के त्योंथर तहसील अंतर्गत ग्राम उसरगांव निवासी मनीष यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर बात की और बताया कि उनका परिवार मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित है। मुख्यमंत्री ने चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने तथा हरसंभव सहयोग के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बेटा मनीष, आपको और आपके परिवार को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। मैं और पूरी मध्यप्रदेश सरकार आपके परिवार के साथ खड़ी है। आपको और परिवार के सभी सदस्यों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। आप सभी स्वस्थ जीवन का आनंद लें, यही मेरी शुभकामनाएं हैं।   जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार रीवा जिले में त्योंथर तहसील अंतर्गत ग्राम उसरगांव का रहने वाला है। परिवार में नौ लोग हैं, इनमें से पांच मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नामक बीमारी से पीड़ित हैं। बच्चों में इस बीमारी के शुरुआती लक्षण साल 2006 में दिखाई देने लगे थे, जिसके बाद बच्चों को उनके स्वजन दिल्ली एम्स लेकर गए। एम्स के डाक्टर्स ने रिसर्च पेपर तैयार कर अमेरिका भेजा। रिपोर्ट आने के बाद जर्मनी और यूएई में ही इलाज मिलने की सलाह दी। बताया गया है कि स्टेम सेल थेरेपी के जरिए इस बीमारी का इलाज कुछ हद तक संभव है, लेकिन इसका खर्च बहुत महंगा है। एक लाख रुपये का एक इंजेक्शन पड़ता है। ऐसे 20 इंजेक्शन मरीज को लगाए जाते हैं। जांच और दूसरे चार्जेस का खर्च भी अलग से आता है। एक पीड़ित के इलाज में करीब 30 लाख रुपये का खर्च होने का अनुमान है।   क्या है मस्कुलर डिस्ट्राफी रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ. मनोज इंदुलकर ने बताया कि मस्कुलर डिस्ट्रॉफी एक ऐसी बीमारी है, जिसमें इंसान कमजोर पड़ने लगता है। मसल्स सिकुड़ने लग जाती हैं और बाद में यह टूटने लगती हैं। डॉ. इंदुलकर के अनुसार यह एक तरह का आनुवंशिक रोग है। रोगी में लगातार कमजोरी आती है और उसकी मांसपेशियों का विकास रुक जाता है। यह बीमारी सबसे पहले कूल्हे के आसपास की मांसपेशियों और पैर की पिंडलियों को कमजोर करती है। उम्र बढ़ते ही यह कमर और बाजू की मांसपेशियों को भी प्रभावित करना शुरू कर देती है।   उसरगांव निवासी रामनरेश यादव (60) वर्ष के पांच बेटे और दो बेटियां है। सबसे बड़ी बेटी सुशीला यादव (38) और दूसरे नंबर की रीतू यादव (36), फिर पांच भाई सुरेश यादव (35), महेश यादव (28), अनीश यादव (25), मनीष यादव (23) एवं मनोज यादव (20) हैं। रामनरेश और उनकी बेटी सुशीला में उक्त रोग के बहुत मामूली लक्षण थे। सन 1998 से 2003 के बीच अनीश, मनीष और मनोज का जन्म हुआ। जब वे 8 से 10 साल की उम्र में पहुंचे, तो उनका शरीर सूखने लगा। स्कूल आना-जाना जारी रहा। बीमारी पर बच्चों के परिजनों ने गौर किया। वे 2006 में दिल्ली लेकर गए। वहां मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी का नाम सामने आया। परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी। ऐसे में घर लौटकर आ गए। बच्चों की उम्र बढ़ती गई। सोशल मीडिया का दौर आया। समय-समय सोशल मीडिया के जरिए अपनी पीड़ा सुनाते रहे।   एसडीएम पीके पांडेय ने बताया कि गत 2006 में अनीश यादव, मनीष यादव और मनोज यादव को रिश्तेदार दिल्ली एम्स लेकर गए। वहां पहली बार मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी का खुलासा हुआ। गत 2019 तत्कालीन में संभागायुक्त अशोक भार्गव ने रीवा मेडिकल कॉलेज में जांच कराई। दूसरी बार अनजान बीमारी सामने आई। इसके बाद जब राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने तीनों बच्चों को दिल्ली स्थित अपने बंगले में बुलाया। दिल्ली एम्स में जांच कराई गई। तब यूएई और जर्मनी में इलाज की बात सामने आई।   इसके बाद शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इसकी जानकारी मिली। उन्होंने त्योंथर के एसडीएम पीके पाण्डेय के मोबाइल पर पीड़ित परिवार से बात की। दो मिनट तक मुख्यमंत्री ने मनीष यादव से बात करते हुए उन्हें भरोसा देते हुए कि आप सभी का इलाज कराया जाएगा।   पीड़िता सुशीला यादव ने बताया कि गत 22 मार्च को त्योंथर से भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी मुख्यमंत्री के पास गए थे। उन्होंने हम लोगों के इलाज की बात मुख्यमंत्री से की थी। शनिवार की शाम मुख्यमंत्री का फोन आया था। बातचीत के बाद अब लग रहा है कि हम लोगों का इलाज हो सकेगा।   पीड़ित रामनरेश यादव ने बताया कि गत 2022 में जब विवेक तन्खा के साथ इलाज कराने दिल्ली गए थे, तब डॉक्टरों की टीम ने कहा था कि यूएई की जगह जर्मनी में इलाज है। एक जांच का 70 से 80 हजार लगेगा। एक-एक लाख के 20 इंजेक्शन लगेंगे। तब शरीर सही होगा। जर्मनी आना-जाना सहित कुल 30 लाख रुपये का खर्च हर एक के इलाज पर आएगा। अगर पांच लोगों को इलाज के लिए जर्मनी भेजा जाता है, तो एक बड़ी धनराशि का खर्च आएगा। एसडीएम पीके पांडेय का कहना है कि आगे निर्णय दिल्ली में बना 40 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड लेगा।

Kolar News

Kolar News

ग्वालियर। अपनी रबी फसलों की सुरक्षा को लेकर चिंतित किसानों के लिए फिलहाल राहत की खबर है। अगले पांच दिन तक मौसम शुष्क रहेगा, धूप निकलेगी और तापमान में वृद्धि होगी लेकिन 31 मार्च को मौसम फिर से बिगड़ सकता है और अपै्रल के पहले दिन कहीं बारिश तो कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।   विगत 14 से 24 मार्च तक मौसम विपरीत रहा। इस दौरान ग्वालियर-चंबल संभाग में कहीं बारिश तो कहीं ओलावृष्टि हुई। जिससे किसानों की रबी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा लेकिन शनिवार को मौसम लगभग साफ रहा।   स्थानीय मौसम विज्ञानी सीके उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान में हिमालय से पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है। राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम भाग में चक्रवात बना हुआ है। छत्तीसगढ़ के दक्षिण भाग से निम्न दबाव की रेखा गुजर रही है। हालांकि इन मौसम प्रणालियों का प्रभाव पूर्वी मध्यप्रदेश तक सीमित रहेगा लेकिन ग्वालियर-चंबल संभाग में फिलहाल आंशिक से मध्यम बादल नजर आ सकते हैं। हालांकि अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है। इसी बीच 30 मार्च को हिमालय में एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है जो अभी अफगानिस्तान में मौजूद है। ग्वालियर-चंबल संभाग में इसका असर 31 मार्च से 1 अप्रैल के मध्य नजर आ सकता है। इस दौरान अंचल में कुछ क्षेत्रों में बारिश तो कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।   स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की अपेक्षा शनिवार को अधिकतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 2.1 डिग्री सेल्सियस कम है जबकि न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आज सुबह हवा में नमी 72 और शाम को 39 प्रतिशत दर्ज की गई।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार की 10 मार्च और 16 मार्च को जारी गाइडलाइन के तारतम्य में राज्य सरकार ने कोविड-19 और इनफ्लुएंजा से बचाव के लिए संयुक्त एडवाइजरी जारी की है।   प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार देश में मध्य फरवरी के बाद से, कोविड-19 के मामलों में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। देश के कुछ राज्यों में सक्रिय कोविड-19 के मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं। केरल में 26.4 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 21.7, गुजरात में 13.9, कर्नाटक में 8.6 और तमिलनाडु में 6.3 प्रतिशत मामले रिपोर्ट किये गये। इसको ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को आईएलआई/एसएआरआई केसेस की मॉनिटरिंग किये जाने के संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं।   इनफ्लुएंजा एवं कोविड-19 के लक्षण लगभग समान है। अत: कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने की सलाह दी गई है। इन रोगों के संचरण को सीमित करने के लिए, विशेष रूप से श्वसन और हाथ की स्वच्छता के पालन के बारे में सामुदायिक जागरूकता बढ़ाना महत्वपूर्ण है। इसमें विशेष रूप से सह-रुग्ण व्यक्तियों और बुजुर्गों को भीड़भाड़ और बंद स्थानों से बचना है। स्वास्थ्य की देखभाल करने वाले चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ रोगियों और उनके परिचारकों को मास्क पहनना है।   भीड़भाड़ वाली और बंद जगहों पर मास्क पहनना, छींकते या खाँसते समय नाक और मुँह को ढँकने के लिए रूमाल/टिश्यू का इस्तेमाल करना है। हाथों की स्वच्छता बनाए रखना/हाथों को बार-बार धोना है। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करना है। जाँच को बढ़ावा देना और लक्षणों की जल्द जानकारी देना है। साँस की बीमारियों से पीड़ित होने पर व्यक्तिगत संपर्क को सीमित करना है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों को दवाओं, बिस्तरों एवं आईसीयू बेड सहित अस्पताल की तैयारियों का जायजा लेना भी उपयोगी होगा।   केन्द्र सरकार की पूर्व में जारी की गई गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए, आईडीएसपी के द्वारा आईएलआई/एसएआरआई केसेस की मॉनिटरिंग करना अनिवार्य है। साथ ही हॉस्पिटल में कोविड-19 से संबंधित सभी प्रकार की तैयारियों के संबंध में भी एडवाइजरी और निर्देश जारी किए गए हैं। आईसीयू बेड, आईसीयू, मेडिकल इक्विपमेंट्स और टीकाकरण का इंतजाम रखने के निर्देश हैं।

Kolar News

Kolar News

मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रस्तावित शेड्यूल फाइनल हो गया है। ये ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन (RKMP) से नई दिल्ली के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल में इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर पश्चिम-मध्य रेल जोन व भोपाल मंडल के अधिकारी इसकी तैयारी में जुट गए हैं। इस ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले 10% तक ज्यादा हो सकता है। हालांकि किराए की औपचारिक घोषणा होना बाकी है।रेल अधिकारियों ने बताया कि RKMP-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शनिवार छोड़कर हफ्ते के बाकी दिन चलाया जाएगा। शनिवार को ट्रेन के रैक का मेंटेनेंस होगा। रेल सूत्रों ने RKMP से नई दिल्ली के साथ ही जबलपुर व इंदौर के बीच भी एक अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने की संभावना जताई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन को दोनों ओर से शुरुआत में 90 किमी/घंटे की रफ्तार से चलाया जाएगा। इससे वह एक तरफ का कुल 708 किमी का सफर करीब 7 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी। इस तरह शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले करीब सवा घंटे पहले अपने डेस्टिनेशन तक की दूरी तय करेगी। जहां तक टिकट चैकिंग स्टाफ का मामला है, उसे एंड टू एंड तैनात किया जाएगा। RKMP से ही स्टाफ भेजा जाएगा, जो रात को वापसी करेगा।

Kolar News

Kolar News

झाबुआ। जिला मुख्यालय स्थित प्राचीन दक्षिणी महाकालिका माता मंदिर में प्रातः कालीन काकड़ा आरती में शनिवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सबेरे पांच बजे हुई काकड़ा आरती में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष आरती के पूर्व ही मंदिर में पहुंच गए थे। आरती आरंभ होने तक वहां बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को परिसर के बाहर से ही आरती दर्शन करना पड़ा। शुक्रवार को गौरी तृतीया थी। गणगौर पूजा एवं रात्रि जागरण कर बड़ी संख्या में महिलाएं मंदिर पहुंची थी। ऐसे में वहां महिलाओं की भी भारी भीड़ जमा हो गई थी। मंदिर समिति के परमार के अनुसार ऐसा नजारा यहां पहले नहीं देखा गया। उक्त प्राचीन दैवी मंदिर में अखंड रूप से रोजाना श्रीरामचरितमानस पारायण भी किया जा रहा है। श्रीरामनवमी पर हवन ओर दशमी तिथि पर कन्या पूजन, भोज एवं भंडारा के साथ नवरात्र आयोजन का यहां समापन हो जाएगा।     जिला मुख्यालय पर ही श्री चारभुजा नाथ मंदिर में विधिपूर्वक नवचंडी पाठ अनुष्ठान किया जा रहा है।यहां नवरात्र पर सर्व मङ्गलादैवी की अचल प्रतिमा की स्थापना की गई है। इस स्थान पर सप्तमी तिथि पर अनुष्ठान पूर्ण होगा, जबकि महाकालिका मंदिर में अनुष्ठान की पूर्णता समारोह पूर्वक अष्टमी तिथि को होगी। प्राचीन समय में तंत्र साधना का केंद्र रहे मेघनगर जनपद क्षेत्र के श्रीस्वयंभू माता मंदिर, थान्दला नगर में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर स्थित अहिल्याबाई होलकर द्वारा निर्मित अन्नपूर्णा माता मंदिर एवं मठवालाकुआ परिसर स्थित अम्बेमाता मंदिर में भी नवरात्र पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा पूजन, अर्चन स्तवन एवं दर्शन का सिलसिला प्रातः काल शुरू होकर रात तक जारी रहता है।   बासंती नवरात्र में संपूर्ण जिला धर्म ओर अध्यात्म से ओतप्रोत हो रहा है। मंदिरों में जहां अनुष्ठानिक प्रक्रिया अनवरत रूप से आकार ग्रहण कर रही है, ओर दैवी मंदिरों में दर्शनार्थियों का सैलाब उमड़ रहा है, वहीं हरिनाम संकीर्तन प्रभात फेरी के माध्यम से भी भगवत आराधना का क्रम जारी है। जिले के थान्दला में विगत ढाई दशक से स्थानीय युवा रामायण मंडल द्वारा सतत रूप से गोविन्द बोलो हरि गोपाल बोलो, राधारमण हरि गोविन्द बोलो के संकीर्तन के साथ निकाली जा रही प्रभात फेरी में भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित होकर धर्म आराधना का लाभ उठा रहे हैं।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। 5वीं, 8वीं कक्षाओं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा के पहले दिन शनिवार को प्रदेश भर के कोई 12 हजार से अधिक परीक्षा केन्द्रों पर कक्षा पांच की भाषा विषय ओर कक्षा 8 के विज्ञान विषयों की परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। संपूर्ण प्रदेश में कहीं से भी किसी प्रकार के अप्रिय प्रसंग की कोई भी रिपोर्ट नहीं है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष से शासकीय शालाओं के साथ ही निजी स्कूलों और मदरसों के विद्यार्थी भी बोर्ड पैटर्न परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। विगत वर्ष राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा मात्र शासकीय विद्यालयों के कक्षा 5 और 8 के विद्यार्थियों हेतु बोर्ड पैटर्न परीक्षा का आयोजन किया था।     इस वर्ष 1 लाख 13 हजार 4 सौ 22 शासकीय, निजी शालाओं और मदरसों के लगभग 24 लाख 73 हजार बच्चे, इन परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे हैं। जिनमें से 427 निजी स्कूलों के 18 हजार 3 सौ 20 बच्चों के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुसार पृथक से भाषा विषय के प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं।   परीक्षा के पहले दिन सहभागी विद्यार्थी अपने अपने स्कूलों में एकत्रित होकर अपने शिक्षकों और अभिभावकों के साथ निर्धारित परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचे। इस दौरान बच्चों में परीक्षा को लेकर दिखाई दे रहा उत्साह परीक्षा के पश्चात और अधिक बडा हुआ नजर आया। परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों में से अनेकों ने खुशी खुशी कहा कि आज का पेपर बहुत सरल था और हमें इस परीक्षा से एक नया आत्मविश्वास प्राप्त हुआ है।   परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा पृथक से एक आई.टी. पोर्टल तैयार किया गया है। जिसके माध्यम से परीक्षा की संपूर्ण संचालन व्यवस्थाएं ऑनलाइन की गई हैं। इसी पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों का सत्यापन, परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण, केन्द्राध्यक्षों की मेंपिंग, सामग्री वितरण आदि कार्यो के संपादन के साथ ही परीक्षार्थियों के रोल नंबंर और प्रवेश पत्र जारी करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। इसी पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों की परीक्षा में उपस्थिति भी दर्ज की जा रही है। परीक्षा उपरांत होने वाले मूल्यांकन कार्यों और अंक सूची प्रदान करने की सुविधा भी इसी पोर्टल के द्वारा प्रदान की जायेगी।     उल्लेखनीय है कि निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कक्षा पॉंचवी और आठवीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाएं 25 मार्च से प्रारंभ होकर 3 अप्रेल 2023 तक संपादित होगी।     सुबह 9 से साढे 11 बजे तक आयोजित परीक्षाओं के बाद दोपहर डेढ़ बजे राज्य शिक्षा केन्द्र संचालक धनराजू एस ने मैदानी अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित कर प्रथम दिवस परीक्षा के निर्विघ्न सम्पन्न होने पर संतोष व्यक्त किया और सभी सहयोगियों को उनकी कर्तव्य परायणता के लिए साधुवाद दिए। इस वर्चुअल बैठक में जिला अधिकारी गण ने आगामी परीक्षा दिवसों को लेकर अपनी तैयारियों से अवगत कराया साथ ही राज्य स्तर से आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। बैठक में सभी जिलों के प्राचार्य डाइट, डीपीसी, एपीसी एकेडमिक और मैदानी अधिकारी सहयोगी उपस्थित थे।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। हाईकोर्ट द्वारा दिये गए काम पर लौटने के आदेश के बावजूद राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के 52 जिलों में वकीलों की हड़ताल जारी है। आज भोपाल में जिला अभिभाषक संघ कार्यालय में अधिवक्ता संघों का महासम्मेलन हो रहा है, जिसमें प्रदेश के 52 जिलों की 158 तहसीलों के अधिवक्ता संघों के पदाधिकारी जुटेंगे। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी हड़ताली वकीलों के तेवर नरम नहीं पड़े हैं और वे जेल जाने को तैयार हैं।   मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने शुक्रवार को अधिवक्ताओं के राज्यव्यापी हड़ताल पर स्वत: संज्ञान लेकर आदेश दिए थे वे तत्काल काम पर लौंटें। मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ व न्यायमूर्ति विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने आदेश में साफ किया था कि यदि आदेश का पालन नहीं किया तो इस रवैये को अवज्ञाकारक माना जाएगा, साथ ही अधिवक्ताओं के विरुद्ध अवमानना की कार्रवाई की जाएगी।   इसके बाद भोपाल जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. पीसी कोठारी ने भोपाल के वकीलों को संदेश जारी करते हुए कहा कि आप सभी से अनुरोध करता हूं कि किसी भी तरह के प्रशासनिक पत्र या किसी भी आदेश से भ्रमित-भयभीत न हों। जिला बार अध्यक्ष होने के नाते मैं आठ हजार वकीलों के साथ खड़ा हूं। यदि ऐसी स्थित बन रही है तो मैं जेल जाने को तैयार हूं। शनिवार को भी सभी वकील हड़ताल पर रहेंगे और सोमवार को आमसभा करेंगे। इसके बाद आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा।

Kolar News

Kolar News

इंदौर में चोरों को पसंद आ रहा काजू-बादाम। शहर में लोहा मंडी के ट्रांसपोर्टर इन दिनों काजू-बादाम, तेल, घी, दाल, इलेक्ट्रिानिक सामान आदि चोरी करने वाले बदमाशों से परेशान हैं। ये चोर रात को ताला-नकूचा तोड़कर चोरी नहीं करते हैं बल्कि पानी पीने या माल ढोने के बहाने ट्रांसपोर्टर की रैकी करते हैं। फिर बाइक या एक्टिवा पर सवार दो बदमाश आते हैं और मौका पाकर ड्रायफ्रूट, तेल, घी आदि के डिब्बे चोरी कर लेते हैं।हाल ही में एक ट्रांसपोर्टर के यहां हुई काजू चोरी के मामले में दो बदमाश सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। खुद ट्रांसपोर्टर ने इसका पता लगाया और पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस ने दो नाबालिग बदमाशों को पकड़ा। बीते छह माह में यहां इस तरह की चोरी की वारदातें काफी बढ़ी है।22 मार्च को यहां स्थित मां बिजासन ट्रांसपोर्ट में दिनदहाड़े काजू चोरी हो गए। संचालक जितेंद्र ठाकुर के मुताबिक शाम को मैं पास ही में काम से गया था। दुकान पर मैनेजर अमित पाठक काउंटर पर बिल्टी बना रहे थे। तभी दो युवक एक्टिवा में आए। वे दिखने में हम्माल दिख रहे थे। इस पर मैनेजर ने ध्यान नहीं दिया। इस बीच एक्टिवा पर पीछे बैठा बदमाश उतरा और उसने दुकान के पास वाले रूम से काजू का डिब्बा उठाया और एक्टिवा पर बैठकर चला गया।उधर, ट्रांसपोर्टर ठाकुर दुकान पर लौट रहे थे। तभी उन्होंने उन दोनों को व हाथ में काजू का डिब्बा देखा तो शंका हुई। उन्होंने पूछा तो पीछे वाला बोला कि गलती से खण्डवा का माल आ गया था, ले जा रहे हैं। दुकान पर पहुंचने के बाद संचालक ठाकुर ने काजू के डिब्बों की गिनती की तो एक डिब्बा गायब था।उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो उन्हें दोनों बदमाश व पूरा घटनाक्रम दिखा। दरअसल ये दोनों बदमाश दोपहर को भी आए थे और पानी मांगा था। इस दौरान उन्होंने रैकी की और शाम को आकर वारदात को अंजाम दिया। संचालक ने पुलिस को शिकायत की तो उन्हें शिकायती आवेदन देने को कहा।      

Kolar News

Kolar News

 एमपी नगर और अरेरा हिल्स को प्रभात चौराहा से जोड़ने वाले सुभाष नगर ROB की थर्ड लेन बनेगी। डिजाइन फाइनल होने के बाद अप्रैल में भूमिपूजन होगा। यह लेन सुभाष नगर विश्राम घाट के पास स्थित पार्क के सामने तक जाएगी। इस आर्म के बनने से रचना नगर, गोविंदपुरा और भेल क्षेत्र के रहवासियों को एक तरफ रेलवे स्टेशन और दूसरी तरफ एमपी नगर आना आसान हो जाएगा। इससे पहले शनिवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आरओबी पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, शुरुआत के बाद कुछ ही महीनों में थर्ड लेन बनकर पूरी हो जाएगी।मंत्री सारंग ने बताया कि थर्ड लेन के लिए बजट में भी प्रावधान हो चुका है। इसके बनने के बाद भेल की तरफ से आने वालों को लंबा टर्न नहीं लेना पड़ेगा। उन्हें डेढ़ से दो किमी तक का अतिरिक्त सफर नहीं करना पड़ेगा। डिजाइन बनकर तैयार कर रहे हैं। एक महीने में भूमिपूजन कर देंगे। इसके बाद काम की शुरुआत हो जाएगी। थर्ड लेन का निर्माण 8 करोड़ रुपए में किया जाएगा।सुभाष नगर आरओबी पर ट्रैफिक की शुरुआत 23 जनवरी 2022 में हुई थी। इसके बाद से थर्ड लेन की जरूरत महसूस की जा रही थी। दरअसल, सुभाष नगर, रचना नगर और गोविंदपुरा की ओर आने-जाने वाले लोगों का कहना था कि मौजूदा आरओबी उनके किसी काम का नहीं है। यदि वे एमपी नगर से इस तरफ आने के लिए आरओबी का इस्तेमाल करते हैं तो प्रभात चौराहा पर उतरकर वापस आना पड़ता है।पीडब्ल्यूडी अफसरों के अनुसार, थर्ड आर्म के लिए सर्वे पहले ही हो चुका है। इसकी लंबाई लगभग 300 मीटर होगी। इस आर्म से ब्रिज पर आने वाले वाहनों के कारण एक्सीडेंट को रोकने के लिए ब्रिज पर लगभग 50 मीटर लंबा स्पान बनाया जाएगा। ब्रिज पर रोटरी भी बनाई जाएगी।

Kolar News

Kolar News

भले ही सरकारे विकास के बड़े-बड़े दावे करती हो लेकिन असलियत तो कुछ और ही कहती है। मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते है, लेकिन अक्सर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं, जिन्हें देखकर ये दावे खोखले लगते है। ताजा मामले में ग्वालियर-चंबल के सबसे बड़े सरकारी जयारोग्य अस्पताल से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है।ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में अपने ससुर का इलाज कराने पहुंची बहू को जब स्ट्रेचर नहीं मिला, तो उसे ससुर को चादर पर बैठाकर खींचते हुए ले जाना पड़ा। इसका वीडियो सामने आया है। जिसमें पसीने से तरबतर बहू ससुर को हॉस्पिटल कैम्पस से जांच के लिए दूसरी मंजिल पर ले जाती दिख रही है। अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में संबंधित डॉक्टर और नर्स को नोटिस जारी किया है।JAH सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। ये 397 करोड़ की लागत से बना है। 1 हजार बिस्तर का अस्पताल है। दावा था कि इस हॉस्पिटल के पूरी तरह शुरू होने पर ग्वालियर और आसपास के शहरों के मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा। JAH के अधीक्षक आरकेएस धाकड़ का कहना है कि अस्पताल के हर वार्ड में करीब 4 स्ट्रेचर रहते हैं। बड़ा वार्ड होने पर यह स्ट्रेचर 6 से 8 होते हैं। यहां कुल 1 हजार से ज्यादा स्ट्रेचर हैं। जब दैनिक भास्कर ने इस दावे की पड़ताल की तो वार्ड में स्ट्रेचर नहीं थे। लोग परेशान हो रहे थे।महिला भिंड की रहने वाली है। उसके ससुर श्रीकिशन ओझा (65) साइकिल से गिर गए थे। उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है। इस पर एक डॉक्टर ने प्लास्टर चढ़ा दिया। महिला उनको JAH के ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में दिखाने पहुंची थी। यहां डॉक्टर ने जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा में भर्ती कराने के लिए कहा। जब महिला ने स्ट्रेचर की तलाश की, तो नहीं मिला। एक-दो स्ट्रेचर थे भी, लेकिन इनमें पहिए नहीं थे। ऐसे में महिला ने चादर को जमीन पर फैला दिया। उस पर ससुर को बैठाकर चादर खींचते हुए C-ब्लॉक के बाहर तक लेकर आई। यहां किराए से ऑटो कर वह ससुर को JAH के ट्रॉमा लेकर पहुंची। यह पूरा नजारा वहां पर मौजूद डॉक्टर और गार्ड सभी ने देखा।      

Kolar News

Kolar News

भोपाल। प्रदेश के कई जिलों में अगले 4 दिन तक ओले-तेज आंधी और बारिश का दौर चलेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज भोपाल, इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर में बादल छाए रहेंगे, तो नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जो नया सिस्टम एक्टिव हुआ है, यह पिछले दो सिस्टम की तरह स्ट्रॉन्ग तो नहीं, लेकिन किसानों की मुश्किलें बढ़ा सकता है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ओलावृष्टि का असर रहेगा। ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में 27 मार्च तक मौसम का असर देखने को मिलेगा। राजधानी भोपाल में भी आज बारिश के आसार हैं। शनिवार को कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान ओलावृष्टि और तेज आंधी भी चल सकती है। इस बीच दिन का तापमान 33 और रात में पारा 18 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र मेश्राम ने बताया कि राजस्थान के ऊपर एक चक्रवात बना है। वहीं, श्रीलंका से नॉर्थ मध्यप्रदेश की तरफ ट्रफ लाइन आ गई है। हालांकि, यह पिछले दो सिस्टम जितनी स्ट्रॉन्ग नहीं है, लेकिन इसका असर प्रदेशभर में रहेगा। शुक्रवार से इसका असर मौसम पर दिखाई देने लगेगा। इससे प्रदेश के कई जिलों में फिर ओले गिरेंगे, तो 40 से 60 कि.मी. प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। केन्द्र सरकार द्वारा गत वर्ष देश में चलाए गये ईट राइट चैलेंज का परिणाम गुरुवार को प्रकाशित हुआ। इसमें देश के टॉप टेन जिलों में मध्य प्रदेश के तीन शहर शामिल हैं। प्रतियोगिता में शामिल 260 जिलों में भोपाल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। साथ ही ग्वालियर पांचवें तथा उज्जैन आठवें स्थान पर है। सूची के प्रथम 50 जिलों में मध्यप्रदेश के 10 जिले शामिल हैं। आगामी 7 जून को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा प्रतियोगिता के अग्रणी जिलों के नोडल अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी महेश दुबे ने दी। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के 'ईट राइट चैलेंज' में तमिलनाडु का कोयंबटूर शहर नंबर-एक पर रहा, जिसे 196 अंक मिले। वहीं, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल देश में दूसरे स्थान पर है। भोपाल को 200 में से 193 अंक मिले हैं। यानी भोपाल कोयंबटूर से सिर्फ तीन अंक पीछे रहा। टॉप-10 में मध्यप्रदेश के ग्वालियर और उज्जैन भी शामिल हैं, जबकि इंदौर, रीवा और सागर टॉप-25 में शामिल रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि "मिलावट से मुक्ति'' अभियान से प्रदेश में अधिक संख्या में नमूना संग्रहण, खाद्य अनुज्ञप्ति की संख्या में वृद्धि के लिये शिविर लगाना, खाद्य सुरक्षा के लिये जागरुकता अभियान जैसे कार्य निरंतर किये जा रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में जिलों ने सराहनीय उपलब्धि प्राप्त की है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भी प्रतियोगिता में मिली उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी प्रतियोगी जिलों द्वारा सराहनीय कार्य कर खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को गौरवान्वित किया है। आमजन के खान-पान की आदतों में सकारात्मक बदलाव तथा खाद्य प्रतिष्ठानों में आत्म-अनुपालन की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक मई 2022 से 15 नवम्बर 2022 तक चलाये गये देशव्यापी ईट राइट चैलेंट की विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया गया। प्रतियोगिता में अनुज्ञप्ति/पंजीयन की संख्या बढ़ाना, नमूना संग्रहण, मिलेट रेसिपी एवं फोर्टिफिकेशन प्रदर्शन, ईट राइट केम्पस/स्टेशन प्रमाणन, भोग प्रमाणन, हाईजीन रेटिंग एवं नवाचारी गतिविधियों को पृथक-पृथक अंक प्रदान किये गये। चैलेंज के अंतर्गत कलेक्टर भोपाल द्वारा प्रारंभ किये गये "न्यूज पेपर में दे खाना, तो बोलो ना-ना'', उज्जैन जिले के "दोने में दो ना'' जैसे नवाचारों को भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा सराहा गया। इस दौरान देश में प्रथम ईट राइट मिलेट मेला भी भोपाल में किया गया। अंतरराष्ट्रीय मिलेट (श्री अन्न) वर्ष के दौरान प्रदेश में अनेक स्थानों पर मिलेट मेले लगाये जा रहे हैं।

Kolar News

Kolar News

मलेरिया, डेंगू जैसी मच्छर जनित बीमारियां रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और निगम फॉगिंग मशीनें खरीदेंगे। ये मशीनें बड़ी होंगी। इनके साथ ट्राइसिकल वाली मशीनें भी खरीदी जाएंगी, जिन्हें दिव्यांगजन चलाएंगे। स्वच्छता विभाग के प्रभारी एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ला ने बताया अभी हर जोन में दो-दो फॉगिंग मशीनें हैं, लेकिन ये सब हैंड मशीनें हैं। कर्मचारी दोपहिया वाहनों पर बैठकर फॉगिंग करते हैं। चार पहिया मशीनें कम हैं। विभाग के निर्देश हैैं कि मच्छर जनित बीमारियां रोकने के लिए लार्वा सर्वे किया किया जाए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी बैठक में लार्वा सर्वे, क्रूड ऑइल डालने, फॉगिंग बढ़ाने के लिए कहा है।स्वच्छता विभाग प्रभारी एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ला ने बताया फिलहाल हर जोन में दो-दो फॉगिंग हैंड मशीन हैं, हम 6-7 नई फॉगिंग मशीनें खरीदने जा रहे हैं, जिसे दिव्यांग भी चला पाएंगे। उधर, जिला मलेरिया विभाग के पास ऐसी कोई मशीनें नहीं हैं। इसलिए वह निगम पर ही निर्भर है। मैदानी अमला कम होने से लार्वा सर्वे केवल उन्हीं इलाकों में हो पाता जहां डेंगू के मरीज मिलते हैं।  

Kolar News

Kolar News

सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन समय के साथ अब बाघों के स्वभाव में परिवर्तन आ रहा है। इस बात का खुलासा भी वन विभाग की मॉनिटरिंग में हुआ। अब इस गंभीर विषय पर बारीकी से पड़ताल के लिए वन विभाग ने शोध शुरू किया है। टाइगर रिजर्व समेत राजधानी भोपाल के अर्बन टाइगर पर रिसर्च की जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अच्छी बात यह है कि टाइगर का बदलता स्वभाव चिड़चिड़ेपन या आक्रामक नहीं है। न ही मानव-बाघ के संघर्ष को बढ़ावा नहीं देता। अब बाघ भी फ्रेंडली होते जा रहे हैं।वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के अन्य टाइगर रिजर्व के बाघों की अपेक्षा भोपाल के टाइगर्स का स्वभाव अलग तरीके से विकसित हो रहा है। जिन संसाधनों का मानव उपयोग करते हैं उनका बाघ भी इस्तेमाल कर रहे हैं। बीते 10-12 सालों में यह परिवर्तन तेजी से दिखाई दिया है। उन्होंने यह बताया कि जंगलों के स्थान रहवासी क्षेत्र से लगे वन क्षेत्रों में मानव दखल भी बढ़ा है। भोपाल में शहरी क्षेत्र में बाघों की आमद लगातार आमद दर्ज करते हैं। इसके अलावा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की बढ़ती संख्या और विभागीय अमले में बढ़ोतरी के कारण बाघों से मानव का सामना सर्वाधिक होता है। लिहाजा बाघ भी अब संवेदनशील होते जा रहे हैं।  

Kolar News

Kolar News

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महत्वपूर्ण तैयारी की जा रही है। इसके तहत नदियों के संरक्षण पर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इस पर कार्यशैली शुरू की जाएगी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में नदियों की सफाई का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसके लिए मास्टर प्लान भी तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही मास्टर प्लान में नदियों के प्रदूषण के स्तर के लिए पुराने और नए डाटा का भी अध्ययन किया जाएगा।मध्य प्रदेश में नदियों की साफ सफाई करने और प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए नई तैयारी की गई है। नदियों के संरक्षण पर बजट में भी बड़ी घोषणा की गई थी। वहीं अब इसके लिए महत्वपूर्ण मास्टर प्लान भी तैयार किया जा रहा है। जिसमें हर छोटी से बड़ी नदियों की जानकारी दी जाएगी। वहीं पर्यावरण, लंबाई, प्रमुख घाट और इसके आसपास के आबादी और जल स्तर से लेकर अन्य जानकारी के साथ मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।हालांकि चरण दर चरण मध्यप्रदेश में नदियों के संरक्षण का कार्य पूरा किया जाएगा। फिलहाल MP की 15 नदियों का चयन किया गया है। पर्यावरण विभाग द्वारा नदियों से जुड़े हर आदेश प्रावधान और केंद्र के नियम के अध्ययन के कार्यशैली को शुरू कर दिया गया है। मास्टर प्लान में प्रदूषण के स्तर के साथ ही नए डाटा का अध्ययन किया जाएगा। प्रदूषण के स्तर की जांच की जाएगी। उद्गम स्थल से लेकर नदियों के आखिरी छोर तक का सर्वे किया जाएगा। मैदानी, चट्टानी, दलदली जैसे श्रेणियों का अध्ययन किया जाएगा। साथ ही जलीय जीवों की जानकारी भी मास्टर प्लान भी तैयार की जाएगी।समय-समय पर मास्टर प्लान में बताए गए आंकड़ों को अपडेट किया जाएगा। हालांकि फिलहाल इसकी समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। वहीं अधिकारियों की मानें तो अलग-अलग लेयर से नदी से संबंधित जानकारी डाटा के साथ उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग द्वारा दावा किया जा रहा है कि नदियों के संरक्षण के लिए 3D मास्टर प्लान तैयार करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य हो सकता है। वहीं बड़े स्तर से 3D नक्शे को बनाने की प्लानिंग की गई है। कार्यशैली शुरू पहले चरण में जिन नदियों को शामिल किया जाएगा उनमें ताप्ती, सोन, बेतवा, शिप्रा, बेनगंगा के चंबल, सिंध, काली सिंध के अलावा गार, शक्कर वर्धा कुमारी और पार्वती नदियां प्रमुख हू। इसके अलावा इन नदियों की सहायक नदियां भी है। हालांकि पहले प्रमुख नदी के संरक्षण का कार्य शुरू किया जाएगा। हालाकि नर्मदा प्रदेश की प्रमुख नदियों में है लेकिन इनके संरक्षण के लिए अलग से प्रोजेक्ट की तैयार किया जा रहा है। वही नदियों की सहायक नदियां और उप नदियों का भी खाका तैयार किया जा रहा है। कई छोटी नदी और बारिश में बहने वाली नदियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। नदियों के मास्टर प्लान में भी शहर के मास्टर प्लान की तर्ज पर निर्मित किए जाएंगे। साथ ही इसे सैटेलाइट इमेज से तैयार किया जाना है। इन नदियों पर बने बांधों की भी जानकारी दी जाएगी।की जाएगी। साथ ही प्रदेश की नदियों को संरक्षित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जाएगा। जिससे पर्यावरण में भी बड़े बदलाव देखे जा सकेंगे।

Kolar News

Kolar News

शिवपुरी। शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में स्थित प्राचीन बलारपुर माता के मंदिर पर वन विभाग द्वारा अघोषित आने- जाने पर रोक लगाए जाने के बाद भक्तजनों के विरोध के बीच वन विभाग अब बैकफुट पर आ गया है। मंदिर पर दर्शनार्थियों के जाने पर रोक-टोक का मामला विवादों में घिर गया था। भक्तजनों ने इस पर अपना आक्रोश जताया था। इसके बाद जिला प्रशासन की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद हुए निर्णय के अनुसार अब भक्तजन मंदिर तक आ जा सकेंगे मेले में भी भक्तों के जाने पर कोई रोक नहीं होगी। इस मंदिर पर चैत्र नवरात्रा में सातवें दिन प्राचीन मेला आयोजित होता रहा है, जो करीब 100 वर्षो से यहां लगता है। माधव राष्ट्रीय उद्यान में शेर लाए जाने के बाद यहां पर वन विभाग ने अघोषित रोक लगा दी थी जिससे मंदिर के भक्तजनों में आक्रोश देखा जा रहा था। मंदिरों के भक्तों द्वारा विरोध जताए जाने के बाद अब वन विभाग बैकफुट पर है। बलारपुर मंदिर के महंत प्रयाग भारती द्वारा बताया गया है कि जिला प्रशासन की मौजूदगी में जो निर्णय लिया गया था उसके अनुसार भक्तों के आने- जाने पर कोई रोक नहीं है। पैदल यात्री, गाड़ी से, बाइक से भक्तजन यहां पर आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर पर आने जाने पर कोई रोक नहीं है। मंदिर पर मेला भी भव्य तरीके से लगेगा। पहले रोका जा रहा था गेट पर - वन विभाग द्वारा पहले बलारपुर मंदिर के गेट पर लोगों को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। बीते 10 मार्च को यहां पर तीन टाइगर लाए गए थे। तीन टाइगर लाए जाने के बाद अब स्थिति यह है कि यहां पर 20 मार्च को यहां पर खुले जंगल में एक टाइगर छोड़ दिया गया है। खुले में टाइगर छोड़े जाने के बाद वन विभाग के अधिकारी आसपास के ग्रामीणों को उनकी जमीन व मंदिर पर नहीं जाने दे रहे थे। इसके अलावा बलारपुर माता मंदिर पर आने- जाने पर अघोषित रोक लगा दी गई थी। बाद में विवाद बढ़ा तो बैठक हुई। इसके बाद अब मंदिर तक आने जाने में यह रोका हटाई गई है। चैत्र नवरात्रा में लगता है मेला- प्रसिद्ध बलारपुर माता का मंदिर काफी प्राचीन है और इस मंदिर से लोगों की काफी आस्था जुड़ी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग यहां दर्शन करने के लिए आते हैं। इसके अलावा चैत्र नवरात्रा में यहां पर हर वर्ष मेला लगता है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी आस्था का केंद्र मंदिर है लेकिन यहां पर वन विभाग के कर्मचारी परेशान करते हैं। इस मेले से आस्था रखने वाले ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का कहना है कि हर साल बलारपुर मेले की व्यवस्था पंचायत के हाथ में रहती थी। आने जाने पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं था। मंदिर के पास लगने वाले मेले पर बड़ी संख्या में दुकानदार अपनी दुकानें भी लगाते थे लेकिन इस बार टाईगर आ जाने के कारण वन विभाग ज्यादा ही परेशान कर रहा है।

Kolar News

Kolar News

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में नवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा व्रत में सिंघाड़े के आटे से बना व्यंजन खाने के बाद करीब 50 लोग बीमार हो गए। फूड प्वाइजनिंग की शिकायत के बाद इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर इन मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी ने एक ही कंपनी का आटा खरीदा था।     जिला अस्पताल में गुरुवार सुबह से फूड प्वाइजनिंग के मरीजों का आने का सिलसिला शुरू हुआ और देखते ही देखते बीमारों की लाइन लग गई। आलम यह था कि अस्पताल में बेड कम पड़ गए और एक-एक बेड पर दो-दो मरीजों का उपचार शुरू किया। इन मरीजों में कुछ परिवारों के पूरे सदस्य ही इस समस्या से ग्रसित थे। बताया जा रहा है कि इन सभी मरीजों द्वारा बुधवार शाम को सिंघाड़े के आटे से बने व्यंजन खाए गए थे।     जिला अस्पताल में उपचार करा रहे जतारा निवासी वंशी नामदेव ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन उनका और उनकी पत्नी का व्रत था। शाम को 6 बजे घर में सिंघाड़े के आटे की पूडिय़ां बनी तो सभी ने वह खाई। इसके बाद सभी का सिर चकराने लगा और कुछ ही देर में उल्टियां होने लगी। बेहोश होने पर परिवार के अन्य सदस्य उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। यहां रात्रि 12 बजे तक उपचार किया गया। आराम नहीं मिलने पर वह टीकमगढ़ पहुंचे। ऐसा ही स्थिति नए बसस्टैंड के पीछे जैन कॉलोनी निवासी डीके गुप्ता की थी। उन्होंने भी शाम को सिंघाड़े के आटे से बनी पूड़ियां खाई थीं। डीके की पत्नी समता ने बताया कि वह बाजार से जो आटा लेकर गई थी, उस पर पैकिंग की तिथि 18 मार्च 2023 थी। इसके बाद भी यह परेशानी सामने आई है।   माता-पिता के साथ बच्चे भी सिंघाड़े का आटा खाने से बीमार हुए हैं। जिला अस्पताल का बच्चा वार्ड भी मरीजों से फुल हो गया है। यही हाल महिला एवं पुरुष मेडिकल वार्ड का भी है। यहां पर सभी मरीजों का उपचार कर ड्रिप लगाई जा रही है। सभी के द्वारा एक ही कंपनी के आटे का उपयोग किए जाने की बात कही जा रही है। जिला अस्प्पताल में पलेरा, जतारा, बल्देवगढ़ सहित जिला मुख्यालय के मरीज भर्ती किए गए हैं।   जिला अस्पताल के चिकित्सक डा. योगेश यादव ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग के मरीज लगाता बढ़ रहे है। उनका कहना है कि मेल मेडिकल वार्ड में ही 20 मरीज भर्ती हैं। अन्य वार्ड भी फुल हो चुके हैं। अभी तक सभी मरीजों की गणना नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि 50 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि सभी की हालत सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है।

Kolar News

Kolar News

कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े से दो नर चीता एल्टोन और फ्रेंडी को खुले जंगल में रिलीज किया है। दोनों सगे भाई हैं। बाड़े से जैसे ही उन्हें निकाला गया, वे फर्राटा भरते हुए जंगल की ओर चले गए। दोनों हमेशा एक साथ रहते हैं और वन्यजीवों का शिकार भी साथ करते हैं। यह चीते नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में से हैं।कूनो में नामीबिया से 8 और दक्षिण अफ्रीका से 12 यानी कुल 20 चीते लाए गए हैं। 4 चीतों को खुले जंगल में रिलीज किया जा चुका है। इनमें तीन नर हैं। कूनो के अधिकारी जल्द ही नामीबिया के तीन चीतों को भी रिलीज करेंगे। एक मादा चीता शाशा किडनी में इन्फेक्शन की वजह से डॉक्टरों की देखरेख में है।दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीतों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा हो चुका है। अब उन्हें जल्द ही बड़े बाड़े में रिलीज किया जाएगा। जहां निश्चित अवधि तक रखे जाने के बाद जब चीता टास्क फोर्स के अधिकारी संतुष्टि जाहिर कर देंगे, तब उन्हें भी खुले जंगल में छोड़ा जाएगा। जल्द ही पर्यटकों को चीतों का दीदार होने लगेगा।

Kolar News

Kolar News

उज्जैन/भोपाल। शहर में शिप्रा नदी का तट बुधवार शाम को विक्रमोत्सव के मौके पर रोशनी से जगमग हो उठा। विक्रम संवत 2080 नववर्ष के मौके पर यह आयोजन किया गया। आतिशबाजी भी की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि महाकाल लोक का दूसरा चरण जुलाई में पूरा होगा। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि गुढ़ी पड़वा के मौके पर उज्जैन नगर निगम की ओर से गौरव दिवस सम्मान दिया जाएगा। इसमें सवा लाख रुपये की राशि दी जाएगी।     मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि-सम्राट विक्रमादित्य ने जो संवत प्रारंभ किया उसे आज भी पूरा भारत मानता है। हमारा नववर्ष वर्ष प्रतिपदा गुड़ी पड़वा है। हम अपने नए साल को धूमधाम से मना पाएं इसके लिए हमने तय किया कि गुड़ी पड़वा के दिन अवकाश रहेगा।     कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकाल लोक बनने के बाद देश-दुनिया में उज्जैन का नाम सबसे ऊपर है। महाकाल लोक के दूसरे चरण का काम पूरा होने के बाद यह परिसर चार गुना बड़ा हो जाएगा। उन्होंने मौजूद लोगों को उज्जैन के निर्माण और हर क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए योगदान देने का संकल्प भी दिलाया।

Kolar News

Kolar News

नव संवत्सर, गुड़ी पड़वा और चैटी चांद के मौके पर बुधवार रात राजधानी के अटल पथ पर अभा कवि सम्मेलन का आयोजन चल रहा है। इसमें देशभर से कवि आए हैं। जिन्हें सुनकर हजारों श्रोता रोमांचित हो रहे हैं। रात 3 बजे तक कवि सम्मेलन चलता रहा।कर्मश्री' संस्था ने 23वां अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया है। संस्था के अध्यक्ष और हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा की मेजबानी में आयोजित इस कवि सम्मेलन का शुभारंभ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन हितानंद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, बीडीए अध्यक्ष कृष्णमोहन सोनी, उपाध्यक्ष लिली अग्रवाल एवं सुनील पांडेय, वरिष्ठ नेता चेतन सिंह आदि की मौजूदगी में हुआ।वीर रस के दिल्ली से आए कवि हरीओम पंवार ने अपनी प्रस्तुति दी कि 'पैंरों में अंगारे बांधे, सीने में तूफान भरे, आंखों में दो सागर आंजे, कई हिमालय सीस धरे'। 'मैं धरती के आंसू का संत्रास नहीं तो क्या गांऊं, खूनी तालीबानों का इतिहास नहीं तो क्या गाऊं'...। यह सुनकर श्रोता रोमांचित हो उठे।पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त दिल्ली से आए कवि डॉ. सुनील जोगी ने प्रस्तुति दी कि 'भीड़ में दुनिया के पहचान बनाए रखना, घर में खुशियों की इक दालान बनाए रखना। हपने होठों पे ये मुस्कान बनाए रखना और इस दिल में हिन्दुस्तान बनाए रखना'।कवि सम्मेलन के आरंभ में जबलपुर से आई कवियित्री मणिका दुबे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर शुरुआती प्रस्तुति दी। बाराबंकि से आए हास्यरस के कवि विकास बोखल ने अपनी हास्यरस की कविता 'हाथ जोड़ डॉक्टर से बोल पड़ा है मरीज, आप मेरे सपने हसीन कर दीजिए, जीवन हमारा यहां नीरस सा हो गया इसे थोड़ा मीठा, थोड़ा नमकीन कर दीजिए'...से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।मंच संचालन कर रहे सर्वरस के कवि देवास से आए शशिकांत यादव ने अपनी चुटीली रचनाओं से भी काव्यरस की जमकर बौंछार की।

Kolar News

Kolar News

जीवन में कुछ हादसे ऐसे होते है। जिनके कारण सब कुछ बदल जाता है। ऐसा ही हुआ जबलपुर में जहां 21 साल की जिस युवती को ट्रक ने कुचला, उसकी शादी होने वाली थी। परिवारवाले उसके लिए रिश्ता भी देख रहे थे। युवती भी अपनी शादी के लिए पैसे इकट्ठा कर रही थी। वे कोचिंग पढ़ाने के साथ ब्यूटी पार्लर भी चला थी। हादसे ने परिवारवालों के सपनों पर पानी फेर दिया। इस घटना का  सीसीटीवी फुटेज सामने आया। वीडियो में दिख रहा है कि छात्रा सड़क किनारे पैदल जा रही है। रास्ते में कुछ आगे सड़क किनारे एक कार खड़ी है। जैसे ही, कार तक छात्रा पहुंचती है। इतने में सामने से बीच रोड पर तेजी से बस आ जाती है। बस ड्राइवर बीच में ही ब्रेक लगा देता है, तभी पीछे से तेजी से आ रहा ट्रक छात्रा को रौंदते हुए निकल जाता है। मंगलवार को सेन परिवार में सब कुछ सामान्य था। नवरात्र के एक दिन पहले ज्यादा ग्राहकी होने के कारण पिता सैलून पर व्यस्त थे। वहीं, मां घर में नवरात्र की पूजन-अर्चन की तैयारी कर रही थी। माता-पिता की इकलौती बेटी रोजाना की तरह बच्चों को पढ़ाने के लिए कोचिंग जा रही थी। हालांकि, बेटी को उस दिन कोचिंग छोड़ने पिता गए थे, लेकिन घर नजदीक होने के कारण युवती पैदल ही अकेले घर लौट रही थी। पिता निश्चिंत थे कि बेटी रोज की तरह घर लौट जाएगी। वहीं, मां को रोज की तरह चिंता थी कि बेटी आती होगी। इधर, सड़क किनारे चल रही युवती को आलू भरे ट्रक ने चपेट में ले लिया। युवती 30 मीटर तक घसीटते चली गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Kolar News

Kolar News

मध्यप्रदेश के बड़वानी में चार लोगों की नर्मदा नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तब्लीगी जमात के लोग धार जिले के मिर्जापुर में तब्लीग के सिलसिले में पहुंचे थे। जहां से वे नहाने के लिए नर्मदा नदी के तट पर पहुंचे। मिर्जापुर तट पर कीचड़ अधिक होने से वे लोग नाव के जरिए दूसरे किनारे पर पहुंचे जो बड़वानी जिले की सीमा में लगता है। यहां पर पानी अधिक होने से नहाते समय चार लोग नर्मदा नदी में डूब गए। बता दें, 11 लोगों की जमात गुजरात से मध्यप्रदेश के धार जिले के मिर्जापुर आई थी। फिलहाल गोताखोरों की मदद से शवों की तलाश की जा रही है। अब तक तीन शवों को नदी से निकाला जा चुका है। खबर मिलते ही बड़वानी जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया गया है जो अभी तक जारी है।  गुजरात के पालनपुर से आई तब्लीगी जमात के लोग मिर्जापुर में नहाने के लिए नर्मदा नदी में पहुंचे थे। मिर्जापुर के किनारे पर कीचड़ होने से तब्लीगी जमात के कुल 11 लोग मिर्जापुर से बड़वानी जिले के उस पर लगने वाले नदी के किनारे पर पहुंचे। जहां नहाने के दौरान पानी गहरा होने के कारण एक व्यक्ति की डूबने की आवाज आई तो उसे बचाने के लिए पहुंचे चार लोग भी नदी के गहरे पानी में डूब गए। बताया जा रहा है कि डूबने से अब तक चार लोगों की मृत्यु हो गई है। तब्लीगी जमात के लोगों के नदी में डूबने की खबर मिलते ही मौके पर बड़वानी जिले के प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। फिलहाल गोताखोरों की मदद से तीन डेड बॉडी को निकाला जा चुका है और एक की तलाश जारी है।मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के पालनपुर से आए तब्लीगी जमात के 11 लोगों में से 4 लोगों की डूबने से मौत हुई है। जिनके शव मिले हैं उनके नाम असरा, जुनेद, मोहम्मद किफ़ायततुल्ला बताए जा रहे हैं। फिलहाल एक अन्य व्यक्ति को गोताखोर तलाश करने में जुटे हुए हैं। मौके पर एनडीआरएफ की टीम सहित जिला प्रशासन के लोग मौजूद है और रेस्क्यू का कार्य जारी है।

Kolar News

Kolar News

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में आठ माह का समय बचा है। इसके पहले ही सियासत गरमा गई है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। पूर्व सीएम कमलनाथ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छिंदवाड़ा आए थे और नतीजा यह हुआ कि जिले की सभी सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की। छिंदवाड़ा का चुनाव जनता बनाम बीजेपी का चुनाव है। छिंदवाड़ा की जनता ने 44 साल मुझे जो प्यार और विश्वास दिया है। चाहे कोई आए या कोई भी जाए यह प्यार और विश्वास कायम रहेगा। बता दें छिंदवाड़ा में 25 मार्च को अमित शाह बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश में पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी छिंदवाड़ा सीट हार गई थी। अब बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने आकांक्षी सीटों को जीतने पर फोकस किया है।नाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि उन पर चुनाव आते ही घोषणाओं का नशा सवार हो जाता है। पूर्व सीएम ने कहा कि वे सोचते है कि अपनी घोषणाओं से और तरह-तरह के प्रलोभन देकर मध्यप्रदेश की सरल स्वभाव की जनता को गुमराह कर पाएंगे। आज मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी अपने 18 वर्षों के कार्यकाल का हिसाब नहीं दे पा रहे। यही कारण है कि 160 से ज्यादा जगहों पर इनके द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा का विरोध हुपूर्व सीएम ने कहा कि शिवराज जी को आज बहने याद आ रही है। मैं केंद्र के एनसीआरबी के आंकड़ों के आधार पर कह रहा हूं कि पहले यह किसान पुत्र बनते थे तो प्रदेश में सबसे ज्यादा किसानों की आत्महत्या हुई, फिर यह मामा बनते थे तो प्रदेश की मासूम बच्चियों के साथ, आदिवासियों के साथ शोषण हुआ।प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि हुई है। आज सिर्फ ओलावृष्टि की बात नहीं है। ओलावृष्टि से ज्यादा नुकसान बारिश एवं अतिवृष्टि से हुआ है। सरकार जल्द से जल्द सर्वे करवाकर मुआवजा दें। उन्होंने कहा कि शिवराज जी का आधे से ज्यादा समय तो कमलनाथ की आलोचना में चला जाता है, आलोचना करके सरकार नहीं चलती है। नाथ ने भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के आयोजन पर कहा कि शायद यह आयोजन इसलिए है कि किस प्रकार से खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाई गई थी।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। चैत्र नवरात्रि के साथ ही मां शक्ति की उपासना बुधवार से शुरू हो गई है। मंदिरों और घरों में सुबह 6ः41 से घटों की स्थापना शुरू हो गई है। इसके साथ हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा भी श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। विशेष रूप से महाराष्ट्रीयन समाज के घरों पर गुड़ी बांधी जा रही है और लोग शुभकामनाओं का आदान-प्रदान कर रहे हैं। नवरात्रि पर्व के पहले दिन बुधवार को घरों और मंदिरों में घट स्थापना कर नौ दिन तक मां दुर्गा की विशेष पूजा का अनुष्ठान शुरू हो गया। ज्योतिषाचार्य पं. हरिहर पंडया के अनुसार इस बार चैत्र नवरात्र पूरे नौ दिन रहेंगे। शुक्ल और ब्रह्म योग में प्रारंभ हो रहे नवरात्र में देवी की पूजा विशेष फलदायी रहेगी। इस वर्ष देवी का आगमन नौका पर हुआ है, यह सभी के लिए सुखद और सर्वसिद्धिप्रद रहेगा। इस बार नवरात्र के नौ दिनों में विशेष योग भी बन रहे हैं। तीन दिन सर्वार्थसिद्धि योग और तीन दिन रवियोग बनेंगे। इनमें पूजन करने से विशेष सुखों की प्राप्ति होगी। देवी की विशेष कृपा होगी। साथ ही इन योगों में खरीदी गई कोई भी वस्तु जीवनभर शुभ फलदायी रहती है। पं. पड्या के अनुसार इस नवरात्रि के प्रारंभ में गुरु अपनी राशि मीन में सूर्य के साथ रहेगा। शनि अपनी राशि कुंभ में है। शुक्र और राहु की युति मेष राशि में रहेगी। शनि की तीसरी पूर्ण दृष्टि शुक्र-राहु पर रहेगी। इस वजह से चैत्र नवरात्रि में तंत्र से जुड़े काम जल्दी सफल होंगे।

Kolar News

Kolar News

ग्वालियर। दिल्ली-एनसीआर और देश के उत्तरी हिस्से के साथ-साथ प्रदेश के उत्तरी छोर पर स्थित ग्वालियर में भी मंगलवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए। ग्वालियर और उसके आसपास के क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 10ः20 बजे लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किए। हालांकि भूकंप से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन इससे लोगों में दहशत फैल गई। घरों और विशेषकर ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग बाहर निकल आए और देर रात तक सड़कों पर ही रहे। थाटीपुर निवासी एक बुजुर्ग ने बताया कि रात 10ः20 बजे के करीब सीलिंग फैन छत पर लटकी अन्य चीजें हिलने लगीं। भूकंप के झटके महसूस होते ही उनकी कॉलोनी में रहने वाले सभी लोग घरों से बाहर निकल आए। मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले परिवारों में दहशत ज्यादा थी। लोग झटके महसूस होते ही परिवार सहित नीचे उतर आए।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। प्रदेश में मार्च के महीने में अभी तक आंधी, बारिश और ओले के दो दौर हो चुके हैं। अब 23 मार्च से एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। इस दौरान कई जिलों में बारिश होगी। इस सिस्टम का असर ग्वालियर-चंबल संभाग में ज्यादा दिखाई देगा, जबकि भोपाल और इंदौर में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, बुधवार को ज्यादातर जिलों में मौसम के साफ रहने की संभावना है।   वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे के अनुसार 16 मार्च से एक्टिव सिस्टम 20-21 मार्च को अप्रभावी हो गया। इससे अधिकांश शहरों में मौसम में सुधार हुआ है, लेकिन 23-25 मार्च के बीच बारिश का एक और दौर आने वाला है। हालांकि इसका असर पूरे प्रदेश में न होकर ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में ही रहेगा। अन्य जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 23 से 25 मार्च के बीच भोपाल, विदिशा, सीहोर, बैतूल, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में मौसम बदला रहेगा। तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने के भी आसार है। राजधानी भोपाल में बुधवार को बारिश के आसार नहीं है। सिस्टम लौटने की वजह से आसमान साफ रहेगा, लेकिन 23 और 24 मार्च को फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान राजधानी भोपाल में बूंदाबांदी या हल्की बारिश भी हो सकती है।

Kolar News

Kolar News

उज्जैन। मंगलवार को भूतड़ी अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने रामघाट एवं कालियादेह महल के समीप 52 कुण्ड में बह रही शिप्रा नदी के पानी में स्नान किया। इसके बाद देव दर्शन एवं दान किया। यह मान्यता है कि भूतड़ी अमावस्या पर 52 कुण्ड में शिप्रा स्नान करने से बुरी आत्माओं से छूटकारा मिलता है। जबकि अमावस्या पर रामघाट पर तीर्थ स्नान करने पर बाधाएं समाप्त होती हैं।

Kolar News

Kolar News

नगर निगम की बड़ी कार्यवाही शहर में देखने को मिल रही है। बिट्‌ठन मार्केट ग्राउंड के गेट पर नगर निगम ने ताला जड़ दिया। यह ग्राउंड PWD में मर्ज हो चुके CPA (राजधानी परियोजना परियोजना) का है। जिस पर संपत्ति कर का 57 लाख रुपए से ज्यादा बकाया है। राशि जमा नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई।बता दें कि नगर निगम बकायादारों पर सख्ती कर रहा है। इसके चलते संपत्ति भी सीज की जा रही है। इसके चलते ही सोमवार को ग्राउंड के गेट पर ताला जड़ा गया। इस साल निगम ने किसी सरकारी विभाग पर टैक्स की बकाया राशि जमा नहीं करने पर पहली बड़ी कार्रवाई की। CPA पहले अलग ही विभाग था, जिसे पिछले साल पीडब्ल्यूडी में मर्ज किया गया है। यानि, अब यह पीडब्ल्यूडी के अधीन ही आता हैनिगम के अमले ने राजधानी परियोजना प्रशासन पर बिट्टन मार्केट स्थित प्रदर्शनी, मेला एवं इवेंट मैदान व कार्यालय भवन पर सपंत्ति कर की राशि बकाया होने पर कार्रवाई की। कुल 57 लाख 67 हजार 798 रुपए बकाया है। निगम अफसरों ने बताया कि इस कार्रवाई से पहले मप्र नगर पालिक अधिनियम 1956 की धारा 175/178 के अंतर्गत 16 मार्च को नोटिस भी दिया गया था। बावजूद जिम्मेदारों ने राशि जमा नहीं कराई। इस पर सोमवार को जोनल अधिकारी शैलेष चौहान, वार्ड प्रभारी आराधना बघेल एवं कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्राउंड के गेट पर तालाबंदी की।सीपीए पर पिछले 11-12 साल से राशि बकाया चल रही है। बीच में कुछ राशि जमा की गई, लेकिन बकाया राशि का आंकड़ा बढ़ता गया। वर्तमान में ग्राउंड पर 7 लाख 31 हजार 620 रुपए और ऑफिस पर 50 लाख 36 हजार 178 रुपए की राशि बकाया है। इस तरह बकाया राशि का आंकड़ा 57 लाख 67 हजार 798 रुपए पहुंच गया है।  

Kolar News

Kolar News

भोपल नगर निगम का बजट पेश हो गया है। बजट मीटिंग में नीमच जिले में लगने वाले विंड और सोलर प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की कुर्सी घेर ली और नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने पूछा- एक्सपर्ट की राय ली गई क्या? इसके बाद कांग्रेस पार्षद अध्यक्ष की कुर्सी के सामने ही धरने पर बैठ गए। दोनों प्रोजेक्ट को लेकर बहुमत के आधार पर मंजूरी दे दी गई। ऐशबाग स्टेडियम का नाम भी बदला गया है। यह बीजेपी के वरिष्ठ नेता और भोपाल के पूर्व सांसद स्व. कैलाश सारंग के नाम पर हो गया है। इसके अलावा दो सड़कों के नाम भी पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर और शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के नाम पर रखे गए हैं। बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया। प्रॉपर्टी और पानी का टैक्स पुराना ही रहेगा।एजेंडे पर चर्चा के बाद महापौर मालती राय का अभिभाषण शुरू हुआ। उन्होंने मौजूदा वित्तीय स्थिति ठीक नहीं बताई। आय से ज्यादा खर्च बताया। इस कारण परेशानी होने की बात कही। कहा कि इस बार के बजट में आय-व्यय में संतुलन बनाने का प्रयास किया है। अनावश्यक खर्च पर कटौती की है। पिछले बजट के बारे में भी महापौर ने बताया। उन्होंने 3300 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। यह बजट 8231 रुपए घाटे का बताया गया है। महापौर ने कहा कि भोपाल में व्यक्तिगत नल कनेक्शन की दिशा में काम कर रहे हैं। भविष्य में यह घोषणा पूरा करेंगे। स्वच्छता में भोपाल को नंबर-1 बनाएंगे। इसके लिए सबको प्रयास करना होगा। हर पार्षद अपने वार्ड की जिम्मेदारी लें। महापौर ने पार्षदों से कहा कि वह जनमदिन, एनिवर्सिरी के दिन एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी बच्चे की तरह परवरिश करें। दोपहर 3 बजे एक घंटे के लिए मीटिंग स्थगित कर दी गई, जो शाम सवा चार बजे फिर से शुरू हो गई। जिसमें महापौर के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई। अध्यक्ष सूर्यवंशी ने पांच लाख रुपए तक के टेंडर ऑफलाइन निकालने का सुझाव दिया। इस पर सभी पार्षदों ने तालियां बजा दी। पार्षदों को भी स्वैच्छानुदान की राशि देने की बात पार्षद देवेंद्र भार्गव ने कहीं।

Kolar News

Kolar News

प्रदेश के  किसान हाल ही में हुई ओला वृष्टि व बारिश से हुए नुकसान के कारण किसान चिंतित हैं। दूसरी ओर इंदौर में 25 मार्च से किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदने का काम प्रारंभ किया जाएगा। किसानों से अच्छी गुणवत्ता (FAQ) के गेहूँ का समर्थन मूल्य 2125 रु. प्रति क्विंटल से खरीदा जाएगा। समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन 25 मार्च से 10 मई तक किया जाएगा। निर्धारित खरीदी केन्द्रों पर किसान अपनी फसल बेच सकेंगे। इसके लिए मंगलवार 21 मार्च से स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इंदौर में गेहूँ खरीदी के लिए 97 केन्द्र बनाए गए हैं। जिले में इस वर्ष गेहूँ बेचने के लिए 34,200 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।डिस्ट्रिक्ट सप्लाई कंट्रोलर एमएल मारु ने बताया कि गेहूं खरीदी के लिए इंदौर जिले में व्यापक व्यवस्थाएं की गई है। सोमवार से शुक्रवार सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक का समय तय किया गया है। इसके साथ ही तौल पर्ची शाम 6 बजे तक जारी की जाएगी। जिन किसानों की उपज की तौल किसी कारण से सोमवार से शुक्रवार के बीच निर्धारित दिवस को नहीं हो सकेगी, उनकी तौल शनिवार को की जाएगी। शनिवार एवं रविवार को शेष फसल का परिवहन, भंडारण, लेखा का मिलान तथा अस्वीकृत स्कंध का अपग्रेड की जाएगी। किसानों द्वारा फसल विक्रय के लिए 21 मार्च से स्लॉट बुकिंग वेबसाइट www.mpeuparjan.nic.in पर की जा सकेगी। इस लिंक की जानकारी एसएमएस के माध्यम से किसान के मोबाइल पर भेजी जाएगी। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत, सत्यापित किसान स्वयं के मोबाइल, एमपी ऑनलाइन, सीएससी, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे तथा उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं। स्लॉट बुकिंग के लिए किसान के ई-उपार्जन पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा।उन्होंने बताया कि उपार्जन का काम हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा एवं उपज विक्रय के लिए इसी अवधि की स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। किसान द्वारा उपज विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग उपार्जन के अंतिम 10 दिवस को छोड़कर की जा सकेगी। स्लॉट की वैधता अवधि सात कार्य दिवस होगी। किसानों को उपार्जित फसल का भुगतान आधार लिंक बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। स्लॉट बुकिंग करते समय किसानों को पोर्टल पर आधार लिंक बैंक खाता नंबर एवं बैंक का नाम प्रदर्शित किया जाएगा। किसान को अपनी बैंक की पासबुक से खाते का मिलान कर स्वयं पोर्टल पर सत्यापन करना होगा। उसके बाद ही स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। पोर्टल पर प्रदर्शित बैंक खाता, आईएफएससी त्रुटिपूर्ण होने अथवा अन्य कारणों से किसान द्वारा अन्य बैंक खाते में भुगतान चाहे जाने पर किसान को अपना नवीन बैंक खाता आधार से लिंक कराना होगा, जिसके बाद ही स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।

Kolar News

Kolar News

उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने पुरोहितों की मांग को दरकिनार करते हुए उन्हें दी जाने वाली 750 रुपये की रसीद उपलब्ध कराना बंद कर दी है। अब ऑनलाइन उन्हें भी अपने यजमानों के लिए 1500 रुपये की रसीद कटवाना होगी। इससे पुरोहितों के बीच असंतोष और आक्रोश पनप रहा है।   अभी तक मंदिर प्रबंध समिति सभी पुरोहितों को 750 रुपये की रसीद उपलब्ध कराती थी। इससे दो यजमान दर्शन करने जा सकते थे। मंगलवार से मंदिर प्रबंध समिति ने नई व्यवस्था लागू की, जिसके अनुसार पुरोहितों को भी ऑनलाइन 1500 रु. की ही रसीद कटवानी पड़ेगी।   पुरोहितों ने मंदिर प्रशासन से मांग की थी कि उनकी 750 रुपये वाली रसीद का कोटा बढ़ा दिया जाए और प्रोटोकॉल की असीमित संख्या को सीमित किया जाए। सूत्रों का दावा है कि यह मामला तूल पकड़ सकता है, क्योंकि पुरोहितों में आक्रोश बढ़ रहा है। प्रबंध समिति का कहना है कि इसकी एक वजह यह थी कि अभिषेक के लिए मंदिर में रसीद कटना बंद हो गई थी। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने कहा इस व्यवस्था को अब ऑनलाइन किया जा रहा है।   भस्मारती दर्शन का सबसे कम शुल्क मंदिर में प्रतिदिन ब्रह्ममुहूर्त में होने वाली भस्मारती का शुल्क सबसे कम है,जबकि बेरिकेडिंग से दर्शन का शुल्क सबसे ज्यादा है। इसमें शामिल होने के लिए लोग,बिचोलियों से 800 से 1500 रुपये तक में भी परमिशन खरीद लेते हैं। मंदिर काउंटर से रोज 300 नि:शुल्क भस्मारती परमिशन जारी होती है, लेकिन इसकी व्यवस्था पर हमेशा प्रश्नचिंह लगते रहे है। किसको कैसे जारी होती है, यह बात कोई नहीं जानता। विरोध के बाद फैसला पुजारियों और पुरोहितों ने प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था के विरोध में धरना दिया था। इस विरोध प्रदर्शन के दो दिन बाद मंदिर प्रबंध समिति की इस व्यवस्था को शीतयुद्ध के रूप में भी देखा जा रहा है। अब यह मामला आने वाले समय में कौनसा मोड़ लेगा, इस पर नजरें हैं। पुजारियों का मानना है कि इस नई व्यवस्था से मंदिर प्रशासन की आय और बढ़ेगी।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। वर्षों से यह बात कही जा रही है कि हर साल 21 मार्च को दिन और रात बराबर होते हैं, लेकिन यह बात सच नहीं है। सूर्योदय ठीक पूर्व दिशा से होगा और सूर्यास्त ठीक पश्चिम में होगा। इस खगोलीय घटना को इक्वीनॉक्स कहते हैं। आज (मंगलवार को) भोपाल में सूर्योदय सुबह 6ः24 बजे पर हुआ, जबकि शाम को सूर्यास्त 6ः31 बजे होगा। इस प्रकार दिन की अवधि 12 घंटे 07 मिनट रही, जबकि रात की आवधि 11 घंटे 53 मिनट।   नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि पृथ्वी के अपने अक्ष पर झुके हुये सूर्य की परिक्रमा करते रहने से साल में दो इक्वीनॉक्स आते हैं, जिनमें से पहला आज है। पृथ्वी के भूमध्य रेखा के ऊपर एक काल्पनिक रेखा पर आज सूर्य की स्थिति आ जाती है। आज पृथ्वी की धुरी न तो सूर्य की ओर झुकी है और न ही दूर है। इस कारण यह सूर्य की किरणों के लम्बवत है। आज के दिन सूर्योदय ठीक पूर्व दिशा में होगा तथा सूर्यास्त ठीक पश्चिम दिशा में होगा।   सारिका ने बताया कि सोशल मीडिया में आज दिन और रात बराबर होने की बात कही जाती है, जबकि दिन की अवधि आज रात से लगभग 7 मिनट अधिक है। दिन -रात बराबर होने की घटना इसके कुछ दिन पहले हो चुकी है।   उन्होंने बताया कि एक अन्य भ्रांति यह है कि आज के दिन अंडा अपने सिर पर खड़ा हो जाता है, जबकि यह इसे अभ्यास करके साल के हर दिन खड़े किया जा सकता है। मार्च इक्वीनॉक्स की यह घटना 19, 20 या 21 मार्च को होती है। इस साल यह 21 मार्च को हो रही है। उन्होंने बताया कि साल 2022 में यह खगोलीय घटना 20 मार्च को हुई थी, जबकि अगले साल यानी 2024 में भी यह घटना 20 मार्च को होगी।

Kolar News

Kolar News

शिमला। सनातन धर्म में नवरात्र का विशेष महत्व है, चैत्र माह और शारदीय नवरात्र को प्रमुख माना जाता है। चैत्र नवरात्र का प्रारंभ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होता है, इस वर्ष चैत्र नवरात्र बुधवार 22 मार्च 2023 से प्रारंभ हो रहे हैं। जिसका समापन 30 मार्च गुरुवार को होगा। प्रसिद्ध अंक ज्योतिषी एवं वशिष्ठ ज्योतिष सदन के अध्यक्ष पंडित शशिपाल डोगरा ने बताया कि इस वर्ष मां दुर्गाजी का आगमन नौका पर होगा। शास्त्रों में मां के इस रूप को भक्तों की समस्त इच्छाएं पूर्ण करने वाला माना जाता है। पंडित डोगरा ने बताया कि चैत्र नवरात्र के पहले दिन कई शुभ योग बन रहे हैं। इस समय में घटस्थापना आपके लिए बहुत ही लाभदायक और उन्नतिकारक सिद्ध होगा।   उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्र प्रतिपदा तिथि से ही नया हिंदू वर्ष प्रारंभ होता है, चैत्र नवरात्र में अबकी बार पूरे नौ दिन के नवरात्र होंगे, नवरात्र के दौरान तीन सर्वार्थ सिद्धि योग 23 मार्च, 27 मार्च, 30 मार्च को होंगे, जबकि अमृत सिद्धि योग 27 और 30 मार्च को होगा। रवि योग 24 मार्च, 26 मार्च और 29 मार्च को होगा और नवरात्र के अंतिम दिन रामनवमी के दिन गुरु पुष्य योग भी रहेगा। सनातन धर्म में नवरात्र का विशेष महत्व होता है, चैत्र माह और शारदीय नवरात्रि को प्रमुख माना जाता है। नवरात्रि के दौरान तीन सर्वार्थ सिद्धि योग 23 मार्च, 27 मार्च, 30 मार्च को लगेगा। चैत्र नवरात्र का आरंभ अबकी बार 22 मार्च से दिन बुधवार से हो रहा है। इसी दिन से हिंदू नववर्ष भी आरंभ भी हो जाएगा। इसी दिन से अनल तदुपरांत पिंगल नामक संवत भी शुरू होगा। इस वर्ष चैत्र नवरात्र पर माता का वाहन नाव होगा, जो इस बात का संकेत है कि इस वर्ष खूब वर्षा होगी। अश्विन और चैत्र मास की नवरात्र सबसे ज्यादा प्रचलित है। कहा जाता है कि सतयुग में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और प्रचलित चैत्र नवरात्र थी, इसी दिन से युग का आरंभ भी माना जाता है। इसलिए संवत का आरंभ चैत्र नवरात्र से ही होता है। घटस्थापना शुभ मुहूर्त घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 22 मार्च को सुबह 6:29 बजे से शुरू होकर सुबह 7:40 बजे तक रहेगा। इन मुहूर्तों में ही नवरात्र पूजा का आरंभ किया जा सकेगा। साथ ही यदि किसी विशेष अनुष्ठान को करना है तो उसके लिए भी यही सही समय रहेगा। अंक ज्योतिष के अनुसार नव संवत्सर अंक ज्योतिषी पंडित शशिपाल डोगरा ने बताया कि 22 मार्च (बुधवार) से शुरू होने वाले नवसंवत 2080 का राजा बुध व मंत्री शुक्र होगा। बुध युवाओं व वाणी का कारक है और शुक्र स्त्री व विलासिता का कारक है। अंक ज्योतिष के हिसाब से संवत 2080 का अंक 1 सूर्य का अंक है। सूर्य यश व सत्ता का कारक है। 22 मार्च यानि अंक 4, जो राहु का अंक है। राहु एक ऐसा ग्रह है, जो भ्रमित करता है। राहु जो श्मशान योग बनाता है। राहु जो सत्ता में अचानक ही बदलाव ले आता है। 2023 का अंक 7 केतु का बनता है। केतु बिना सिर का ग्रह है, जो बिना दिशा का है। यह वर्ष राहु व केतु की चपेट में रहेगा। युवाओं को संकट का सामना करना पड़ेगा। युवाओं को खोने का भय इस वर्ष में बहुत रहेगी। विश्व में युद्ध व अशांति का माहौल बनेगा। भारत वर्ष विश्व में आगे बढ़ेगा व अपना नाम ऊंचा करेगा। साहित्य की आड़ में छिपे विरोधी होंगे उजागर पंडित डोगरा ने बताया कि संवत 2080 में वर्षा अच्छी होने की संभावना है। राजा बुध होने से उस वर्ष देश में ठगी छल कपट करने वाले लोगों का बोलबाला व प्रभाव अधिक रहेगा। देश में कुछ सफेदपोश अपराधियों का भंडाफोड़ होगा। इस संवत में गीतकार, संगीतकार, अभिनेता, लेखकों की गैर कानूनी एवं देश विरोधी गतिविधियां उजागर और दृष्टिगोचर होगी। उन्होंने बताया कि संतों एवं महंतों का वर्चस्व बढ़ेगा, प्रतिष्ठित लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी और जेल का योग बन रहा है। कुछ प्रांतों में शासन परिवर्तन, विग्रह एवं राजनीतिक उथल-पुथल, राजनीतिक अस्थिरता बनेगी। प्रजा में रोग व आर्थिक परेशानियां बढ़ेंगी। संवत का मंत्री शुक्र होने के कारण भूस्खलन व प्राकृतिक प्रकोप से कृषि धन आदि की हानि होगी। शुक्र के कारण वात-पित, शुगर एवं यौन रोगों का प्रकोप बढ़ेगा। ऐश्वर्या एवं सौंदर्य प्रसाधनों तथा भडक़ाऊ फैशन पर अधिक खर्च करेंगे। इस संवत में 3 सूर्य ग्रहण व 1 चंद्र ग्रहण लगेंगे। जिसके कारण विश्व में बड़ी उथल-पुथल के योग बन रहे हैं। विश्व युद्ध की तरफ जा सकता है।

Kolar News

Kolar News

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, जो पार्टी पहले 50 साल तक यहां राज करती रही, उसने केवल यही दर्शाया कि आजादी की लड़ाई में एक ही खानदान का योगदान है। आजादी कौन ने दिलाई, नेहरू जी ने दिलाई, इंदिरा गांधी जी ने दिलाई, गांधी जी ने दिलाई ... गांधी जी के योगदान को मैं अस्वीकार नहीं करता, उनको तो प्रणाम करता हूं। लेकिन, हम भूल गए राजा रघुनाथ शाह को, शंकर शाह को, वीरांगना रानी अवंती बाई को, हम भूल गए टंट्या मामा को, भीमा नायक को, महारानी लक्ष्मी बाई को...। वीर सावरकर को भूल गए।सीएम रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने कहा, आज यही बात मेरे मन को पीड़ा और कष्ट पहुंचाती है। आजादी के लिए हजारों क्रांतिकारी हंसते-हंसते शहीद हो गए थे। उनके त्याग-तपस्या के कारण यह देश आजाद हुआ था। लेकिन, इन नायकों को भुला दिया गया।सीएम ने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दूंगा कि ऐसे सारे शहीदों के अब स्मारक बनाए जा रहे हैं। छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी का नाम हमने राजा रघुनाथ शाह, शंकर शाह के नाम पर रखने का काम किया है।

Kolar News

Kolar News

मुरैना में सोमवार को हाईस्कूल का साइंस का पेपर था। जौरी के सेन्ट्रल अकादमी परीक्षा केन्द्र पर पेपर लीक किया गया। वहां मौजूद एक शिक्षक राकेश रावत के द्वारा पेपर वाट्सएप पर कोचिंग संचालकों को सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर वाट्सएप किया गया था। जैसे ही पेपर लीक की सूचना कलेक्टर अंकित अस्थाना को लगी तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने जौरा पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।जौरा थाना प्रभारी ओपी रावत ने बताया कि पेपर शुरू होने से पहले ही 8 बजकर 50 मिनट पर शिक्षक राकेश रावत द्वारा वाट्स एप से बहनोई रामदास को भेजा गया था। उसने ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन्स आंसर सहित पर्ची पर लिखकर दिए थे। बाद में ये वायरल हो गया। शिक्षक राकेश रावत पास के ही गांव बघेलनकापुरा प्राइमरी स्कूल में शिक्षक है। उसकी ड्यूटी जौरा के सेन्ट्रल अकादमी निजी विद्यालय में हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान लगी थी।जैसे ही सूचना कलेक्टर अंकित अस्थाना को लगी, वे तुरंत जौरा स्थित सेन्ट्रल अकादमी स्कूल पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद सभी शिक्षकों को मोबाइल चेक किए। जब उन्होंने मोबाइल चेक किये तो स्कूल संचालक सहित शिक्षक राकेश रावत के मोबाइल में पेपर पाया गया। उससे अन्य लोगों को वाट्सएप द्वारा भेजना पाया गया। इसके बाद कलेक्टर ने तुरंत पुलिस को बुलाकर शिक्षक राकेश रावत समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।पुलिस को पूरा विश्वास है कि पेपर लीक के तार भोपाल स्थित कोचिंग संस्थानों से जुड़े हैं। लिहाजा पुलिस का साइबर सेल अब भोपाल में स्थित माफिया के लोगों की पड़ताल में लग गया है।

Kolar News

Kolar News

सबलगढ़ चंबल नदी के राड़ी राधेंन घाट पर केला देवी जाते समय डूबे 7 दर्शनार्थियों के शव मिल चुके हैं। आज सुबह 7:30 बजे 20 मार्च को बृजमोहन पुत्र पप्पू कुशवाहा की बॉडी मिली थी। अब रेस्क्यू टीम ने लवकुश कुशवाहा की बॉडी को भी ढूंढ लिया है। घटना शनिवार को मुरैना, श्योपुर और राजस्थान के बॉर्डर के बीच हुई। श्रद्धालुओं के जत्थे में 17 लोग थे। 10 लोग सुरक्षित हैं।चंबल नदी में शुक्रवार 18 मार्च को सुबह 8:00 बजे कोलारस शिवपुरी क्षेत्र के 17 दर्शनार्थी थाह होने के आधार पर चंबल नदी को पार कर रहे थे। अचानक सामने गड्ढा होने से संतुलन बिगड़ गया, जिसमें सभी लोग बह गए। 10 दर्शनार्थी सकुशल वापस निकल आए। 7 दर्शनार्थियों के नहीं मिलने से प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू किया था। जिला व स्थानीय राजस्व प्रशासन व पुलिस ने रेस्क्यू में एनडीआरएफ एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर टीम को लगा दिया।स्थानीय लोगों ने देवकीनंदन और कलिया की बॉडी चंबल नदी से 18 मार्च को दोपहर 2:00 बजे ही निकाल ली थी। जिला कलेक्टर अंकित अस्थाना और एडिशनल एसपी राय सिंह नरवरिया ने स्थानीय राजस्व और पुलिस प्रशासन को रेस्क्यू करने में लगा दिया। स्थानीय गोताखोरों ने 19 मार्च की सुबह करीब 7:00 बजे अलोपा पत्नी देवकीनंदन कुशवाह की बॉडी को निकाला गया। उसके बाद शाम 4:00 बजे रश्मि पत्नी सुनील कुशवाह और शाम 6:30 बजे रुकमणी पत्नी दीपक कुशवाह की भी बॉडी मिल गई थी।

Kolar News

Kolar News

चुनावी साल में धर्म और आस्था के साथ सियासत का केंद्र नर्मदा नदी को लेकर सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। पर्यावरण विभाग ने नर्मदा नदी के संरक्षण को लेकर अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत नर्मदा नदी की वास्तविक स्थिति का सर्वे किया जाएगा। मध्यप्रदेश में नर्मदा की कुल लंबाई 1 हजार 77 किलोमीटर है। ऐसा भी पहली बार होगा कि जिलेवार घाटों के आधार पर नर्मदा की गहराई, तट की स्थिति, कैचमेंट का जीआईएस सर्वे, वनस्पति के साथ नदी पर आश्रित जंगलों का पूरा खाका भी तैयार किया जाएगा। नर्मदा के जलीय जीवों का अपडेट डाटा भी सरकार के पास होगा। प्रोजेक्ट पर चरणबद्ध तरीके से काम होगा। पहले फेस में करीब 350 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांच माह पहले गोवर्धन पूजन के दौरान लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील करते हुए अधिकारियों को वृहद स्तर पर प्लान तैयार करने का निर्देश दिया था। इसके बाद पर्यावरण मंत्रालय ने नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया है। पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि नर्मदा नदी का यह प्रोजेक्ट एक तरह से पायलेट प्रोजेक्ट होगा। फिर प्रदेश की अन्य बड़ी नदियों में शामिल चंबल, सोन, ताप्ती, बेतवा समेत अन्य नदियों के संरक्षण संबंधित कवायद की जाएगी। राज्य सरकार प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र की भी मदद लेगी। पर्यावरण मंत्रालय ने नर्मदा के रियल टाइम मॉनिटरिंग प्रोजेक्ट का मसौदा भी पांच माह पहले तैयार किया था। अब इस प्रोजेक्ट का विस्तार किया है।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की कॉपी जाँचने का कार्य रविवार से सभी जिला स्थित मूल्यांकन केन्द्रों पर प्रारंभ हो गया है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव श्रीकांत बनोठ ने बताया कि प्रत्येक जिलें में समन्वयक संस्था में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। मण्डल मुख्यालय, भोपाल स्थित कमांड कंट्रोल रूम से शिक्षकों द्वारा कॉपी जाँचने संबंधी कार्य की मॉनिटरिंग होगी। इसमें विशेष कर यह ध्यान दिया जाएगा कि शिक्षक निर्धारित नियमों का अनुपालन करते हुए मूल्यांकन कर रहे हैं अथवा नहीं। शिक्षक एवं संलग्न स्टॉफ कॉपी जाँचने के दौरान मोबाईल का उपयोग तो नहीं कर रहा है एवं शिक्षक निर्धारित समय पर उपस्थित हो रहे हैं अथवा नहीं।     बनोठ ने बताया कि मॉनिटरिंग के लिए प्रयुक्त सभी सीसीटीवी कैमरे 360 डिग्री रोटेट हो सकते हैं। ये कैमरे स्ट्रांग रूम, गलियारे एवं क्लास रुम में लगाए गए हैं। इन कैमरों का उपयोग परीक्षा कार्यों में भी किया जा सकेगा। जब मण्डल के प्रश्न-पत्र वितरित होंगे अथवा मूल्यांकन हेतु शिक्षकों को कॉपी दी जाएगी तो मंडल मुख्यालय से निगरानी रखी जा सकेगी कि प्रश्न-पत्रों का वितरण नियमानुसार सुचारू रूप से हुआ है या नहीं एवं कॉपियों का मूल्यांकन गंभीरतापूर्वक किया जा रहा है या नहीं।     बनोठ ने बताया कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्रों को अब बोर्ड ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। छात्रों से संबंधित सभी सेवाएँ अब ऑनलाईन उपलब्ध है। परीक्षा फार्म भरना हो अथवा अंक-सूची की डुप्लीकेट प्रति प्राप्त करना, सभी आवश्यक सेवाएँ अब ऑनलाईन उपलब्ध है। छात्र अपनी आवश्यकता अनुसार प्रतिलिपि अंक-सूची, प्रमाण-पत्र, अंक-सूची/प्रमाण-पत्रों में संशोधन, उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति, पुनर्गणना आदि सेवाएँ घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। यह सेवाएँ "MPBSE ऐप" के माध्यम से भी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में मण्डल द्वारा वर्ष 2003 एवं उसके बाद के वर्षों में मण्डल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का संपूर्ण डाटा "डिजी लॉकर" में भी उपलब्ध करा दिया गया है। यह नवाचार छात्रों को उच्च शिक्षा में प्रवेश या रोजगार के समय अपने दस्तावेजों को प्रस्तुत करने में मददगार होगा।     माध्यमिक शिक्षा मण्डल निरंतर छात्र हित में अनेक कदम उठा रहा है, जिनका उद्देश्य प्रदेश के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी भूमिका में लाना है। मण्डल मुख्य रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों को ध्यान में रख कर छात्रहित में परीक्षा प्रणाली में अनेक नवाचार एवं परिवर्तन कर रहा है। आगामी शिक्षा-सत्र से मण्डल छात्रों को क्षेत्रीय भाषाओं तथा कुछ विदेशी भाषाओं का चयन करने का विकल्प भी देने जा रहा है। विदेशी भाषाओं में मुख्य रूप से फ्रेन्च, जर्मन, स्पेनिश और रशियन भाषा चुनने के विकल्प होंगे। इससे ऐसे छात्रों को लाभ होगा जो अन्य देशों में उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए जाना चाहते हैं।     सचिव शिक्षा मण्डल ने बताया कि 10वीं कक्षा के ऐसे छात्र जो आगे गणित विषय का अध्ययन नहीं करना चाहते हैं, उन छात्रों के लिए मण्डल आगामी सत्र से एक बड़ी सौगात बेसिक गणित के रूप में देने जा रहा है। जो छात्र गणित विषय लेकर आगे अध्ययन करना चाहते हैं, उनके लिए स्टेण्डर्ड गणित का विकल्प पहले की तरह उपलब्ध रहेगा। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में आंतरिक मूल्यांकन के अंकों को 20 से बढ़ा कर 25 किया गया है। इसका उद्देश्य छात्रों में रटने की प्रवृत्ति को कम करना है। साथ ही मण्डल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी में सभी मुख्य विषयों में एन.सी.ई.आर.टी. पाठ्यक्रम आधारित पुस्तकें लागू की गई है। मण्डल की इस पहल से प्रदेश के छात्रों को नीट, जेईई तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में काफी सुविधा होगी।     कक्षा 10वीं एवं 12वीं में होगी विषय चुनने की आजादी बनोठ ने बताया कि मण्डल विषय चयन में भी लचीलापन लाने जा रहा है। उदाहरण स्वरूप यदि छात्र चाहे तो गणित, भौतिक विज्ञान के साथ संगीत विषय भी पढ़ सकेंगे। विषय चयन में इस प्रकार का लचीलापन पश्चिमी देशों में ज्यादा लोकप्रिय है। यह पहल उन छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी होगी, जो परम्परागत विषयों में अरुचि होने के कारण अपनी पसंद का विषय नहीं पढ़ पा रहे हैं। कक्षा 12वीं के परीक्षार्थी वर्तमान समय की मांग के अनुसार कुछ अतिरिक्त विषय इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, इंटरप्रेन्योरशिप, लीगल स्टडीस, एप्लाईड मैथेमेटिक्स के रूप में ले सकेंगे।     हाईस्कूल परीक्षा के छात्रों के लिए मण्डल द्वारा शीघ्र ही अतिरिक्त विषय के रूप में ऐसे विषय प्रस्तुत किए जायेंगे, जिससे उन्हें हायर सेकेण्डरी में अपनी पसंद का संकाय चुनने में मदद मिलेगी। यदि हाईस्कूल का छात्र चाहे तो वह वाणिज्य संकाय के विषय जैसे बुक कीपिंग, पेंटिंग, होम साईन्स, कम्प्यूटर एप्लीकेशन आदि में से कोई एक विषय ले सकेगा।     मण्डल मुख्यालय में 12 घंटे काउन्सलर की व्यवस्था बनोठ ने बताया कि मण्डल द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए मनोवैज्ञानिक, अकादमिक एवं कैरियर कॉउंसलिंग संबंधी परामर्श के लिए टोल फ्री नंबर 18002330175 जारी किया गया है। इस पर छात्रों को परीक्षा के साथ निजी समस्याओं में भी सहायता, सलाह और मार्गदर्शन दिया जाता है । मण्डल की हेल्पलाइन सेवा प्रतिदिन अवकाश के दिनों सहित प्रातः 8 से रात्रि 8 बजे तक उपलब्ध रहती है। इस दौरान 18 कॉउन्सलर, छात्रों और अभिभावकों की सेवा में उपलब्ध रहते हैं। माह जनवरी 2023 से अब तक 23 हजार 535 परामर्श संबंधी कॉल्स मण्डल की हेल्पलाइन सेवा को प्राप्त हुए हैं, जिससे छात्रों की समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराया गया है।     मण्डल ने शुरू किया यूट्यूब चैनल बनोठ ने बताया कि इस वर्ष विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों और शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने के लिए मण्डल ने नवाचार किया है। मण्डल ने हेल्पलाइन सेवा में अपना यूट्यूब चैनल "mp board of secondary education" शुरू करते हुए प्रेरक वीडियो तैयार किए हैं, जो कॉउन्सलर हेल्पलाइन सेवा के अतिरिक्त मंडल का अन्य नवाचार है। यूट्यूब चैनल पर शीर्षक "बातें काम की" नाम से डाले गए वीडियो में छात्रों के नैतिक मूल्य संवर्धन, अनुशासन एवं मनोबल में वृद्धि सहित अनेक उत्साहवर्धक विषयों को शामिल किया गया है। मण्डल का यह नवाचार न सिर्फ विद्यार्थियों के लिए बल्कि शिक्षक, अभिभावक और अन्य सभी आमजन के लिए भी हितकर है। इसमें आयु का कोई बंधन नहीं है। यूट्यूब चैनल पर डाले गए वीडियो को देख कर कोई भी व्यक्ति अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए आत्म-विश्वास एवं क्षमतावर्धन कर सकता है। यूट्यूब चैनल पर "प्रकृति से प्रेम" "पढ़ने की आदत" "अपनी प्रतिभा को पहचानना" एवं "आत्म-विश्वास" आदि विषयों पर वीडियो उपलब्ध हैं।  

Kolar News

Kolar News

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते चार दिन से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। यहां बेमौसम बारिश का दौर चौथे दिन भी जारी रहा। रविवार को सागर, खंडवा और खरगोन में दोपहर तीन बजे अचानक मौसम बदला और बारिश होने लगी। भोपाल में शाम को तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई और देररात तक पानी बरसता रहा। खरगोन, डिंडौरी, आगरमालवा और श्योपुर जिलों में तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। बेमौसम की इस बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। बीते चार दिनों से हो रही वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों को बड़े पैमान पर नुकसान हुआ है। प्रदेश सरकार ने फसलों के नुकसान का सर्वे कराने का निर्देश दिया है। सर्वे शुरू भी हो गया है लेकिन अभी कुछ क्षेत्रों तक ही सीमित है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुककर वर्षा हो रही है। रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मंडला में 36, खजुराहो में 13, दमोह में नौ, खरगोन में नौ, खंडवा में चार, सतना में दो, उमरिया में दो, उज्जैन में एक, छिंदवाड़ा में एक मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अभी दो-तीन दिन तक बादल बने रहेंगे लेकिन सोमवार से वर्षा की गतिविधियों में धीरे-धीरे कमी आने के आसार हैं। मंगलवार से बेमौसम बारिश से कुछ राहत मिलने लगेगी। साथ ही अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी। भोपाल में रविवार को दिनभर बादल छाए रहने के बाद शाम 6 बजे अचानक बारिश शुरू हुई, जो देर रात तक जारी रही। वहीं, डिंडौरी जिले के करंजिया और बजाग ब्लॉक में अचानक आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई। सड़क से लेकर खेत तक ओले से पटा नजर आया। किसानों ने बताया कि कर्ज लेकर खेती की थी। चने की फसल पकी हुई है। कटाई करने ही वाले थे। ऐसे ही बारिश होती रही तो फसलें बर्बाद हो जाएगी। श्योपुर जिले की बीरपुर तहसील में भी शाम को हल्की बारिश के साथ बेर के आकार के ओले गिरे। खेतों में खड़ी गेहूं और चने की फसलें बर्बाद हो गई। श्यामपुर कस्बे के आसपास के खेतों में सबसे ज्यादा नुकसान देखने को मिला। यहां 15 मिनट तक ओलावृष्टि हुई। बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले श्री जटाशंकर धाम में रविवार शाम को एक घंटे से ज्यादा बारिश हुई। कटनी में 10 मिनट तक बेर के आकार के ओले गिरे। वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में पश्चिमी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में भी चक्रवात बना हुआ है। साथ ही इस चक्रवात से लेकर छत्तीसगढ़, ओडिशा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आने का सिलसिला बना हुआ है। इस वजह से मध्य प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में बारिश हो रही है। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश के 25 जिलों में गेहूं और चना की फसलों को नुकसान पहुंचा है। कई स्थानों पर खेतों में फसल कटने की स्थिति में है तो कई जगह कट चुकी है। दोनों ही स्थिति में फसलों को नुकसान पहुंचा है। सरकार ने कलेक्टरों को सर्वे करके किसानों को राजस्व परिपत्र पुस्तक के प्रावधान अनुसार आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। उधर, कांग्रेस ने सर्वे कराने के स्थान पर किसानों को सीधे आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की है। प्रदेश के मंडला, डिंडौरी, छतरपुर, दमोह, खंडवा, खरगोन, उमरिया, उज्जैन, छिंदवाड़ा, बालाघाट, भोपाल, बैतूल, गुना, रतलाम, सागर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सिवनी, रायसेन, इंदौर, नरसिंहपुर सहित अन्य जिलों में वर्षा और ओलावृष्टि से फसलें प्रभावित हुई हैं। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी जल्दी सर्वे कर मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। फसल देखकर किसानों की आंखों में आंसू हैं। खंडवा जिले में जिले में करीब 800 एकड़ में तरबूज और 200 एकड़ में प्याज की फसल नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है। राजस्व और उद्यानिकी विभाग की टीम खेतों में सर्वे कर नष्ट फसलों का आकलन करने में जुट गई है। कृषि उपसंचालक केसी वास्केल ने बताया कि जिले में 20 फीसद किसान ऐसे हैं जिन्होंने मौसम को देखते हुए फसल नहीं काटी है। काटकर रखी गई गेहूं की फसल यदि भीगी है तो गेहूं की चमक फीकी पड़ने का अंदेशा रहेगा। बुरहानपुर में सैकड़ों हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गई है। रविवार सुबह खेतों में पहुंचे किसानों की आंखों से आंसू निकल आए। दल सोमवार से गांवों में जाकर फसलों की स्थिति देखेगा। किसानों की मेहनत पर पानी फिरा खरगोन जिले में भी आंधी, बारिश और ओलों ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। बड़वानी जिले में रविवार दोपहर पहाड़ी क्षेत्र में आंधी चली। गांव सेमलेट में आकाशीय बिजली गिरने से तीन गोवंशी की मौत हो गई। मंदसौर के नगरी, कचनारा व लसूड़िया इला में किसान रविवार को बची-कुची फसलों को समेटते रहे। जिला प्रशासन फिलहाल नजरी सर्वे करा रहा है। झाबुआ में कृषि उपसंचालक नगीन रावत का कहना है कि फिलहाल सर्वे को लेकर कोई आदेश नहीं मिले हैं। महाकोशल-विंध्य और बुंदेलखंड के कई जिलों में रविवार को भारी ओलावृष्टि हुई। कटनी, डिंडौरी, शहडोल, सीधी, पन्ना, दमोह और उमरिया में ओलावृष्टि से फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है। बालाघाट, उमरिया, जबलपुर समेत अन्य जिलों में बादल छाए रहे और कई जिलों में रिमझिम वर्षा हुई।

Kolar News

Kolar News

बालाघाट/भोपाल। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार को क्रैश हुए ट्रेनी विमान में सवार दोनों मृतक पायलटों के शव बरामद कर लिए गए हैं। दोनों शवों का रविवार को पोस्टमार्टम होगा। महाराष्ट्र के गोंदिया से एक जांच दल बालाघाट पहुंच रहा है। उत्तर प्रदेश के अमेठी में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़़ान अकादमी का दल भी मामले की जांच के लिए घटनास्थल पहुंचेगा। किरनापुर के भक्कूटोला के जंगल में शनिवार दोपहर को ट्रेनी एयरक्राफ्ट हादसे में एक पायलट और एक महिला प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई थी। इस हादसे में विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया था। इस हादसे के संबंध में बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि पुलिस को शाम चार बजे घटना की सूचना मिली थी। विमान का मलबा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहाड़ों के बीच 100 फीट गहरी खाई में मिला था। हाक फोर्स और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा क्षेत्र की घेराबंदी करने के बाद पुलिस टीम मौकास्थल पहुंची। घटना की सूचना पुलिस द्वारा गोंदिया एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर उन्हें घटना की सूचना दी गई। कंट्रोल रूम से बताया गया कि उक्त ट्रेनी विमान का आधे घंटे से संपर्क टूट गया था। वह एयरक्राफ्ट डायमंड़-41 रायबरेली का बताया जा रहा है। उसे सिंगल इंजन डी-41 ट्रेनी एयरक्राफ्ट कहा जाता है।   बताया गया कि विमान में हिमाचल प्रदेश के चम्बा निवासी प्रशिक्षक पायलट मोहित ठाकुर महिला प्रशिक्षु पायलट गुजरात निवासी व्रूशंका माहेश्वरी के साथ सवार थे। संभवतः तकनीकी खामियों के चलते विमान क्रैश होने से दोनों की मौत हो गई। प्रशिक्षक मोहित ठाकुर का शव चट्टानों के बीच पूरी तरह झुलसा पाया गया, लेकिन महिला प्रशिक्षु का शव विमान के अंदर फंसा रह गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शाम को अंधेरा ज्यादा होने तथा अति नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण जांच करने पहुंची एयर ट्रैफिक कंट्रोल की टीम पुलिस और सुरक्षा बल लौट गए। दोनों शव लांजी अस्पताल में रखवाए गए हैं। पुलिस ने गोंदिया एयर ट्रैफिक कंट्रोल की मदद से मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। रविवार को गोंदिया एयरपोर्ट तथा एयर ट्रैफिक कंट्रोल से जांच अधिकारी बालाघाट घटना स्थल पहुंचेंगे। जांच के बाद ही हादसे के असल कारणों का पता चलेगा। दोनों पायलट के शवों का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अमेठी में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़़ान अकादमी का दल भी घटना की जांच करने आज पहुंच रहा है। विमान के ब्लैक बाक्स से घटना के कारणों का पता चल सकेगा।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। बीमार पशुओं तक चिकित्सा सुविधा पहुँचाने के लिए भोपाल में 406 पशु चिकित्सा इकाई (पशु एंबुलेंस) तैयार करने की कार्यवाही जारी है। इन वाहनों में जीपीएस, माइक, माइक्रोस्कोप, रक्त जाँच किट, बैटरी चलित छोटा फ्रिज, दवाइयाँ, डिस्पोजेबल, सिरिंज, ग्लव्ज, कृत्रिम गर्भाधान किट और छोटे-मोटे ऑपरेशन की सुविधा रहेगी। गाँव में पहुँचने के बाद यह अस्पताल माइक से ग्रामीणों को अपने पहुँचने की सूचना भी देगा।     पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने रविवार को बताया कि अप्रैल से यह व्यवस्था शुरू करने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि बीमार होने पर मनुष्य तो अस्पताल पहुँच जाता है पर पशु नहीं। इसलिए प्रदेश में यह व्यवस्था शुरू की जा रही है। केन्द्र सरकार से प्रदेश के लिए स्वीकृत 406 पशु एंबुलेंस प्राप्त हो चुकी हैं। प्रति चलित पशु चिकित्सा इकाई में एक-एक पशु चिकित्सक, पैरावेट और वाहन चालक सह सहायक की व्यवस्था की जा रही है। इसके संचालन के लिए कॉल सेंटर की स्थापना भी की जाएगी, जिसमें 5 पशु चिकित्सक और 15 कॉल एक्जिक्यूटिव को आउटसोर्स से नियोजित किया जा रहा है।   उन्होंने बताया कि जिला पशु कल्याण समिति को पूर्णत: फेब्रिकेटेड वाहन उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान किया गया है। पशु औषधि, ईधन और रख-रखाव के लिए प्रति वाहन 68 हजार रुपये प्रति माह दिये जायेंगे। संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी, राज्य स्तर पर कॉल सेंटर का संचालन, नियंत्रण और अनुश्रवण करेगा। गंतव्य तक वाहन को आसानी से पहुँचाने के लिए जीपीएस भी लगाया जा रहा है।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। अलग–अलग स्थानों पर बनी छह मौसम प्रणालियों के कारण मध्यप्रदेश में पिछले तीन दिन से मौसम का मिजाज बिगड़ा है। प्रदेश के विभिन्न शहरों में लगातार तीन दिन से गरज–चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शनिवार शाम को भोपाल, मंदसौर, आगर-मालवा और पन्ना में ओले गिरे। तेज आंधी के साथ बारिश हुई। खंडवा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा रतलाम के जावरा में भी तेज बारिश हुई। राजगढ़ में तेज बारिश से मंडी में रखा गेहूं बह गया। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 20 मार्च तक 'बेमौसम' बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने ओलावृष्टि होने और तेज आंधी चलने की संभावना भी जताई है।   दरअसल, प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव होने के कारण इन दिनों बारिश हो रही है। भोपाल में सुबह से धूप खिली थी। दोपहर बाद बादल छा गए। शाम होते-होते करीब 6:30 कई इलाकों में गरज-चमक और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान करोंद, अयोध्या बायपास, भानपुर समेत कई क्षेत्रों में बेर के आकार के ओले भी गिरे। वहीं, हरदा जिले की रहटगांव तहसील मुख्यालय समेत अन्य गांवों में करीब आधा घंटे तक बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। बारिश और ओले से किसानों को नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी फसल बिछ गई है।   खंडवा में शनिवार दोपहर बारिश के बाद ओलावृष्टि हुई। आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही दो महिलाओं की मौत हो गई। इसके अलावा चार अन्य लोग भी झुलस गए। घटना पंधाना थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बाबली और अंजनगांव की है। गांव में पिंकी और रविता समेत अन्य महिलाएं खेत में गेहूं फसल की कटाई कर रही थी। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई। बिजली गिरने से पिंकी और रविता की मौत हो गई।     आगर-मालवा में भी बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। शनिवार को दिन भर मौसम बदला सा रहा। आसमान में बादल छाए रहे। शाम को कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। ग्राम पालड़ा, पिपलोन, सुल्तान पुरा समेत कई जगह ओलावृष्टि हुई। इसके अलावा, उज्जैन, दमोह, अशोकनगर, नर्मदापुरम, खरगोन और सागर में तेज बारिश हुई। वहीं, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहे। कुछ जगहों पर ओले भी गिरे।     मौसम केन्द्र के अनुसार, पिछले 24 घंटे में रायसेन के बाड़ी में 2.51 इंच तक पानी गिरा। बैतूल के शाहपुरा में 1.88 और भैंसदेही में 1.11 इंच बारिश हुई। शिवपुरी के बैराड़ में 1.20 इंच पानी गिरा। सिवनी के बरघाट में 2.28, छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में 1.22 इंच पानी गिरा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, विदिशा, रायसेन, झाबुआ, मंदसौर, रतलाम, नीमच, बैतूल, राजगढ़, सागर, सतना, छतरपुर, दमोह, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, उज्जैन, देवास, शाजापुर, सीहोर, बालाघाट, बुरहानपुर, शिवपुरी, खंडवा, हरदा, मुरैना, धार, डिंडोरी, सिवनी, नरसिंहपुर, रीवा समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी है।     वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि वर्तमान में छह मौसम प्रणालियों के असर से मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों में वर्षा हो रही है। उधर रविवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश करने जा रहा है। इस वजह से मध्य प्रदेश में अभी मौसम साफ होने के आसार नहीं हैं।

Kolar News

Kolar News

रायसेन। फ़िल्म अभिनेत्री रवीना टंडन शुक्रवार शाम को अपनी बेटी के साथ विश्व धरोहर स्थल भोजपुर शिव मंदिर पहुंची पहुंची। जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी बेटी के साथ भोजपुर पहुँचकर बेटी राशा की फ़िल्म की सफलता के लिए की भोलेनाथ से की प्रार्थना की। अभिनेत्री रबीना टंडन ने विश्व धरोहर स्थल भोजपुर शिव मंदिर में भक्ति में लीन नज़र आई। भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग के किए दर्शन और माथा टेका। कई लोगों ने रवीना टंडन के साथ ली सेल्फ़ी भी। रवीना टंडन अपनी बेटी की आने वाली फ़िल्म आज़ाद की सूटिंग के लिये यहां आयीं हुई है। इसस फ़िल्म में अजय देवगन का भांजा भी है मुख्य हीरो को भूमिका में। बता दें कि यहां क़रीब 20 दिनों तक भोपाल और आसपास के क्षेत्र में फ़िल्म आज़ाद कि सूटिंग चलेगी। फिल्म अभिनेत्री के साथ सेल्फी लेने को आतुर दिखे प्रशंसक ।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। अंतरिक्ष में होने वाली इस खगोलीय घटना का वैज्ञानिक दृष्टि से अत्याधिक महत्व होता है लेकिन पुराणों-वेदों एवं धर्मशास्त्रों में इसे शुभ नहीं माना जाता। साल 2023 का पहला सूर्यग्रहण अगले महीने 20 अप्रैल को लगेगा, जो भारत में दिखाई नहीं देगा। यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा। इसे ऑस्ट्रेलिया, पूर्व और दक्षिण एशिया, प्रशांत महासागर, अंटार्कटिका और हिंद महासागर से देखा जा सकता है।     प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युंजय तिवारी ने शनिवार को बताया कि जहां समूचे विश्व में खगोलीय दृष्टि से ग्रहण एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है, वहीं धर्म प्राण देश भर सहित अन्य देशों में धार्मिक और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जब राहु और केतु द्वारा सूर्य या चंद्रमा का ग्रास करने का प्रयास किया जाता है तो ग्रहण लगता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में कुल 4 ग्रहण लगने वाले हैं, जिसमें से 2 सूर्यग्रहण और 2 चन्द्रग्रहण हैं।   2023 में कब-कब लगने वाला है ग्रहण ज्योतिषाचार्य डॉ. तिवारी के अनुसार, साल 2023 में कुल चार ग्रहण पड़ने हैं। इनमें दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण हैं। पहला ग्रहण अप्रैल के महीने में पड़ेगा। ये पूर्ण सूर्य ग्रहण है। इसके बाद मई में चंद्र ग्रहण लगेगा। फिर अक्टूबर के महीने में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों लगेंगे। भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल का पहला ग्रहण 20 अप्रैल को लगेगा। दिन गुरुवार पड़ेगा, जो कि सूर्यग्रहण के रूप में लगेगा। भारत में दिखाई नहीं देने के कारण इस यहां सूतक इत्यादि मान्य नहीं होंगे। ये ग्रहण सुबह 7 बजकर 4 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा, चूंकि मकर राशि भारत वर्ष की भी है, जिसके कारण अराजकतत्वों का हौसला बढ़ेगा। देश में आगजनी तथा हिंसा बढ़ेगी। इसके साथ ही उज्जैन एवं समूचे मध्य भारत के लिए यह ग्रहण अशुभ संकेत दे रहा है।     ग्रहण का सूतक काल उन्होंने बताया कि याज्ञवल्क्य एवं अन्य स्मृति ग्रंथों के अनुसार सूतक काल सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पूर्व और चंद्र ग्रहण से 09 घंटे पूर्व प्रारंभ हो जाता है। सूतक काल को अशुभ समय माना जाता है, जिसमें किसी भी शुभ कार्य को करना वर्जित होता है। इस साल लगने वाले दोनों सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देंगे, इसलिए उनका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा ।     इन चार राशियों पर पड़ेगा विशेष प्रभाव मेष राशि- ग्रहण के दौरान सूर्य मेष राशि में ही रहेगा। इस राशि के जातकों के लिए यह समय कुछ कठिन रहेगा। करियर पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। पारिवारिक शांति भंग हो सकती है। सेहत से जुड़ी कई तरह की परेशानियां देखने को मिल सकती हैं।     सिंह राशि- इस राशि का स्वामी सूर्य है। इसलिए सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। करियर में उतार-चढ़ाव रहेगा। काम में मन नहीं लगेगा। प्रेम में भी आपको असफलता का सामना करना पड़ सकता है।     कन्या राशि- कन्या राशि के अष्टम भाव में सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है जिससे मानसिक तनाव और कष्ट बढ़ेगा। इस समय क्रोध करने से बचना होगा। बिना सोचे समझे कोई काम करना उल्टा पड़ सकता है। आर्थिक हानि भी हो सकती है।     मकर राशि- इस राशि के चतुर्थ भाव में सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। ग्रहण आपकी माता के स्वास्थ्य को प्रभावित करेगा। वाहन आपके खर्चे बढ़ाएगा। सड़कों पर चलने में सावधानी बरतें। बाहर खाने से परहेज करें।  

Kolar News

Kolar News

भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 की ओर जाने वाला 49 साल पुराना भारत टॉकीज ब्रिज कभी भी गिर सकता है। ब्रिज के 28 पिलर्स पर बिछे 29 स्लैब में लगे 336 बियरिंग और इतने ही पेडस्टल खराब हो चुके हैं। 1974-75 में हुए निर्माण के बाद से अब तक ब्रिज पर 16 बार डामरीकरण हो चुका है। छह महीने पहले ब्रिज की रिपेयरिंग के लिए डामर उखाड़ा गया। एक-एक स्लैब पर 119 टन डामर था।यानी यहां से 3451 टन डामर निकाला गया। डामर निकालने की इस प्रक्रिया में बियरिंग और पेडस्टल और खराब हो गए। रिपेयरिंग के लिए 16 मार्च से दो माह के लिए ट्रैफिक बंद करना था। डायवर्जन प्लान भी जारी हो गया था। बदले हुए ट्रैफिक प्लान का तीन दिन तक ट्रायल होना था। लेकिन, अंतिम समय में इसे टाल दिया गया। ब्रिज की स्लैब को संभाले रखने वाले पिलर्स के ऊपर जो कैप लगी होती है, उन्हीं में कई जगह क्रेक दिखाई दे रहे हैं। इसी कैप पर पेडस्टल और बियरिंग के जरिए स्लैब टिके रहते हैं। ऐसे में ये क्रैक खतरनाक हो सकते हैं।पेडस्टल और स्लैब के बीच की बियरिंग कई जगहों पर गायब हो चुकी या खराब हो चुकी है। ये बियरिंग झटकों से बचाती है। जिन पेडस्टल पर बियरिंग लगी होती है, वही खराब हो चुके हैं। ऐसे में ब्रिज के स्लैब जगह से खिसक सकते हैं।

Kolar News

Kolar News

इंदौर शहर पुरे देश में साफ़-सफाई में नंबर वन है। इस शहर को 6 बार साफ़ सफाई के लिए अवार्ड मिल चूका है। इस शहर के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है,रणजीत हनुमान मंदिर में रविवार को मासिक स्वच्छता अभियान चलेगा। तीन घंटे 200 से ज्यादा भक्त मंदिर की सफाई करेंगे। मंदिर के  गर्भगृह से लेकर परिसर तक की सफाई की जाएगीवक्त से साथ मंदिर के स्वरुप में भी परिवर्तन आया है। मंदिर में शुरु हुए मासिक स्वच्छता अभियान की बात करें तो इस अभियान की शुरुआत 14 साल पहले 2009 में पं. दीपेश व्यास ने की। पहले मंदिर में पीछे की तरफ एक छोटी धर्मशाला हुआ करती थी। जिसकी स्थिति ठीक नहीं थी।मंदिर के कुछ ही भक्त यहां की और भगवान के गर्भगृह और मंदिर की घंटियों की सफाई करते थे। जिसके बाद वे यहीं पर ही भोजन बनाकर तैयार करते और भगवान को भोग लगाकर भोजन करते थे। मंदिर के पुजारी ने भक्तों के साथ इस विषय पर चर्चा की कि क्यों न हर महीने मंदिर की सफाई की जाए। तब से ये सिलसिला शुरु हुआ। उन्होंने सफाई की जिम्मेदारी भी मंदिर के भक्त मंडल के सदस्यों को दी।पुजारी पं. दीपेश व्यास के मुताबिक इस बीच 2013 में तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह ने भी इस अभियान को देखा और इसकी तारीफ की। धर्मशाला की खराब हालत को देखते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर एक अन्नक्षेत्र बने और बाबा को रोजाना भोग लगे। इसके बाद ही यहां अन्नक्षेत्र की शुरुआत हुई। आज भी मंदिर परिसर के अंदर बने अन्नक्षेत्र में बनने वाले भोजन का पहले रणजीत हनुमान को भोग अर्पित किया जाता है। इसके बाद ही अन्नक्षेत्र में आने वाले भक्त भोजन करते हैं।उन्होंने बताया कि जब भक्त मंडल के सदस्य मंदिर की खुद सफाई करने लगे तो उनका जुड़ाव भी मंदिर से बढ़ता चला गया। इसके साथ-साथ भक्तों की संख्या भी बढ़ती चली गई। इसका ये फायदा हुआ कि मंदिर में होने वाले अन्य आयोजनों में भी भक्त बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने लगे। जिससे मंदिर में होने वाले आयोजनों का स्वरुप भी बदलता चला गया।मंदिर के भक्त मंडल की बात करें तो इस भक्त मंडल में 25 हजार भक्त रजिस्टर्ड हैं। इसके अलावा भी यहां कई भक्त ऐसे है जो अपनी सेवाएं देते रहते हैं। फिर चाहे वह मंदिर में होने वाले भंडारे हों या फिर सफाई हो या फिर कोई अन्य आयोजन। भक्त यहां अपने सेवाएं देने में पीछे नहीं हटते हैं।  

Kolar News

Kolar News

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को इंदौर के महू पहुंचे। वे पुलिस की गोली से जान गंवाने वाले भेरूलाल के परिवार से मिले। कमलनाथ ने उनके घर जाकर भेरूलाल की मां और पिता से चर्चा की। दुख की घड़ी में साथ खड़े रहने की बात कही। कमलनाथ के साथ पूर्व मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे।परिजन से चर्चा में कमलनाथ ने कहा कि हमने विधानसभा में सवाल उठाया था कि पीड़ित परिवार के खिलाफ हुई एफआईआर वापस ले। जिस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एफआईआर वापस लेने की बात भी कही। परिवार से बातचीत के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ कहा- दबाव बनाने के लिए उनके खिलाफ एफआईआर की है। हम पीड़ित परिवार के साथ है। हम इनके लिए न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। जो सरकार ने मुआवजा दिया है, क्या उससे चार लोगों के परिवार का जीवन यापन हो जाएगा...? 22 साल के युवक की मौत हुई है, उसकी भरपाई नहीं हो सकती।पूर्व CM ने दोनों परिवारों से मुलाकात के बाद ट्विटर पर लिखा- दोनों परिवार दुख के सागर में डूबे हुए हैं। पीड़ितों के ऊपर ही एफआईआर दर्ज की गई है। उनके कष्ट को देखते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के पास केवल अब पुलिस प्रशासन और पैसा ही बचा है। कुछ महीने की बात और है। इसके बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी। तब आदिवासियों पर इस तरह के अत्याचार नहीं होंगे। कमलनाथ ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में आदिवासी नंबर वन है। यहां वे करीब 5 से 7 मिनट परिजन से मिले। इसके बाद मंडलेश्वर के लिए रवाना हुए। मंडलेश्वर में जिस युवती की करंट लगने से मौत हुई थी, उसके परिजन से मुलाकात की। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पीड़ितों के साथ है।महू में चर्चा के दौरान जब मीडिया कर्मियों ने कमलनाथ से पूछा कि पुलिस कह रही है कि पुलिस की गोली से मौत नहीं हुई। तो कमलनाथ ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि पुलिस की गोली नहीं है तो क्या फिर शिवराज सिंह चौहान की गोली है।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी ने कमलनाथ के ट्वीट कर कहा- इतने कांग्रेसी यदि 100-100 रुपए भी इकठ्ठे करके देते या आप जितना खर्च अपने हवाई जहाज पर इस गरीब के घर पहुंचने के लिए किए, यदि उतनी राशि परिवार को देते तो शायद उनकी मदद हो पाती, पर नहीं सारा खर्च राजनीतिक सेंकने मात्र के लिए किया गया।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार दूसरे दिन बेमौसम बारिश का दौरा जारी रहा। शुक्रवार को प्रदेश के मालवा-निमाड़ और बुंदेलखंड के कई इलाकों में तेज बारिश और ओले गिरे। इससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ग्वालियर के घाटीगांव, आरोन पाटई में भी ओले गिरे हैं। नर्मदापुरम, सागर, बैतूल, रायसेन, अशोकनगर और धार जिले में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई है। मध्यप्रदेश में मार्च के महीने में मानसून जैसा माहौल बन गया है। वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर छह मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। उनके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादल छा हुए हैं। साथ ही शुक्रवार को सागर, अशोकनगर और खरगोन समेत कई जिलों तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और ओले गिरे। उज्जैन, दमोह के पथरिया, देवास, रायसेन, आगर-मालवा में तेज बारिश हुई। जबलपुर और नर्मदापुरम में बूंदाबांदी हुई। वहीं, भोपाल, ग्वालियर और गुना में बादल छाए रहे। निवाड़ी जिले में शुक्रवार शाम तेज गरज के साथ बारिश हुई। इससे खेतों में पानी भर गया। कई गांव में ओले भी गिरे।   रायसेन जिले की तहसील गैरतंगज में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए। खराब मौसम के बीच शुक्रवार को जिले में आकाशीय बिजली गिरने से रजपुरा निवासी पप्पू (23) साहू आत्मज हरचरण साहू तथा सोडरपुर निवासी इंद्रजीत (24) आत्मज चन्द्रहारा विश्वकर्मा की मौत हो गई। इसके अलावा रजपुरा निवासी सुशील आत्मज हरचरण साहू 28 वर्ष तथा सोडरपुर निवासी अजय आत्मज धनसिंह रैकवार 22 वर्ष, दीपक आदिवासी आत्मज लीलाधर 25 वर्ष, छोटू रैकवार आत्मज गुड्डू 18 वर्ष घायल हुए हैं। वही गंभीर हालत होने पर बुद्धुलाल आत्मज भोगीलाल खंगार 45 वर्ष को रायसेन रेफर किया गया। अशोकनगर के मुंगावली में करीब एक दर्जन गांवों में ओलावृष्टि हुई। इससे किसानों की फसल बर्बाद हो गई। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से बरखाना गांव में इंद्रपाल यादव (30) की मौत हो गई। वह खेत से अपने घर लौट रहा था। पानी तेज होने पर पेड़ के नीचे खड़ा था। इसी दौरान पेड़ पर बिजली गिर गई। बारिश बंद होने पर लोगों ने उसे देखा और अस्पताल पहुंचाया। सागर जिले के जैसीनगर, बीना, देवरी और केसली के भी एक दर्जन से ज्यादा गांवों में करीब 20 मिनट तक बेर के आकार के ओले गिरे हैं। बीना क्षेत्र के सेमरखेड़ी, निवोदा, रुसल्ला, बेरखेरी माफी, बिलाखना, हिन्नौद, हड़कल जैन, गिरोल, देहरी, बेथनी, पट्टी, जोध समेत कई गांवों में ओले गिरे। खरगोन जिले के बड़वाह क्षेत्र के काटकूट के ओखला, चैनपुरा और गवलनपाटी में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। कुछ देर तक इन क्षेत्रों में चने बराबर ओले भी गिरे। शुक्रवार दोपहर को करीब 2 घंटे तक तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। खेतों में कटकर रखी गेहूं की फसलों को नुकसान की खबर है। बारिश के चलते क्षेत्र की कनाड़ नदी में जलस्तर बढ़ गया है।   नर्मदापुरम के केसला ब्लॉक में आकाशीय बिजली गिरने से एक आदिवासी की मौत हो गई। झुनकर पंचायत के चनागढ़ गांव में खेत में काम कर रहे छन्नूलाल उईके (55) की मौत होने की खबर है। घटना के वक्त वह तरबूज के खेत में काम कर रहा था। घटना दोपहर 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है।   धार जिले में शुक्रवार शाम बिजली की गड़गड़ाहट व तेज आंधी के साथ बेमौसम मावठे की वर्षा ने किसानों की मुसीबतें बढ़ा दी है। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम पंचायत शंभूपाड़ा के मजरे बांडियाबाग निवासी 33 वर्षीय महिला मीराबाई पत्नी भरत की मौत हो गई। खेत पर दोनों पति-पत्नी काम कर रहे थे। जब वर्षा की बूंदाबांदी शुरू हुई तो दोनों घर आने लगे। पति कुछ दूर आगे निकल गया। तभी पीछे आती हुई महिला पर बिजली गिरी और उसने वहीं दम तोड़ दिया। बाद में 108 एंबुलेंस से महिला को सिविल हास्पिटल लाया गया। जहां ड्यूटी डाक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया। दूसरी और वर्षा से खेत खलिहान में रखी फसलें व खेतों में खड़ी फसलों में नुकसानी की संभावना जताई गई है। सब्जी मंडी में शेड के पास रखी व्यापारियों की रखी लहसुन भीग गई। शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रतलाम में 15, रायसेन में तीन, नरसिंहपुर में एक, उज्जैन में 0.6, नर्मदापुरम में 0.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जबलपुर, भोपाल और मलाजखंड में बूंदाबांदी हुई। बेमौसम आंधी–पानी से खेतों में खड़ी व काटकर रखी फसलों को भारी नुकसान होने का अनुमान है। प्रदेश के मालवा- निमाड़ अंचल में शुक्रवार दिन भर मौसम खराब रहा। सुबह से ही झाबुआ, रतलाम, मंदसौर सहित कई स्थानों पर कहीं तेज तो कहीं हल्की वर्षा हुई। वहीं आलीराजपुर सहित कुछ स्थानों पर दोपहर में भी वर्षा हुई। कहीं-कहीं ओले भी गिरे। इससे खेतों में खड़ी फसलें जहां आड़ी पड़ गईं, वहीं काटकर रखी फसलें गीली हो गईं। ग्वालियर- चंबल अंचल के शिवपुरी, दतिया और ग्वालियर के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार दोपहर ओलावृष्टि हुई। कई जगहों पर लगभग 15 मिनट तक गिरे ओलों से सड़कों पर उनकी परत बिछ गई। बीते एक हफ्ते से थोड़े-थोड़े अंतराल में बिगड़ रहे मौसम ने किसानों का नुकसान बढ़ा दिया है। कृषि विज्ञानी डा. एमके भार्गव का कहना है कि इस समय ओलावृष्टि फसल के लिए काफी नुकसानदायक है। किसानों के खेतों में मसूर, धनिया सहित सरसों की फसल खड़ी या कटी पड़ी है जिसमें नुकसान का अनुमान है।

Kolar News

Kolar News

राजगढ़। ब्यावरा नगर के प्रसिद्व धार्मिक स्थली श्री अंजनीलाल धाम मंदिर पर ट्रस्ट परिवार द्वारा चैत्र नवरात्रि महोत्सव पर तीन दिवसीय ‘मानस सम्मेलन’ का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षो से मंदिर ट्रस्ट परिवार द्वारा चैत्र नवरात्रि के बाद हनुमान जन्मोत्सव पर श्री हनुमंत व्याख्यान माला का आयोजन करने की पंरपरा शुरू कई थी, इस पंरपरा को विस्तार देते हुए अब इसे ‘मानस सम्मेलन’ में परिवर्तित किया जा रहा है साथ ही हनुमान जन्मोत्सव पर ‘सामूहिक सुंदरकाण्ड’ का आयोजन किया जाएगा। नवरात्रि में मानस सम्मेलन 24 से 26 मार्च तक आयोजित होगा, जिसमें देश के विद्वान वक्ता रात्रि 8ः30 से 10ः30 बजे तक मानस पर अपना व्याख्यान देंगे। मानस सम्मेलन में उप्र. व मप्र. के विद्वान वक्ता मानस के आदर्श पात्रों पर प्रकाश डालेंगे साथ ही मानस के कई लोकप्रिय, हृदयस्पर्शी और समाज के लिए अनुकरणीय प्रसंगों को रोचकता के साथ अपने-अपने तरीके से समझाने का प्रयास करेंगे। श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 6 अप्रैल को सामूहिक सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में श्री अंजनीलाल मंदिर ट्रस्ट परिवार द्वारा 20 से अधिक सुंदरकांड मंडलियों की सामूहिक बैठक आयोजित कर विचार जानने का प्रयास किया गया, जिसमें मंडलियों के प्रमुखों द्वारा पूरे उत्साह और विश्वास के साथ इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। आयोजन में सुंदरकांड समितियों के 108 सदस्य सफेद कुर्ता, पायजामा अथवा, धोती को धारण कर एक नए सुर व नए अंदाज में भावपूर्ण तरीके से अखंड सुंदरकाण्ड का पाठ करेंगे। आयोजन में नगर के सभी महिला-पुरूष, बालक-बालिकाएं जो सही उच्चारण के साथ पाठ कर सकते है उनसे भी सामूहिक पाठ करने के लिये आमंत्रित किया जायेगा। ‘सामुहिक सुंदरकाण्ड’ के बाद मौजूद श्रद्वालुओं के द्वारा श्री अंजनीलाल की सामूहिक आरती की जाएगी। मंदिर ट्रस्ट परिवार के इस आयोजन में सभी सुंदरकाण्ड समितियों ने अधिकाधिक संख्या में मंदिर धाम पहुंचकर श्री हनुमान जन्मोत्सव पर एक नया धार्मिक इतिहास रचने का संकल्प लिया है।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल फिर से अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के आयोजन के लिए तैयार है। आगामी 20 से 27 मार्च तक भोपाल के बिसनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में आईएसएसएफ विश्व कप शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। इसमें 33 देश के लगभग 325 शूटर और 75 से अधिक तकनीकी ऑफिशियल्स शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 मार्च को सुबह कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में चैम्पियनशिप का शुभारंभ करेंगे। जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री चौहान विश्व कप के लिए तैयार की गई वातानुकूलित इंडोर शूटिंग रेंज का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री नाथू बरखेड़ा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का भूमि-पूजन भी करेंगे। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा विदेश से आये सभी खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स को चंदेरी स्टोल और गोंड पेटिंग देकर सम्मानित किया जाएगा। चैम्पियनशिप के शुभांरभ पर खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, आईएसएसएफ के अध्यक्ष लूसियानो रॉसी, महासचिव विली, एनआरएआई के अध्यक्ष रणिंदर सिंह, उपाध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंह देव तथा महासचिव कुंवर सुल्तान सिंह उपस्थित रहेंगे। देश का पहला इंडोर शूटिंग रेंज यह चैम्पियनशिप मध्यप्रदेश सरकार और भारतीय रायफल महासंघ (एनआरएआई) नई दिल्ली के तकनीकी सहयोग से हो रही है। भारत को इस विश्व कप का आयोजन आईएसएसएफ द्वारा सौंपा गया है। यह भारत में 8वाँ विश्व कप है। यह पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है जो नई दिल्ली के बाहर हो रही है। चैम्पियनशिप के लिए मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में निर्धारित मानकों के अनुसार फाइनल रेंज का निर्माण किया गया है, जिसमें रायफल और पिस्टल के सभी इवेंट के फाइनल होंगे। इनमें 10 मीटर, 25 मीटर और 50 मीटर के फाइनल रेंज में अत्याधुनिक स्कोर बोर्ड और टारगेट स्थापित किये गये हैं। फाइनल रेंज में लगभग 375 दर्शकों की बैठक व्यवस्था है।   भारत सहित 33 देश होंगे शामिल चैम्पियनशिप में 33 देश के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें अज़रबेजान, बांग्लादेश, बोसनिया और हरजेगोविना, ब्राजील, चायना, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, स्पेन, फ्रांस, ग्रेट ब्रिटेन, जर्मनी, हंगरी, इंडोनेशिया, ईरान, इजराइल, जापान, कज़ाकिस्तान, किर्गिस्तान, कोरिया, साउदी अरेबिया, लिथवानिया, मालदीव, मेक्सिको, रोमानिया, सिंगापुर, सर्बिया, श्रीलंका, स्विटजरलैंड, स्वीडन, चायनीज ताईपे, अमेरिका और उज़बेकिस्तान शामिल है।

Kolar News

Kolar News

जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का एक और कारनामा सामने आया है। आरडीवीवी ने साल 2021-22 में कृषि विज्ञान का नया कोर्स प्रारंभ तो किया, लेकिन छात्रों की पढ़ाई की व्यवस्था नहीं की गई। साल भर छात्रों की पढ़ाई अतिथि शिक्षकों के भरोसे चलती रही। फर्स्ट ईयर का रिजल्ट आने पर पता चला कि 85% छात्र फेल हो गए हैं। इससे बीएससी ऑनर्स के छात्र नाराज हो गए। विश्वविद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। हालांकि कुलसचिव ने आश्वासन दिया है कि छात्रों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। कुलसचिव ने परीक्षा नियंत्रक को जांच के निर्देश दिए हैं।जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने कृषि विज्ञान संस्थान को आधी-अधूरी तैयारी के साथ खोल दिया। लिहाजा ना ही छात्रों को अच्छे टीचर मिले और ना ही प्रैक्टिकल लैब। इस कारण बीएससी आनर्स एग्रीकल्चर के फर्स्ट सेमेस्टर में 85 में से 70 छात्र फेल हो गए। छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी ने प्रति छात्र से एडमिशन के लिए 60 हजार रुपए लिए, लेकिन व्यवस्थाओं के नाम पर कुछ नहीं दिया। कृषि विज्ञान संस्थान के पास न ढंग की बिल्डिंग है और न ही लाइब्रेरी। विश्वविद्यालय में संचालित बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर के कोर्स की मान्यता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कृषि विज्ञान कोर्स आईसीएआर व यूजीसी के अनुमति के बिना संचालित किया जा रहा है। इसे लेकर विद्यार्थी भी असमंजस में हैं। छात्रों ने बताया कि मेधावी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति की राशि दिसंबर 2022 में विश्वविद्यालय के खाते में आ गई थी, लेकिन अभी तक कृषि के विद्यार्थियों को राशि नहीं दी गई है। ऐसे में अब पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में फॉर्म डालने पर विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन इसे अनदेखी कर रहा है।कुलसचिव दीपेश मिश्रा ने भी माना कि छात्रों के लिए व्यवस्थाएं अधूरी हैं। कुलसचिव का कहना है कि शिक्षकों की व्यवस्था करवाई जा रही है। इसके अलावा, जिन छात्रों का रिजल्ट खराब आया है, उसकी जांच के लिए परीक्षा कंट्रोलर को निर्देश दिए गए हैं।

Kolar News

Kolar News

महू के जाम गेट से एक किलोमीटर दूर माधौपुरा गांव। खेतों के बीच 10 बाय 12 फीट की कवेलु की छत वाली झोपड़ी। पूरा गांव इकट्‌ठा है। महिलाएं फूट-फूटकर रो रही हैं। बाहर 5 से ज्यादा पुलिस की गाड़ियां खड़ी हैं। पुलिस हर आने-जाने वाले पर नजर रख रही है। यह उस भेरूलाल मदन छारेल (21) का घर है, जिसकी 15 मार्च की रात महू के पास डोंगरगांव चौकी के सामने पुलिस फायरिंग में मौत हो गई। जाने-अनजाने वह उस भीड़ का हिस्सा बन गया था जो आदिवासी युवती के कथित गैंगरेप और हत्या का विरोध करने पुलिस चौकी पर जुटी थी। चार भाइयों में सबसे बड़ा भेरूलाल घर का इकलौता कमाने वाला था। माली हालत ऐसी थी कि उसने अपना मोबाइल भी गिरवी रखा है।मां सुनीता और दादी झुमका बाई घर के कोने में बदहवास हालत में रो रही हैं। बेटे भेरूलाल के नाम का दीया जल रहा है। पास ही बड़ी टोकरी के नीचे गोबर लीप रखा है, यहीं पर दस दिन तक पूजा चलेगी। भेरूलाल के 3 छोटे भाई और सबसे छोटी बहन तुलसी है। 8 साल की बहन तुलसी को यह पता ही नहीं कि उसका भाई नहीं रहा। उसकी मासूमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह कैमरा देखकर मुस्कुरा दी। उसे रत्तीभर अहसास नहीं है कि इतने लोग क्यों उसके घर आ रहे हैं..। मां से हमने बेटे के बारे में जानने की कोशिश की तो वे सिर्फ अपना नाम बता पाईं। इसके बाद फूट--फूटकर रो पड़ीं। उनकी ननद को संभालना पड़ा।दादी भी दीये के ही पास अपने पोते की याद में आंसू बहा रही हैं। घर के सबसे बड़े पोते की मौत ने उनके कई सपने तोड़ दिए। वे बताती हैं कि माधौपुरा से पिछले साल ही वह अपने ताऊ दयाराम के घर गवली पलासिया रहने चला गया था। वह पहले जेसीबी चलाता था, अब नल फिटिंग का काम करता था। गवली पलासिया में ही रहने वाले चचेरे भाई सुनील के साथ काम पर जाता था। दादी अपने जिंदा रहते भेरूलाल की शादी देखना चाहती थी। यह उनका सबसे बड़ा पोता था। बरसों बाद घर में शहनाई गूंजने की खुशी दादी को थी और अब सिर्फ आंसू..। वे बताती हैं कि रिश्ते की बात निमाड़ में चल रही थी। वह हफ्ते, 15 दिन में गवली पलासिया से माधौपुरा पैसे और सामान देने आया करता था।  

Kolar News

Kolar News

मध्यप्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के लिए खुशखबरी है। यहां बाघिन लैला ने चार शावकों काे जन्म दिया है। पहली बार इन चारों नए मेहमानों की तस्वीर सामने आई है। शावक अपनी मां बाघिन के साथ अठखेलियां करते नजर आए हैं। रोमांचित करने वाले इस नजारे को एक टूरिस्ट ने कैमरे में कैद किया है। STR ने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है।सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई और चूरना क्षेत्र में बाघों का कुनबा बढ़ रहा है। बाघ, भालू, तेंदुआ, हिरण, बारहसिंगा, सांभर समेत अन्य वन्य प्राणियों और प्राकृतिक सुदंरता, हरे-भरे जंगल को देखने मप्र के अलावा गुजरात, राजस्थान, मुंबई समेत देशभर और विदेशी सैलानी पहुंचते हैं। गर्मी का सीजन होने से सैलानियों की संख्या में कमी आई है। शनिवार, रविवार को ज्यादा सैलानी यहां पहुंच रहे हैं।एसटीआर के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि पार्क में करीब डेढ़ महीने पहले बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया है। पार्क के लिए यह खुशखबरी है। बाघिन को स्थानीय स्टाफ लैला कहता है। उन्होंने बताया कि बाघिन पहले भी शावकों को जन्म दे चुकी है। पहली बार नए शावकों की तस्वीर टूरिस्ट ने कैमरे में कैद की है सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 3 साल पहले की गणना के अनुसार 50 बाघ-बाघिन हैं। गणना के नए आंकड़े जारी होना बाकी है। संभवतः टाइगर रिजर्व में बाघ की संख्या 60 के करीब होगी।

Kolar News

Kolar News

मध्यप्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदार 20, 21 और 22 मार्च को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान वे कोई भी काम नहीं करेंगे। वॉट्सएप ग्रुप भी नहीं देखेंगे। सरकारी गाड़ियां भी लौटाएंगे। वे प्रमोशन लिस्ट नहीं आने से नाराज हैं।बता दें कि प्रदेश में तहसीलदारों को कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर और नायब तहसीलदारों को तहसीलदार बनाने का मुद्दा फरवरी से ही गरमाया हुआ है। वे चाहते हैं कि कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार को लेकर आदेश GAD यानी सामान्य प्रशासन विभाग ही निकाले, ताकि जिलों में उन्हें पदोन्नति उसी तहसील पर मिले, जो की गई है। इससे प्रभार के संबंध में दुविधा या दुरुपयोग नहीं होगा और अफसरों के सम्मान को ठेस भी नहीं पहुंचेगी। हालांकि, अब तक लिस्ट जारी नहीं हुई है, इसलिए उन्होंने सामूहिक अवकाश पर जाने का मन बनाया है।प्रमोशन, नायब तहसीलदारों को राजपत्रित घोषित करने और राजस्व अधिकारियों की ग्रेड-पे एवं वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांगें हैं। मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि मांगों को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे हैं। बावजूद अब तक ये पूरी नहीं की गई है। इसलिए 15 मार्च को हुई कार्यकारिणी की मीटिंग में अब सामूहिक अवकाश पर जाने का मन बनाया है। गुरुवार को उन्होंने काली पट्‌टी बांधकर काम किया। संगठन ने निर्णय लिया है कि छुट्‌टी पर जाने के कारण वे किसी भी प्रकार के काम नहीं करेंगे। प्रशासकीय, कार्यपालिक और न्यायालयीन कार्य से विरत रहेंगे। इस दौरान डिजिटल डोंगल भी वापस ले रहे हैं। वहीं, सरकारी वाहन भी वापस किया जा रहा है। तहसीलदार और नायब तहसीलदार तीन दिन की छुट्‌टी पर जाने से कामकाज प्रभावित होंगे। इसके चलते भी चिंता बनी हुई है।मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर या तहसीलदार का प्रभार दिया भी जा रहा है, तो आदेश जीएडी ही जारी करें, न कि रेवेन्यू विभाग। ऐसा होने पर ही वे प्रभार लेंगे। पूर्व में राजस्व निरीक्षकों को कार्यवाहक नायब तहसीलदार बनाया गया था। बाद में यह प्रभार ले लिया गया। यदि जीएडी आदेश निकालता है, तो सीधे भोपाल स्तर से ही प्रक्रिया की जाएगी।बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार करीब 200 सीनियर तहसीलदारों को कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर बनाने जा रही है। ये तहसीलदार पिछले 7 साल से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं। वर्ष 1999 से 2008 के बीच के तहसीलदार इस क्राइटेरिया में आ रहे हैं। जिनकी विभागीय जांच चल रही है, वे डिप्टी कलेक्टर नहीं बन पाएंगे। इधर, कुल 173 नायब तहसीलदारों को भी तहसीलदार का प्रभार दिए जाने की प्रोसेस चल रही है। हालांकि, इसके आदेश अब तक नहीं निकल सके हैं। इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर भी अधिकारी सामूहिक छुट्‌टी पर जा रहे हैं।

Kolar News

Kolar News

भोपाल नगर निगम की बजट मीटिंग 21 मार्च को होगी। इसमें ऐशबाग स्टेडियम और सड़कों के नाम बदलने समेत विंड प्रोजेक्ट के प्रस्ताव रखे जाएंगे। पूर्व CM स्व. बाबूलाल गौर और ग्रुप कैप्टन शहीद वरुण सिंह के नाम पर सड़कें होंगी, जबकि ऐशबाग स्टेडियम का नाम भोपाल के पूर्व सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. कैलाश नारायण सारंग के नाम से करने का प्रस्ताव भी लाया जाएगा। इसके अलावा नीमच में प्रस्तावित विंड प्रोजेक्ट को फिर से मीटिंग में रखने का प्लान है। हालांकि, विंड प्रोजेक्ट और एजेंडे में शहर विकास से जुड़े मुद्दों को शामिल नहीं किए जाने से कांग्रेसी पार्षद नाराज हैं। इसके चलते मीटिंग में हंगामा भी हो सकता है।बजट करीब 3200 करोड़ रुपए का होगा। मीटिंग का एजेंडा जारी होने पर विपक्ष ने कड़ा ऐतराज जताया है। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी का कहना है कि जनता से जुड़े 22 संकल्प शामिल नहीं किए गए हैं। ये बजट मीटिंग में नहीं तो कब आएंगे। बता दें कि बजट मीटिंग को लेकर पिछले एक महीने से मंथन का दौर जारी है। नगर निगम के चुनाव के बाद यह परिषद का पहला बजट रहेगा। बजट का एजेंडा जारी कर दिया गया है।नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा कि एजेंड में स्टेडियम और सड़कों के नाम बदलने के प्रस्ताव शामिल किए गए हैं, लेकिन जनता से जुड़े कोई भी मुद्दे नहीं है। चुनाव के दौरान महापौर और भाजपा ने पानी, सीवेज सिस्टम समेत जनता से जुड़ी समस्या और सुविधाओं को लेकर जो वादे किए थे, उनमें से कुछ भी एजेंडे में नहीं है।बजट से पहले नेता प्रतिपक्ष जकी ने महापौर मालती राय को फरवरी में लेटर भी लिखा था। जिसमें 9 बिंदुओं को बजट में शामिल करने की मांग की गई थी। नेता प्रतिपक्ष जकी का कहना है कि बजट में किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं बढ़ाया जाए।

Kolar News

Kolar News

छतरपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के दिलानिया गांव में रात को दूल्हे की रास फिराने के दौरान लाइट का तार टूटने पर हुआ। विवाद के चलते 5 लोगों ने सुबह लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। जहां अब घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। यह भी बताया गया कि इनकी पुरानी रंजिश भी चल रही थी जिससे यह विवाद और तूल पकड़ गया।घायल की पत्नी सरोज राजा ने बताया कि उसका पति भूरे ठाकुर अपनी भैंसों को लेकर खेत पर जा रहा था। तभी गांव के वीरू सिंह ठाकुर और विक्रम सिंह ठाकुर सहित कुल पांच लोगों ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सरोज ने बताया कि गांव में देर रात दूल्हे की रास फिराई जा रही थी तो उनके घर का बिजली का तार टूट गया जिससे उनकी लाईट चली गई तो हल्का विवाद हो गया। और जब सुबह पति भैंसे लेकर खेत पर जा रहे थे तो उन्होंने हमला कर दिया। सरोज बताती है कि हमारी पुरानी रंजिस चल रही थी और आरोपी पहले भी उसके पति भूरे के ऊपर हमला कर चुके हैं।घटना के बाद डायल 100 को कॉल किया गया लेकिन डायल 100 नहीं पहुंची। बाद में परिजन निजी वाहन से घायल भूरे को महाराजपुर अस्पताल ले गए। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एंबुलेंस की मदद से घायल भूरे को जिला अस्पताल लाया गया है। मारपीट के कारण भूरे राजा के सिर में गंभीर चोट आई है। वह महाराजपुर थाना पुलिस ने 2 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Kolar News

Kolar News

छिंदवाडा। किसानों को अब मौसम सताने लगा है।बीती शाम शुरू हुई बारिश गुरुवार सुबह तक रिमझिम -रिमझिम होती रही। मौसम विभाग ने जिले में बिजली गिरने, गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। इस बेमौसम बारिश से चने और गेहूं की फसल को नुकसान होने की आशंका है।   पहाड़ी क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर और बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने एक प्रति चक्रवात के कारण एक बार फिर छिंदवाड़ा का मौसम बिगड़ रहा है। नमी मिलने के चलते अगले कुछ दिनों तक जिलेभर में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि के आसार बन रहे है। इसके चलते बुधवार शाम से जिले में बारिश शुरू हो गई थी, जो गुरुवार सुबह तक चली। मौसम विभाग ने गुरुवार को चौरई,सिवनी, अमरवाड़ा, हर्रई, पांढुर्णा, बिछुआ और सौसर में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है।गरज चमक के साथ बारिश, ओलावृष्टि, तेज आंधी का आरेंज अलर्ट जारी किया है।16 मार्च से एक और मजबूत सिस्टम बनेगा, जो 19 मार्च तक जिले में बारिश और ओलावृष्टि करवाएगा। जिले में 20 मार्च तक बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका है, इसके बाद मौसम में बदलाव नजर आएगा।

Kolar News

Kolar News

सतना। मप्र के सतना में शराब कंपनी के मुनीम की हत्या और 22 लाख रुपये लूट में शामिल कुख्यात आरोपित आनंद सागर यादव को मार गिराया गया है। सतना पुलिस और उप्र की जौनपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार सुबह वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बक्शा के अलीगंज के पास मुठभेड़ हुई, जिसमें वह मारा गया।   थाना बक्सा के अलीगंज इलाके में हाइवे के किनारे रेलवे लाइन के पास बदमाशों की सतना पुलिस को लोकेशन मिली, जिसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर इलाके की घेराबंदी की गई, लेकिन बदमाश आनंद ने घेराबंदी तोड़कर फायर करते हुए भागने के प्रयास किया। इसी दौरान जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए ले जाया गया, जहां अस्पताल में उसकी मौत हो गई। गिरोह के दुर्दांत अपराधी जेडी यादव के गिरफ्तार होने की खबर है। मुठभेड़ में मारे गए बदमाश के कब्जे से दो पिस्टल और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है। बदमाश आनंद के खिलाफ जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ में हत्या, लूट व रंगदारी के कई मुकदमे दर्ज हैं।   जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा के अनुसार 10 दिन पूर्व मध्य प्रदेश के सतना जिले में सुभाष यादव गिरोह ने एक शराब कंपनी के मुनीम की हत्या कर 22 लाख की लूट की थी। मध्य प्रदेश पुलिस ने उस पर इनाम घोषित किया था। तभी से दोनों प्रांतों की पुलिस गिरोह की तलाश में सरगर्मी से जुटी थी। इस गिरोह ने जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़, सतना आदि जिलों में कई आपराधिक घटनाएं की हैं। मुठभेड़ में मारे गए जौनपुर के केराकत क्षेत्र के उसरापुर पचवारा निवासी आनंद सागर यादव का आपराधिक रिकार्ड जुटाया जा रहा है।

Kolar News

Kolar News

भोपाल में रहने वाली तलाकशुदा महिला के साथ हरियाणा के युवक ने रेप किया। आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर भोपाल के होटल में संबंध बनाए। बाद में शादी से मुकर गया। दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। आरोपी की अब दूसरी लड़की से शादी होनी वाली है।महिला थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि निशातपुरा इलाके की 30 वर्षीय महिला सिलाई-कढ़ाई का काम करती है। पति से तलाक के बाद वह अब अलग रह रही है। महिला ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर हरियाणा के रहने वाले जोगिंदर योगी उर्फ जोगी से दोस्ती हुई थी। दोनों ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज कर लिए। बाद में दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चलने लगा।21 जून 2021 को जोगिंदर उससे मिलने भोपाल आया। उसने पीपुल्स माॅल के पास राजहंस होटल में मिलने के लिए बुलाया। होटल पहुंचने पर आरोपी ने उसके साथ रेप किया। महिला ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उससे जल्द शादी करने के लिए कहा। ऐसे में महिला चुप रही।इसके बाद उसने कई बार भोपाल आकर महिला से संबंध बनाए। हाल ही में महिला ने उस पर शादी का दबाव बनाया। इस पर आरोपी ने उसका फोन रिसीव करना बंद कर दिया। हाल ही में उसने महिला को फोन कर बताया कि उसके परिवार ने दूसरी लड़की से शादी तय कर दी है। वह शादी से मुकर गया।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के बारे में अधिक जानकारी महिला को भी नहीं है। उसने महिला से खुद को बिजनेसमैन बताया था। हालांकि, वह वर्तमान में कुछ नहीं करता। आवारा प्रवृत्ति का है।

Kolar News

Kolar News

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ की सिक्योरिटी एजेंसी उज्जैन के महाकाल मंदिर की सुरक्षा करेगी। सिक्योरिटी एजेंसी ‘क्रिस्टल’ को 20 करोड़ में दो साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। कंपनी 1 अप्रैल से काम शुरू कर देगी। यहां कंपनी के 500 कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहेंगे।मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि पिछले कई दिनों से इस ठेके को लेकर जद्दोजहद चल रही थी। इससे पहले मंदिर की सुरक्षा केएसएस कंपनी के जिम्मे थी। कई दिनों के मंथन के बाद मंदिर की सुरक्षा के लिए क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को चुना गया। कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र में है।मंदिर प्रशासक ने बताया कि 2 साल के लिए टेंडर दिए जाते हैं। सुरक्षा के लिए करीब दो महीने पहले निविदाएं बुलाई थीं। मंदिर की सुरक्षा के लिए 9 कंपनियों की निविदाएं मिली थीं। इनमें से सात कंपनियों को तकनीकी में 100-100 अंक मिले, जबकि पायोनियर को 90 और आरएस सिक्योरिटीज को 95 अंक मिले थे। सभी 9 कंपनियों को वित्तीय निविदा की पात्रता मिल गई, जबकि एंजिल, बालाजी, सीआईएस, फर्स्टमैन, रक्षा व सिंह इंटेलीजेंस समेत क्रिस्टल इंटीग्रेटेड को 100-100 अंक मिले थे।शर्त थी कि अगर स्कोर बराबर रहा, तो पिछले तीन साल में जिस कंपनी का टर्न ओवर सबसे ज्यादा होगा, उसे मंदिर की सुरक्षा का टेंडर दिया जाएगा। क्रिस्टल कंपनी का टर्न ओवर सबसे ज्यादा 475 करोड़ था। इसी आधार पर उसे ठेका दे दिया गया।कंपनी जल्द ही 500 लोगों को मंदिर की सुरक्षा के लिए उतारेगी। हालांकि वर्तमान में भी 500 कर्मचारी सुरक्षा में लगे हैं। कंपनी 1 अप्रैल से काम संभालेगी। अभी ये तय नहीं हुआ है कि सुरक्षाकर्मियों की नए सिरे से भर्ती होगी या केएसएस के कुछ कर्मचारी इधर से उधर होंगे।मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि एल-1 यानी फर्स्ट लोअर के रूप में महाराष्ट्र की ‘क्रिस्टल’ कंपनी का नाम सामने आया है। कंपनी के पास मध्यप्रदेश का पसारा लायसेंस नहीं है। एक महीने की अवधि लाइसेंस लेने के लिए दी गई है। एक अप्रैल से मंदिर की सुरक्षा नई कंपनी के हाथों में होगीनिजी सुरक्षा एजेंसियां ​​अधिनियम, 2005 देश में निजी सुरक्षा एजेंसी के कारोबार के सभी पहलुओं को नियंत्रित करता है। पीएसएआरए 2005 के तहत, यदि कोई व्यक्ति जो सुरक्षा एजेंसी का कारोबार करना चाहता है, उसे भारत में लाइसेंस प्राप्त करने की आवश्यकता है।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। मध्यप्रदेश में आने वाले पांच दिन के अंदर बारिश के दो सिस्टम बन रहे हैं। एक सिस्टम मंगलवार से एक्टिव हो गया है, जिसके चलते सागर, छिंदवाड़ा और सिवनी में बारिश हुई तथा इंदौर, भोपाल में बादल छा गए। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 16 मार्च से एक और मजबूत सिस्टम बनेगा। इससे 19 मार्च तक न सिर्फ प्रदेश भीगेगा, बल्कि ओले गिरेंगे और तेज आंधी भी चलेगी। मंगलवार को पहले सिस्टम के एक्टिव होते ही प्रदेश के आधे जिलों में मौसम बदल गया। कई जगह बादल छा गए और ठंडी हवाएं चलने लगीं। मौसम का ऐसा ही मिजाज बुधवार को भी रहेगा। भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, छिंदवाड़ा और सिवनी में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल के अशोका गार्डन और दूसरे इलाकों में बुधवार सुबह 6.30 बजे हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे का कहना है कि उत्तर भारत में एक विक्षोभ सक्रिय है, जो काफी मजबूत है। इसी के प्रभाव से एक प्रेरित चक्रवात साउथ-ईस्ट राजस्थान में 14 मार्च से बना हुआ है। इससे प्रदेश में बादल छाए हैं, जो 15 मार्च को भी रहेंगे। रीवा, इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर में बारिश हो सकती है और आंधी चलने की संभावना भी है। 16 मार्च से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आ रही हैं। इन दोनों के मिश्रण से प्रदेश में 19 मार्च तक बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का असर रहेगा।

Kolar News

Kolar News

जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने बुधवार को बरही नगर परिषद के सहायक राजस्व निरीक्षण अक्षय जोशी को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सहायक राजस्व निरीक्षक ने एक हितग्राही का नाम पीएम आवास योजना में जोड़ने के बदले में 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। पहली किस्त 12 हजार रुपए लेते लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया है।लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि बरही के छिंदिया टोला निवासी भीम प्रसाद कचेर कि पत्नी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना था। भीम प्रसााद अपनी पत्नी का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में जुड़वाने के लिए नगर परिषद बरही गया। जहां पर नाम जोड़ने के बदले में बरही नगर परिषद में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक अक्षय जोशी ने 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। रिश्वत की मांग किए जाने की शिकायत भीम प्रसाद कचेर ने लोकायुक्त से की थी। जिसके बाद सहायक राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई गई। योजना के अनुसार बुधवार को बरही नगर परिषद में शिकायतकर्ता भीम प्रसाद कचेर से जैसे ही सहायक राजस्व निरीक्षक ने रिश्वत की पहली किस्त 12 हजार रुपए लिए, तभी लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी। दबिश के दौरान सहायक राजस्व निरीक्षक से रिश्वत के 12 हजार रुपए जब्त किए गए हैं। सहायक राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।

Kolar News

Kolar News

भोपाल/सागर । अपनी मांगों को लेकर महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक संयुक्त मोर्चा बुधवार से सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर रहेगा। इसके चलते उन्होंने अपने विभागीय लागइन आईडी एवं पासवर्ड समर्पित कर दिए हैं। संघ के पदाकारियों का कहना है कि लंबित मांगों का समुचित हल ना मिलने तक वे सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक संघ पिछले 30 वर्षों से अपनी लंबित मांगों को लेकर संघर्षरत है। प्रमुख मांगें वेतन विसंगति, ग्रेड पे, टाइम स्केल पदोन्नति, संविदा पर्यवेक्षकों का नियमितीकरण, बीडब्ल्यू के पद से प्रभारी शब्द हटाकर परियोजना अधिकारी पद पर मर्ज करना आदि शामिल हैं। इसको लेकर अनेक बार ज्ञापन दिए गए लेकिन शासन स्तर से लगातार उपेक्षा की जा रही है। इसका समाधान नहीं निकल रहा है। इसी के चलते हमने 15 से सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर सभी परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक ने लागइन आईडी एवं पासवर्ड वरिष्ठ कार्यालय को समर्पित कर दिए। उल्लेखनीय है कि इस हड़ताल से लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण ट्रैकर, लोक सेवा केंद्र, विभागीय एमआईएस समेत अनेक रोजमर्रा के कार्य प्रभावित होंगे।

Kolar News

Kolar News

सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में डायलिसिस की सात नई मशीनें खरीदी गई हैं। इसके साथ अब यहां मशीनों की संख्या 14 हो गई है। फिलहाल इन्हें इंस्टॉल करने का काम चल रहा है। कुछ ही दिनों में यह काम करने लगेंगी। यह एमवायएच से बड़ी डायलिसिस यूनिट होगी। एमवाय में आठ डायलिसिस मशीनें हैं।अभी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में सात मशीनों में से एक का इस्तेमाल संक्रामक बीमारी से ग्रसित मरीज के डायलिसिस के लिए किया जाता है। कई बार मरीजों की संख्या ज्यादा होने पर मना करना पड़ता है। सुपर स्पेशिएलिटी के अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला ने बताया कि अभी एक दिन में औसतन 25 मरीजों का डायलिसिस हो पाता है। मशीनों की संख्या बढ़ने से हम 50 से ज्यादा मरीजों का रोजाना डायलिसिस कर पाएंगे।अस्पताल में किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. ईशा अरोरा तिवारी ने बताया कि किडनी ऐसा अंग है, जिसमें अगर खराबी आ रही है तो 50 फीसदी खराबी होने तक लक्षण सामने नहीं आते हैं। शोध में पाया गया है कि 12 से 16 प्रतिशत मरीजों में से सिर्फ एक या दो प्रतिशत लोगों में ही लक्षण सामने आते हैं और वे इलाज करवाते हैं। यानी 10 से 14 प्रतिशत लोगों को बीमारी की प्रारंभिक स्थिति के बारे में पता ही नहीं होता है, इसलिए जरूरी है कि समय रहते लक्षणों को पहचाना जाए, ताकि बीमारी को प्रारंभिक स्थिति में पकड़ लिया जाए। ज्यादातर लोगों का मानना है कि मोटापे से सिर्फ हार्ट संबंधी बीमारियां होने का खतरा रहता है, लेकिन ऐसा नहीं है।इससे किडनी की रक्त को फिल्टर करने की क्षमता भी प्रभावित होती है। मोटापे के कारण यह क्षमता कम होने लगती है। व्यक्ति को क्रोनिक डिसीज हो सकती है। दर्द निवारक गोलियों का अधिक सेवन करने पर भी किडनी संबंधी परेशानी का डर रहता है। मूत्र ज्यादा या कम आना, जलन होना, लालपन या झाग, चेहरे या हाथ-पैर में सूजन, कम उम्र में बीपी, बढ़ा हुआ क्रिएटिनिन या अनियंत्रित मधुमेह हो तो सतर्क हो जाएं। आमतौर पर देखा गया है कि लंबे समय तक यूरिन को रोक कर रखना और कम पानी पीने वाले लोगों में किडनी संबंधी समस्याएं देखी गई हैं। डिहाइड्रेशन से यूरिन इन्फेक्शन की रिस्क भी बढ़ जाती है।

Kolar News

Kolar News

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को भोपाल गैस पीड़ितों के लिए यूनियन कार्बाइड कॉर्पोरेशन और उसकी सहायक फर्माें से अतिरिक्त मुआवजा दिलाने की केंद्र सरकार की याचिका को खारिज कर दिया। केंद्र ने 2010 में क्यूरेटिव पिटीशन के जरिए डाउ कैमिकल्स से 7800 करोड़ का अतिरिक्त मुआवजा दिलाने की अपील की थी।सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, 1984 में 2-3 दिसंबर की रात को हुए इस हादसे में 3700 लोग मारे गए थे। केंद्र सरकार ने इस राशि की मांग यूनियन कार्बाइड कॉर्पोरेशन को खरीदने वाली फर्म ​​​​​​डाउ केमिकल्स से की थी। गैस कांड के बाद यूनियन कार्बाइड कॉर्पोरेशन ने पीड़ितों को 470 मिलियन डॉलर (715 करोड़ रुपए) का मुआवजा दिया था।केंद्र सरकार की क्यूरेटिव पिटीशन पर 12 जनवरी 2023 को SC ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। सरकार ने पक्ष रखते हुए कहा था- पीड़ितों को अधर में नहीं छोड़ सकते।सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस अभय एस ओक, जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस जेके माहेश्वरी की बेंच ने कहा कि केस दोबारा खोलने पर पीड़ितों की मुश्किलें बढ़ेंगी।सुप्रीम कोर्ट ने यूनियन कार्बाइड कॉर्पोरेशन के पक्ष में फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि यूनियन कार्बाइड कॉर्पोरेशन पर और ज्यादा मुआवजे का बोझ नहीं डाला जा सकता। पीड़ितों को नुकसान की तुलना में करीब 6 गुना ज्यादा मुआवजा दिया जा चुका है।गैस पीड़ित पेंशनभोगी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष बालकृष्ण नामदेव ने बताया था कि 1997 में मृत्यु के दावों के रजिस्ट्रेशन को रोकने के बाद सरकार सुप्रीम कोर्ट को बता रही है कि आपदा से केवल 5,295 लोग मारे गए। आधिकारिक रिकॉर्ड बताते हैं कि 1997 के बाद से आपदा के कारण होने वाली बीमारियों से हजारों लोग मरते रहे हैं। मौतों का असली आंकड़ा 25 हजार से ज्यादा है।भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन की रचना ढींगरा के मुताबिक, यूनियन कर्बाइड को इसकी जानकारी थी कि गैस रिसाव की वजह से स्थायी नुकसान होगा। सरकार से भी यह बात छुपाई गई थी।  

Kolar News

Kolar News

भोपाल। बारिश, आंधी और ओले का सिस्टम मध्यप्रदेश के आधे से अधिक हिस्से में आज यानी कि मंगलवार से फिर एक्टिव हो रहा है। इसके चलते मौसम विभाग ने मंगलवार को लगभग आधे मध्यप्रदेश में बारिश-तेज आंधी के साथ ओले भी गिरने की आशंका जताई है। नए सिस्टम के प्रभाव से भोपाल-ग्वालियर समेत प्रदेश के 29 जिलों में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। 18 मार्च तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है।   उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश और आंधी के साथ ओले भी गिरे थे। आज से फिर वैसा ही एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। मौसम वैज्ञानिक ममता यादव का कहना है कि पश्चिमी मध्यप्रदेश से बारिश का सिस्टम एक्टिव हो गया है। अरब सागर से आने वाली हवाओं के चलते दक्षिण मध्यप्रदेश के जिलें में बारिश होगी। प्रदेश के कई अन्य हिस्सों में भी इसका असर रहेगा। यह सिस्टम 18 मार्च तक एक्टिव रहेगा। उन्होंने बताया कि 14 से 18 मार्च के बीच प्रदेश में तेज आंधी चलेगी और ओले गिरने की संभावना भी बनी रहेगी। बिजली चमकने और गिरने के मामले भी सामने आएंगे।   आज इन जिलों में हो सकती है बारिश मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, रायसेन, गुना, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, सीहोर, अलीराजपुर, बड़वानी और बुरहानपुर में बारिश हो सकती है। यहां बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी मंगलवार शाम तक तेज आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, बुधवार को भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, छिंदवाड़ा और सिवनी में बारिश हो सकती है।

Kolar News

Kolar News

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच ने भोपाल गैस पीड़ितों को 7844 करोड़ रुपये अतिरिक्त मुआवजा दिलवाने की केंद्र की क्यूरेटिव याचिका खारिज कर दी है। जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि 1989 में सरकार और कंपनी में मुआवजे पर समझौता हुआ। अब फिर मुआवजे का आदेश नहीं दे सकते।   सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि मुआवजा काफी था। अगर सरकार को ज्यादा मुआवजा जरूरी लगता है, तो खुद देना चाहिए था। कोर्ट ने 12 जनवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुनवाई के दौरान यूनियन कार्बाइड कॉरपोरेशन ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि वो 1989 में हुए समझौते के अलावा भोपाल गैस पीड़ितों को एक भी पैसा नहीं देगा।   कोर्ट ने केंद्र पर सवाल उठाते हुए कहा था कि त्रासदी की भयावहता पर किसी को कोई संदेह नहीं है। त्रासदी के बाद जो मुआवजे का भुगतान किया गया है, उस पर कुछ सवालिया निशान जरूर है। सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से अटार्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने कहा था कि इस तरह की भयावहता की कल्पना नहीं की जा सकती है। मानवीय दुर्घटना में परंपरागत सिद्धांतों से परे हटकर विचार किया जाना चाहिए। तब कोर्ट ने कहा था कि जब इस बात का आकलन किया गया तो इस तरह का आकलन करने के लिए आखिर कौन जिम्मेदार था।   जस्टिस कौल ने कहा कि कल भी हमने पूछा था कि जब केंद्र सरकार ने फैसले को लेकर पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं की है तो वह क्यूरेटिव पिटीशन कैसे दाखिल कर सकते हैं। कोर्ट ने कहा था कि शायद इस मामले को तकनीकी रूप से न देखा जाए, लेकिन हर एक विवाद का कहीं तो अंत होना ही चाहिए। जस्टिस कौल ने कहा कि इस मामले में 19 साल पहले समझौता हुआ था। उस पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की जा सकती थी, लेकिन सरकार द्वारा कोई पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं की जाती है। अब केंद्र सरकार इस मामले पर क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल करती है। घटना के तीन दशक बीत जाने के बाद केंद्र द्वारा क्यूरेटिव क्षेत्राधिकार का प्रयोग कैसे हो सकता है।     यूनियन कार्बाइड फैक्टरी से 2 और 3 दिसंबर 1984 की मध्यरात्रि को जहरीली गैस का रिसाव हुआ था, जिसमें तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई और एक लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए थे। 1989 में हुए समझौते के समय 715 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया था। केंद्र सरकार ने 2010 में अतिरिक्त मुआवजे की मांग करते हुए क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल की थी।     भोपाल की अदालत ने 7 जून, 2010 को यूनियन कार्बाइड के सात अधिकारियों को दो साल की सजा सुनाई थी। इस मामले में यूनियन कार्बाइड के तत्कालीन चेयरमैन वारेन एंडरसन मुख्य आरोपित था। इस मामले की सुनवाई करने वाली संविधान बेंच में जस्टिस संजय किशन कौल के अलावा जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस अभय एस ओका, जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस जेके माहेश्वरी शामिल हैं।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पांच अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इनमें तीन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) सहित स्मार्ट सिटी जबलपुर के सीईओ को भी बदला गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार देर शाम आदेश जारी किया गया।     जारी आदेश के अनुसार छिंदवाड़ा जिला पंचायत सीईओ हरेन्द्र नारायण को अपर कलेक्टर भोपाल पदस्थ किया है। उनके स्थान पर सिवनी जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल को छिंदवाड़ा जिला पंचायत सीईओ पदस्थ किया है। वहीं, स्मार्ट सिटी जबलपुर की सीईओ निधि सिंह राजपूत को जिला पंचायत सिवनी और चंद्रप्रताप गोहल को अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल को स्मार्ट सिटी जबलपुर में सीईओ बनाया गया है। वहीं, भोपाल के अपर कलेक्टर संदीप केरकेट्टा नगर निगम भोपाल में अपर आयुक्त पदस्थ किया है।

Kolar News

Kolar News

ग्वालियर। सूरज की बढ़ती तपन से मौसम फिर से गर्म होने लगा है। सोमवार को आंशिक बादल छाए रहने के बाद भी दिन का तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे पहले 20 फरवरी को तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को ग्वालियर-चंबल संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है जिससे दिन के तापमान में गिरावट होगी जबकि रात का तापमान बढ़ सकता है। सोमवार को सुबह से ही आसमान में बिखरे-बिखरे बादल छाए रहे लेकिन बादलों का सूरज की चमक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। दिन भर तेज धूप खिली रही। स्थानीय मौसम विज्ञानी सी.के. उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान में उत्तरी पाकिस्तान में एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है जो सोमवार-मंगलवार की रात में हिमालय में प्रवेश कर सकता है। इसके प्रभाव से दक्षिणी पाकिस्तान में पे्ररित चक्रवात भी बना हुआ है। चूंकि यह दोनों मौसम प्रणालियां कमजोर हैं इसलिए ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश की संभावना कम है लेकिन कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। उन्होंने बताया कि इसी पश्चिमी विक्षोभ के पीछे एक और पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। इसके चलते अंचल में 18 मार्च तक बादलों की आवा-जाही बनी रह सकती है। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की अपेक्षा सोमवार को अधिकतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 3.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है। न्यूनतम तापमान भी 0.9 डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

Kolar News

Kolar News

अशोकनगर। जिले के प्रसिद्ध करीला मेले का सोमवार को समापन हुआ। मन्नतें और मान्ययताओं के लिए प्रसिद्ध करीला में मां जानकी मंदिर करीला धाम में तीन दिवसीय मेला का समापन हुआ। इस बार करीला में मुख्य बात ये देखने में आई कि जहां मेले में लाखों का सैलाब तो उमड़ा पर प्रति वर्ष की अपेक्षा इस बार जहां श्रद्धालुओं का कम आना दिखाई वहीं इस बार मध्यप्रदेश में चुनावी वर्ष होने के बावजूद भी यहां कोई बढ़ा व्हीईपी मनोकामना लेकर पहुंचता नहीं दिखा।   गौरतलब हो कि करीला स्थित मां जानकी के दरबार में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज भी समय-समय पर आते रहे हैं, तथा उनकी पत्नि साधाना सिंह भी रंगपंचमी के अवसर पर मनोकामना लेकर ध्वज चढ़ाने आती रहीं हैं। तथा प्रदेश सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव आदि मंत्री भी करीला आते रहे हैं। खास तौर पर चुनावी वर्ष नेताओं का यहां आना बखूबी देखा गया है। पर इस बार प्रदेश में चुनावी साल होने के बावजूद करीला में नेताओं का न आना समझ से परे देखा जा रहा है।   इस दौरान मेला परिसर की व्यवस्थायें जहां पुख्ता रहीं। रंग पंचमी के अवसर पर तीन दिवसीय मेले में मुख्य रूप से मंदिर में मां जानकी के दरबार में लोगों ने मत्था टेककर आर्शीवाद लिया तथा दर्शन लाभ लिए। यहां जानकी के दरबार में आकर लाखों श्रद्धालुओं ने माता जानकी मैया के जयकारों के साथ रैलिंग में कतारबद्ध होकर दर्शन किए तथा मन्नतें मॉगी। मन्नतें प्राप्त हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर के बाहर राई एवं बधाई नृत्य करवाया।

Kolar News

Kolar News

सुपर कॉरिडोर के 2 सेक्टर में 4 बगीचे एक पहचान कायम करेंगे। इन बगीचों में पौधे नहीं रोपे जाएंगे, बल्कि यहां पर 10-15 साल या उससे भी पुराने पेड़ों को लाकर लगाया जाएगा। खजराना, भंवरकुआं, फूटी कोठी और लवकुश चौराहा पर बनने वाले फ्लायओवर के कारण कटने वाले 4000 से ज्यादा पेड़ों को यहां ट्रांसप्लांट किया जाना है। फूटी कोठी चौराहा के कुछ पेड़ों को रिंग रोड के सर्विस रोड और ग्रीन बेल्ट में ट्रांसप्लांट किया जाएगा।भंवरकुआं ब्रिज के लिए करीब 700, खजराना के लिए करीब 1300, फूटी कोठी के लिए लगभग 2000 और लवकुश चौराहा पर 200 पेड़ ब्रिज निर्माण में बाधक हैं। आईडीए चेयरमैन जयपाल सिंह चावड़ा के मुताबिक सुपर कॉरिडोर के सी सेक्टर के बगीचे में इससे पहले 20 पेड़ों को शिफ्ट किया गया था। यहां देखभाल के लिए माली रखा गया है। ट्रांसप्लांट के बाद सारे पेड़ों ने वापस जड़ें पकड़ ली हैं।ब्रिज और रोड निर्माण के कॉन्ट्रैक्ट में ही यह शर्त अनिवार्य है कि एक भी पेड़ को काटा नहीं जाएगा। कॉन्ट्रैक्टर पेड़ों को ट्रांसप्लांट कराने की व्यवस्था करेगा। उधर, भंवरकुआं पर बनने वाले ब्रिज के लिए भी चौराहा से होलकर साइंस कॉलेज तक 200 पेड़ काट दिए हैं।खजराना पर कॉन्ट्रैक्टर ने जल्दबाजी में 400 से अधिक पेड़ों को ट्रांसप्लांट कराने के लिए अभी से आधा से ज्यादा काट दिया है। जब तक यह 400 पेड़ शिफ्ट नहीं होंगे, तब तक नए पेड़ की छंटाई नहीं की जाएगी। जो पेड़ काटे हैं, उन्हें सी और डी सेक्टर में शिफ्ट करेंगे।

Kolar News

Kolar News

इंदौर में लव जिहाद का केस सामने आया है। टीकमगढ़ से पढ़ने इंदौर आई स्टूडेंट ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को उसने बताया कि एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दो साल पहले दोस्ती हुई थी। फिर उसने उज्जैन ले जाकर मेरे साथ रेप किया। अजमेर भी ले गया, उसने मेरा धर्म भी परिवर्तन कराने की कोशिश की। मेरी जमा पूंजी भी ले ली और मेरे परिवार को भी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे भी पैसे ले लिए।छात्रा की शिकायत पर तिलकनगर पुलिस ने रेप, ब्लैकमेंलिग और लव जिहाद की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी का नाम शादाब उर्फ कबीर पुत्र आजाद खान निवासी खिजराबाद कॉलोनी, खजराना है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की तलाश की जा रही है।पीड़िता ने बताया कि वह 2016 में अपने भाई के पास इंदौर पढ़ाई के लिये आई थी। इस दौरान विजय नगर इलाके में दोनों किराए से घर लेकर रहने लगे। पढ़ाई के बाद वह नौकरी के सिलसिले में 27 जून 2021 को अपने दोस्त सौरभ से मिलने विजय नगर के चिलआउट कैफे पर गई थी। यहां सौरभ के साथ उसकी गर्लफ्रेंड शिवानी भी मौजूद थी। शिवानी ने इस दौरान उसे कबीर से मिलवाया।दोनों में बातचीत हुई एक-दूसरे के मोबाइल नंबर भी शेयर कर लिए। इसके बाद शादाब ने कबीर नाम से ही छात्रा से मोबाइल पर बातचीत शुरू कर दी। शादाब उर्फ कबीर ने एक दिन बातों में छात्रा को बताया कि उसे कैंसर है। जिसे लेकर वह भावानात्मक रूप से उसकी ओर आकर्षित हुई। युवती ने बताया कि सिंतबर 2021 में उसे शादाब ने कहा कि बर्थडे को लेकर सरप्राइज गिफ्ट देना चाहता हूं। यह कहकर वह छात्रा को उज्जैन की रुद्राक्ष होटल ले गया। यहां उसका एक दोस्त पहले से मौजूद था। उसका नाम फैजल खान था पर शादाब ने बिट्‌टू नाम बताकर मिलवाया। हमारे जाने से पहले ही होटल के एक रूम को डेकोरेट किया गया था। इस कमरे में ले जाने के बाद केक काटा और मुझे कोल्ड ड्रिंक पिलाई।अक्टूबर 2021 में शादाब उसे कार से टीकमगढ़ लेकर गया। यहां होटल व्यू में रूका। उसने मां ओर भाई को बात करने बुलाया। उन्हें बताया कि तुम्हारी लड़की के कई वीडियो और फोटो उसके पास हैं। जिसे वायरल कर रुपए कमा सकता है। इसके बदले मां और भाई से शादी के लिये जमा करीब 15 लाख रुपए भी ले लिए। यहां से शादाब उसे कार से ही अजमेर ले गया। यहां जब वह दरगाह पहुंचे तो कलमा पढ़ने के लिये दे दिया। जबरदस्ती कलमा पढ़ाने के बाद पीड़िता से कहा कि आज से तुम्हारा नाम जाहिदा हो गया है। यहां जाकर छात्रा को पता चला कि कबीर का असली नाम शादाब खान उर्फ बेग है। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान मां से संपर्क किया। जिसके बाद पुलिस अफसरों से मदद मांगी ओर मामले में केस दर्ज कराया। इसके बाद मुझे रिंग पहना दी और कहा कि अब हमारी शादी पक्की हो गई है। यहां एक कैमरामेन भी था। उसने हमारे फोटो ले लिए। इसके बाद मैं बेसुध हो गई। जब मुझे होश आया तो मेरे शरीर पर कपड़े नहीं थे। और शादाब सामने कुर्सी पर बैठा था। उसने बताया कि उसने मेरा रेप किया है और फोटो-वीडियो भी बना लिए हैं।इसके बाद शादाब ने विजय नगर से मेरा रूम खाली करवा दिया। मुझे जबरदस्ती बख्तावर राम नगर में फ्लैट दिला दिया। यहां उसने मेरे साथ साथ कई बार संबंध बनाए। तब तक मेरी सगाई भी हो चुकी थी। शादाब ने मुझे धमकी देकर कहा कि वीडियो वायरल कर देगा। उसने मेरी सगाई भी तुड़वा दी।मेरे पास सेंविग के लिए रखे 12 लाख रुपए भी हड़प लिये। और पैसे की मांग की बात पर वह मारपीट करने लगा, धमकियां देने लगा। उसका जब मन होता तब फ्लैट पर आता और रेप करता। जान से मारने की धमकी भी देता था। छात्रा ने बताया कि शादाब उसे महाबलेश्वर, भोपाल, मांडव और ग्रांड माचल ले गया। यहां उसके साथ होटलों में रेप किया।इस दौरान वह दो बार प्रेंग्नेट भी हो गई। तब शादाब ने गर्भपात करा दिया। पीड़िता ने बताया कि शादाब ने उसका पुश्तैनी घर भी बिकवा दिया। अब तक वह करीब 55 लाख रुपए हड़प चुका है।

Kolar News

Kolar News

देश में संसद सत्र चल रहा है, विपक्ष और पक्ष एक दूसरे को कई मुद्दों पर घेर रहे हैं संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार को शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गया। संसद के दोनों सदनों में राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर भाजपा ने माफी की मांग की। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- सरकार अडानी मुद्दे पर जांच से भाग रही। हमारी बात नहीं सुनी जाती। हम विक्रम बेताल की तरह पीछा नहीं छोड़ेगे।विपक्ष के नेता अडानी मुद्दे पर बेल में आ गए और JPC की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। हंगामे को देखते हुए दोनों सदनों को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया। दो बजे बाद भी हंगामा जारी रहा। इस पर दोनों सदनों की कार्रवाई मंगलवार तक स्थगित कर दी गई।बता दें कि इस महीने की शुरुआत में राहुल गांधी लंदन दौरे पर थे। यहां उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में कहा था कि संसद में माइक बंद कर दिए जाते हैं। विपक्ष अपनी आवाज नहीं रख सकता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का कोई नेता किसी भी यूनिवर्सिटी में बोल नहीं सकता है। भारत में लोकतंत्र पर सीधा प्रहार हो रहा है।लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में राहुल गांधी से माफी की मांग की गई। लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया है। मैं मांग करता हूं कि उनके बयानों की इस सदन के सभी सदस्यों को निंदा करनी चाहिए। उन्हें सदन के सामने माफी मांगने के लिए कहा जाए।वहीं राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल ने देश की गरिमा को गिराया है। वह सदन में आकर माफी मांगे। सरकार के एक और मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर देशद्रोह का केस चलाने तक की मांग कर दी।इधर, सत्ता पक्ष के बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पलटवार किया है। खड़गे ने कहा- भाजपा के नेता खुद लोकतंत्र को कुचल रहे हैं और हर एजेंसी का गलत उपयोग कर रहे हैं। वे देश को एक तानाशाही की तरह चला रहे हैं और फिर ये लोग लोकतंत्र और देशभक्ति की बात करते हैं।हम अडानी शेयरों के मुद्दे पर JPC के गठन की मांग कर रहे हैं। जब हम इस मुद्दे को उठाते हैं तो माइक बंद कर दिया जाता है और सदन में हंगामा शुरू हो जाता है। इसके लिए आज भी हम JPC की मांग कर रहे हैं। राहुल गांधी के बयान को सत्ता पक्ष के लोग अपने हिसाब से तोड़ मरोड़कर पेश कर रहे हैं।खड़गे ने सदन के अंदर उन्हें न बोलने देने का आरोप लगाते हुए कहा, 'अडानी के मुद्दे पर हम JPC बिठाने की मांग कर रहे हैं। मुझे 2 मिनट भी नहीं बोलने दिया गया। पीयूष गोयल को बोलने के लिए 10 मिनट दिया गया। हमारा माइक भी बंद कर दिया गया और हंगामा किया गया। हम विक्रम बेताल की तरह इसके पीछे पड़े रहेंगे।  

Kolar News

Kolar News

एक हसते खेलते इंसान का अचानक दुनियां से चले जाना उसके परिवार के लिए सबसे दुखद घटना होती है।महाकालेश्वर मंदिर के सहायक पुजारी के बेटे की रंगपंचमी की गेर में तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। मयंक नाम के इस नाबालिग ने रंगपंचमी पर भगवान महाकाल के ध्वज चल समारोह में कलाबाजी भी दिखाई थी। गेर के दौरान सभा मंडप में तलवार घुमाने का उसका वीडियो भी सामने आया है। गेर के दौरान ही उसकी तबीयत बिगड़ी थी। रात करीब 10 बजे वह घर जाकर सोया तो सुबह नहीं उठा। साइलेंट अटैक से उसकी मौत की आशंका जताई जा रही है। डॉक्टर्स का मानना है कि तेज आवाज से बज रहा बैंड भी अटैक का कारण हो सकता है। महाकाल मंदिर के सहायक पुजारी मंगेश गुरु का 17 साल का बेटा मयंक कलाबाजी दिखाता था। रविवार को रंगपचंमी के अवसर पर भगवान महाकाल के ध्वज चल समारोह की तैयारी शाम से ही चल रही थी। मयंक शाम करीब 5:30 बजे पहुंच गया था। ध्वज पूजन के बाद गेर शुरू होने के पहले मयंक ने सभा मंडप में तलवार घुमाकर प्रदर्शन किया। फिर वह गेर में शामिल हो गया।बताया गया कि गेर के मंदिर से बाहर निकलते ही मयंक को घबराहट हुई थी। इसे सामान्य मानकर वो जूस पीकर फिर गेर में शामिल हो गया। मयंक ने कई स्थानों पर अखाड़े का भी प्रदर्शन किया था। गुदरी पहुंचने पर मयंक की तबीयत दोबारा बिगड़ गई। इसके बाद वह खत्रीवाड़ा स्थित अपने घर पहुंच गया। घर पहुंचने के बाद मयंक उठ नहीं सका। इसकी सूचना से गुरु मंडली में शोक फैल गया।

Kolar News

Kolar News

इंदौर। रंगपंचमी पर इंदौर में ऐतिहासिक गेर निकाली जा रही है। यहां रविवार सुबह से ही रंग-गुलाल उड़ने लगा था। इंदौर की ऐतिहासिक गेर में शामिल होने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लोग परिवार के साथ और युवाओं की टोली राजवाड़ा पहुंच गई। जैसे-जैसे संस्थाओं की गेर राजवाड़ा पहुंच रही थी, लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था। इंदौर के राजकमल बैंड की धुन पर भी लोग जमकर झूमे। इस बार पिछली वर्ष के मुकाबले ज्यादा लोग गेर देखने पहुंचे हैं। लाखों लोगों की भीड़ राजवाड़ा पर देखी गई। कई संस्थाओं की गेर निकलने के बाद भी लोगों के आने का सिलसिला जारी है।     इस ऐतिहासिक गेर से इंदौर में आसमान सतरंगी हो गया है। जहां तक नजर जा रही है, वहां तक जमीन से लेकर आसमान तक उड़ते रंग-गुलाल नजर आ रहे हैं। लोगों का उत्साह चरम पर है। जैसे-जैसे गेर आगे बढ़ रही है, लोगों का हुजूम बढ़ता जा रहा है। करीब एक लाख से ज्यादा लोग इसमें शामिल हैं। शहर की इस ऐतिहासिक गेर में लोग परिवार के साथ पहुंचे। तीन किलोमीटर से लंबी गेर निकलने का सिलसिला फिलहाल जारी है। कॉलोनियों और गली-मोहल्लों में लोग एक-दूसरे को रंग लगा रहे हैं। वहीं सराफा बाजार और गोपाल मंदिर के आसपास भी लोग रंग खेलते नजर आ रहे हैं।     राजवाड़ा पहुंची टोरी कार्नर की गेर रविवार पूर्वाह्न सवा 11 बजे सबसे पहले टोरी कार्नर की गेर राजवाड़ा पहुंची। राजवाड़ा पर हर कोई रंग में रंगा नजर आया। रंगपंचमी का उल्लास चारों तरफ दिख रहा था। यह गेर टोरी कार्नर से मल्हारगंज, खजूरी बाजार, राजवाड़ा पहुंची। इसके बाद गेर गोपाल मंदिर, सराफा, नृसिंह बाजार होते हुए पुन: इतवारिया बाजार से मल्हारगंज पहुंचेगी। आयोजक शेखर गिरि ने बताया कि इस बार गेर के साथ 20 महिला बाउंसर भी साथ थीं। ये बाउंसर शहर के बाहर से आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों का सहयोग करेंगी। इसके साथ ही जबलपुर के जूनियर अमिताभ डांसरों के साथ नृत्य करते चल रहे थे। यह शहर की सबसे पुरानी गेर है।     भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय भी गेर में शामिल हुए। वे दोपहर 1.30 बजे गेर का हिस्सा बने। उनके साथ विधायक रमेश मेंदोला भी थे। इससे एक दिन पहले शनिवार रात को वे बजरबट्टू सम्मेलन में चाचा चौधरी बनकर आए थे।     निगम की झांकी में स्वच्छता का संदेश शहर की ऐतिहासिक रंगारंग परंपरा में पहली बार इंदौर नगर पालिक निगम भी भागीदार बन रहा है। गेर में पहली बार नगर निगम का काफिला भी शामिल हुआ। निगम की गेर में पानी के दो टैंकरों और रथ के साथ कुल दस गाड़ियां शामिल हुईं। गेर की झांकियों में नगर निगम ने स्वच्छता व पर्यावरण का संदेश देते हुए शासन की योजनाओं को भी प्रचारित किया। गेर में राधाकृष्ण की झांकी के साथ एक पेड़ आकर्षण का केंद्र रही। इसकी शाखाओं से सुंगधित रंगों की फुहार उड़ती रही।     रसिया कार्नर नवयुवक मंडल की गेर हरिराम मंदिर राजमोहल्ला से कैलाश मार्ग, रामाशाह मंदिर, मल्हारगंज, गोराकुंड चौराहा, खजूरी बाजार से राजवाड़ा पहुंची। आयोजक पं. राजपाल जोशी ने बताया कि गेर में 20 से अधिक वाहन शामिल हुए। इनमें ई-रिक्शा, रंगीन पानी के टैंकर, मिसाइल, डीजे वाहन, तांगे, रनगाड़े आदि थे। इसमें रंग उड़ाने के पुराने तरीकों के साथ आधुनिक तरीकों का भी इस्तेमाल किया गया। यह यात्रा बद्रीनारायण मंदिर नृसिंह बाजार में पूजा अर्चना के बाद निकाली गई। यात्रा सीतलामाता बाजार, गोराकुंड, खजूरी बाजार, राजवाड़ा पहुंची। आयोजक राजसिंह गौड़ ने बताया कि यात्रा में राधाकृष्ण का रथ शामिल हुआ। इसे मातृशक्तियों ने अपने हाथों से खींचा। इस बार महिलाओं के लिए महिला कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा घेरा भी बनाया। रथ से भगवान कृष्ण ने टेसू के फूलों से निर्मित सुगंधित रंग उड़ाया।     मारल क्लब उत्सव समिति की गेर छीपा बाखल से सागर ज्यूस, गोराकुंड, खजूरी बाजार से राजबाड़ा पहुंची। आयोजक अभिमन्यु मिश्रा ने बताया कि यात्रा में टेसू के फूलों का रंग आधुनिक मशीनों से उड़ाया गया। काफिले में 30 से अधिक वाहन गेर में शामिल हुए। इसमें 40 हजार क्षमता के टैंकर, मिसाइलें, गुलाल वाहन शामिल हुए। दो डीजे वाहन मुंबई से विशेष तौर पर बुलाई गई थी। इसमें 60 सदस्यीय ढोलक-ताशा पार्टी, वॉलेंटियर्स आदि शामिल हुए।   संगम कार्नर चल समारोह समिति की गेर का यह 68वां वर्ष है। यह गेर सुबह 11 बजे शुरू होकर कैलाश मार्ग, टोरी कार्नर, गोराकुंड, खजूरी बाजार, राजवाड़ा, गोपाल मंदिर, सराफा, सीतलामाता बाजार, इतवारिया बाजार, लुहारपट्टी पर समाप्त हुई। आयोजक कमलेश खंडेलवाल ने बताया, इस बार गेर का प्रमुख आकर्षण बरसाना की टीम की लट्ठमार होली, भगवान राधाकृष्ण का रासरंग और बांके बिहारी का ढोल आकर्षण का केन्द्र रहा।   युवा जोश में तो रहें, लेकिन होश न खोएंः लालवानी   सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि शहर में गेर की परंपरा बहुत पुरानी है। इंदौरवासियों ने इस परंपरा को उसी जोश और जज्बे के साथ कायम भी रखा है। पहले इसमें युवा पुरुष ही अधिक शामिल होते थे, लेकिन अब माहौल बदला है और इसमें युवतियां, महिलाएं परिवार सहित शामिल होती हैं। मैं युवाओं से अपील करूंगा कि गेर में वे जोश में तो रहें, लेकिन होश न खोएं। हम विदेशियों सहित देशभर से लोगों को गेर देखने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। छोटी सी गलत हरकत हमारी छवि पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। हमने पुलिस से भी बात की है कि यदि कोई अभद्रता करता है या माहौल खराब करता है तो उससे सख्ती से निपटा जाए।

Kolar News

Kolar News

उज्जैन। देश में आज रंगपंचमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। रविवार प्रातः महाकालेश्वर मंदिर के आंगन में भी सबसे पहले रंगपंचमी मनाई गई। बाबा महाकाल को भस्मार्ती के बाद टेसू के रंग अर्पित किए गए। बाबा महाकाल के साथ भक्तों ने जमकर होली खेली। जानकारी के लिए बता दें कि उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में रंगपंचमी पर बाबा अपने भक्तों के साथ महाकाल मंदिर में आंगन में टेसू के फूलों से होली खेली गई जो परंपरा के साथ ही प्रकृति से जुड़ने का भी संदेश है। बता दें कि दो दिन पूर्व दतिया से 3 क्विंटल टेसू मंगवाया गया था। इसे मंदिर में तपेलों में डालकर उबाल गया और प्राकृतिक रंग बनाया गया। इसी रंग से बाबा महाकाल रविवार प्रातः रंग पंचमी को सराबोर रहे।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। प्रदेश में दिन-रात के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आया है। राजगढ़ और खरगोन में दिन का तापमान सबसे ज्यादा तो नर्मदापुरम, सागर और टीकमगढ़ की रात सबसे गर्म रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिन और तेज गर्मी का असर रहेगा। इसके बाद 14-15 मार्च से फिर बारिश, ओले और तेज आंधी का नया सिस्टम सक्रिय हो जाएगा। तीन से 10 मार्च के बीच साउथ वेस्ट राजस्थान में प्रेरित चक्रवात बना था। उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हुआ था। इस कारण वेदर एक्टिविटी हुई। साउथ कोंकण से लेकर सेंट्रल छत्तीसगढ़ तक ट्रफ लाइन गुजरने से सिस्टम और मजबूत हो गया। इसी की वजह से लगातार छह दिन तक प्रदेश में बारिश के साथ ओले गिरे और तेज आंधी भी चली। यह सिस्टम खत्म होने के दूसरे दिन ही गर्मी का असर बढ़ गया। मौसम वैज्ञानिक वहीद खान के अनुसार रविवार और सोमवार को भी गर्मी का असर रहेगा। खासकर रात का तापमान बढ़ेगा। शनिवार को भी तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी भोपाल में रविवार को तेज गर्मी का असर रहेगा, जबकि सोमवार से मौसम बदलेगा और बादल छा जाएंगे, जिससे तेज गर्मी से राहत मिलेगी। इसके बाद 18 मार्च तक बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। बदले मौसम के बावजूद दिन का तापमान 33 और रात का पारा 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहेगा।

Kolar News

Kolar News

भोपाल में पहली बार खाद्य विभाग पहली बार दूध और उससे जुड़े खाद्य पदार्थों को टारगेट कर कार्रवाई कर रही है। शनिवार तक खाद्य विभाग 289 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए, इसमें से 269 नमूने से सिर्फ दूध और उससे बने प्रोडक्ट के लिए गए हैं। खास बात यह है कि 71 नमूने दूध के प्रारंभिक जांच में फेल होने के बाद और दूध से बने 198 प्रोडक्ट मैजिक बॉक्स की जांच के बाद लिए गए। सिर्फ 20 नमूने संदिग्ध पाए जाने पर मैन्युअली लिए गए। शुक्रवार को कुल 11 नमूने करोंद, बैरासिया और कोलार से लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा करोंद स्थित क्वालिटी मिल्क से मावा एवं दूध, दुपाडिया स्थित हर्षिता डेयरी से दूध, बैरसिया स्थित शुभम रेस्टोरेंट से मावा बर्फी, गुप्ता एंड सन्स से घी, कोलार स्थित श्रीकृष्णा डेयरी से दूध एवं दही, श्रीकृष्णा डेयरी, ललितानगर से पनीर, श्रीकृष्णा दूध डेयरी से दूध, रिया दूध डेयरी से दूध और पनीर के नमूने लिए गए हैं।

Kolar News

Kolar News

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में 13 मार्च को एकेडमिक काउंसिल की बैठक होगी। इसमें सत्र 2022-23 के लिए 87 कॉलेजों को सशर्त अस्थाई संबद्धता देने का प्रस्ताव रखा जा रहा है। ये इंजीनियरिंग, एमबीए और फार्मेसी काॅलेज हैं। इस संबंध में विवि प्रशासन ने सदस्यों को एजेंडा के साथ पूरी जानकारी नहीं दी।इंस्पेक्शन कमेटी की अलग-अलग अनुशंसा नहीं बताकर, सबको एक लिस्ट में रखकर एक जैसा प्रस्ताव रखा जा रहा है। सदस्यों को नहीं बताया कि कमेटी ने कॉलेजों के संबंध में क्या-क्या अनुशंसाएं की हैं, सशर्त अस्थाई संबद्धता किस आधार पर दी जा रही है, कॉलेजों में क्या कमी पाई गईं और उन्हें दूर करने क्या शर्त लागू की गई है। वहीं सवाल यह भी उठ रहा है क्या 87 कॉलेजों में एक भी ऐसा कॉलेज नहीं है, जो संबंधित प्रोग्राम को चलाने के लिए निर्धारित सभी मापदंड पूरा करता हो। यह सभी तथ्य छिपाकर संबद्धता देने के प्रकरण एकेडमिक काउंसिल की बैठक में ले जा रहे हैं। इनमें 43 बीटेक/एमटेक इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। 21 एमबीए कॉलेज हैं। 19 एमफार्मा/बी.फार्मेसी कॉलेज हैं। 1 बी.डिजाइन व 3 एमसीए कॉलेज हैं। एकेडमिक काउंसिल के एक सदस्य ने बताया कि सभी 87 काॅलेजों के संबंध में एक जैसा प्रस्ताव एजेंडा में दिया है। फार्मेसी छोड़कर इस सत्र के तहत फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा भी हो चुकी हैं।

Kolar News

Kolar News

गौतम नगर इलाके ऑटो चालक ने चाकू दिखाकर यात्री का मोबाइल लूटा। फरियादी गाड़ी बनवाने मिसरोद आया था। गाड़ी में काम ज्यादा होने की वजह से गाड़ी को गैरेज में खड़ी करके अपने दोस्त के पास जाने के लिए एक ऑटो में सवार हो गया। आरिफ नगर ब्रिज के पास ऑटो चालक ने चाकू अड़ाकर फरियादी से पर्स में रखे पैसे निकालने की बात कही। पर्स में पैसा न होने की वजह से उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गया। ऑटो चालक के भागने के दौरान फरियादी ने उसकी गाड़ी संख्या नोट कर ली। फिलहाल पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर उसके पास से लूट में इस्तेमाल करने वाला चाकू व मोबाइल बरामद किया है।एसआई धूमेंद्र सिंह ने बताया कि घोड़ा पछाड़ गांव सुल्तानपुर थानाक्षेत्र का रहने वाला सुनील तोमर (22) पुत्र रामचरण तोमर ट्रेवेल्स का काम करता है। सुनील भोपाल के मिसरोद इलाके में शुक्रवार को अपनी बोलेरो गाड़ी बनवाने आया था। बोलेरो गैरेज में दे दी लेकिन काम ज्यादा होने की वजह से काम नहीं हो पाया। इस पर सुनील अपनी गाड़ी गैरेज में खड़ी करके करोंद में रहने वाले दोस्त अमन के घर जाने के लिए निकल गया। देर रात करीब 1:30 बजे करोंद जाने के लिए भारत टॉकीज से ऑटो किया।ऑटो में पहले से दो लोग सवार थे जो बाद में उतर गए। इस दौरान फरियादी को अकेला पाकर ऑटो चालक की नियत खराब हो गई और लूट का इरादा बना लिया। बेरसिया नया पुल गौतम नगर फाटक के आगे आरिफ नगर ब्रिज के पास ऑटो चालक ने चाकू निकाल लिया। आरोपी ने चाकू अड़ाकर पर्स निकालने के लिए कहा लेकिन पर्स में कुछ नहीं मिला क्योंकि सारा पैसा गाड़ी वाले के दे आया था। इसके बाद आरोपी की नजर मोबाइल पर पड़ी, जिसकी कीमत 20 हजार के करीब थी। आरोपी ऑटो चालक उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गया। फरियादी लूट से घबराकर सीधे अपने दोस्त के पास चला गया। शनिवार को दोपहर करीब 11:30 बजे अपने दोस्त के साथ थाने आकर मामला दर्ज कराया।लूट का शिकार होने के बाद युवक ने ऑटो का नंबर एमपी 04 आरबी 9460 नोट कर लिया। जिसके आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की तो पता चला कि आरोपी ऑटो चालक रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन की तरफ ही टैक्सी चलाता है। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रेलवे स्टेशन के पास खड़ा है। इस पर पुलिस ने मौके से पहुंचकर बड़वानी मस्जिद, शाहजनांबाद के रहने वाले शाहरूख (25) पुत्र जमील खान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू व मोबाइल बरामद कर लिया है।

Kolar News

Kolar News

मेट्रो ट्रेन का मॉडल अगले महीने भोपाल आ जाएगा। इसे स्मार्ट रोड पर पार्क के पास डिस्प्ले किया जाएगा। इस बीच सितंबर में मेट्रो के ट्रायल के लिए तैयारियां तेज हो गईं हैं। सितंबर में ट्रायल से पहले भोपाल और इंदौर दोनों शहरों में अगस्त तक दो-दो ट्रेन आएंगी। इन ट्रेन में तीन-तीन कोच होंगे।सोमवार को नगरीय आवास एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह वड़ोदरा के पास सांवली में मेट्रो ट्रेन निर्माण की शुरुआत करेंगे। एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड भोपाल के लिए 81 और इंदौर के लिए 75 बोगियां बना रही है। एक ट्रेन में तीन बोगी के हिसाब से भोपाल के लिए 27 और इंदौर के लिए 25 मेट्रो ट्रेन आएंगी। एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड को 6 जुलाई 2022 को कुल 156 कोच के साथ सिग्नलिंग, ट्रेन कंट्रोल और टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम के निर्माण के साथ कमिशनिंग और मेंटेनेंस का वर्क ऑर्डर दिया गया है।मेट्रो ट्रेन की शुरुआत से पहले ही आप भोपाल में चलने वाली मेट्रो को न केवल देख सकेंगे बल्कि उसके भीतर भी जा सकेंगे। स्मार्ट रोड पर स्मार्ट पार्क के पास ट्रेन के डिस्प्ले की तैयारी की जा रही है। अगले महीने तक कोच के आने पर वहां डिस्प्ले के लिए रखा जाएगा। जानकारी के अनुसार मेट्रो रेल कंपनी ने इस संबंध में नगर निगम को पत्र लिखा है।स्टड फार्म की जमीन पर निर्माणाधीन डिपो के लिए चल रही खुदाई में अब तक 60 हजार घन मीटर पत्थर निकाला जा चुका है। डिपो पर लगे पत्थर के इस ढेर को बेचने की तैयारी है। सामान्य कैटेगरी के इस पत्थर का उपयोग गिट्टी बनाने में हो सकता है। इस पत्थर को बेचकर मेट्रो रेल कंपनी 1 लाख 80 हजार रुपए की रॉयल्टी चुकाएगी।

Kolar News

Kolar News

अशोकनगर। जिले के प्रसिद्ध करीला धाम माता जानकी मंदिर में रंगपंचमी पर भरने वाला मेला शनिवार से प्रारम्भ हुआ। तीन दिवसीय करीला मेला सोमवार तक चलेगा। मेला प्रारम्भ होते ही श्रद्धालुओं द्वारा मां जानकी माता मंदिर के दर्शन कर माथा टेककर मन्नतें मांगने का सिलसिला शुरू हो गया। रविवार को रंगपंचमी के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां जानकी माता के दरबार में पहुंचकर दर्शन करेंगे। सोमवार को करीला मेले का समापन होगा। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मेला परिसर का भ्रमण कर मेले में की गई व्यवस्थाओं का मौका मुआयना किया गया। इस दौरान परिक्रमा मार्ग,अस्थाई अस्पताल,खोया-पाया केन्द्र,वॉच टावर,सीसीटीव्ही कैमरे कक्ष सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।   कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर मां जानकी मंदिर करीला धाम मेले में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो 24 घंटे संचालित रहेगा। मेले में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर श्रद्धालु 9303905270, 9303913791, 9303932930, 9303695881, 9691191746,9303691335 पर शिकायत कर सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा करीला मेला में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं एव व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मेला परिसर में श्रद्धालुओं के लिए समुचित शुद्ध पेयजल,चिकित्सा व्यवस्था,सुरक्षा व्यवस्था,विद्युत व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था की गई है। मेला परिसर में श्रद्धालुओं के आवागमन एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए 07 सेक्टर बनाये गये हैं, जिनमें अधिकारियों,कर्मचारियों के दल बनाकर डयूटी लगाई गई है। साथ ही मेला परिसर में जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है। मेला में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए अस्थाई अस्पताल बनाये गये है। मेले में ड्रोन एवं सीसीटीव्ही कैमरे से निगरानी रखी जा रही है।

Kolar News

Kolar News

पिछले साल राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु द्वारा मप्र में लागू किए गए पेसा कानून को लेकर जागरुकता अभियान चलाने और क्रियान्वयन के लिए पेसा समन्वयकों की नियुक्तियां की गई है। इन नियुक्तियों को लेकर आदिवासी संगठन 'जयस' के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल रखा है। जयस के राष्ट्रीय संरक्षक और मनावर विधायक डॉ.हीरालाल अलावा ने प्रदेश भर में पेसा ब्लॉक समन्वयकों की नियुक्ति में हुई गड़बड़ी को लेकर आज 11 मार्च को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने को कहा है। जयस कार्यकर्ता आज प्रदेश भर में ज्ञापन देकर नियुक्ति रद्द करने की मांग करेंगे।खरगोन जयस के मीडिया प्रभारी मायाराम अवाया ने वीडियो जारी कर नियुक्तियों में गड़बड़ी का आरोप लगाया। अवाया ने कहा- पेसा एक्ट में ब्लॉक कॉर्डिनेटर के लिए सरकार ने आउटसोर्स के जरिए सेडमैप से वेकैंसी निकाली गई थी। 89 ब्लॉक में लाखों युवाओं ने फार्म डाले थे। उसकी मेरिट लिस्ट बनी थी। इसके बाद युवाओं को मेरिट लिस्ट के आधार पर युवाओं को इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर आए और अगले ही दिन उसे अचानक स्थगित कर दिया गया। जब पेसा एक्ट लागू हुआ और नियुक्त हुए लोगों की लिस्ट आई तो उसमें बीजेपी आरएसएस से लोगों की नियुक्ति हुई है। अगर सरकार को इस तरह से आरएसएस के लोगों की नियुक्ति करनी थी तो उन्हें अपने पार्टी फंड से पैसे देने चाहिए। पेसा के ब्लॉक कॉर्डिनेटर्स में कई अयोग्य लोगों का चयन किया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर सही तरीके से नियुक्ति कर युवाओं का चयन किया जाए।89 आदिवासी विकासखंडों में पेसा समन्वयकों की नियुक्ति के लिए पंचायती राज संचालनालय ने आउटसोर्स के जरिए पेसा ब्लॉक कॉर्डिनेटर की भर्ती सैडमैप के जरिए कराई है। बीते 8 फरवरी को सैडमैप ने इंटरव्यू की प्रक्रिया को होल्ड कर दिया था। इसके बाद जो चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी हुई उसको लेकर जयस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इसमें बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं का चयन किया गया है।  

Kolar News

Kolar News

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया कि बचपन में मेरे पिता मेरा यौन शोषण करते थे। इसकी वजह से मैं अपने ही घर में डर कर रहती थी। वो बिना वजह मुझे पीटते थे, चोटी पकड़कर सर दीवार पर टकरा देते थे। डर की वजह से मैंने कई रातें तो बिस्तर के नीचे छिपकर बिताई हैं। स्वाति ने शनिवार को दिल्ली में DCWAwards कार्यक्रम में अपना दर्द बयां किया।स्वाति ने कहा 'मुझे अभी तक याद है कि मेरे फादर मेरे साथ यौन शोषण करते थे। जब वो घर में आते थे तो मुझे बहुत डर लगता है। मैंने न जाने कितनी रातें बिस्तर के नीचे बिताई हैं। मैं डरकर, सहमकर कांपती रहती थी। उस वक्त मैं सोचती थी कि ऐसा क्या करूं जिससे इस तरह के सभी आदमियों को सबक सिखा सकूं।मैं कभी नहीं भूल सकती कि मेरे फादर को इतना गुस्सा आता था कि वो कभी भी मेरी चोटी पकड़कर मुझे दीवार पर टकरा देते थे, खून बहता रहता था, बहुत तड़प महसूस होती थी। उस तड़प से मेरे मन में यही चलता रहता था कि कैसे इन लोगों को सबक सिखाऊं। मेरी जिंदगी में मेरी मां, मेरी मौसी, मौसाजी और मेरे नानी-नानाजी न होते तो मुझे नहीं लगता कि मैं बचपन के उस ट्रॉमा से बाहर निकल पाती। न ही आपके बीच में खड़े होकर इतने बड़े-बड़े काम कर पाती।मैंने यह महसूस किया है कि जब बहुत अत्याचार होता है तो बहुत बड़ा बदलाव भी आता है। उस अत्याचार से आपके भीतर एक आग जलती है, जिसे आपने सही जगह लगा दिया तो आप बहुत बड़े-बड़े काम कर सकते हैं। आज हम जितनी भी अवॉर्डी (जिन्हें कोई अवॉर्ड मिला है) को देखते हैं, उनकी एक कहानी है। उन लोगों ने अपनी जिंदगी से लड़ना सीखा और उस समस्या से ऊपर उठना सीखा। आज हमारे साथ कई ऐसी सशक्त महिलाएं मौजूद हैं, जिन्होंने अपनी समस्याओं का डटकर सामना किया है।

Kolar News

Kolar News

नगर के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय फाग महोत्सव चल रहा है। इसके दूसरे दिन शनिवार को बाबा बैजनाथ का पंचामृत से अभिषेक किया। इसके बाद भक्त मंडल ने भगवान से फूलों की होली खेली। अबीर गुलाल लगाकर पूजन किया। इस महोत्सव के अंतर्गत रविवार को अंतिम दिवस यहां पर हरिहर मिलन होगा।भक्त मंडल ने ढोलक की थाप पर देर तक अबीर गुलाल और फूलों संग होली खेली। फाग गीतों पर भक्ति में चूर देर तक नाचते झूमते दिखाई दिए। भक्त मंडल के गिर्राज बंसिया ने बताया कि फागोत्सव के अंतिम दिवस परंपरा अनुसार हरिहर मिलन के साथ मनाया जाएगा। इस अद्भुत आयोजन में नगर के समस्त भक्त जनों को भक्त मंडल द्वारा आमंत्रित किया गया है।अंतिम दिन सुबह 7:30 बजे पंचामृत पूजन के बाद फागोत्सव प्रारंभ होगा और हरिहर मिलन का अद्भुत आयोजन किया जाएगा। इसमें बाबा बैजनाथ भगवान श्री कृष्ण का मिलन कराया जाएगा। फाग उत्सव में दूसरे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला एवं पुरुष मंदिर पहुंचे और बाबा के आंगन में फूलों के साथ बाबा को होली खिलाकर होली उत्सव मनाया।फाग महोत्सव में शनिवार शामनगर की खंडेलवाल कॉलोनी की महिला मंडल ने भी बैजनाथ मार्ग स्थित शिव मंदिर में महोत्सव मनाया। इस दिन महादेव का फूलों से श्रंगार करने के साथ महिला मंडल के द्वारा ढोलक की थाप पर देर तक फाग गीत गाए और अबीर गुलाल और फूलों से पहले भगवान के साथ होली खेली और फिर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर फूलों की होली खेली गई। इस दिन फाग गीतों पर महिलाओं के द्वारा मस्ती में चूर देर तक नृत्य भी किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। अंत में महिला मंडल के द्वारा यहां भगवान की आरती की ओर फिर प्रसाद वितरण भी किया गया।

Kolar News

Kolar News

मध्यप्रदेश के दो बड़े शहर भोपाल और इंदौर में दौड़ने वाली मेट्रो ट्रेन के कोच (बोगियां) गुजरात में बनेंगे। फ्रांस की एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड कोच बनाएंगी। 13 मार्च को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह बड़ोदरा में मेट्रो ट्रेन की यूनिट का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद बनकर कोच भोपाल और इंदौर आएंगे।बता दें कि भोपाल में 6.22 किमी और इंदौर में 5.9 किमी लंबे मेट्रो रूट का काम चल रहा है। भोपाल में सितंबर तक मेट्रो दौड़ने और इंदौर में ट्रायल किए जाने का टारगेट है। भोपाल में पिलर और गर्डर लॉन्चिंग का काम पूरा हो चुका है। अब मेट्रो स्टेशन और पटरी बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। इंदौर में भी काम की रफ्तार तेज कर दी गई है। ताकि, विधानसभा चुनाव से पहले मेट्रो दिखाई देने लगे। इसके चलते ही मेट्रो ट्रेन सेट की यूनिट का शुभारंभ 13 मार्च को किया जा रहा है। अगले कुछ समय में कोच भोपाल और इंदौर में पहुंचेंगे। बताया जाता है कि बोगियां बनाने का काम पहले ही शुरू हो चुका है। ताकि, समय पर उन्हें इंदौर और भोपाल पहुंचाया जा सके। मंत्री सिंह यूनिट का निरीक्षण भी करेंगे।जानकारी के अनुसार, 1400 करोड़ रु. में एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड कंपनी भोपाल के लिए 81 और इंदौर के लिए 75 बोगियां बना रही है। ये बोगियां कई मायने में खास होंगी। एक ट्रेन सेट में तीन बोगी होंगी। इसमें 970 यात्री सफर कर सकेंगे। एल्सटॉम बोगियों को ऐसे तैयार कर रही हैं, ताकि भीड़ बढ़ने पर भी यात्री आसानी से सफर कर सकें। हर कोच 2.9 मी. चौड़ा और 22 मी. लंबा होगा। कंपनी तो यात्रियों का जो कैलकुलेशन किया है, उस हिसाब से एक वर्ग मीटर में 8 यात्री होंगे। इनमें खड़े और बैठने वाले यात्री शामिल हैं। इस हिसाब से एक बोगी को 970 यात्रियों लायक बनाया जा रहा है।  

Kolar News

Kolar News

मध्यप्रदेश के दो बड़े शहर भोपाल और इंदौर में दौड़ने वाली मेट्रो ट्रेन के कोच (बोगियां) गुजरात में बनेंगे। फ्रांस की एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड कोच बनाएंगी। 13 मार्च को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह बड़ोदरा में मेट्रो ट्रेन की यूनिट का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद बनकर कोच भोपाल और इंदौर आएंगे।बता दें कि भोपाल में 6.22 किमी और इंदौर में 5.9 किमी लंबे मेट्रो रूट का काम चल रहा है। भोपाल में सितंबर तक मेट्रो दौड़ने और इंदौर में ट्रायल किए जाने का टारगेट है। भोपाल में पिलर और गर्डर लॉन्चिंग का काम पूरा हो चुका है। अब मेट्रो स्टेशन और पटरी बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। इंदौर में भी काम की रफ्तार तेज कर दी गई है। ताकि, विधानसभा चुनाव से पहले मेट्रो दिखाई देने लगे। इसके चलते ही मेट्रो ट्रेन सेट की यूनिट का शुभारंभ 13 मार्च को किया जा रहा है। अगले कुछ समय में कोच भोपाल और इंदौर में पहुंचेंगे। बताया जाता है कि बोगियां बनाने का काम पहले ही शुरू हो चुका है। ताकि, समय पर उन्हें इंदौर और भोपाल पहुंचाया जा सके। मंत्री सिंह यूनिट का निरीक्षण भी करेंगे।जानकारी के अनुसार, 1400 करोड़ रु. में एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड कंपनी भोपाल के लिए 81 और इंदौर के लिए 75 बोगियां बना रही है। ये बोगियां कई मायने में खास होंगी। एक ट्रेन सेट में तीन बोगी होंगी। इसमें 970 यात्री सफर कर सकेंगे। एल्सटॉम बोगियों को ऐसे तैयार कर रही हैं, ताकि भीड़ बढ़ने पर भी यात्री आसानी से सफर कर सकें। हर कोच 2.9 मी. चौड़ा और 22 मी. लंबा होगा। कंपनी तो यात्रियों का जो कैलकुलेशन किया है, उस हिसाब से एक वर्ग मीटर में 8 यात्री होंगे। इनमें खड़े और बैठने वाले यात्री शामिल हैं। इस हिसाब से एक बोगी को 970 यात्रियों लायक बनाया जा रहा है।  

Kolar News

Kolar News

भोपाल। मध्य प्रदेश के सहकारी दुग्ध संघ सांची ने दूध के बाद दुग्ध उत्पादों की कीमतों में भी वृद्धि कर दी है। दही के दामों में तीन रुपये का इजाफा किया गया है, जबकि लस्सी चार रुपये महंगी हो गई है। इसके अलावा पनीर, पेड़े आदि की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। नई दरें शनिवार से लागू हो गई हैं।     भोपाल दुग्ध संघ द्वारा जारी की गई नई दरों के अनुसार, उपभोक्ताओं को सांची का 100 ग्राम की पैकिंग में मिलने वाला मीठा दही 12 रुपये की जगह 15 रुपये में मिलेगा, जबकि सादे दही के 500 एमएल के पैकेट की कीमत 55 रुपये हो गई है। वहीं, 26 रुपये में मिलने वाला लस्सी का 200 ग्राम का पैकेट अब उपभोक्ताओं को 30 रुपये में मिलेगा। इसके साथ ही 250 ग्राम का सांची पेड़े का पैकेट अब 105 रुपये, जबकि पनीर का 200 ग्राम का पैकेट 90 में और 500 ग्राम का पैकेट 195 रुपये मिलेगा।     उल्लेखनीय है कि भोपाल दुग्ध संघ ने हाल ही में सांची के दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। अब अन्य उत्पादों के दाम भी बढ़ा दिए हैं। इधर, आवश्यक वस्तुओं की महंगाई से जूझ रहे उपभोक्ता दुग्ध उत्पादों के दाम में वृद्धि किए जाने से नाराज हैं, तो सांची पार्लर संचालक भी खुश नहीं है। उनका कहना है कि सांची दूध व दुग्ध उत्पाद के दामों में तो वृद्धि तो की गई, लेकिन सभी उत्पादों पर उन्हें मिलने वाला कमीशन नहीं बढ़ाया गया है।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। भोपाल हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था की जाँच एवं हाईजेक की स्थिति से निपटने के लिए शुक्रवार को मॉक ड्रिल की गई। इसमें डीआईजी सचिन अतुलकर, डीसीपी विजय खत्री, एनसीसी कमांडो मेजर अमन सूद, डीसीआईओ, आईबी प्रेम प्रकाश पाण्डे, एएसओ मान सिंह, निदेशक हवाई अड्डा रामजी अवस्थी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया।     हवाई अड्डों में सुरक्षा व्यवस्था की जाँच के लिए वर्ष में एक बार अनिवार्य रूप से मॉक ड्रिल की जाती है। इसमें यह देखा जाता है कि विमान हाईजेक होने की स्थिति में आपदा से निपटने के लिये निर्धारित मानदण्डों के अनुसार पुख्ता कार्यवाही सुनिश्चित की गई और इसे संपादित करने में प्रशासन तथा हवाई अड्डा प्रबंधन कितना सक्षम रहा। मॉक ड्रिल दोपहर 2.11 बजे से 2.55 बजे तक सफलता से की गई।

Kolar News

Kolar News

भोपाल का एक शख्स 10 साल पहले पासपोर्ट पर दो विदेश यात्राएं कर आया। अब जब पासपोर्ट रिनुअल की बारी आई, तो अफसरों दिए गए डॉक्यूमेंट्स नकार दिए। अफसरों ने कहा- डॉक्यूमेंट्स और पासपोर्ट में दर्ज नाम में अंतर है। अब अफसरों ने पासपोर्ट में करेक्शन करने के बजाय डॉक्यूमेंट्स सुधारने की सलाह दी है। मामला भोपाल के पासपोर्ट ऑफिस का है।यहां रहने वाले आशीष सोलंकी ने 10 साल पहले पासपोर्ट बनवाया था। वह इसी पासपोर्ट के आधार पर मकाऊ और हांगकांग की यात्रा कर चुके हैं। यह पासपोर्ट दो साल पहले एक्सपायर हो गया। हाल में उन्हेांने रिन्युअल के लिए आवेदन किया। इसे पासपोर्ट ऑफिसर ने रीशेड्यूल कर दिया है। पूछने पर बताया- पासपोर्ट और दस्तावेजों में दर्ज नाम अलग- अलग हैं।दोनों दस्तावेजों में दर्ज नाम के अंतर को ठीक कराने के लिए पासपोर्ट ऑफिसर को आवेदन किया। उन्होंने पहचान संबंधी दस्तावेजों में दर्ज नाम पासपोर्ट रिकॉर्ड में दर्ज करने के बजाय, गलत नाम को ही दस्तावेजों में दर्ज कराने की सलाह दी है। वहीं, मामले में रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर (आरपीओ) शीतांशु चौरसिया का कहना है कि यह पासपोर्ट गुजरात से इश्यू हुआ है। हमारे सिस्टम में हर तरह के मामलों के लिए समाधान के लिए कई चैनल हैं।आशीष सोलंकी ने बताया कि साल 2010 में उन्होंने गुजरात में पासपोर्ट बनवाया था। इस दौरान आशीष सोलंकी ​​​​​​के नाम की डॉक्यूमेंट्स सबमिट किए थे। जब पासपोर्ट आया, तो उसमें नाम आशीष सम्मान सिंह सोलंकी दर्ज था। लगा कि पासपोर्ट में पिता का नाम साथ में आता होगा, क्योंकि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थी। दूसरी तरफ गुजरात में बच्चों के नाम साथ पिता का नाम लिखा भी जाता था, इसलिए आपत्ति भी नहीं ली।आशीष कहते हैं कि साल 2010 में मकाऊ और हांगकांग की विदेश यात्रा मैंने की है। तब इसी पासपोर्ट और इन्हीं डाक्यूमेंट्स को वैध माना गया। अब जब पासपोर्ट रिन्यू कराने का आवेदन किया, तो पासपोर्ट दफ्तर के अफसरों ने दस्तावेजों में और पासपोर्ट में नाम अलग-अलग बताकर फाॅर्म को री-शेड्यूल कर दिया। यही नहीं, अब अफसर पासपोर्ट पर दर्ज नाम को ही दस्तावेजों में दर्ज कराने की सलाह दे रहे हैं।

Kolar News

Kolar News

45 ट्रेनों में से स्लीपर श्रेणी एवं जनरल कोच हटाए जाने से इन गाड़ियों में अब 200 तक वेटिंग चल रही है। रेलवे के इस फैसले से आम यात्रियों पर आर्थिक भार बढ़ा है। उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में अधिकतम 40 फीसदी तक अतिरिक्त किराया देकर इकानॉमी या एसी-3 श्रेणी में रिजर्वेशन लेकर सफर करना पड़ रहा है। डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय का दावा है कि लोगों की पेइंग कैपेसिटी बढ़ी है, जिस वजह से ट्रेनों में स्लीपर व जनरल की संख्या कम कर एसी इकाेनॉमी और एसी-3 श्रेणी के कोच लगाए जा रहे हैं।गरीब रथ के अलावा लंबी दूरी की ट्रेनों कोयंबटूर एक्सप्रेस, जीटी, केरल, प्रतापगढ़, जम्मूतवी, लखनऊ-पुणे सहित भोपाल रेल मंडल व पश्चिम-मध्य जोन से गुजरने वाली 45 ट्रेनों में 111 एसी इकानॉमी या एसी-3 श्रेणी के कोच एक साल में अब तक लगाए जा चुके हैं। जैसे-जैसे इनका प्रोडक्शन बढ़ रहा है, संख्या भी ट्रेनों में बढ़ाई जा रही है। ऐसे ही यह कोच लगातार बढ़ाए जाते रहे तो अगले तीन साल में ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या नाममात्र की रह जाएगी। वहीं, जिन ट्रेनों में 12 तक स्लीपर श्रेणी के कोच लगाए जाते थे, वह भी आधे रह जाएंगे। रेल मंडल की उपयोगकर्ता व सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य निरंजन वाधवानी का कहना है कि ट्रेनों में स्लीपर व जनरल कोच कम नहीं किए जाना चाहिए।एसी इकानॉमी श्रेणी के कोचों में बर्थ संख्या सामान्य एसी-3 श्रेणी से ज्यादा होती है। एसी-3 श्रेणी में बर्थ संख्या 64 होती है, जबकि इकाेनॉमी कोच में 68 से 70 तक होती है। इस वजह से एसी-3 के मुकाबले यात्रियों को ज्यादा रिजर्व बर्थ मिल जाती हैं।

Kolar News

Kolar News

ग्वालियर। इस माह 14 मार्च तक ही विवाह की शहनाइयां गूंजेगी। इसके बाद मांगलिक कार्यों पर 30 अप्रैल तक विराम लग जाएगा। अप्रैल में शादी के लिए कोई मुहूर्त नहीं होगा।   बालाजी धाम काली माता मंदिर के ज्योतिषाचार्य डॉं. सतीश सोनी के अनुसार 15 मार्च को जब सूर्य कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे, तब खरमास लग जाएगा। यानी 15 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक खरमास के चलते एक बार फिर शादी विवाह के कार्यक्रम रुक जाएंगे।   अप्रैल के पूरे महीने शादी विवाह बंद रहेंगे। क्योंकि देव गुरु बृहस्पति 1 अप्रैल से 3 मई तक अस्त रहेंगे। इसके बाद ही शादी विवाह के कार्यक्रम होना शुरू हो सकेंगे, लेकिन 23 अप्रैल रविवार को अक्षय तृतीया के मुहूर्त पर शुभ कार्य शादी विवाह अवश्य ही होगा, क्योंकि इस दिन को शास्त्रों में सभी शुभ कार्य करने के लिए अबूझ मुहूर्त माना गया है। इस दिन मुहूर्त निकालने के लिए समय की आवश्यकता नहीं होती। बिना मुहूर्त सभी तरह के शुभ कार्य किया जा सकते हैं।   आगामी विवाह शुभ मुहूर्त इस प्रकार मई 4, 7, 11, 12, 17, 21, 22, 26, 29, 31 जून 3,5,7,8,9, 12,14, 18, 22, 23, 25, 28 29 जून से विवाह फिर होंगे बंद 29 जून को देवशयनी एकादशी से चतुर्मास आरंभ हो जाएगा। इसके चलते चार माह के लिए विवाह फिर से बंद हो जाएंगे। 23 नवंबर से फिर से शुरू अर्थात 23 नवंबर देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह मुहूर्त शुरू होंगे। नवंबर में 23 तारीख, 24 तारीख, 27 तारीख, 28 तारीख, 29 तारीख, दिसंबर में 3 तारीख, 4 तारीख, 7 तारीख, 8 तारीख, 9 तारीख को विवाह मुहूर्त रहेगा।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते पांच दिन से चल रहे बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का दौर आज समाप्त हो जाएगा। बावजूद इसके प्रदेश के किसानों की मुश्किलें फिलहाल खत्म होती नहीं दिख रही हैं। वर्तमान दौर के चलते प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में रबी की फसलों को नुकसान हुआ है। 15 मार्च से ओले और बारिश का एक और दौर शुरू होगा। जो तीन-चार दिनों तक चलेगा। इसके चलते प्रदेश की 80 प्रतिशत फसल पर खतरा मंडरा रहा है।   प्रदेश में 3 मार्च से मौसम बदला था और 5 मार्च से बारिश का दौर शुरू हो गया था। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 3 से 9 मार्च के बीच साउथ वेस्ट राजस्थान में प्रेरित चक्रवात बना हुआ था। इसके अलावा, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय रहा। इस कारण एक्टिविटी हुई। साउथ कोंकण से लेकर सेंट्रल छत्तीसगढ़ तक ट्रफ लाइन गुजरने से सिस्टम और मजबूत हो गया। इसी की वजह से प्रदेशभर में ओले, बारिश और आंधी का दौर चला। यह सिस्टम 10 मार्च को खत्म हो जाएगा।   मौसम विज्ञानी ममता यादव का कहना है कि 15 मार्च से पश्चिमी मध्यप्रदेश में बारिश का नया सिस्टम एक्टिव होगा। अरब सागर से आने वाली हवाओं के चलते दक्षिण मध्य प्रदेश के इलाकों में बारिश होगी। इससे बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, देवास, बड़वानी समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है। इसके बाद सिस्टम आगे बढ़ेगा और भोपाल, सीहोर, राजगढ़ आदि जिलों में बारिश शुरू होगी। 15 से 18 मार्च के बीच प्रदेश में तेज आंधी चलेगी और ओले गिरने की संभावना भी बनी रहेगी।

Kolar News

Kolar News

उज्जैन। बाबा महाकाल ने पिता की मन्नत के बाद मात्र साढे़ 3 महीने में बेटी का कैंसर खत्म कर दिया। बेटी का पिता वडोदरा से उज्जैन पैदल महाकाल दर्शन करने पहुंचा । जानकारी के लिए बता दें कि वडोदरा में फेब्रिकेशन का काम करने वाले महेंद्र पटेल ने गुरुवार को बताया कि बताया कि उसकी बेटी को कैंसर था। उन्होंने भगवान महाकाल और भगवान राम से प्रार्थना की थी कि यदि बेटी का कैंसर ठीक हो जाता है तो वह वड़ोदरा से उज्जैन और अयोध्या तक पैदल यात्रा करेंगे । मात्र साढ़े तीन माह में कैंसर खत्म हो गया। मन्नत के अनुसार महेंद्र पटेल बड़ोदरा से पैदल यात्रा पर निकल गए। यात्रा के 11 दिन बाद वह उज्जैन पहुंचे। बाबा महाकाल के दर्शन किए और अयोध्या के लिए रवाना हो गए। महेंद्र पटेल को पैदल चलने की आदत नहीं है। इसके बाद भी वह 30 से 35 किलोमीटर प्रतिदिन चल रहे हैं। उनके साथ उनका एक मित्र कार लेकर साथ में चल रहा है । कार में खान-पान की सामग्री साथ में रहती है ।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। भाई-बहन का स्नेह पर्व भाई दूज गुरुवार को धूमधाम मनाया जा रहा है। भाईदूज पर बहनें अपने भाइयों का तिलक कर उन्हें मिठाई खिलाती हैं और उनकी दीर्घायु के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं। वहीं भाई बहनों के पैर छूकर, उपहार देकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लेते हैं। उदया तिथि के अनुसार मन रही भाई दूज उज्जैन के पं. हरिहर पंड्या ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि इस बार चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि आठ मार्च बुधवार को शाम सात बजकर 42 मिनट से शुरू होगी और नौ मार्च गुरुवार को शाम 08:54 बजे तक रहेगी। इस स्थिति में में उदया तिथि के अनुसार गुरुवार नौ मार्च को भाई दूज मनाई जाएगी। चैत्र कृष्ण द्वितीया तिथि को अभिजित मुहूर्त सुबह 11 बजकर 55 मिनट से दोपहर 12 बजकर 42 मिनट तक रहेगा। नौ मार्च को राहुकाल दोपहर दोबजे से 03:28 बजे तक है। इसलिए राहुकाल को छोड़कर दिन में किसी भी समय पर बहनें अपने भाई को तिलक कर सकती हैं।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का का क्रम आज और सक्रिय रहेगा। इसके बाद मौसम साफ होने लगेगा और गर्मी का असर बढ़ जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी भोपाल में गुरुवार को बादल छाएंगे तथा नीमच-मंदसौर समेत प्रदेश के 11 जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। कुछ जगह ओले भी गिर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में बीते तीन मार्च से मौसम में बदलाव आया था। राजधानी भोपाल समेत धार, आगर, खरगोन, ग्वालियर, रतलाम, बैतूल, राजगढ़ में तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी चली। कुछ जगह आकाशीय बिजली भी गिरी। इसके बाद लगातार मौसम बदला रहा। बुधवार को भी भोपाल में हल्की बूंदाबांदी हुई। मुरैना, आगर-मालवा, ग्वालियर समेत कई जिलों में ओलों के साथ बारिश भी हुई। 9 मार्च को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे के अनुसार मौसम का यह सिस्टम नौ मार्च को दोपहर तक सक्रिय रहेगा। इसके बाद सामान्य होने लगेगा। कुछ जगहों पर 10 मार्च को भी हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भिंड, मुरैना, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, टीकमगढ़, निवाड़ी, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर और छतरपुर में हल्की बारिश हो सकती है। बिजली चमकने और गिरने की संभावना भी है। इसलिए हो रही बेमौसम बारिश मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार साउथ वेस्ट राजस्थान में प्रेरित चक्रवात बना। इसके अलावा, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय रहा। इस कारण एक्टिविटी हुई। साउथ कोंकण से लेकर मध्य छत्तीसगढ़ तक ट्रफ लाइन गुजरने से सिस्टम और मजबूत हो गया। इसी की वजह से वेदर डिस्टर्ब हुआ और प्रदेशभर में ओले, बारिश और आंधी का दौर चला। यह वेदर सिस्टम 7 और 8 मार्च को पूर्वी मध्यप्रदेश से गुजरा और अब छत्तीसगढ़ पहुंच रहा है।

Kolar News

Kolar News

भोपाल । मध्य प्रदेश में बूधवार सुबह से ही रंग उड़ातीं, पिचकारी से रंग डालतीं और गुलाल लगाती अनेक हुरियारों की टोलियां जगह-जगह नजर आ रही हैं। प्रदेश में रंगों के पर्व होली की धूम मची हुई है। राजधानी भोपाल समेत जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, रीवा, सागर समेत अपने-अपने क्षेत्रों में परम्पराओं के हिसाब से यहां लोग आज होली मनाते दिख रहे हैं।   राज्यपाल मंगू भाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह सीएम निवास के लोगों के साथ होली मना रहे हैं, साथ ही वे जनता के बीच भी होली मनाने निकलेंगे। उन्होंने प्रदेशवासियों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि खुशियों का गुलाल उड़े,स्नेह की वर्षा हो। हर हृदय में सद्भाव का भाव गुंजित हो। सौहार्द्र के आकाश में बांसुरी की मीठी धुन हो। रंगों को भी प्रेम के रंग में रंग दें, ऐसी होली हो।आपको होली की हार्दिक बधाई। यह पर्व आपके जीवन में सुख,समृद्धि, आनंद के नए रंग घोले, यही कामना करता हूं।     उल्लेखनीय है कि एक तरफ देश भर में सोमवार से कई क्षेत्र होली के रंगों में डूब गए थे तो वहीं मध्य प्रदेश में मंगलवार रात होलिका दहन करने के बाद ही इस पर्व का आरंभ हुआ है। बुधवार को पूरे राज्य में उल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है। जहां देखो वहां सड़कों पर हुरियारों की मस्ती नजर आ रही है। बच्चे भी पिचकारियों से एक दूसरे पर रंग बरसाते खासकर छतों से राहगीरों पर रंग डाल रहे हैं। ढोल-नगाड़े, डीजे की धुन पर शहर की कालोनियों में जगह-जगह सामूहिक रूप से होली मनाई जा रही है।     इसके साथ ही होली पर्व पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह समेत अन्य प्रमुख लोगों ने प्रदेशवासियों को अपने-अपने तरीके से बधाई दी है।

Kolar News

Kolar News

छतरपुर में जिला बार संघ एसोसिएशन ने आज न्यायालय से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर तहसीलदार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने छतरपुर तहसील में पदस्थ तहसीलदार सुनील वर्मा पर रिश्वत लेकर कार्य करने वकीलों से अभद्रता करते और लीगल कार्य भी न करने के साथ प्रकरणों में विलंब करना और पैसे लेकर मामलों को निपटाने जैसे विभिन्न आरोप लगाये हैं।बार संघ ने आधा सैकड़ा से अधिक अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट जिलापंचायत के सामने तहसीलदार सुनील वर्मा के खिलाफ मुर्दाबाद, तानाशाही नहीं चलेगी और जिला अधिवक्तसंघ जिंदाबाद के नारे लगाये। जहां फिर ADM ने बाहर आकर उनका ज्ञापन लिया और समस्या सुनी।बार संघ के जिला अध्यक्ष राकेश दीक्षित ने बताया कि प्रभारी तहसीलदार सुनील वर्मा के विरोध में उनको हटाये जाने के संबंध में यह ज्ञापन दिया है। उनके द्वारा हमारे तहसील के अधिवक्ताओं की बेइज्जती की जाती है गलत शब्दों का प्रयोग किया जाता है। नियमानुसार कोई कार्य नहीं किया जाता है।कलेक्टर महोदय से अनुरोध है कि आप व्यवस्था को बनाएं ताकि हमारी व्यवस्था सुचारू रूप से चले मान सम्मान बना रहे पक्षकारों को लाभ मिले न्याय मिले यही हमारी मांग है। पैसों लेने के मामले में अमारे अधिवक्ताओं ने कहा वो सही है। अभी ADM नमः शिवाय अरजरिया ने हमें जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। अगर जल्द कार्यवाही नहीं होती तो हम लोग 13 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।ADM अरजरिया ने कहा कि जिला अधिववक्ता संघ के द्वारा जो प्रभारी तहसीलदार हैं छतरपुर में उनके खिलाफ अनियमितताओं को लेकर शिकायत और ज्ञापन दिया है। मामले में जांच की जा रही है आगे जो भी विधि संवत कार्रवाई की जाएगी। 43, 44 के मुद्दे को भी इस संबंध में भी आगे परीक्षण किया जा रहा है जो भी उचित होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।      

Kolar News

Kolar News

मध्यप्रदेश में चूहे बहुत हैं और ये सरकारी कार्यालयों में रखे रिकॉर्ड्स कुतर जाते हैं। इन्हें कैसे भगाएं, इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने 65 साल पहले नियम-कानून बनाए। इसी के तहत आज तक बिल्ली पाली जाती है, जिसकी खुराक का इंतजाम सरकार कंटिन्जेंसी फंड से करती है। इसे संभालने के लिए भी कई नियुक्तियां की गई हैं।ये अकेला नियम नहीं है, जो आपको अजीब लगे। सामान्य प्रशासन, राजस्व सहित 64 विभागों में ऐसे 200 से ज्यादा नियम-कायदे चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें खत्म करने की तैयारी है। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने इन विभाग से उन कानूनों-नियमों की जानकारी मांगी है, जो चलन में नहीं हैं या जिनकी उपयोगिता खत्म हो गई है। इन्हें कैबिनेट में रखा जाएगा।65 साल से मंत्रालय से तहसील तक के दफ्तरों में बिल्ली पालने की व्यवस्था है। इससे दफ्तरों के तहखानों में जमा कागजी रिकॉर्ड चूहों से बच जाता है। इसके दूध की व्यवस्था मंत्रालय के कंटिन्जेंसी फंड (आकस्मिक निधि) से होती है। कलेक्ट्रेट में ये काम नाजिर करते हैं। लेकिन, अब ई-ऑफिस शुरू हो गए हैं। बजट के भी सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन हैं, इसलिए बिल्ली का काम अब खत्म।टाइपिंग मशीन पूरी तरह से सरकारी दफ्तरों में खत्म हो चुकी है, उनकी जगह कंप्यूटर ने ले ली है। बावजूद इसके अभी भी टाइपिंग मशीनों की रिपेयरिंग के लिए दफ्तरों में टाइपराइटर मैकेनिक की पोस्ट है। यह पोस्ट डाइंग कैडर में नहीं की गई है, ताकि ये पद खत्म किए जा सकें। इनकी जगह कंप्यूटर दक्ष लोगों की भर्ती होगी।पूर्व में साइक्लो स्टाइल मशीन चलन में थी, जिनमें स्टेंसिल कटता था, जो पतले प्लास्टिक का रहता था। इसमें टाइपिंग करने में प्लास्टिक से कटकर अक्षर टाइप हो जाते थे और मैटर टाइप हो जाता था, स्याही लगा दी जाती थी, जिससे एक बार में 70 से 80 कॉपी निकल जाती थी। ये मशीनें दफ्तरों से पूरी तरह से हट चुकी हैं, लेकिन इन्हें चलाने के लिए डुप्लीकेटिंग सुपरवाइजर कार्यरत हैं।

Kolar News

Kolar News

180 डिग्री तक घूमने वाली सीटें, वाइड एंगल की खिड़कियां और ग्लास रूफ वाले विस्टाडोम कोच की मांग भोपाल रेल मंडल ने बोर्ड से की है। मंडल के अधिकारियों के अनुसार टूरिस्ट की डिमांड को देखते हुए यह प्रस्ताव भेजा है। अभी तक यह विस्टाडोम कोच भोपाल से जबलपुर जाने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस में ही लगाया जा रहा है।यह कोच 17 अगस्त 2022 में लगाया गया था। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया कि विस्टाडोम कोच यात्रियों के सफर को न केवल आरामदेह, बल्कि यादगार भी बनाता है। इस कोच में शीशे की छत के साथ शानदार कोच में मनोरम दृश्य देख सकते हैं। बड़ी कांच की खिड़की के शीशे और कांच की छत जिससे आपको सीट से पहाड़ों, घाटियों और घाटियों के लुभावने दृश्य भी देख पाते हैं।यात्रियों की डिमांड को देखते हुए भेजा प्रस्तावडीआरएम सौरभ बांदोपाध्याय ने बताया कि हर साल बारिश के सीजन में टूरिस्ट बड़ी सख्या में आते हैं। यह कोच खासतौर पर टूरिस्ट के लिए डिजाइन किया गया है। यात्रियों की डिमांड को देखते हुए हमने एक और विस्टाडोम कोच का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा है। उम्मीद कर सकते हैं कि इस साल बारिश तक (जून - जुलाई ) कोच मिल सकता है। हालांकि यह किस ट्रेन में लगाया जाएगा, यह कह पाना अभी संभव नहीं।विस्टाडोम कोच की विशेषताएंबड़ी कांच की खिड़कियां: यूरोपीय शैली की ट्रेनों से प्रेरित विस्टाडोम डिब्बों में कांच की बड़ी खिड़कियां हैं। जिससे यात्रियों को आसपास का वाइड-एंगल दृश्य दिखाई देते हैं।ग्लास रूफ टॉप: यात्रा के दौरान पहाड़ों और घाटियों से गुजरते हुए खूबसूरत बादलों या रात के आकाश में सितारों के दृश्य दिखाई देते हैं।घुमावदार सीट्स: विस्टाडोम कोचों में बैठने की अत्याधुनिक व्यवस्था है। सीटें 180 डिग्री घूम सकती हैं ताकि यात्रियों को ट्रेन की खिड़की से हमेशा बाहर का नज़ारा मिल सके।पुशबैक कुर्सियां: विस्टाडोम डिब्बों में कुर्सियों को यात्रियों को ट्रेन में अत्यधिक आराम देने के लिए पीछे की ओर धकेला जा सकता है।वाई-फाई: यात्री विस्टाडोम कोच में हाई-स्पीड इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं। इन कोचों में वाई-फाई आधारित यात्री सूचना प्रणाली प्रदान की गई है।ऑटोमेटिक दरवाजे: कोचों में ऑटोमेटिक स्लाइडिंग दरवाजे हैं, जो यात्रियों के लिए आसानी से खुलते और बंद होते हैं।स्टील लगेज शेल्फस: यात्रियों कोच में सामान रखने के लिए पर्याप्त जगह मिलती है। लगेज की अलमारियां स्टील से बनी होती हैं और सामान के भारी वजन को आसानी से झेल सकती हैं।स्नैक टेबल: इन कोचों में प्रत्येक यात्री के लिए एक फोल्डेबल स्नैक टेबल प्रदान किया जाता है, जैसा कि वाणिज्यिक एयरलाइनों पर देखा जाता है।पर्यटकों के अनुकूल लाउंज: प्रत्येक विस्टाडोम कोच के अंत में चौड़ी कांच की खिड़कियों के साथ लाउंज जैसा स्थान दिया गया है।अन्य: इसके अलावा जो एंटी-ग्लेयर लाइटों से सुसज्जित हैं, यात्रियों को परम आराम प्रदान करने के लिए माइक्रोवेव ओवन, कॉफी मेकर और रेफ्रिजरेटर के साथ एक मिनी पेंट्री कार है।  

Kolar News

Kolar News

भोपाल। प्रदेश के अनेक जिलों में बीते तीन दिनों से बारिश, आंधी और ओले गिरने का दौर चल रहा है। इस बेमौसम बारिश से खेतों में खड़ी गेहूं, चने समेत रबी की अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। नुकसान को देखते हुए प्रशासन की टीमों ने कई जिलों में सर्वे भी शुरू कर दिया है। वहीं, मौसम विभाग ने 9 मार्च तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने की आशंका जताई है। आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं।   प्रदेश में बीते 3 दिनों से मौसम बदला हुआ है और लगभग आधे जिले तरबतर हो गए हैं। इस कारण खेतों में खड़ी गेहूं और चने की फसलें बर्बाद हो गई हैं। इसके चलते सरकार ने सर्वे भी शुरू करा दिया है। इधर, मौसम विभाग ने अगले तीन दिन यानी 9 मार्च तक तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई है। मंगलवार को भी राजधानी भोपाल, इंदौर समेत करीब 30 जिलों में बारिश के आसार हैं।   वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एचएस पांडे के अनुसार मंगलवार को भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, छतरपुर में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हो सकती है। यहां हवा की रफ्तार भी सामान्य से ज्यादा हो सकती है। कहीं-कहीं 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी वेदर सिस्टम वेस्ट एमपी से गुजर रहा है। 7 और 8 को ईस्ट एमपी में गुजरेगा और फिर छत्तीसगढ़ पहुंचेगा। इसके कारण प्रदेश में 10 मार्च तक बारिश का दौर जारी रहेगा, लेकिन 9 मार्च को दोपहर बाद मौसम सामान्य होने लगेगा। इधर, बारिश के कारण प्रदेश में दिन के तापमान में एक से तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। पत्रकारिता जगत में “भीष्म पितामह” कहे जाने वाले पुष्पेंद्र पाल सिंह (पीसी) का सोमवार देर रात हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया। जानकारी के लिए बता दें कि पुष्पेंद्र पाल सिंह (पीसी) को सोमवार रात अचानक हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर भोपाल के भदभदा घाट पर किया जाएगा।   बता दें कि पुष्पेंद्र पाल सिंह के निधन से पूरा पत्रकारिता जगत सदमे में है। उनके पढ़ाए हुए छात्र आज देश दुनिया के सभी प्रमुख पत्रकारिता संस्थानों में अहम पदों पर हैं।   विदित हो कि पुष्पेंद्र पाल सिंह भोपाल स्थित माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवम संचार विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष रह चुके हैं। 2015 में वे मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग में मुख्यमंत्री के ओएसडी नियुक्त किया गया था साथ ही उन्हें मध्यप्रदेश सरकार के रोजगार अखबार रोजगार और निर्माण के संपादक भी बनाया गया था। मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर शोक जताया पुष्पेंद्र पाल सिंह के निधन पर मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार सुबह ट्ववीट करते हुए लिखा- हिंदी पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति। श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह जी मेरे लिए एक मित्र और परिवार की तरह थे, उनका असमय जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है। एक योग्य, सरल और कर्मठ व्यक्तित्व, जिन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई, उसे उत्कृष्टता के साथ उन्होंने पूरा किया। श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह जी अपने आप में पत्रकारिता का एक संस्थान थे। उन्होंने प्रदेश और प्रदेश के बाहर पत्रकारिता के अनेकों विद्यार्थी गढ़े। विद्यार्थियों के बीच 'पीपी सर' के नाम से प्रसिद्ध एक योग्य गुरु का जाना स्तब्ध कर गया। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह जी को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। वे अपने कार्यों और विचारों के माध्यम से सदैव हम सबके हृदय में रहेंगे।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। भारत प्रवास पर आए ऑस्ट्रेलिया के 10 सदस्यीय प्रतिनिधि-मण्डल ने धार जिले के छोटे से कस्बे बाग का भ्रमण किया और यहां की बाग प्रिंट कला की प्रक्रिया तथा बारीकियों को समझा। प्रतिनिधि-मण्डल को बाग प्रिंट कला के उत्पाद बहुत पसंद आए तथा प्रिंटिंग की प्रक्रिया देखकर अभिभूत हो गये। प्रतिनिधि-मण्डल ने बाग प्रिंट के मास्टर शिल्पकार राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिल्पियों से चर्चा की तथा बाग प्रिंट प्रक्रिया को भी जाना। दल के सदस्यों ने कहा कि छोटे से कस्बे के शिल्पियों ने अपनी पुस्तैनी बाग कला से देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है। बाग शिल्पी विरासत में मिली इस कला को संरक्षित तथा प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन भी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बाग प्रिंट के जनक शिल्प गुरु पुरस्कार, राष्ट्रीय पुरस्कार, लाईफ टाईम एचीवमेन्ट और राज्य स्तरीय विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित स्व. इस्माईल खत्री ने इस कला की शुरूआत की थी। आज भी उनकी इस अदभुत कला की विरासत को खत्री परिवार निरंतर सजा-संवारकर नई ऊंचाइयां दे रहा है। शिल्प गुरू (गोल्ड मेडलिस्ट) राष्ट्रीय हस्तशिल्प,हथकरघा, राज्य स्तरीय तथा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित शिल्पकार मोहम्मद युसूफ खत्री ने ऑस्ट्रेलिया के दल के सदस्यों को बाग प्रिंट कला की प्रक्रिया, बारीकियों तथा कला से संबंधित विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया। साथ ही उनके पुत्र नेशनल अवार्डी बिलाल खत्री ने भी बाग प्रिंट कला की जानकारी दी तथा ठप्पा छपाई का प्रदर्शन किया। प्रतिनिधि-मण्डल ने कहा की खत्री परिवार के सदस्य दुनिया के सबसे अच्छे शिल्पी होने के साथ ही अच्छे सेल्समैन भी है। प्रतिनिधि-मण्डल के सदस्यों को बाग प्रिंट के जनक स्व. इस्माईल खत्री के परिवार के सदस्य शिल्पकार मोहम्मद रफ़ीक खत्री, उमर फारूख खत्री, मोहम्मद काज़ीम खत्री, मोहम्मद आरिफ खत्री, अब्दुल करीम खत्री, गुलाम मोहम्मद खत्री, कासिम खत्री, अहमद खत्री, मोहम्मद अली खत्री ने भी बाग प्रिंट कला से अवगत कराया। बाग के बिलाल खत्री परिवार ने प्रतिनिधि-मण्डल के सदस्यों का स्वागत किया। बाग के ट्राइबल फेस्टिवल में विदेशी मेहमान ख़ूब थिरके और आनंद भी लिया।

Kolar News

Kolar News

खाद्य विभाग की दूध के शुद्धिकरण अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। आलम यह है कि जितने नमूने महीनेभर में लिए जाते थे, उतने प्रदेशभर में 4 दिन में ही ले लिए। प्रभारी अधिकारी देवेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि 3 दिन में प्रदेशभर में 1243 नमूने की जांच के लिए गए, जबकि भोपाल में इस दौरान 100 से ज्यादा नमूने लिए गए। भोपाल में प्रदेश के सबसे ज्यादा कुल लिए गए नमूने का करीब 8% है।अब तक प्रदेश में एक महीने में औसतन 1200 और भोपाल में करीब 100 नमूने लिए जाते रहें हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने रविवार काे न्यू मार्केट स्थित बृजवासी स्वीट्स से मिल्क केक एवं बेसन लड्डू, हमीदिया रोड स्थित बर्फी हाउस से मावा कतली तथा चॉकलेट रोल, संगम टॉकीज के पास पटेल मार्केट स्थित अरिहंत डेयरी फार्म से मावा, शिवनगर भानपुर स्थित गुर्जर मिल्क डेयरी से दूध और मावा, राजकृष्णा डेयरी से दूध और मावा, इंद्रविहार कॉलोनी स्थित चौकसे डेयरी से दूध और घी, जैन नगर, लालघाटी स्थित श्री जैन डेयरी से दूध एवं घी के 13 नमूने लिए गए।

Kolar News

Kolar News

मोबाइल फोन के लगातार इस्तेमाल से गर्दन और कमर दर्द के मामले तो खूब सुने हैं, लेकिन अब घंटों मोबाइल पर बिताने के कारण लोगों को कब्ज (कॉन्स्टिपेशन) की परेशानी भी होने लगी है। लोग महीनों से इसके लिए न सिर्फ दवाएं ले रहे हैं, बल्कि फिजियोथेरेपी का सहारा भी ले रहे हैं।इस बारे में जब डाॅक्टरों और फिजियोथेरेपिस्ट से बात की गई तो पता चला लोग घंटों एक ही जगह बैठकर मोबाइल फोन चलाते हैं। इससे गर्दन स्थिर होकर आगे की ओर झुकती है। इससे कंधों पर जोर आता है तो राउंड होकर आगे झुकने लगते हैं। इससे सीने पर प्रेशर बढ़ने से फेफड़े दबते हैं। स्टमक, लीवर, आंतों पर भी दबाव पड़ता है। ऐसे में आंतों का मूवमेंट कम हो जाता है। तब खाना हजम न होने और कब्ज की परेशानी होने लगती है।मोबाइल एडिक्शन के कारण पेट की अन्य परेशानियों के चलते हर रोज 50 से ज्यादा मरीज अस्पतालों में इलाज कराने पहुंच रहे हैं। अकेले हमीदिया अस्पताल में ही मोबाइल फोन एडिक्शन के कारण होने वाली परेशानियों के रोजाना चार-पांच मरीज गेस्ट्रो डिपार्टमेंट में पहुंच रहे हैं।डीएम गेस्ट्रो डॉ. प्रणव रघुवंशी का कहना है कि एक ही मुद्रा में बैठे रहने से कैलाेरी बर्न कम होती है और फैट बढ़ता है। इससे कब्ज की परेशानी हो रही है। मोबाइल पर ज्यादा समय बिताने वाले हर आधे घंटे में कम से कम 5 मिनट का ब्रेक जरूर लें।   

Kolar News

Kolar News

भोपाल। मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के 20 जिलों में सोमवार को भी बारिश होने की आशंका जताई है। बादलों की गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना भी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 9 मार्च तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहेगा, उसके बाद तेज गर्मी पड़ेगी।   बीते दो दिनों से प्रदेश का मौसम बदला हुआ है। राजधानी भोपाल, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, रतलाम, नर्मदापुरम, खंडवा, उज्जैन, धार, रायसेन समेत कई जिलों में हल्की और मध्यम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। सोमवार को प्रदेश के 20 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इनमें भोपाल, रायसेन, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर दतिया, श्योपुर, मुरैना और भिंड जिले शामिल हैं। हवा की रफ्तार 18 किमी प्रतिघंटा रहेगी। बारिश के कारण दिन और रात के तापमान में भी गिरावट होगी।   मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में भी बारिश का दौर शुरू होगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर में हल्की बारिश होगी। हमारे यहां अरब सागर से होती हुई आ रही हवा नमी ला रही है। इस वजह से गरज चमक वाले बादल (सीबी क्लाउड) बने हैं और बारिश हो रही है। भोपाल में 6, 7, 8 और 9 मार्च को बारिश के आसार हैं। इनमें से 7 मार्च को तेज बारिश के आसार जताए हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार ऐसा मौसम सामान्यत: आषाढ़ महीने में रहता है। दो सिस्टम का असर होने से फाल्गुन में यह स्थिति बनी है। मौसम वैज्ञानिक एसएच पांडे का कहना है कि उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। साथ में दक्षिण-पश्चिम हवाएं मध्यप्रदेश में पहुंच रही हैं। इससे अरब सागर से गर्म और नम हवाएं आ रही हैं। मौसम बदलने से महाराष्ट्र थोड़ा गर्म है। वहां से गर्म और उत्तर से ठंडी हवाएं आ रही हैं। दोनों के मिलने से मध्य भारत में क्लाउड फॉर्मेशन हो रहा है। इससे बारिश हो रही है।

Kolar News

Kolar News

उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सोमवार तड़के भस्म आरती के दौरान पुजारियों ने भगवान संग 40 क्विंटल फूलों से होली खेली। मंगलवार को भगवान के साथ रंग गुलाल से होली खेली जाएगी। बाबा महाकाल मंदिर में सोमवार को भस्म आरती के दौरान फाग उत्सव का अपार उत्साह देखने को मिला। महाराष्ट्र से आए एक भक्त ने मंदिर के फाग उत्सव में 40 क्विंटल फूल अर्पित किए। भस्म आरती के दौरान पुजारियों ने इन्हीं पर फूलों को भगवान महाकाल को अर्पित किया और होली खेली। पुजारियों ने भक्तों पर भी फूल बरसाए। इस दौरान गर्भगृह शिव शंभू, जय शिव, जय महाकाल के जयकारों से गूंज उठा।

Kolar News

Kolar News

आष्टा ब्लॉक की धरोहर देवबड़ला में पुरातत्व विभाग की टीम खुदाई कर रही है। रविवार को यहां खुदाई के दौरान भगवान महादेव की प्रतिमा निकली है। इस हफ्ते में अभी तक 3 प्रतिमाएं निकल चुकी हैं। इसमें एक बराह की भी है।मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देव बड़ला बिलपान में खुदाई का काम जारी है। इसमें अनेक प्रतिमाएं और कलाकृतियां निकल चुकी हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह भगत जी व विजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि पुरातत्व विभाग 2016 से खुदाई कर रहा है। अब तक 50 से भी ज्यादा देवी-देवताओं की प्रतिमा प्राप्त हुई हैं। सभी प्रतिमाएं सैकड़ों साल पुरानी हैं। ये परमार कालीन हैं। हर एक प्रतिमा अपने आप में अद्भुत है।रविवार को खुदाई के दौरान भगवान महादेव की प्रतिमा प्राप्त हुई है। पुरातत्व विभाग के अधिकारी जीपी सिंह चौहान के अनुसार प्रतिमा में सीने से ऊपर का भाग है। यह प्रतिमा मंदिर के शिखर पर लगाई जाती है। अभी तक की खुदाई में चौथे नंबर पर सबसे बड़ा मंदिर बाबा भोलेनाथ का निकला था, उसी मंदिर के शिखर की यह प्रतिमा है। ऐसी और भी प्रतिमाएं मिलने का अनुमान है। शिव मंदिर में चारों दिशाओं में ही ऐसी प्रतिमाएं लगाई जाती हैं, आगे खुदाई का काम अभी जारी है।      

Kolar News

Kolar News

देश के बारह ज्योतिर्लिंग में महाकालेश्वर पहला होगा, जहां श्रद्धालु एक साथ 20 कतार में दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए काम भी शुरू हो गया है। मंदिर प्रशासक के मुताबिक दीपावली से पहले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलने लगेगा। फिलहाल देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बैरिकेड्स के पीछे से दस कतार में दर्शन करवाए जाते हैं।मंदिर प्रबंध समिति ने जो व्यवस्था की है, उसमें सामान्य श्रद्धालुओं को गणेश और कार्तिकेय मंडपम से पांच-पांच कतार में लगकर दर्शन करवाते हैं। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर गणेश मंडपम के दर्शन रोककर केवल कार्तिकेय मंडपम से ही दर्शन करवाए जाते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ता है।नागपंचमी पर 24 घंटे में 6 लाख और महाशिवरात्रि पर 44 घंटे में 15 लाख श्रद्धालु महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आए थे। ऐसे में मंदिर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। सिंहस्थ-2028 में एक साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन करवाने के लिए गर्भगृह के सामने वाले परिसर का विस्तार किया जा रहा है।नवग्रह मंदिर और गणेश मंडपम के बीच की दीवार को हटाकर वहीं से श्रद्धालुओं को कतार में लगाया जाएगा। 10 कतार में श्रद्धालु गणेश मंडपम से और 10 कतार में कार्तिकेय मंडपम से दर्शन कर सकेंगे। एक साथ 20 कतार में श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।

Kolar News

Kolar News

रीवा। मन में कुछ नया करने की इच्छा हो तो वह अपने जज्बे और अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल कर ही लेता है। ऐसा ही कारनामा रीवा के दो छात्रों ने कर दिखाया है। यहां इंजीनियरिंग कालेज रीवा के मैकेनिकल फाइनल ईयर के छात्र प्रियांशु मिश्रा एवं ऋषभ सोनी ने नवाचार करते हुए स्क्रैप सामग्री से एक रेसिंग कार बना डाली है। खास बात यह है कि यह कार 120 किलो मीटर प्रति घंटे की गति से चलती है।     इंजीनियरिंग कालेज रीवा के मैकेनिकल ट्रेड के फाइनल सेमेस्टर के प्रियांशु मिश्रा एवं ऋषभ सोनी ने बताया कि सॉफ्टवेयर से रेसिंग कार का डिजायन विकसित कराया है। इस रेसिंग कार में शत-प्रतिशत स्क्रैप सामग्री का उपयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि रेसिंग कार में इंजन बजाज विक्रांत का लगाया है। इंजन में एक स्पार्क प्लग की जगह दो स्पार्क प्लग लगाया। इक्साइड की 12 बोल्ट की बैटरी इस्तेमाल की गई है। एक्टिवा स्कूटी का फ्यूल टैंक लगाया है। रेसिंग वाहन में फोरबार चैन लगायी गयी है। एलईडी हेडलाइट का उपयोग किया है।     उन्होंने बताया कि पूना में आयोजित होने वाली रेसिंग प्रतियोगिता में रेसिंग कार को भेजने की योजना है। प्रियांशु एवं ऋषभ सोनी ने बताया कि आगे चलकर इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने की योजना है।   गत दिवस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा जिले के मऊगंज पहुंचे थे। यहां लगाई गई विकास प्रदर्शनी में स्क्रैप मटेरियल से बनी इस कार को भी प्रदर्शित किया गया था। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान रेसिंग कार का भी जायजा लिया लिया और इंजीनियरिंग कालेज रीवा के मैकेनिकल फाइनल इयर के छात्र प्रियांशु मिश्रा एवं ऋषभ सोनी को नवाचार कर रेसिंग कार बनाने पर बधाई दी थी।

Kolar News

Kolar News

उज्जैन। महाकाल मंदिर के पण्डे-पुजारियों के द्वारा सदियों से चली आ रही परंपरानुसार होलिका दहन मंदिर परिसर में 6 मार्च सोमवार की संध्या में होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त भी उपस्थित रहते हैं। खास बात यह रहेगी कि शासन के आदेशानुसार होलिका दहन के 36 घण्टे बाद 8 मार्च को शहरवासी धुरेंडी पर्व मनाएंगे और अबीर-गुलाल उड़ाएंगे। क्या कहता है धर्मसिंधु ग्रंथ ज्योतिषाचार्य पं.हरिहर पण्ड्या के अनुसार धर्मग्रंथ: धर्मसिंधु की मान्यता का पालन होता है। ग्रंथ के पृष्ठ क्रं.218 से 220 तक इस संदर्भ में स्पष्ट रूप से रभद्रा/प्रदोष काल/पूर्णिमा तिथि का अलग-अलग विवेचन किया गया है। संयुक्त गणना का निष्कर्ष है कि 6 मार्च को प्रदोष काल में होलिका दहन शास्त्र सम्मत है। इस समय भद्रा का कोई दोष मान्य नहीं है। वैसे भी 7 मार्च की संध्या में पूर्णिमा काल नहीं मिलेगा। अत: शास्त्र अनुसार पूर्णिमा के एक दिन बाद यानी 7 मार्च को धुरेंडी पर्व मनाया जाना चाहिए।

Kolar News

Kolar News

उज्जैन। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली संग शुक्रवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।   बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और पति विराट कोहली कड़ी सुरक्षा के बीच महाकाल मंदिर पहुंचे जहां भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की। पूजा के दौरान अनुष्का साड़ी और माथे पर भस्म लगाए शिवलिंग की पूजा करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि अनुष्का ने हल्की गुलाबी रंग की साड़ी पहनी है, जबकि विराट ने सफेद धोती। इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।

Kolar News

Kolar News

खरगोन। मध्य प्रदेश के मौसम में मार्च का माह शुरू होते ही परिवर्तन देखने को मिल रहा है। शनिवार दोपहर मौसम में अचानक परिवर्तन देखने को मिला। जानकारी के लिए बता दें कि अरब सागर से आ रही नमी का प्रभाव निमाड़ में देखने को मिला। खरगोन शहर में वह आसपास के क्षेत्र में सुबह से ही तेज धूप व गर्मी पढ़ रही और उपर से मार्च का महीना अचानक शनिवार दोपहर में मौसम में परिवर्तन आया और हल्की हवाओं, गरजते बादल के साथ पानी की बूंदाबांदी शुरू हो गई। निमाड़ क्षेत्र के कई गांव में अचानक इस बदलाव से किसानों को चिंता में डाल दिया, क्योंकि इस समय अधिकांश निमाड़ क्षेत्र में गेहूं और चने की फसलें पककर खेतों में तैयार हो जाती है। बस उनको काटना ही बाकी रह जाता है। किसान राधेश्याम ने बताया कि हमारे गांव में फसल काटने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं हमें मजदूरों बाहर से बुलाना पड़ता है । इस बेमौसम की मार से किसानों की फसलें खराब होना बहुत बड़ी बात है।

Kolar News

Kolar News

मध्यप्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को सदन की मर्यादा टुकड़े-टुकड़े हो गई। संसदीय कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, कांग्रेस प्रश्न काल में ही विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की मांग पर अड़ गई। हालांकि प्रस्ताव अभी विधानसभा के प्रमुख सचिव के पास ही पहुंचा है। ये सदन में पेश नहीं हुआ है। इसी दौरान संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा सदन की नियमावली किताब हाथ में लेकर विपक्षी विधायकों को समझाने लगे। तभी किताब उनके हाथ से छटककर चार-पांच फीट दूर विधानसभा अफसरों की सेंटर टेबल पर जा गिरी।इसी बात पर आक्रोशित कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि नरोत्तम ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह पर किताब फेंकी। कांग्रेस ने इसे संविधान का अपमान बताया और नरोत्तम के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देते हुए निलंबन की मांग कर दी। तभी नरोत्तम ने सफाई दी। बोले- वे नेता प्रतिपक्ष और उनके बीच आए कर्मचारी को हटा रहे थे, तभी किताब हाथ से छूटी। 12 मिनट हंगामा चला और सदन स्थगित कर दी गई। थोड़ी देर बाद जब सदन बैठी तो कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने उसी नियमावली को सबके सामने फाड़ दिया। बोले- जब सदन नियमों से चल ही नहीं रहा है तो इसका क्या काम?हमारे विधायक जीतू पटवारी को बिना वजह निलंबित किया। जबकि नरोत्तम का आचरण तो संसदीय मर्यादा के खिलाफ है, उन्हें निलंबित करना चाहिए। इसके बाद स्पीकर ने कार्यवाही 13 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी। इधर, देरशाम भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें तय हुआ कि कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ और सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ सदन में विशेषाधिकार हनन का नोटिस लाएगी। उधर, स्पीकर ने कहा है कि हंगामे के वीडियो फुटेज निकलवाकर उनकी जांच करेंगे और गलती पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Kolar News

Kolar News

महिलाओं द्वारा फोन इस्तेमाल करने के लिहाज से मध्यप्रदेश की स्थिति देश में सबसे खराब है। राज्यसभा में केंद्र सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भारत में 15 से 49 वर्ष की आयु के बीच 53.9% महिलाएं निजी फोन का उपयोग करती हैं। जबकि मध्यप्रदेश में यह आंकड़ा सिर्फ 38.5% है। इनमें से इंटरनेट इस्तेमाल करने वाली महिलाओं की संख्या और भी कम है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के मुताबिक देश में कुल 33.3% महिलाओं की ही पहुंच इंटरनेट तक है।इस अनुपात से मध्यप्रदेश के लिए यह आंकड़ा करीब 23% पर सिमट जाता है। कोविड महामारी के बाद पूरी तरह बदल चुके सूचना क्रांति के इस दौर में डिजिटल लिंगभेद से जुड़े ये आंकड़े महिलाओं के लिए तिहरे नुकसान की चेतावनी देते हैं, जो पहले से ग्रामीण-शहरी और आय आधारित डिजिटल विभाजन को झेल रही हैं।महिलाओं के सीमित वर्ग द्वारा ही मोबाइल का इस्तेमाल कर पाने के लिए राज्यों में कम साक्षरता दर, आर्थिक स्थिति और पितृसत्तात्मक सोच जिम्मेदार है। जिन प्रदेशों में महिलाओं को अपने फोन इस्तेमाल करने की छूट नहीं है, वे अपनी आधी आबादी की साक्षरता के लिहाज से भी पिछड़े हुए हैं। नेशनल स्टैटिक्स ऑफिस (एनएसओ) के मुताबिक महिलाओं की साक्षरता के लिहाज से मध्यप्रदेश देश का सातवां सबसे पिछड़ा राज्य है। एक शोध के मुताबिक राज्य की एक बड़ी आबादी महिलाओं द्वारा निजी फोन के उपयोग करने को आजाद यौन प्रवृत्ति को बढ़ावा देने से जोड़कर देखती है।

Kolar News

Kolar News

आये दिन फर्जी फर्जीवाड़े की खबर सामने आती रहती है। भोपाल क्राइम ब्रांच ने ई-कॉमर्स कंपनियों की सिमिलर वेबसाइट बनाकर सस्ते दाम में लैपटॉप, मोबाइल बेचने का लालच देकर ठगी करने वाले दिल्ली की जालसाज गैंग को गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार हुए 9 आरोपियों ने अब तक 5 लाख रुपए की ठगी करना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 मोबाइल फोन, टेलीफोन बॉक्स 22, सिम कार्ड 19 जप्त किए हैं। डीसीपी क्राइम ब्रांच अमित कुमार ने बताया कि कमलानगर, कोटरा सुल्तानाबाद रोड की रहने वाली महिला ने साइबर क्राइम में 3 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि अपनी बच्ची के लिए लैपटॉप लेने के लिए गूगल पर सर्च कर रजिस्ट्रेशन किया था। इसके बाद उनके पास कॉल आया। फोन करने वाले खुद को बताया कि वह बिगबाजार प्रो. कॉम से बोल रहा है। उसने सस्ते दाम में लैपटॉप दिलाने के नाम पर 599 रुपए का रजिस्ट्रेशन कराया। इसके बाद आइडी एक्टिवेट, नॉमिनी का आईडी एक्टिवेट समेत अन्य फीस बताकर 10 दिन के अंदर 4 लाख 81 हजार 597 रुपए जमा करा लिया। इसके बाद फोन बंद कर लिया। धोखाखड़ी का एहसास होने पर महिला क्राइम ब्रांच में शिकायत करने पहुंची। पुलिस ने महिला की तरफ से उपलब्ध कराए गए बैंक डिटेल और फोन नंबर के आधार पर जांच शुरु की। तकनीकी एनालिसिस, बैंक डिटेल और फोन नंबर की मदद से दिल्ली की लोकेशन मिली। भोपाल से टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई।दिल्ली में 9 दिन तक रैकी करने के बाद टीम ने गोविंदपुरी स्थित कॉल सेंटर पर छापा मारकर सम्राट बुदक, प्रोवीर वैध्य, अजय शिकारी, सुनील दास, पंकज, आशिफ खान, नितेश पाल, राहुल हलधर, रोहित कुमार को गिरफ्तार किया। तुगलकाबाद एक्सटेंशन के रहने वाले नितेश पाल (25) पुत्र राजेश कुमार और आशिफ खान (23) पुत्र रफीक अहमद मुख्य आरोपी हैं। दोनों 12वीं पास हैं। नितेश टीम को लीड करता और कॉलिंग का काम देखता था। जबकि आशिफ खान फ्रॉड के लिए बैंक खाता उपलब्ध कराता व कॉल सेंटर में पार्टनरशिप है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 मोबाइल फोन, टेलीफोन बॉक्स 22, सिमकार्ड 19 जप्त किए हैं।  

Kolar News

Kolar News

इंदौर। शहर के बड़ा रावला में इंदौर स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत आज से होगी। समारोह 3 और 4 मार्च को आयोजित किया जाएगा, जिसमें यहां कई आयोजन होंगे। इसके अलावा कॉलेज के स्टूडेंट्स को हेरिटेज वॉक भी कराई जाएगी और उन्हें इंदौर के इतिहास की जानकारी भी दी जाएगी। जूनी इंदौर क्षेत्र में स्थित बड़ा रावला में श्री इंदौर स्थापना दिवस समारोह समिति द्वारा 3 और 4 मार्च को इंदौर स्थापना दिवस महोत्सव यहां मनाया जाएगा। धार्मिक आयोजन के साथ ही सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी यहां होंगे। समिति के युवराज वरदराज मण्डलोई ने बताया कि आयोजन में कई लोगों को आमंत्रित किया गया है। 3 मार्च की सुबह सबसे पहले दौलतगंज स्थित छत्रियों का पूजन होगा। इसके बाद श्री गौड़ विद्या मंदिर में गणपति पूजन और श्री संस्थान बड़ा रावला महल परिसर में गादी पूजन किया जाएगा। साथ ही भव्य आतिशबाजी भी होगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 3 मार्च की शाम को 4 से 7 बजे तक बड़ा रावला महल का हेरिटेज वॉक करवाया जाएगा। इसमें 100 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इनमें पीएच डी स्टूडेंट्स, टूरिज्म और सोशल वर्क के साथ ही कुछ स्कूली बच्चे भी शामिल होंगे। यहां कई ऐसी वस्तुएं है जिनकी जानकारी और इतिहास की जानकारी उन्हें दी जाएगी। हेरिटेज वॉक के लिए इंदौर के ही स्टूडेंट्स को आमंत्रित किया गया है। सम्मान समारोह, कवि सम्मेलन 4 को समिति द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 मार्च को शाम 7 बजे से आयोजन की शुरुआत होगी। जिसमें शिक्षा, चिकित्सा, राजनीति, संस्कृति व खेल से जुड़े कई लोग शामिल होंगे। 7 बजे विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद शंकर लालवानी, विशेष अतिथि मेयर पुष्यमित्र भार्गव इसके अलावा भाजपा विधि प्रकोष्ठ संयोजक मनोज द्विवेदी उपस्थित रहेंगे। इसके बाद कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।

Kolar News

Kolar News

आगर मालवा। जिले के नलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम लटूरी गहलोत में गुरुवार को आयोजित मृत्युभोज के कार्यक्रम के बाद 184 लोग उल्टी दस्त से पीड़ित हो गए। फूड पॉइजनिंग के शिकार लोगों का उपचार किया जा रहा है और सभी की स्थिति ठीक है। वहीं, खाद्य एवं पीएचई विभाग ने भोजन एवं गांव के पानी के सैंपल लिए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम लटूरी गेहलोत में एक परिवार में गुरुवार को मृत्युभोज कार्यक्रम हुआ था। जिसमें 200 से अधिक लोग शामिल हुए थे। इस दौरान नुकती (बूंदी), सेव, बर्फी, गुलाब जामुन, सब्जी पूड़ी खाने के बाद ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने लगी। जब बड़ी संख्या में लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई तो प्रशासन को सूचना दी गई। इसके बाद एसडीएम सोहन कनास और सीएमएचओ एसएस मालवीय सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बीमारों का गांव में ही इलाज शुरू किया। शुक्रवार दोपहर तक करीब 184 लोगों की जांच की जा चुकी थी, जिनमें से किसी की भी स्थिति चिंताजनक नहीं है। सीएमएचओ डॉ. एसएस मालवीय ने बताया कि जानकारी मिलते ही हमने स्वास्थ्य अमला गांव में भेज दिया है और वहां पर सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है। किसी की भी हालत खराब नहीं है।     भोजन और पानी के नमूने लिए जिला खाद्य अधिकारी केएल कुंभकार ने बताया कि फूड पाइजनिंग की शिकायत मिलने पर शुक्रवार को लटूरी गहलोत में गिरिराज पाटीदार के यहां जांच की गई। गुरुवार को मृत्यु भोज कार्यक्रम में परोसी गई जो भोजन सामग्री बची थी, उसमें से नुकती (बूंदी), सेव और बर्फी के सैंपल लिए गए हैं। जिसकी जांच की जाएगी। गौरतलब है कि जिस घर मृत्यु भोज था, उस परिवार का कोई सदस्य बीमार नहीं हुआ है। साथी ही गांव के कई ऐसे लोग भी बीमार हुए हैं जो मृत्यु भोज में शामिल नहीं हुए थे। ऐसे में गांव के पानी के स्रोतों की जांच भी करवाई जा रही है। इसके लिए पीएचई विभाग के एसडीओ केएस खत्री शहीद अधिकारी कर्मचारी गांव पहुंचे बीमार व्यक्तियों के घरों से तथा सार्वजनिक जल स्रोतों से पानी के सैंपल लिए गए। एसडीओ खत्री ने बताया कि लिए गए सैंपल की आगर लैबोरेटरी में जांच कराई जाएगी।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से तेज गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा। बीते कुछ दिनों से उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई और बादल छा रहे थे। इसकी वजह से तापमान बढ़ नहीं पा रहा था। लेकिन इसका असर शुक्रवार से कम हो जाएगा। इस कारण कई शहरों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी।   मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 3 मार्च के बाद आसमान साफ होने से तापमान बढ़ेगा। मार्च पहले पखवाड़े में ही प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन का तापमान 38 से 39 डिग्री तक पहुंच जाएगा। वहीं, 16 मार्च से तापमान 40-42 डिग्री से ज्यादा हो जाएगा। वहीं, मार्च में रात का तापमान 26 डिग्री के पार पहुंच जाएगा। न्यूनतम तापमान में पांच से सात डिग्री की बढ़ोतरी होगी।   मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने के अनुसार मार्च की शुरुआत के साथ ही ठंड की विदाई भी हो जाएगी। इसके बाद तापमान में गिरावट नहीं होगी। दूसरे पखवाड़े में लू जैसी स्थिति बनेगी। बुंदेलखंड, बघेलखंड, ग्वालियर समेत भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभाग में लू असर दिखाएगी। प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान 36 डिग्री के पार चल रहा है। इसके साथ ही रात में भी गर्मी का असर है। इस वजह से पंखे चलने लगे हें। कई शहरों में पारा 19 डिग्री के पार पहुंच गया है। नर्मदापुरम में तो तापमान 21 डिग्री के पार चल रहा है। ज्यादातर शहरों में तापमान 16 डिग्री से ज्यादा ही है। तापमान में शुक्रवार से और बढ़ोतरी होगी। खरगोन, राजगढ़, रतलाम, धार में पारा ज्यादा है।

Kolar News

Kolar News

सागर। सागर जिले के परसोरिया हाई स्कूल में गुरूवार को कक्षा 12वीं का पेपर देने पहुँची दो छात्राओ को केन्द्र अध्यक्ष ने 10 मिनट लेट आने पर प्रवेश नहीं दिया दोनों छात्रों को पेपर से वंचित रखा गया। छात्राओं की गलती इतनी थी कि वे परीक्षा प्रारंभ होने के बाद महज 10 मिनट बाद 9:10 बजे केंद्र में पहुंची थी। दोनों छात्राएं रहली विधानसभा क्षेत्र के आपचंद ग्राम की रहने वाली है जो कि ग्राम परसोरिया से पन्द्रह किलोमीटर दूर है। छात्राओ को वाहन न मिलने के चलते वह दस मिनिट लेट हो गई थी। परीक्षा से वंचित होने पर दोनों छात्राओं का रो-रो कर बुरा हाल है। पेपर के समय बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय में बैठी छात्राओं को देखकर ग्रामीणों ने जब उनसे बात की तो छात्राओं ने अपनी आपबीती बताई।   ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद कलेक्टर दीपक आर्य ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही 3 सदस्य समिति गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। सागर कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जिसमे डिप्टी कलेक्टर शशि मिश्रा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग मनीष वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक है जो कि शाम 7 बजे तक रिपोर्ट देंगे । जिसके बाद दोषी पाए जाने पर शिक्षकों पर कार्यवाही होगी। कलेक्टर के आदेश के बाद बनाई गई जांच समिति के सदस्य दोपहर करीब 3:15 हायर सेकेंडरी स्कूल परसोरिया में बनाए गए परीक्षा केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने केंद्र अध्यक्ष अंजना पाठक वाह केंद्र में उपस्थित अन्य स्टाफ के कथन दर्ज किए। इस जांच समिति को शाम 7:00 बजे तक कलेक्टर को अपनी जांच रिपोर्ट सबमिट करनी है।

Kolar News

Kolar News

उज्जैन। रक्षा बंधन पर बहन अपनी रक्षा के लिए भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है। भाई ताउम्र रक्षा का वचन देता है। उज्जैन में इसके उलट एक 80 वर्षीय बहन ने न केवल अपने 85 वर्षीय भाई की करीब 20 वर्ष तक सेवा की, बल्कि निधन होने पर गुरूवार को चक्रतीर्थ ले जाकर अंतिम संस्कार भी अपने हाथों से किया। यह वह वक्त था, जब मृतक की पत्नि/बेटा मौजूद नहीं था, क्योंकि उन्होने लम्बे अरसे से अपने पति/पिता से सम्पर्क तोड़ लिया था।   गुरूवार को चक्रतीर्थ पर शहर के अर्जुन नगर निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुशीला राठी ने अपने 84 वर्षीय भाई का अंतिम संस्कार किया। उन्होने अपने भाई की लगभग 20 वर्षो तक निस्वार्थ सेवा की और उनके बीमार होने पर स्वयं की अस्वस्थता के बावजूद अस्पताल में भाग दौड़ करती रही। उनका कहना था कि उनके अथक प्रयासों के बाद भी वे अपने भाई कृष्ण कुमार का को बीमारी से बचा नहीं पाई। चक्रतीर्थ पर गुरूवार को जब 80 वर्षीय बहन अपने भाई की देह का अंतिम संसार स्वयं के हाथो से कर रही थी, तो मौके पर मौजूद लोगों की आंखों से अश्रु बह निकले। लोगों का कहना था कि ऐसा अपनापन आज के युग में बहुत ही कम देखने को मिलता है।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। खगोल विज्ञान में रुचि रखने वालों के लिए आज (गुरुवार) शाम बेहद रोमांचकारी खगोलीय घटना होने जा रही है। दरअसल, एक सप्ताह से आसमान में लगातार नजदीकियां बढ़ा रहे दो ग्रहों बृहस्पति और शुक्र का मिलन होने वाला है। लम्बे इंतजार के बाद इन ग्रहों के मिलन की यह घड़ी आई है। सौर परिवार का सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति (जुपिटर) गुरुवार शाम को सूर्यास्त के ठीक बाद पश्चिम आकाश में सबसे चमकते ग्रह शुक्र (वीनस) के साथ जोड़ी बनाते हुए नजर आएगा।     भोपाल की नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि सूर्य की परिक्रमा करते हुए पिंडों को पृथ्वी से देखने पर कई बार इस प्रकार का कोण बनता है, जिससे लगता है कि वे आपस में जोड़ी बना रहे हों। जबकि इनकी आपस में दूरी करोड़ों किमी रहती है। बृहस्पति और शुक्र के मिलन को खगोल विज्ञान में कंजक्शन ऑफ वीनस एंड जुपिटर कहते हैं।     उन्होंने बताया कि इस दौरान वीनस की पृथ्वी से दूरी 20 करोड़ 39 लाख 90 हजार किलोमीटर होगी, जबकि जुपिटर हमसे 86 करोड़ 45 लाख 21 हजार किलोमीटर दूर होगा। इसमें वीनस माईनस 4 मैग्नीट्यूड से अधिक चमकदार दिखेगा, तो जुपिटर माइनस 2.1 चमक के साथ इससे जोड़ी बना रहा होगा।   सारिका ने बताया कि शाम को आसमान में जोड़ी बनाते इन ग्रहों को बिना टेलीस्कोप की मदद से देखा जा सकेगा। अगर आपके पास सामान्य टेलीस्कोप है तो जुपिटर के दिखने वाले चार मून को भी देख पाएंगे। तो चूकिए मत, क्योंकि इन दोनों ग्रहों की जाड़ी फिर से बनते हुए देखने के लिये 12 अगस्त 2025 तक का इंतजार करना होगा।

Kolar News

Kolar News

भोपाल के जहांगीराबाद स्थित मप्र के पहले मॉडल सीएम राइज रशीदिया स्कूल में दो टीचर के नमाज पढ़ने का मामला गरमा गया है। संस्कृति बचाओ मंच ने विरोध जताते हुए टीचरों को निलंबित करने की मांग की है। इसे लेकर वे गुरुवार को डीईओ नितिन सक्सेना से भी मिले। चेतावनी दी कि दोनों शिक्षिकाओं पर कार्रवाई करें, वरना हम सभी स्कूलों में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी के नेतृत्व में कई पदाधिकारी-कार्यकर्ता डीईओ सक्सेना के पास पहुंचे। अध्यक्ष तिवारी ने बताया कि शिक्षा स्थल को धर्म स्थान में परिवर्तित नहीं करना चाहिए, इसलिए दोषी शिक्षिकाओं पर कार्रवाई हो। यदि ऐसा नहीं होता है, तो हम सभी स्कूलों में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।सीएम राइज रशीदिया स्कूल में दो शिक्षक मंगलवार दोपहर को नमाज पढ़ती मिली थीं। वो भी क्लास में। इन दो टीचर्स ने पहले बच्चों को क्लास से बाहर निकाला, फिर नमाज पढ़ी। सामने आने के बाद मामला सुर्खियों में है। संस्कृति बचाओ मंच मैदान में उतर गया है।वैसे तो ऐसी धार्मिक गतिविधियों को लेकर शासन से कोई स्पष्ट निर्देश नहीं हैं, लेकिन ड्यूटी के दौरान परिसर या क्लास में नमाज आदि नहीं की जा सकती। मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो का कहना है कि क्लास में धार्मिक गतिविधि करना कानूनन गलत है। अगर ऐसा हो रहा है, तो हम संज्ञान लेंगे। नोटिस भेजेंगे।

Kolar News

Kolar News

होली पर्व को उत्साह व उमंग से मनाने के लिए व नगरपालिका स्तर पर उचित व्यवस्था करने की दृष्टि से हिंदू उत्सव समिति ने सभी प्रमुख विभागों को पत्र लिखा है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, जिला प्रशासन, विद्युत विभाग जैसे कई महत्वपूर्ण विभागों को हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने पत्र भेज कर रंगोंत्सव पर्व के दौरान उचित व्यवस्था करने की मांग रखी। हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा कि नगर मे पांच दिवसीय होली का त्यौहार गली-गली व मौहल्ले वार समूचे नगर मे हर्षोल्लास से मनाया जाता है, सौ से अधिक स्थानों पर होलिका दहन होती है। समिति ने मांग की है कि होलिका दहन स्थलों पर मिट्टी डलवाई जाये तथा व्यवस्थित प्रकाश की व्यवस्था की जाए।समिति ने मांग की है कि रंग पंचमी चल समारोह एवं महादेव की होली के दौरान सभी मुख्य चौराहों पर पानी के ड्रम व टंकियों में पानी नगर पालिका भरना सुनिश्चित करें तथा जुलूस में भी पानी से भरे टैंकर चलाए जाए। इस वर्ष महादेव की होली का चल समारोह भाईदूज 9 मार्च को छावनी क्षेत्र में निकलेगा। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष सम्मिलित रहेंगे। इस दृष्टि से पुलिस प्रशासन से भी मांग की है कि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।हिन्दु उत्सव समिति ने कहा है कि धरतीपुत्र पंडित प्रदीप जी मिश्रा के आव्हान पर महादेव की होली को लेकर सभी नागरिकों में उत्साह अभी से देखने को मिल रहा है। हिंदू उत्सव समिति ने सभी शिव मंदिरों के व्यवस्थापकों से निवेदन किया है कि वह मंदिरों में भाई दूज के दिन सुबह से केसरिया रंग व सुगंधित जल की व्यवस्था रखें ताकि उस दिन बड़ी संख्या में आने वाले भक्तजन महादेव की होली मना सकें और भगवान शिव को सुगंधित केसरिया जल अर्पित कर सकें।

Kolar News

Kolar News

देवास में एक हृदय विदारक घटना घटी। रात में एक निगमकर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बेटा उनका शव घर में छोड़कर सुबह परीक्षा देने गया। पेपर देकर लौटा और पिता का अंतिम संस्कार किया। पूछने पर इतना ही कहा- दिल पर पत्थर रखकर पिता का सपना पूरा करने गया था।जिले के आवास नगर में रहने वाले जगदीश सोलंकी को बुधवार रात 12 बजे हार्ट अटैक आया। वे नगर निगम में प्रभारी सहायक राजस्व निरीक्षक थे। परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटियां और एक बेटा है। चारों बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा देवेंद्र माउंट हायर सेकेंडरी स्कूल का छात्र है।गणित संकाय से 12वीं कर रहे देवेंद्र का गुरुवार को हिंदी विषय का पेपर था। वह रात में पढ़ाई में जुटा हुआ था। रात 12 बजे पिता को सीने में दर्द उठा। वह कमरे से बाहर आया तो जगदीश की हालत ठीक नहीं थी। कुछ देर बाद जगदीश के शरीर ने हरकत करना बंद कर दिया। वे उन्हें अस्पताल लेकर पहंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिता की बॉडी घर पर रखी हुई थी और उधर देवेंद्र के पेपर का समय हो रहा था। उसने इतनी दुख की घड़ी में पेपर देने का निर्णय लिया।छात्र देवेंद्र ने बताया- पापा अब इस दुनिया में नहीं हैं। सुबह मेरा 12वीं का पेपर था। पापा चाहते थे कि मैं अच्छे नंबरों से पास होऊं। उनके लिए ही दिल पर पत्थर रखकर एग्जाम देने गया। पापा का सपना था कि मैं आर्मी या सिविल सर्विसेस में जाऊं। पेपर अच्छा गया है। आगे कैसे होगा, इस बारे में तो कुछ नहीं पता, लेकिन जो भी होगा, देखा जाएगा। बस अपने दूसरे साथियों को यही कहना चाहूंगा कि विपत्ति कितनी भी आए, उसका डट कर सामना करो। पढ़ाई को अहमियत देना बहुत जरूरी है।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। गौ-संर्वद्धन बोर्ड की कार्य-परिषद के अध्यक्ष स्वामी अखिलेशवरानंद गिरि ने प्रदेश के नागरिकों से अपील की है कि आगामी 8 मार्च को होलिक दहन में गौ-काष्ठ और कंडो का उपयोग करें।   उन्होंने बुधवार को जारी अपने बयान में कहा कि हमारी गौ-शालाओं में पर्याप्त मात्रा सस्ते दामों पर यह सामग्री उपलब्ध है। गौ-काष्ठ और कंडे के विक्रय से गौ-शालाओं की आमदनी होगी और वे आत्म-निर्भर बनेंगी। हरे-भरे वृक्षों को कदापि न काटें।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद स्थित मप्र के पहले माडल सीएम राइज रशीदिया स्कूल में बच्चों को क्लास से बाहर कर नमाज पढ़ने के मामले में दो महिला शिक्षिकाओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। स्कूल प्रशासन ने बुधवार को दोनों शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि कक्षा के दौरान सभी बच्चों को बाहर क्यों किया गया?   दरअसल, मंगलवार को रशीदिया स्कूल में दो शिक्षिकाओं के कक्षा में नमाज पढ़ते हुए वीडियो वायरल हुए थे। बाद में यहां के बच्चों से बात करने पर पता चला कि स्कूल में प्रतिदिन बच्चों को नमाज पढ़ने के नाम पर इसी तरह कक्षा से बाहर किया जाता है, जबकि अन्य कक्षाओं में बच्चे पढ़ते रहते हैं। इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा है कि फुटेज के आधार पर स्कूल को नोटिस भेजा जा सकता है। स्कूल में इस तरह की धार्मिक गतिविधियों को करना गलत है।   शुक्रवार को बच्चे भी पढ़ते हैं नमाज इधर, छात्रों ने बताया कि शुक्रवार के दिन सभी कक्षाओं में नमाज पढ़ी जाती है और बच्चे भी स्कूल में ही नमाज पढ़ते हैं। इस कारण कुछ देर के लिए पढ़ाई बाधित होती है, लेकिन एक कक्षा में प्रतिदिन सब बच्चों को बाहर कर नमाज पढ़ी जाती है। इस मामले में स्कूल के कुछ शिक्षकों ने भी दबी जुबान में विरोध करना शुरू कर दिया है।   सीएम राइज रशीदिया स्कूल जहांगीराबाद के प्राचार्य केडी श्रीवास्तव का कहना है कि स्कूल में पहले इस तरह की घटना सामने नहीं आई है। बच्चों और शिक्षकों को समझाइश देते रहते हैं कि वे कक्षा में धार्मिक गतिविधियां न करें। दोनों शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया है कि उन्होंने बच्चों को कक्षा से बाहर क्यों किया?   भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना का मामले में कहना है कि वीडियो फुटेज के माध्यम से मामले की जानकारी संज्ञान में आई है। फुटेज की जांच करवाई जा रही है। जांच में किसी भी तरह की लापरवाही सामने आएगी, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Kolar News

Kolar News

इंदौर। अमूल और सांची के पैकेट वाला दूध महंगा होने के बाद शहर में खुले दूध के दाम भी बढ़ गए हैं। इंदौर दूध विक्रेता संघ द्वारा खुले दूध के दामों में तीन रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि की गई है और नई दरें बुधवार से लागू भी हो गई हैं। नई दरें लागू होने के बाद शहर में लोगों को घर पर बंदी का दूध 57 रुपये प्रति लीटर और दुकानों पर खुला दूध 61 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इससे पहले एक सितंबर 2022 को दूध के भाव में वृद्धि की गई थी।     दरअसल, कुछ समय पहले अमूल और सांची ने दूध के भाव बढ़ाए थे। तभी संभावना व्यक्त की जा रही थी कि खुले और बंदी वाले दूध के भाव बढ़ाए जाएंगे। दुग्ध संघ द्वारा खुले दूध के दाम बढ़ाने के पीछे की वजह उत्पादन खर्च में वृद्धि बताई जा रही है। इंदौर दूध विक्रेता संघ के अध्यक्ष भरत मधुरावाला ने बताया कि हम शहर में दूध की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए दूध को फैट प्रणाली से लेते हैं। अभी तक हम दुग्ध उत्पादकों से आठ रुपये प्रति फैट के हिसाब से दूध ले रहे थे। अब इसे 8.40 पैसे के हिसाब से लेंगे। हम करीब छह फैट का दूध लेकर उपभोक्ता को उपलब्ध करवाते हैं। इस तरह से दूध उत्पादक को 2.40 पैसे प्रति लीटर का फायदा होगा।     मथुरावाला ने बताया कि बिजली, डीजल, लेबर, पैकिंग की दरों में वृद्धि के कारण हमने तीन रुपये लीटर भाव बढ़ाने का फैसला लिया है। बुधवार से दुकानों से 61 रुपये और बंदी वाला दूध 57 रुपये लीटर मिलने लगा है। अब तक दुकान से 58 रुपये और बंदी से 54 रुपये में दूध मिलता था। दूध विक्रेताओं का कहना है कि दूध के दाम बढ़ने के बाद पनीर और चक्के के साथ मिठाइयां भी महंगी हो जाएंगी।

Kolar News

Kolar News

महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश मंगुभाई पटेल सीधी में आज से दो मार्च तक रहेंगे। महामहिम राज्यपाल के जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल पटेल 28 फरवरी को तीन बजे हेलीपैड सीधी पहुंचेंगे। इसके पश्चात पटेल हेलीपैड से परसिली के लिए रवाना होंगे। इसके बाद का राज्यपाल समय आरक्षित रहेगा एवं परसिली में रात्रि विश्राम करेंगे।राज्यपाल पटेल एक मार्च को सुबह 10 बजे परिसिली से ग्राम पंचायत चमराडोल के लिए प्रस्थान करेंगे। 10.10 बजे से 10.30 बजे तक ग्राम पंचायत चमराडोल में सिकेल सेल एनीमिया एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का अवलोकन करेंगे। तत्पश्चात 10.30 बजे से 11.30 बजे तक शासन की योजनाओ से लाभान्वित हितग्राहियों तथा जनजातीय समुदाय के लोगों के साथ संवाद करेंगे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल 11.30 बजे से 12.15 आंगनवाड़ी केंद्र एवं अन्य शासकीय संस्थाओं का भ्रमण करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.15 बजे से एक बजे तक ग्राम पंचायत चमराडोल में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के घर में भोजन करेंगे। दोपहर एक बजे परसिली वापसी एवं चार बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। राज्यपाल पटेल शाम चार बजे परसिली से संजय टाइगर रिजर्व के लिए प्रस्थान एवं सायं 4.25 बजे से छह बजे तक संजय टाइगर रिजर्व में भ्रमण करेंगे। सायं छह बजे परसिली वापसी होगी एवं इसके बाद का समय आरक्षित रहेगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल दो मार्च को सुबह नौ बजे सीधी से सिवनी के लिए प्रस्थान करेंगें।

Kolar News

Kolar News

जेनेवा में UN की बैठक में भारत के भगोड़े स्वामी नित्यानंद के कथित देश कैलासा की प्रतिनिधि भी नजर आई। नित्यानंद ने ट्वीट कर कहा- स्विटजरलैंड के जेनेवा में UN मीटिंग के दौरान कैलासा की एक महिला भक्त ने इकोनॉमिक और सोशल राइट्स के साथ सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर चर्चा में हिस्सा लिया। कैलासा की प्रतिनिधि नित्यानंद की तरह ही पारंपरिक कपड़ों और ज्वैलरी में नजर आईं।नित्यानंद पर भारत में शिष्यों से रेप और किडनैपिंग के आरोप लगे थे। 2019 में वो देश छोड़कर भाग गया था। उसने अपना अलग द्वीप बसाने और इसे अलग देश का दर्जा मिलने का दावा किया था। हालांकि, अब तक इस द्वीप या देश को किसी देश ने मान्यता नहीं दी है।जेनेवा मीटिंग से पहले भी UN कैलासा के प्रतिनिधियों की कुछ रिपोर्ट्स को पब्लिश कर चुका है। इनमें हिंदुओं के साथ ही कैलासा के धर्मगुरु नित्यानंद पर हुए अत्याचारों का जिक्र किया गया था। इसके अलावा UN कमेटी में कैलासा की वेबसाइट पर भी इन रिपोर्ट्स को दिखाया गया। कैलासा ने UN को महिलाओं और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर भी रिपोर्ट्स सौंपी हैं।UN की ऑफिशियल वेबसाइट कैलासा को 193 मेंबर स्टेट्स में शामिल नहीं करती। दरअसल, एक ‘तथाकथित’ देश (या संगठन) को भी UN के कुछ खास सेशन्स में प्रतिनिधि भेजने का अधिकार है। इसके लिए UN मेंबर होना जरूरी नहीं है। फिलिस्तीन और बलूचिस्तान के प्रतिनिधि भी UN मीटिंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। कैलासा को आज तक किसी भी देश ने अलग कंट्री के तौर पर मान्यता नहीं दी है।2010 में नित्यानंद की एक शिष्या ने उस पर रेप का आरोप लगाया था। तहकीकात के बाद 2019 में गुजरात पुलिस ने कहा था कि नित्यानंद के आश्रम में बच्चों को किडनैप करके रखा जाता है। इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। आश्रम में बच्चों की पिटाई भी की जाती थी। नित्यानंद ने हमेशा अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज किया।      

Kolar News

Kolar News

राजधानी भोपाल में गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक 140 करोड़ रुपए से बन रहे फ्लाईओवर का 20% काम बचा है। जिसे तीन महीने में पूरा करने का टारगेट है। ताकि, मई के आखिर में टेस्टिंग हो सके। हालांकि, बचे हुए काम में ही काफी अड़चनें हैं। खासकर बोर्ड ऑफिस चौराहे पर अभी 40 मीटर लंबा स्लैब बिछाया जाना है। इससे ट्रैफिक को भी बंद करना पड़ेगा। इसलिए पीडब्ल्यूडी का वैकल्पिक रूट तैयार करने का प्लान है। इसे लेकर अफसरों ने निरीक्षण भी किया।शहर के मैदा मिल रोड पर गायत्री मंदिर से रानी कमलापति स्टेशन, प्रगति पेट्रोल पंप, मान सरोवर कॉम्पलेक्स, बोर्ड ऑफिस चौराहा होते हुए गणेश मंदिर तक फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण पिछले दो-ढाई साल से किया जा रहा है। 8 मार्च 2019 को 140 करोड़ रुपए से ब्रिज बनाए जाने की मंजूरी दी गई थी। अभी करीब 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। 91 में से 90 फाउंडेशन का काम पूरा हो चुका है। वहीं, 90 सब स्ट्रेक्चर और 56 स्लैब भी बिछाए जा चुके हैं।एमपी नगर शहर के सबसे व्यस्तम इलाकों में से एक है। यहां शहरभर की भीड़ जुटती है, क्योंकि एमपी नगर के आसपास ही सरकारी और प्राइवेट ऑफिस है। इसके अलावा यह सेंटर पाइंट है। इस कारण दिनभर खासी भीड़ रहती है। खासकर सुबह-शाम को पीक अर्वस में सबसे ज्यादा दिक्कतें खड़ी होती है। ऐसे में होशंगाबाद रोड की तरफ से आने और जाने वालों को काफी देर तक जाम में फंसना पड़ता है। फ्लाई ओवर ब्रिज बनने के बाद काफी हद तक ट्रैफिक समस्या दूर हो जाएगी।गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर के बीच बोर्ड ऑफिस चौराहे को छोड़ दें तो फ्लाईओवर ब्रिज का स्ट्रक्चर लगभग पूरा हो चुका है। वहीं, फ्लाईओवर की वल्लभ भवन आर्म के लिए बिजली की हाईटेंशन लाइन के खंभों की शिफ्टिंग, पुराने वाहनों की शिफ्टिंग जैसे काम भी बड़ी चुनौती हैं। इसके अलावा थाने और पेट्रोल पंप के बीच प्रस्तावित 15 मीटर चौड़ी और 200 मीटर लंबी सड़क को लेकर भी पुलिस और पीडब्ल्यूडी के बीच समन्वय होना है। इस ब्रिज की डेडलाइन जून 2023 है। इसलिए अप्रैल के आखिरी या फिर मई के दूसरे पखवाड़े में पूरा किए जाने की उम्मीद है।

Kolar News

Kolar News

झाबुआ। मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुत जिलों झाबुआ एवं अलीराजपुर में बुधवार से भगोरिया उत्सव का धूमधाम भरा शानदार आगाज होगा। इन जिलों से काम की तलाश में पलायन कर गुजरात, राजस्थान ओर अन्य स्थानों पर गए हुए लोग वापस अपने घरों की ओर लौट आए हैं और पर्व की तैयारियों में उत्साह से जुट गए हैं। इस साल बाजारों में बड़ी रौनक है। चारों तरफ हर्षोल्लास का वातावरण दिखाई दे रहा है। ऐसे में भगोरिया की मस्ती सिर चढ़कर बोलने वाली है।   झाबुआ एवं अलीराजपुर जिलों में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा इस पर्व के मद्देनजर जहां अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए जहां लगातार बैठकें कर तैयारियों की समीक्षा की गई, वहीं चाक चौबंद सुरक्षा प्रबंधों को भी अंतिम रूप दिया गया है।     आदिवासी संस्कृति के इस पर्व का आगाज़ होली के सात के दिन पूर्व से हो जाता है। और होली पूर्व लगने वाले सभी हाट बाजार भगोरिया हाट कहे जाते है। पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासियों की संस्कृति का प्रतीक, प्रणय पर्व के रूप में जाना जाने वाले भगोरिया पर्व की शुरुआत बुधवार, 1 मार्च से होगी और मंगलवार 7 मार्च तक विभिन्न स्थानों पर भरने वाले हाट बाजार भगोरिया हाट के रूप में भरेंगे। भगोरिया उत्सव को लेकर आदिवासियों में बड़ा उत्साह है। हाट बाजारों में शामिल होने के लिए झाबुआ जिले से दूरस्थ स्थानों की ओर काम (मजदूरी) पर गए आदिवासी मजदूर इस लोक पर्व के मद्देनजर अपने घर लौट आए हैं। इस वर्ष जहां फसलें अच्छी हुई है और किसी तरह से कोई प्रशासनिक बंदिशें या कोरोना जैसी बीमारी का भय भी नहीं है, इसलिए इस साल भगोरिया हाट बाजारों में जबरजस्त मस्ती भरा माहौल ओर धूमधाम रहेगी।     जिले के व्यापारियों के अनुसार इस साल बाजारों में रौनक भी है, ओर जमकर खरीदारी भी की जा रही है। पिछले वर्षो में कोरोना महामारी के चलते एक अज्ञात भय लोगो में समाया था, हालांकि फिर भी झाबुआ आलीराजपुर जिलो में भगोरिया हाट उसी शिद्दत से भरे थे, ओर इस प्रणय पर्व की मस्ती, पिछले वर्षों में फैली कोरोना पर भारी पड़ी थी, किन्तु इस साल न तो ऐसा कोई भय है, ओर नहीं किसी तरह की बंदिशें हैं। ऐसे में भगोरिया का भारी उत्साह सब तरफ देखने में आ रहा है।   भगोरिया पर्व के शानदार ओर उत्साहित माहौल को देखते हुए जिला प्रशासन भी मुस्तैद है। झाबुआ एवं अलीराजपुर जिलों में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा इस पर्व के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए जहां लगातार बैठकें कर तैयारियों की समीक्षा की गई, वहीं चाक चौबंद सुरक्षा प्रबंधों को भी अंतिम रूप दिया गया है।   झाबुआ के पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने भगोरिया ने बताया कि भगोरिया पर्व को लेकर संपूर्ण जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से पूरे शहर में निगरानी सुनिश्चित की गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अपील करते हुए समझाइश भी दी जा रही है कि आगामी त्यौहार सब लोग शांति और सौहार्द के वातावरण में मनाएं, किन्तु यदि किसी असामाजिक तत्व द्वारा किसी तरह से कोई भी गड़बड़ी करने का प्रयास किया गया तो पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा।   अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जिले में सभी जगहों पर चाक चौबंद सुरक्षा के प्रबंध रहेंगे। इसमें मुख्य रूप से भगोरिया सुरक्षा प्लॉन के अंतर्गत पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाएगा तथा विशेष पुलिस अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं। भगोरिया पर्व के दौरान संबंधित ग्राम, कस्बे के मुख्य मार्ग को जोडने वाली सभी सडकों पर ग्रामीणों के घर पहुंचने तक पेट्रोलिंग वाहन मय बलवा ड्रील सामग्री के लगातार भ्रमण करेंगे। मोबाइल वाहन भगोरिया स्थल के चारों तरफ लगातार भ्रमण करेगी ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। थाना प्रभारियों द्वारा ग्राम एवं कस्बें में आने वाले मार्गो का भ्रमण कर पेट्रोलिग की जाएगी ओर भगोरिया समाप्त होने के बाद ग्रामीणों को गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। सम्पूर्ण मेला स्थल एवं प्रमुख मार्गों पर ड्रोन कैमरे से संपूर्ण स्थानों पर निगाह रखी जाएगी। भगोरिया पर्व में तीर-कमान, फलिया, कुल्हाड़ी, लाठी जैसे हथियारों को नहीं लाने हेतु निर्देशित करेंगे, यदि ऐसा कोई व्यक्ति हथियार लेकर भगोरिया में आएगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। मार्च का महीना आने से पहले ही मध्यप्रदेश तपने लगा है। फरवरी में आम तौर पर ठंडक रहती है, लेकिन प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान 37 डिग्री के पार पहुंच गया, जबकि रात में पारा 20 डिग्री तक रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फरवरी के आखिरी दिन यानी मंगलवार को भी मौसम गर्म ही रहेगा। भोपाल, सागर की रातें गर्म रहेंगी, तो मंडला, खंडवा, खरगोन, इंदौर समेत कई शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच जाने का अनुमान है। प्रदेश में फरवरी में आमतौर पर मौसम खुशनुमा रहता है और हल्की ठंड रहती है, लेकिन इस बार माह के आखिरी दिनों में पारा तेजी से उछला। इससे गर्मी बढ़ गई। कई शहरों में तो दिन और रात के तापमान में 5 डिग्री तक बढ़ोतरी हो गई। ऐसे में मार्च में जोरदार गर्मी की आशंका जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे का कहना है कि मार्च के पहले सप्ताह से गर्मी का असर बढ़ जाएगा। दूसरे पखवाड़े में तो लू भी चल सकती है। मौसम विभाग द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार सोमवार को प्रदेश का दमोह सबसे ज्यादा गर्म रहा, यहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। खंडवा में 36.5 डिग्री, खरगोन में 36.0, खजुराहो में 35.2 डिग्री, मंडला और राजगढ़ में 35.0 डिग्री, उमरिया में 34.3, नौगांव तथा उज्जैन में 34.2 डिग्री तथा नर्मदापुरम में 34.0 डिग्री अधिकतम तापमान रहा।

Kolar News

Kolar News

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में खेलते-खेलते बोरवेल के खुले गड्ढे में गिरी तीन साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बच्ची को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। प्रशासन ने करीब चार घंटे में सफल रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। बच्ची के बाहर आते ही उसके परिजनों और वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्ची के सकुशल निकलने पर खुशी जताई है।       मामला छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र के ललगुवां गांव का है। रविवार को ग्राम के रवि विश्वकर्मा और उनकी पत्नी रोहिणी विश्वकर्मा खेत में काम करने आए थे और उनकी तीन साल की बेटी नैंसी उर्फ रीना (राशि) पास में ही खेल रही थी। शाम करीब 5.00 बजे बच्ची खेलते समय 30 फिट गहरे खुले बोरवेल में गिर गई। सूचना मिलते ही एसडीएम राहुल सिलाड़िया, एसडीओपी रघु केशरी, थाना प्रभारी संदीप दीक्षित अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू आपरेशन प्रारंभ किया। मौके पर जेसीबी से खुदाई आरंभ की गई। बोरवेल के अंदर बच्ची को आक्सीजन भी पहुंचाई गई। वहीं दूसरी ओर बोरवेल में रस्सी डालकर भी उसे निकालने की कोशिश की जा रही थी। आखिरकार कोशिश रंग लाई। बच्ची ने रस्सी को पकड़ लिया। उसे धीरे-धीरे ऊपर खींचकर सकुशल निकाल लिया गया। उसे निकालने के लिए रेस्क्यू टीम ने करीब चार घंटे कड़ी मशक्कत की और उसे बोरवेल में रस्सी की मदद से उसे बाहर निकाला गया। बच्ची के प्राथमिक इलाज के लिए मौके पर एंबुलेंस पहले से ही तैयार थी। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती के लिए भेजा गया।     मुख्यमंत्री ने जताई खुशी मुख्यमंत्री चौहान ने बोरवेल में गिरी बच्ची को सकुशल निकालने पर खुशी जताई। उन्होंने ट्वीट किया कि हम सबके लिए यह अत्यंत खुशी की बात है कि छतरपुर जिले के ललगुवां गांव में बोरवेल में गिरी बेटी को सकुशल निकाल लिया गया है। इसमें सहयोग करने वाले जिला प्रशासन के सभी साथियों और नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। बेटी को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो, यह सुनिश्चित करने के जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। बेटी शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ हो, यही प्रार्थना करता हूं।     उन्होंने कहा कि बेटी नैंसी (रीना) की मां से फोन पर बात की है। यह जानकर संतोष और आनंद हुआ कि बेटी स्वस्थ है। उसे जनरल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। मामा शिवराज सदैव साथ हैं। मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद बेटी के साथ हैं।   बताया गया है कि गांव के लटोरिया परिवार के खेत में रवि विश्वकर्मा और अपनी पत्नी रोहिणी व अन्य मजदूरों के साथ मटर बीनने का काम कर रहे थे। पास ही उनकी बेटी खेल रही थी। वहां एक बोर था, जो चारे से ढंका हुआ था। तभी नैंसी रेत के ढेर पर खेलते-खेलते उसमें गिर गई। उसे गिरता देख पास काम कर रहे परिजन और मजदूर दौड़े। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम और आधा दर्जन थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पांच जेसीबी मशीनों से खुदाई की गई। मौके पर दो एंबुलेंस भी तैनात की गई थी। बच्ची को बाहर निकालते ही उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा भी मौके पर मौजूद रहे। बच्ची के परिजन और ग्रामीण पूरे टाइम मौके पर डटे रहे। इस दौरान नैंसी की मां का रो रोकर बुरा हाल था। अधिकारी लगातार उसे ढांढस बंधाते रहे। भरोसा देते रहे कि बच्ची को जल्द ही सकुशल निकाल लिया जाएगा। और आखिरकार बच्ची को सकुशल बचा लिया गया। बिजावर सीएससी केंद्र में बच्ची राशि का परीक्षण डॉक्टर की टीम ने शुरू किया। उसके पिता रविशंकर विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी बेटी राशि सुरक्षित है। उन्होंने शासन-प्रशासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए खुशी जताई।

Kolar News

Kolar News

उज्जैन। शहर में वायरल फीवर का कहर जारी है। मौसम में रोजाना होने वाले बदलाव, सुबह और रात्रि में ठण्ड तथा दोपहर में तेज गर्मी के चलते बच्चे सबसे अधिक वायरल फीवर के शिकार हो रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि शहर में स्थित प्रायवेट अस्पताल तो इस समय फुल है ही, सरकारी अस्पताल में भी बीमार बच्चों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हालात यह है कि बच्चों के सरकारी अस्पताल चरक में एनआईसीयू फुल चल रही है वहीं दो वार्ड भी फुल हो गए हैं। बीमारों की संख्या बढ़ने के चलते सिविल सर्जन डॉ.पी.एन.वर्मा ने सोमवार दोपहर तीसरा वार्ड भी भर्ती के लिए शुरू करवाया। डॉ.वर्मा ने बताया कि अब तीन वार्डो में 80 से अधिक बच्चे भर्ती हैं, जोकि वायरल फीवर से पीड़ित हैं। इसी प्रकार एनआईसीयू में एक दर्जन बच्चे उपचाररत हैं। बुखार पर रखें नियंत्रण: डॉ.राठौर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.रवि राठौर के अनुसार इस समय वायरल फीवर जोरों पर है। बच्चे बड़ी संख्या में इसके शिकार हो रहे हैं। बुखार तेजी से बढ़ता है,जिस पर नियंत्रण आवश्यक है। चिकित्सक द्वारा लिखी दवाई के अलावा बच्चों के खासकर सिर पर पानी की गिली पट्टियां रखकर बुुखार नियंत्रित करें। चिकित्सक की सलाह पर ही बच्चों को उपचार दें। इस बुखार से बच्चों को हाथ पैर में दर्द की भी शिकायत है।

Kolar News

Kolar News

बड़वानी। जिले के सेंधवा विकासखंड के ग्राम धनोरा के नवाड फलिया में सोमवार को एक अजीब मामला सामने आया है। यहां करीब 17 साल पहले लापता हुआ एक युवक वापस लौटकर आया है। जिस बेटे को परिवार के लोग मृत मान चुके थे और उसका अंतिम क्रियाकर्म भी कर दिया था, उसके लौटने पर सभी परिजनों के अरमान फिर से जिंदा हो गए। परिजनों के साथ गांव के सरपंच, पंच व अन्य लोगों ने भी आश्चर्य और खुशी जताई।     मानसिक परेशानी के चलते चला गया था जानकारी के अनुसार, ग्राम धनोरा के नवाड़ फलिया का युवक प्रेमसिंह पुत्र लच्छिया मानसिक परेशानी के चलते 17 साल पूर्व वर्ष 2006 में दीपावली की धनतेरस पर बगैर बताए घर से कहीं पर चला गया था। उसके परिजनों ने उसे काफी तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई। वर्ष 2014 में प्रेमसिंह के गुम होने के गम में उसकी मां का निधन हो गया। इस दौरान परिजनों ने भी प्रेमसिंह को मृत मानकर उसकी मां के साथ ही उसका भी अंतिम क्रियाकर्म कर दिया।     बताया गया है कि मानसिक रूप से बीमार युवक प्रेमसिंह मुंबई पहुंच गया। यहां पर काफी समय तक वह रहा। यहां पर एक एनजीओ ने उसका इलाज कराया और उसके घर का पता लगाकर उसे यहां पर छोड़ने आए। उसके भाई दिलीप ने बताया कि गत 24 फरवरी को मुंबई से एक फोन आया। उधर से एक व्यक्ति ने कहा कि आपका भाई प्रेमसिंह जिंदा है और उसे लेकर हम आ रहे हैं। यह खबर सुनकर सभी को हैरान और खुशी हुई। यकीन नहीं हुआ तो गांव के सरपंच व अन्य लोगों को सूचना दी।     सोमवार को जब एनजीओ के लोग धनोरा बस स्टैंड पर पहुंचे तो प्रेमसिंह को देखा। उसके हाथ पर लिखे उसके नाम व हनुमानजी के टैटू को देखकर उसे पहचाना गया। उसके पिता लच्छिया के अनुसार वह वर्ष 2001 से मानसिक रूप से बीमार था। उसकी चिंता पूरे परिवार को रहती थी। अब जब वह स्वस्थ्य हो गया है तो सभी को उसके लौटने की खुशी हुई।

Kolar News

Kolar News

नरसिंहपुर। शनिवार को रीवा-महामना एक्सप्रेस में सूरत से रीवा की यात्रा कर रही सतना जिले की एक महिला ने बेटे को जन्म दिया। महिला का सुरक्षित प्रसव रेलवे चिकित्सक की टीम ने आरपीएफ की महिला कर्मचारियों की मदद से कराया। जैसे ही कोच में नवजात की किलकारी गूंजी तो सहयात्रियों ने भी खुशियां मनाते हुए जय महाकाल का जयघोष शुरू कर दिया। कोच में ही मिठाई वितरण हो गया।   रेलवे चिकित्सक डा. आर आर कुर्रेे ने बताया कि 20905 रीवा महामना एक्सप्रेस के कोच एस- 6 की सीट नंबर 76 पर सियावती पत्नी संतोष पटेल चरकुआं बस्ती मोहरवा कर्रा जिला सतना सूरत से रीवा की यात्रा कर रही थी। जिसे यात्रा के दौरान प्रसव पीड़ा होने की सूचना डिप्टी एसएस से मिली। ट्रेन जैसे ही नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर आई तो यहां डा. कुर्रे ने महिला सहयोगी एवं आरपीएफ से एएएसआइ श्वेता गालर के सहयोग से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। कुछ देर के लिए कोच में जिस सीट पर महिला सवार थी उस हिस्से को आपरेशन थियेटर की तरह बना दिया गया। प्रसव के बाद नवजात की अमलाई कार्ड को भी सुरक्षित तरीके से काट कर अलग किया गया। प्रसूता व नवजात की अच्छी तरह से जांच की गई। महिला को सुरक्षित प्रसव होते ही कोच में सवार यात्रियों में भी खुशी का माहौल रहा और कई यात्रियों ने जय महाकाल का जयघोष करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। प्रसूता महिला के साथी यात्रियों ने रेलवे चिकित्सक की टीम के प्रति आभार जताया और लोगों को मिठाई भी बांटी।   डा. कुर्रे ने यात्रियों से कहा कि रेलवे हमेशा यात्रियों की सेवा में तत्पर होकर कार्य करती है। यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को कोई समस्या होती है तो उसे रेलवे को सूचित करना चाहिए।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में आयोजित जी 20 संस्कृति कार्य समूह की प्रथम बैठक का शनिवार को समापन हुआ। बैठक के बाद विदाई की पूर्व बेला पर राई नृत्य की प्रस्तुति हुई। विदेशी मेहमानों को राई नृत्य पसंद आया और उन्होंने कलाकारों की जमकर तारीफ की। खजुराहो में हुए जी-20 समिट में आए विदेशी डेलीगेट्स को बुंदेलखण्ड की संस्कृति एवं नृत्य की छटा से अवगत कराने के लिए सागर से आए ब्रजभान सिंह नरवरिया एवं दल द्वारा शनिवार शाम को राई नृत्य की प्रस्तुति दी गई। विदेशी मेहमान इस प्रस्तुति से आत्मविभोर हुए न रह सके। उन्होंने राई नृत्य दल के सदस्यों के साथ न सिर्फ फोटो खिंचवाई, बल्कि एक उंगली से थाली और चक्र को घुमाने का प्रदर्शन भी स्वयं किया। इस सम्मान से विदेशी डेलीगेट्स कि आत्मीय खुशी विदाई के पूर्व बेला पर देखते ही बनती थी।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। खजुराहो नृत्य महोत्सव में तबले और मृदंग की थाप, घुंघरुओं की झंकार और सुघड़ भाव भंगिमाओं से लबरेज नृत्य की प्रस्तुतियां रोज देखने को मिल रही हैं। चंदेलों के बनाये वैभवशाली मंदिरों की आभा में जब घुंघरू रुनझुन करते हैं तो मंदिरों पर उत्कीर्ण पाषाण प्रतिमाएँ जीवंत हो उठती हैं। यह सारा मंजर एक ऐसा कोला बनाता है जिसके सब रंग चटकीले होते हैं। नृत्य समारोह के छठें दिन शनिवार शाम को भी यह अदभुत आनंद पर्यटकों ने शिद्दत से महसूस किया। जननी मुरली के भरतनाट्यम, वैजयंती काशी और उनके साथियों के कुचिपुड़ी, निवेदिता पंड्या एवं सौम्य बोस की कथक ओडिसी जुगलबंदी और गजेंद्र कुमार पंडा एवं उनके साथियों की ओडिसी नृत्य प्रस्तुतियों ने समारोह को और ऊँचाई पर पहुँचा दिया।     समारोह में शनिवार की शाम का आगाज़ बैंगलुरू से आई जननी मुरली के भरतनाट्यम से हुआ। उनकी प्रस्तुति पौराणिक आख्यान पर आधारित थी। उन्होंने भगवान स्कन्द, जिन्हें हम कार्तिकेय के नाम से भी जानते हैं और भगवान कृष्ण की समानता को नृत्य के जरिये पेश किया। अरुल्ल यानि कृपा नाम की इस प्रस्तुति में जननी ने स्कन्द और कृष्ण के जन्म की कथा को बेहतरीन नृत्यभिनयों से पेश किया। दोनों ही योद्धा हैं। स्कन्द ने सूरपदनम का तो कृष्ण ने कंस का, बध किया और लोगों को उनके अत्याचारों से मुक्ति दिलाई। स्कन्द ओंकार के उपदेशक हैं, तो कृष्ण गीता के। जननी ने अपने नृत्य में दोनों की समानता को अंग संचालन और नृत्य भावों से बड़े ही सलीके से पेश किया। इस प्रस्तुति में नटवांगम पर गुरु पद्मा मुरली, गायन पर आर. रघुराम, मृदंग पर कार्तिक विदात्री एवं बांसुरी पर राकेश दास ने साथ दिया। ताल और संगीत रचना हरि रंगास्वामी और नरसिम्हा मूर्ति की थी।     दूसरी प्रस्तुति कुचिपुड़ी नृत्य की रही। वैजयंती काशी और उनके साथी ने अदीबो अल अदीबा यानि "देखो उधर भी" नृत्य रचना से अपने नृत्य की शुरुआत की। इस प्रस्तुति में "देखो उधर भी" से आशय भगवान वेंकटेश्वर के सौंदर्य, श्रीदेवी भूदेवी के सौंदर्य और कृपा से है। नृत्य में वैजयंती और उनके साथियों ने अन्नामचारी की रचना हरिवासम पर अपने नृत्यभावों और पद संचालन से इस प्रस्तुति को बेजोड़ बनाया। वैजयंती ने अगली प्रस्तुति पूतना वध की दी और समापन तरंगम से किया। नृत्य संरचना खुद वैजयंती की थी, जबकि संगीत मनोज वशिष्ठ, पी रमा और कार्तिक का था। इन प्रस्तुतियों में प्रतीक्षा काशी, हिमा वैष्णवी, दीक्षा शंकर, अभिग्ना, गुरु राजू, नेहा और अश्विनी ने भी साथ दिया।     समारोह की तीसरी प्रस्तुति में कथक और ओडिसी की जुगलबंदी देखने को मिली। कलाकार थे निवेदिता पंडया और सौम्य बोस। निवेदिता कथक करती हैं और सौम्य ओडिसी। दोनों ने अपने नृत्य की शुरुआत कस्तूरी तिलकम से की। राग मधुवंती में कहरवा के भजनी ठेके पर काव्य रचना " कस्तूरी तिलकम ललाट पटले वक्षस्थले कौस्तुभकम' पर उन्होंने भगवान कृष्ण के श्रृंगारिक स्वरूप को नृत्यभावों से साकार करने का प्रयास किया। अगली प्रस्तुति में निवेदिता ने रायगढ़ शैली में कथक का शुद्ध स्वरूप पेश किया। इसमें उन्होंने तीन ताल में कुछ तोड़े टुकड़े, परनें, तिहाइयाँ, चक्करदार तिहाइयों की ओजपूर्ण प्रस्तुति दी। राग सरस्वती के नगमे पर यह प्रस्तुति और खिल उठी।     इसके बाद सौम्य ने ओडिसी में पल्लवी की प्रस्तुती दी। राग हंसध्वनि में एक ताल पर दी गई यह प्रस्तुति भी ओजपूर्ण थी। अगली प्रस्तुति में दोनों ने आदि शंकराचार्य कृत अर्धनारीश्वर की शानदार प्रस्तुति दी। राग और ताल मलिका से सजी यह नृत्य रचना केलुचरण महापात्रा की थी, जबकि संगीत भुवनेश्वर मिश्रा का था। नृत्य का समापन तीन ताल में कलावती के एक तराने से किया। इस प्रस्तुति में तबले पर मृणाल नागर, महदल पर एकलव्य मृदुली, सितार पर स्मिता बाजपेयी, वायलिन पर रामेशचंद्र दास और गायन पर विनोद विहारी पांडा ने साथ दिया।   सभा का समापन भुवनेश्वर के गजेंद्र कुमार पंडा और उनके साथियों के ओडिसी नृत्य से हुआ। उन्होंने गणनायक प्रस्तुति से अपने नृत्य की शुरुआत की। उन्होंने गणेश जी को साकार करने का प्रयास किया। राग सोहनी में एकताल की रचना- "जय जय हे जय जय हे गणनायक" पर उन्होंने बड़ा ही मनोहारी नृत्य पेश किया। अगली प्रस्तुति मान उद्धारण की थी। जगन्नाथ जी के भजन- "मान उद्धारण कर हे तारण" पर उन्होंने गज और द्रोपदी सहित भगवान के कई भक्तों के उद्धार की लीला को भावों में पिरोकर पेश किया। त्रिपटा ताल में यह एकल प्रस्तुति थी। समापन पर जोगिनी जोग रूपा नृत्य रचना पेश की। राग ताल मालिका में सजी इस प्रस्तुति में भगवान शिव और डिवॉन के नृत्य की कथा थी। गजेंद्र कुमार पंडा की यह प्रतुतियाँ बेहद पसंद की गई।

Kolar News

Kolar News

ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) पर राजस्थान की मनमर्जी चली तो आने वाले कुछ सालों में मप्र-राजस्थान और मप्र-उप्र की सीमा पर चंबल नदी पूरी तरह सूखने के कगार पर पहुंच जाएगी। इतना ही नहीं चीता प्रोजेक्ट की लाइफ लाइन कूनो नदी के साथ-साथ क्यूल, कालीसिंध और पार्वती नदियों का अस्तित्व लगभग खत्म हो जाएगा। इससे न केवल ग्वालियर-चंबल में सूखे के हालात पैदा हो जाएंगे, बल्कि मप्र के किसानों और मुरैना व ग्वालियर शहर के लिए चंबल से जलापूर्ति की प्रस्तावित महत्वाकांक्षी परियोजना भी खतरे में पड़ जाएगीजल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि मप्र ईआरसीपी परियोजना के विरोध में बिल्कुल भी नहीं हैं, लेकिन अपने राज्य के किसानों के हक पर डाका डालने की छूट किसी को नहीं दे सकते हैं। राजस्थान को अंतरराज्यीय जल बंटवारे के नियमों के हिसाब से अपने इलाके में बांध और बैराज बनाने चाहिए। राजस्थान जिस तरह मनमाने ढंग से मप्र से निकलने वाली नदियों का पानी डायवर्ट कर रहा है, यह मप्र के हितों और हमारे किसानों का हक छीनने की साजिश है। इससे चंबल नदी के पूरी तरह सूख जाने का खतरा पैदा हो जाएगा। ग्वालियर चंबल में हमारी भविष्य में प्रस्तावित सिंचाई और जलापूर्ति योजनाएं खटाई में पड़ जाएंगी।यह नदी गुना से निकलती है। शिवपुरी की सीमा से राजस्थान के बांरा जिले में दाखिल होती है, इसके बाद वापस मप्र के श्योपुर में प्रवेश कर कूनो नेशनल पार्क के बीच से बहती हुई मुरैना जिले में करोली सीमा पर चंबल में मिल जाती है। राजस्थान बांरा के हनोतिया गांव में इस पर 526.46 एमसीएम (50% डिपेंडिबिलिटी) क्षमता का 20 मीटर ऊंचा बैराज बना रहा है। मप्र चाहता है कि बैराज सिर्फ 350.37 एमसीएम (75% डिपेंडिबिलिटी) का बने।

Kolar News

Kolar News

भोपाल में सुभाष नगर रेलवे अंडर ब्रिज एवं स्लॉटर हाउस के बीच मेट्रो स्टेशन के फाउंडेशन के बनाने का काम किया जा रहा है। जिसके कारण जिंसी धर्म कांटा से सुभाष नगर अंडर ब्रिज तक रोड बंद किया गया है। जिसकी समय सीमा बढ़ाई जा रही है। निर्माण कार्य कंपनी ने यातायात डायवर्सन की जानकारी ट्रैफिक पुलिस को दी है। निर्माण कार्य के चलते एक महीने 25 फरवरी से 24 मार्च तक डायवर्सन प्लान नियमानुसार रहेगा।जिंसी धर्म कांटा से सुभाष रेलवे अंडर ब्रिज तक सारे वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। हल्के व चार पहिया वाहन लिलि टॉकीज एवं बोगदा पुल से जिंसी धर्म कांटा होकर मैदा मील की ओर जाने वाली गाड़ियां बोगदा पुल, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर अंडर ब्रिज एवं सुभाष नगर ओवर ब्रिज होकर मैदा मील की ओर एंव मैदा मील से लिलि टॉकीज एवं बोगदा पुल की ओर जाने वाली गाड़ियां मैदा मिल, सुभाष नगर अंडर ब्रिज, सुभाष नगर ओवर ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदा पुल व लिलि टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगी।भारी व मध्यम वाहन, बसें, अनुमति प्राप्त गाड़ियां लिलि टॉकीज एवं बोगदा पुल से जिंसी धर्म कांटा होकर मैदा मिल की ओर जाने वाली गाड़ियां बोगदा पुल, प्रभात चौराहा एवं सुभाष नगर ओवर ब्रिज होकर मैदा मिल की ओर व मैदा मिल से लिलि टॉकीज एवं बोगदा पुल की ओर जाने वाली गाड़ियां मैदा मिल, सुभाष नगर ओवर ब्रिज से प्रभात चौराहा, बोगदा पुल व लिलि टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगी।

Kolar News

Kolar News

बिजली कंपनी को पिछले 8 साल में बिजली चोरी से 46140 करोड़ रुपए से ज्यादा का घाटा हुआ है। कंपनी ने चोरों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की तर्ज पर शहर में मुखबिर छोड़े हैं। इनके बताए इलाकों में बिजली कंपनी की टीमें अब एक साथ दबिश देंगी। इसके लिए सबसे पहला टारगेट चोरी की बिजली से रोशन ब्यूटी पार्लर, चाय की होटल, रेस्त्रां, किराना दुकान समेत कमर्शियल ठिकाने होंगे।मार्च की शुरुआत होते ही कंपनी की टीमें इन बिजली चोरी पकड़ेंगी। जोन दफ्तर के अमले में शामिल कर्मचारियों के अलावा हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों के साथ दबिश दी जाएगी। ये टीम छोला, करोंद, भानपुर, चांदबड़, पंचशील नगर, जहांगीराबाद, बाग फरहत अफजा, बाग उमराव दूल्हा, बाग दिलकुशा, नवाब कॉलोनी, मजदूर नगर, काजी कैंप, आरिफ नगर, ऐशबाग आदि इलाकों में पहुंचेंगी। इनमें से ज्यादातर इलाकों में 80% से ज्यादा बिजली चोरी हो रही है।मुखबिरों की सूचना पर बिजली कंपनी के कुछ इंजीनियरों ने बिजली चोरों की करतूत के मैकेनिज्म की पूरी स्टडी भी की है। डायरेक्ट लाइन पर तार डालने से लेकर मीटर में छेड़छाड़ करने तक के शातिर तरीकों पर बारीकी से गौर किया गया है।इन इलाकों में 2.80 रु. प्रति यूनिट से 4.50 रु प्रति यूनिट तक ही वसूली हो पाती है। बिजली की औसत लागत 6.50 रु. प्रति यूनिट पड़ती है। इस िहसाब से कंपनी को प्रति यूनिट ₹2 से लेकर ₹4 तक का नुकसान होता है। यहां दोगुनी वसूली की जाएगी।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। विश्व धरोहर स्थल खजुराहो के मंदिर इस समय नृत्य कलाकारों के घुंघरूओं की खनक से गूंज रहे हैं। यहां 49वें खजुराहो नृत्य महोत्सव में एक तरफ देश-विदेश के ख्यात कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से आंगतुकों को मोहित कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कला वीथिका और साहसिक गतिविधियां पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा महोत्सव में आए जी-20 देशों के प्रतिनिधियों एवं अन्य आंगतुकों के लिए कला विथीका के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत को प्रचारित किया जा रहा है। कलाकार अपनी लाइव चित्रकला से कर रहे मोहित   जनसम्पर्क अधिकारी अनुराग उइके ने शनिवार को बताया कि प्रदेश के ख्यात कलाकार मेला परिसर में कला वीथिका के माध्यम से हमारी संस्कृति, इतिहास और पारंपरिक जीवन से आगंतुकों को अवगत करा रहे हैं। कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी, लाइव चित्रकला प्रदर्शन, पेंसिल पोर्ट्रेट, प्रिंट डेमॉस्ट्रेशन, कलर पोर्ट्रेट, टेराकोटा शिल्प, गोंड आर्ट जैसी कला के विभिन्न रूपों का प्रदर्शन किया जा रहा है, जो प्रमुख आकर्षण का केंद बने हुए हैं। साहसिक गतिवितियों का ले रहे लुत्फ उन्होंने बताया कि संगीत और कला की भूमि खजुराहो में आंगतुकों को रोमांचक अनुभव प्रदान करने के लिए अनेक साहसिक गतिविधियाँ की जा रही हैं। हॉट एयर बैलून में बैठ कर ऊँचाई से खजुराहो का दृश्य देखते ही बन रहा है। ‘बर्ड आय व्यू’ से खजुराहो का सौंदर्य और भी ज्यादा निखरा हुआ नजर आ रहा है। ई-बाइक टूर, सेगवे राइड, ग्रामीण भ्रमण, ग्लैंपिंग, वॉक विद पारधी और हेरिटेज वॉक जैसी गतिविधियों में भी पर्यटक बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि खजुराहो में 20 से 26 फरवरी तक अंतररराष्ट्रीय खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है और यहां इन दिनों जी-20 संस्कृति समूह की बैठक भी चल रही है, जिसमें आए विदेशी प्रतिनिधि यहां नृत्य के साथ पर्यटन का आनंद भी ले रहे हैं।

Kolar News

Kolar News

अंधश्रद्धा से बढ़ा पाप कुछ हो नहीं सकता है। व्यक्ति जब किसी पर अन्धविश्वास कर लेता है तो वह उस व्यक्ति को देवता मान लेता है। गुरुग्राम से करीब 18 किलोमीटर दूर हरियाणा का मानेसर। करीब 31 हजार आबादी वाले इस शहर का एक नाम देश भर में चर्चा में है- मोहित यादव या मोनू मानेसर। नई उम्र के लड़के उसके फैन हैं, तो बुजुर्ग उसे हिंदू धर्म का रखवाला मानते हैं।मोनू पर एक महीने में तीन मुस्लिमों की हत्या का आरोप लग चुका है। तीनों को गो-तस्कर होने के शक में पीटा गया था। हालांकि, मानेसर के लोग मोनू को हीरो मानते हैं। पलटकर सवाल करते हैं- ‘क्या गायों को बचाना अपराध है, क्या हिंदू सिर्फ गाय कटते देखते रहे। मोनू हिंदू धर्म का रक्षक है।’मोनू के किराएदार और उसके गोरक्षा दल से जुड़े विनय कुमार सिंह की बात से इसका अंदाजा हो जाता है। विनय कहते हैं- 'मोनू भाई हमारी गौमाता को बचा रहे हैं, जिसे ‘ये’ लोग काट रहे हैं। इसके सिवा उन्होंने कुछ नहीं किया। मोनू के नाम पर कांग्रेस और BJP राजनीति कर रही हैं। मोनू ने किसी की हत्या नहीं की। यह CCTV कैमरे की फुटेज से भी साबित हो गया है। हम लोग चाहते हैं कि मामले की CBI जांच हो।मैंने मानेसर पहुंचकर मोनू के बारे में पता किया तो लोग बचते नजर आए। उसका घर कहां है, कोई ये तक बताने को तैयार नहीं था। करीब आधा किमी चलने पर एक लड़के ने उस गली के बारे में बताया, जहां मोनू रहता है। फिर ये भी कहा कि ‘किसी को मेरा नाम नहीं बताना।’जवाब मिला- 'जैसा मीडिया दिखा रहा है, वैसा तो बिल्कुल नहीं। गांव में उसने कभी लड़ाई-झगड़ा नहीं किया। वो तो बहुत मिलनसार है, सबकी मदद करता है। वह दबंग नहीं है, गुंडा भी नहीं है। कोई हिंदू अगर गायों को बचाने का संकल्प ले, तो क्या गलत है। मोनू अपनी टीम के साथ तस्करों से गायों को छुड़ाने जाता है, किसी की हत्या करने नहीं। वह कभी किसी का कत्ल नहीं कर सकता। गांव में वह सबका चहेता है।’लड़के ने बताया, 'फिलहाल गांव वालों ने सिर्फ पंचायत में बोलने का फैसला लिया है। हम नहीं चाहते कि किसी की कोई भी बात मोनू को नुकसान पहुंचाए।'मैं मोनू मानेसर के घर वाली गली के पास पहुंची। आसपास की दुकान पर और वहां खड़े लोगों से उसके घर का पता पूछा। हम 150 मीटर के दायरे में 20-25 मिनट तक घूमते रहे, बार-बार पूछते रहे, लेकिन किसी ने मोनू का घर नहीं बताया।मतलब साफ है, कोई नहीं चाहता कि ऐसा जर्नलिस्ट मोनू के घर पहुंचे, जिसे वे पहले से नहीं जानते। खैर, मैंने उसी लड़के को फोन किया, जिसने मुझे गली का पता दिया था। थोड़ी ना-नुकुर के बाद उसने घर के बारे में बता दिया।

Kolar News

Kolar News

मालवा-निमाड़ के आदिवासी अंचल में इन दिनों एक नारा बहुत तेजी से चल रहा है-‘जो भोलेनाथ का नहीं वो मेरी जात का नहीं।’ यह अचानक नहीं हुआ है। संघ परिवार की दो दशक से चल रही सोशल इंजीनियरिंग का असर अब दिखने लगा है। छह महीने में रतलाम, धार-झाबुआ, खरगोन और बड़वानी जैसे जिलों में डीलिस्टिंग के समर्थन में रैलियां करने के बाद आदिवासियों ने ताकत दिखाने के लिए 10 फरवरी को भोपाल में गर्जना डीलिस्टिंग महारैली की। अगला लक्ष्य दिल्ली कूच का है, ताकि 1970 से संसद में लंबित डीलिस्टिंग बिल को पारित कराया जा सके।गौरतलब है कि पूरे देश में सबसे अधिक आदिवासी मध्यप्रदेश में हैं। 2011 की जनगणना के अनुसार उस समय इनकी जनसंख्या 1.53 करोड़ थी। इसमें 39 प्रतिशत अकेले भील हैं, जो सिर्फ मालवा और निमाड़ में रहते हैं। ऐसा माना जाता रहा है कि आदिवासियों में सबसे भोले भील ही हैं। यही वजह रही कि धर्मांतरण भी इनका ही तेजी से हुआ। नियम-कानूनों में ऐसे कोई सख्त प्रावधान नहीं थे, जिनसे इसे रोका जा सके। यही कारण है 2006 के बाद आरएसएस ने सबसे पहले जनजाति सुरक्षा मंच का गठन किया। धीरे-धीरे यह 14 राज्यों तक फैल गया।जनजाति सुरक्षा मंच मध्य भारत प्रांत के प्रमुख कैलाश निनामा आदिवासियों को इस मुद्दे पर एकजुट करने के लिए इस समय दो राज्य मप्र और छत्तीसगढ़ में सक्रिय हैं। निनामा कहते हैं-न्याय केंद्र सरकार को ही करना पड़ेगा, क्योंकि सिर्फ 5 प्रतिशत धर्मांतरण करने वाले लोग मूल जनजाति की 70 प्रतिशत नौकरियों, छात्रवृत्ति और विकास फंड का उपयोग कर रहे हैं।इसका नतीजा यह है कि 95 प्रतिशत को लाभ का मात्र 30 फीसदी हिस्सा ही मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक देश के 288 जिलों में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिए जा चुके हैं। 244 सांसदों का समर्थन जुटाया जा चुका है। दिल्ली कूच कब तक? उन्होंने कहा-जाना तय है डेट अभी तय नहीं की है।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खजुराहो नृत्य महोत्सव केवल नृत्यों का जलसा भर नहीं, अपितु यह कलाओं और संस्कृति का समूर्ण उत्सव है। नृत्यों के अलावा यहां कला-संस्कृति के दूसरे रूपाकार भी संजोए गए हैं। एक बड़े डोम में "आर्ट मार्ट" के तहत चित्रकला और मूर्तिकला की पूरी की पूरी दुनिया आबाद है। आर्ट मार्ट के साथ सेरेमिक और पॉटरीज की प्रदर्शनी "समष्टि" खजुराहो नृत्य समारोह की भव्यता और गरिमा में चार चांद लगाती है। साथ ही कलाओं के बीच के अंतरसंवाद से भी रूबरू कराती है।   जनसम्पर्क अधिकारी अनुराग उइके ने शुक्रवार को बताया कि आर्ट मार्ट में नेपाल, दुबई श्रीलंका, जापान, चीन, उज्बेकिस्तान, बांग्लादेश, सिंगापुर, थाईलैंड और रोमानिया के कलाकारों के लैंड स्केप, माइंड स्केप के उत्कृष्ट नमूने पर्यटकों में अनूठा सौंदर्य-बोध जगाते हैं। आर्ट मार्ट इस बार भी जलरंगों पर केंद्रित है। जलरंगों में चित्रकारी मुश्किल काम है। इसमें रंग फैलते हैं इसलिए चित्रकार को बड़े सयंमित तरीके से रंग भरने होते हैं। यह पुरानी पद्धति जरूर है लेकिन खूबसूरत है। जलरंगों में किसी भी विषय-वस्तु पर काम किया जा सकता है। यह रंग गहरे से हल्के की तरफ जाते हैं और दृश्यों का सृजन करते हैं।   आर्ट मार्ट की समन्वयक एवं चित्रकार प्रीता गडकरी ने बताया कि आर्ट मार्ट के जरिये जहां नए कलाकार सामने आए हैं वहीं एक नया दर्शक वर्ग भी इससे तैयार हो रहा है, जो इसकी बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है। इस बार 550 समूहों ने आर्ट मार्ट के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 35 बेहतरीन समूहों को जगह मिली। इन समूहों की लगभग 950 कलाकृतियां लगाई गईं है। आर्ट मार्ट में ही सेरेमिक और पॉटरीज कला पर केंद्रित प्रदर्शनी- समष्टि भी अनूठी है। इसमें भी देश के कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित की गईं हैं। सेरेमिक के कलाकार समारोह में लाइव डेमो भी दे रहे हैं, जो दर्शकों के लिए अनूठा अनुभव है। समष्टि में सेरेमिक से बनी पारम्परिक कलाकृतियों के साथ समकालीन कलाकृतियां भी लोगों को लुभा रही हैं।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। प्रदेश में सर्दी पर ब्रेक के साथ ही मौसम में भी बदलाव दिख रहा है। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में 27 फरवरी तक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम में यह बदलाव हवा का रुख बदलने से आया है। इसके बाद तेज गर्मी शुरू होगी। मार्च के दूसरे सप्ताह से तो लू चलने की संभावना भी है।   प्रदेश में मौसम बदलने से अब दिन गर्मी महसूस हो रही है, लेकिन देर रात और सुबह 7 बजे के पहले तक हल्की ठंडक रहती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजधानी भोपाल में 24, 25, 26 और 27 फरवरी को बादल छाए रहेंगे। इससे दिन का पारा 31 से 33 डिग्री के बीच रहेगा। वहीं, रात में तापमान 13-14 डिग्री तक रहेगा। पिछले सप्ताह की तुलना में दिन-रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट होगी। वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ पीके साहा के अनुसार अगले दो तीन दिन तक दिन और रात के तापमान में ऐसा ही उतार-चढ़ाव होने की संभावना है। इस दौरान बूंदाबांदी या हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश के मौसम में 28 फरवरी तक उतार-चढ़ाव बना रहेगा, लेकिन मार्च के पहले सप्ताह में गर्मी का असर तेज हो जाएगा। दिन और रात दोनों ही पारे में बढ़ोतरी होगी। मार्च में ही लू चलने के आसार भी बनेंगे।

Kolar News

Kolar News

ग्वालियर में पांच शातिर ठगों ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक महिला की 5 करोड़ की जमीन विक्रय कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। ठगी की वारदात अंजाम देने के लिए ठगों ने रजिस्टर कार्यालय आए बिना एक फर्जी महिला की मदद से यह जमीन की ठगी की है। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के ग्राम सिरोल नैनागिरी की है। घटना का पता चलते ही पीडि़ता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।ग्वालियर सिरोल थाना प्रभारी गजेन्द्र धाकड़ ने बताया कि नैनागिर निवासी प्रेमा बाई पत्नी मेहताब सिंह गुर्जर एक किसान है और उनकी जमीन नैनागिर में है। कुछ माह पूर्व पता चला कि उनकी जमीन को किसी ने खरीदा है। मामले का पता चलते ही उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि जमीन बेचने में तहसीलदार गुर्जर, शैलेन्द्र सिंह, हरिओम, प्रमोद व वीरेश कुमार शामिल हैं। इसका पता चलते ही वह थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।पीडि़ता ने पुलिस अफसरों को बताया कि उसके स्थान पर जिस महिला को रजिस्ट्री करने के लिए खड़ा किया गया वह पढ़ी-लिखी है, जबकि वह अनपढ़ है और अंगूठा लगाती है। जिस महिला ने रजिस्ट्री की है उसने अपने हस्ताक्षर किए है। वहीं उसकी आईडी में उसके नाम के साथ ही उसके पति का नाम गलत लिखा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Kolar News

Kolar News

 जबलपुर के मंझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी फिजूलखर्ची या यूं कहें भ्रष्टाचार का अनोखा मामला सामने आया है। यहां BMO और डॉक्टर्स ना केवल 25 KM दूर से चाय बुलवाकर पी रहे थे, बल्कि नाश्ते के लिए नमकीन, बिस्कुट, पानी की बॉटल और समोसा भी वहीं से मंगवाया जा रहा था। इसके लिए खटारा गाड़ी को लगवाकर प्रतिमाह 25 हजार रुपए का बिल बनाया गया। साथ ही कर्मचारियों की ट्रेनिंग के बिना हजारों रुपए खर्च होना बताया गया।खास बात ये है कि ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होने की बजाय उस BPM (ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर) का ही ट्रांसफर कर दिया गया, जिसने इन गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। अब हाईकोर्ट ने BPM के तबादले पर रोक लगा दी है, साथ ही आरोपी अधिकारी के अलावा NRHM (नेशनल रूरल हेल्थ मिशन) व राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।मंझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ BMO डॉक्टर पारस ठाकुर सहित अन्य डॉक्टर और कर्मचारियों पर आरोप है कि वे 25 किमी दूर सिहोरा तहसील से चाय बुलवाकर पीते थे। चाय के साथ फोटो कॉपी, गमला खरीदी भी सिहोरा से ही की गई। इसका कुल बिल 70 हजार रुपए का लगाया गया। बिल जब BPM अमित चंद्रा के पास पहुंचा तो उन्होंने इसका भुगतान करने से इनकार कर दिया, साथ ही इसकी शिकायत भी कर दी। अमित चंद्रा ने बताया कि सितंबर 2021 से फरवरी 2022 तक वे मंझौली में पदस्थ थे। इस दौरान उन्होंने फर्जी बिलों पर साइन करने से इनकार कर दिया। इसे लेकर BMO ने उन पर दबाव भी बनाया, जिसके बाद BPM ने वरिष्ठ अधिकारियों से उनकी शिकायत कर दी। हालांकि इसके बाद भी दोषियों पर कार्रवाई करने की बजाय अमित चंद्रा को जिला अस्पताल में अटैच कर दिया गया। इसके बाद भी वे नहीं माने तो उनका तबादला दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में कर दिया गया।BPM अमित चंद्रा ने नवंबर 2022 में लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने BMO को नोटिस जारी कर जांच शुरू की ही थी कि अमित चंद्रा के खिलाफ अनुशासनहीनता जैसे आरोप लगाकर BMO ने आला अधिकारियों को शिकायत कर दी। इसके बाद चंद्रा ने 7 फरवरी 2023 को हाईकोर्ट में याचिका दायर की।22 फरवरी को जबलपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के अलावा संबंधित BMO डॉ. पारस ठाकुर और NRHM (नेशनल रुरल हेल्थ मिशन) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा, साथ ही अमित चंद्रा के ट्रांसफर पर रोक लगा दी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी फिलहाल मामला कोर्ट में लंबित होने की बात कहकर बयान देने से बच रहे हैं।      

Kolar News

Kolar News

ग्वालियर में हिंदू ईको सिस्टम द्वारा 101 रामचरितमानस का वितरण किया जयेगा। रामचरितमानस वितरण के पीछे उद्देश्य यह है की समाज को जाग्रत किया जाए। और समाज की बुराइयों को खत्म किया जाए। हिंदू इको सिस्टम द्वारा समाज में जाग्रति लाने के लिए अनेक कार्य किये जाते हैं। अब  हिंदू इको सिस्टम द्वारा 25 फरवरी शनिवार को सायं 5 बजे मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पड़ाव पुल के नीचे 101 रामचरितमानस का वितरण किया जाएगा। हिंदू इको सिस्टम के प्रदेश समन्वयक ब्रजराज सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया की देखने में आता है कि रामचरितमानस अब सिर्फ मंदिरों तक सीमित रह गई है। इसे प्रत्येक हिंदु के  घर में पहुंचाकर हिंदूओं को जागृत करने कार्य किया जयेगा। व युवाओं को रामचरितमानस पढ़ने के लिए प्रेरित किया जयेगा। इसके लिए वार्ड समन्वयक और कार्यकर्ता लोगों में चेतना लाने के साथ घर-घर रामचरितमानस पढ़ी जाए। इसके लिए प्रयास करेंगे। वही जब उनसे  रामचरितमानस की चौपाइयों के प्रति दुर्भावना फैलाने पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कुछ लोग वोट बैंक के कारण ऐसा कर रहे हैं।  हमारी सोच यह है कि ग्रंथ का अच्छी तरह अध्ययन करें फिर उसकी अच्छाइयों को अपने जीवन में धारण करें। वैसे ग्रंथ किसी भी वर्ग का हो उसमें सभी अच्छाइयां लिखी हो ऐसा संभव नहीं है। इस पत्रकार वार्ता में हिन्दू इको सिस्टम के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Kolar News

Kolar News

ग्वालियर में पांच शातिर ठगों ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक महिला की 5 करोड़ की जमीन विक्रय कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। ठगी की वारदात अंजाम देने के लिए ठगों ने रजिस्टर कार्यालय आए बिना एक फर्जी महिला की मदद से यह जमीन की ठगी की है। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के ग्राम सिरोल नैनागिरी की है। घटना का पता चलते ही पीडि़ता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।ग्वालियर सिरोल थाना प्रभारी गजेन्द्र धाकड़ ने बताया कि नैनागिर निवासी प्रेमा बाई पत्नी मेहताब सिंह गुर्जर एक किसान है और उनकी जमीन नैनागिर में है। कुछ माह पूर्व पता चला कि उनकी जमीन को किसी ने खरीदा है। मामले का पता चलते ही उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि जमीन बेचने में तहसीलदार गुर्जर, शैलेन्द्र सिंह, हरिओम, प्रमोद व वीरेश कुमार शामिल हैं। इसका पता चलते ही वह थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।पीडि़ता ने पुलिस अफसरों को बताया कि उसके स्थान पर जिस महिला को रजिस्ट्री करने के लिए खड़ा किया गया वह पढ़ी-लिखी है, जबकि वह अनपढ़ है और अंगूठा लगाती है। जिस महिला ने रजिस्ट्री की है उसने अपने हस्ताक्षर किए है। वहीं उसकी आईडी में उसके नाम के साथ ही उसके पति का नाम गलत लिखा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Kolar News

Kolar News

 जबलपुर के मंझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी फिजूलखर्ची या यूं कहें भ्रष्टाचार का अनोखा मामला सामने आया है। यहां BMO और डॉक्टर्स ना केवल 25 KM दूर से चाय बुलवाकर पी रहे थे, बल्कि नाश्ते के लिए नमकीन, बिस्कुट, पानी की बॉटल और समोसा भी वहीं से मंगवाया जा रहा था। इसके लिए खटारा गाड़ी को लगवाकर प्रतिमाह 25 हजार रुपए का बिल बनाया गया। साथ ही कर्मचारियों की ट्रेनिंग के बिना हजारों रुपए खर्च होना बताया गया।खास बात ये है कि ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होने की बजाय उस BPM (ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर) का ही ट्रांसफर कर दिया गया, जिसने इन गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। अब हाईकोर्ट ने BPM के तबादले पर रोक लगा दी है, साथ ही आरोपी अधिकारी के अलावा NRHM (नेशनल रूरल हेल्थ मिशन) व राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।मंझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ BMO डॉक्टर पारस ठाकुर सहित अन्य डॉक्टर और कर्मचारियों पर आरोप है कि वे 25 किमी दूर सिहोरा तहसील से चाय बुलवाकर पीते थे। चाय के साथ फोटो कॉपी, गमला खरीदी भी सिहोरा से ही की गई। इसका कुल बिल 70 हजार रुपए का लगाया गया। बिल जब BPM अमित चंद्रा के पास पहुंचा तो उन्होंने इसका भुगतान करने से इनकार कर दिया, साथ ही इसकी शिकायत भी कर दी। अमित चंद्रा ने बताया कि सितंबर 2021 से फरवरी 2022 तक वे मंझौली में पदस्थ थे। इस दौरान उन्होंने फर्जी बिलों पर साइन करने से इनकार कर दिया। इसे लेकर BMO ने उन पर दबाव भी बनाया, जिसके बाद BPM ने वरिष्ठ अधिकारियों से उनकी शिकायत कर दी। हालांकि इसके बाद भी दोषियों पर कार्रवाई करने की बजाय अमित चंद्रा को जिला अस्पताल में अटैच कर दिया गया। इसके बाद भी वे नहीं माने तो उनका तबादला दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में कर दिया गया।BPM अमित चंद्रा ने नवंबर 2022 में लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने BMO को नोटिस जारी कर जांच शुरू की ही थी कि अमित चंद्रा के खिलाफ अनुशासनहीनता जैसे आरोप लगाकर BMO ने आला अधिकारियों को शिकायत कर दी। इसके बाद चंद्रा ने 7 फरवरी 2023 को हाईकोर्ट में याचिका दायर की।22 फरवरी को जबलपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के अलावा संबंधित BMO डॉ. पारस ठाकुर और NRHM (नेशनल रुरल हेल्थ मिशन) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा, साथ ही अमित चंद्रा के ट्रांसफर पर रोक लगा दी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी फिलहाल मामला कोर्ट में लंबित होने की बात कहकर बयान देने से बच रहे हैं।      

Kolar News

Kolar News

दिल्ली की मंडोली जेल से कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उसकी सेल के अंदर लग्जरी चीजें नजर आईं। करीब 3 मिनट के इस वीडियो की शुरुआत में सुकेश रोता हुआ नजर आया।रिपोर्ट्स के मुताबिक सुकेश की सेल में जो सामान मिला, उसे देख अधिकारी भी हैरान थे। सुकेश के पास से Gucci की डेढ़ लाख की चप्पल, कैश और 80 हजार की दो जींस भी मिलीं। रेड करने आए अधिकारी ये पूरा सामान समेट कर ले गए।छापे के वीडियो को लेकर जेल अधिकारी ने कहा है कि जेल अथॉरिटी इस बात की जांच करेगी कि किसने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर का CCTV फुटेज लीक किया था। उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।गुरुवार को वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि अधिकारियों के साथ आए CRPF के जवान सुकेश की सेल में रखा पूरा सामान उठाकर ले गए। इस बीच सुकेश कोने में खड़ा रहा।​​​​ वह जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह के सामने फूट-फूटकर रोते हुए देखा जा सकता है।दिल्ली की रोहिणी जेल में बंद रहते समय सुकेश अलग बैरक और मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के लिए अफसरों को हर महीने 1.5 करोड़ रुपए की रिश्वत देता था। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा (EWO) ने जुलाई 2022 में जेल के 82 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज की। इनमें कई गिरफ्तार भी हो चुके हैं।जून 2022 में सुकेश की पत्नी ने आरोप लगाया था कि उसके पति को जेल कर्मचारी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वे सुरक्षा के बदले पैसे मांग रहे हैं। तिहाड़ जेल के कर्मचारियों ने पिछले दो सालों में उनसे करीब 12.5 करोड़ रुपए की उगाही की है।      

Kolar News

Kolar News

राजधानी में अभी वन विहार में आप वन्य जीवों को देख सकते हैं, लेकिन 50 मीटर दूर से। जल्द ही आप बाघ, सिंह जैसे जंगली जानवरों को आधा फीट दूर से न केवल देख सकेंगे, बल्कि उनके साथ सेल्फी भी ले सकेंगे। दरअसल, भोपाल फॉरेस्ट सर्किल के अंतर्गत भोपाल-रायसेन बॉर्डर पर चिड़ियाटोल खरबई में 50 हेक्टेयर में एक चिड़ियाघर और रेस्क्यू सेंटर बनेगा।इसके लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय और चिड़ियाघर प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है। इको टूरिज्म बोर्ड, भोपाल फॉरेस्ट सर्किल ने ये प्रोजेक्ट 2016 में बनाया था, जो अब मूर्त रूप लेगा। इसे ओडिशा के नंदनकानन चिड़ियाघर और मुकुंदपुर सफारी जैसा ही बनाया जाएगा। यहां विदेशी प्रजाति के वन्य जीव भी रखे जाएंगे। हिप्पो, जेब्रा, जिराफ भी देखने को मिलेंगे। इसके लिए 1.85 करोड़ रु. का बजट रखा गया है।भोपाल फॉरेस्ट सर्किल के सीसीएफ राजेश खरे के मुताबिक इस चिड़ियाघर-रेस्क्यू सेंटर में चार तरह की सफारी कर सकेंगे। टाइगर, लॉयन, बियर और डियर सफारी। तेंदुओं के लिए अलग इंक्लोजर रहेगा। स्लॉथ भालू, सीवेट, ऑटर, रेटल, इंडियन गौर, चीतल, बारासिंगा, चिंकारा और चार सौ से अधिक काले हिरण रखे जाएंगे। इसके अलावा घड़ियाल, मगरमच्छ, कछु़आ और मॉनिटर लिजर्ड भी रहेंगे।इस चिड़ियाघर में सफारी के लिए इको फ्रेंडली बैटरी वाली गाड़ियों का उपयोग किया जाएगा। बसें भी इको फ्रेंडली होंगी। इसमें एक बस एसी और अन्य सफारी बस नाॅन एसी होगी।खरबई में पहाड़ी के आसपास घना वन क्षेत्र है। वन विभाग ने यहां पर 200 मीटर लंबी जिप लाइन का भी प्रोजेक्ट तैयार किया है। प्रोजेक्ट 15 मी. ऊंचाई पर स्थापित किया जाएगा।

Kolar News

Kolar News

कहते हैं मौत कभी किसी को बताकर नहीं आती है। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में भीषण हादसा हो गया। यहां नाच रहे बारातियों के बीच बोलेरो घुस गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। 7 लोग घायल हैं, जिनका गुना के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। एक घायल को ग्वालियर रेफर किया गया है।बुधवार रात शिवपुरी जिले के खातोरा गांव में रामभान कुशवाह की बेटी सुरभि की शादी थी। गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र के पुरा गांव के रहने वाले बृजेश कुशवाह का बेटा आशिक बारात लेकर पहुंचा था। बाराती महेश ने बताया कि बोलेरो का ड्राइवर गाड़ी स्टार्ट छोड़ नाचने आ गया। इसी दौरान एक बाराती गाड़ी में ड्राइवर की सीट पर बैठ गया। उसने गियर डालकर बोलेरो को आगे बढ़ा दिया, जिससे गाड़ी भीड़ में जा घुसी। घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात दो बजे की बताई जा रही है। इंदार थाना प्रभारी केएन शर्मा का कहना है कि सभी घायलों को उपचार के लिए बदरवास में भर्ती कराया गया था। यहां से सभी को शिवपुरी के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। पुरुषोत्तम कुशवाह पुत्र ख्याली कुशवाह (30) निवासी श्यामपुरा और मनीष कुशवाह पुत्र भोलाराम कुशवाह (23) की मौत हो गई।साईंराम पुत्र उधम सिंह चंदेल (30) निवासी श्यामपुरा, काशीराम पुत्र रामलाल (30) निवासी श्यामपुरा, महेश कुशवाह पुत्र बाबूलाल कुशवाह (35) निवासी खतौरा, भूरा कुशवाह पुत्र लालचंद्र कुशवाह (30) वर्ष निवासी श्यामपुरा, पप्पू पुत्र कल्याण कुशवाह (35) निवासी अशोकनगर, दीपेश कुशवाह पुत्र रमेश कुशवाह (25) निवासी अशोकनगर, गोविंद कुशवाह पुत्र कुशवाह (25) निवासी बूढ़े बालाजी गुना घायल हैं।

Kolar News

Kolar News

उज्जैन। मोहनपुरा में रहने वाली किशोरी वर्ष 2021 में सहेली के साथ स्कूल से लापता हो गई थी। परिजनों ने दोनों किशोरियों के अपहरण की रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने एक किशोरी को कुछ दिन बाद तलाश लिया, लेकिन दूसरी नहीं मिली। लापता दूसरी लड़की को पुलिस ने बुधवार को हनुमानगढ़ी में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में पंडित के साथ फेरे लेते हुए पकडा और परिजनों को सूचना दी गई। गुरूवार को एसआई मांगीलाल मालवीय ने बताया कि 22 अक्टूबर 2021 को मोहनपुरा में रहने वाली 9वीं एवं 10 वीं कक्षा की दो किशोरियां लापता हो गई थीं। दोनों के अपहरण की रिपोर्ट थाने में दर्ज थी। 9 वीं की छात्रा को कुछ दिनों बाद तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था लेकिन 10 वीं की छात्रा तभी से लापता थी जिसकी तलाश जारी थी। बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि हनुमानगढ़ी में आयोजित विवाह समारोह में उक्त किशोरी, पंडित के साथ शादी करने पहुंची है। पुलिस टीम ने यहां पहुंचकर सामूहिक विवाह आयोजन कराने वाले नागचंद्रेश्वर ट्रस्ट के सदस्यों को इसकी जानकारी दी और किशोरी को पंडित के साथ फेरे लेते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि जब किशोरी लापता हुई थी तो नाबालिग थी और डेढ़ वर्ष बाद वह बालिग हो चुकी है। उसके परिजनों को सूचना देकर थाने बुलाया गया है। तस्दीक करने के बाद पकड़ा पुलिस ने पुलिस ने बताया कि युवती जिस युवक के साथ शादी कर रही थी उसका नाम पुरुषोत्तम पिता ओमप्रकाश निवासी सीतामऊ है। वह महाकालेश्वर और विक्रांत भैरव मंदिर में पूजा-पाठ कराता था। वही युवती को सामूहिक विवाह आयोजन में लेकर पहुंचा था। यहां फेरे की रस्म चल रही थी। उसी दौरान पुलिस टीम ने दोनों की पहचान की और आयोजकों से चर्चा के बाद उन्हें महाकाल थाने लेकर पहुंचे। गुरुवार को पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। हवा का रुख बदलने और बादल छाने से मध्यप्रदेश का मौसम भी बदल गया है। प्रदेश में दिन के तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है और मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 3 दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके बाद 25 फरवरी से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोप एक्टिव होगा, जिसके कारण रात में गर्मी बढ़ जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घंटों में दिन का तापमान 35 डिग्री के नीचे आ गया है, जो कि दो दिन पहले कई जगहों पर 36-37 डिग्री तक पहुंच गया था। पचमढ़ी में तापमान 27 डिग्री तक आ गया है, जो प्रदेश में सबसे कम है। वहीं, रात की बात करें तो नरसिंहपुर में तापमान 17 डिग्री रहा है। इंदौर, ग्वालियर, सीधी, सिवनी में 16 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। बाकी जगहों पर तापमान 15 डिग्री से कम रहा है।   वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलने से हवा में नमी आ गई और बादल भी छा गए हैं। इस कारण सूरज की रोशनी जमीन तक आते-आते थोड़ी कमजोर हो गई और दिन के तापमान में गिरावट आई है। अगले 3 दिन तक पारे में ऐसी ही गिरावट रहेगी। ज्यादातर शहरों में 32 डिग्री तक तापमान रहेगा। रात में 11 से 12 डिग्री के बीच तापमान रहेगा। सुबह 5 से 7 बजे के बीच हल्की ठंड भी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, 25 फरवरी से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। मध्यप्रदेश में इसका ज्यादा असर नहीं रहेगा, लेकिन रात में गर्मी जरूर बढ़ जाएगी। तापमान 13 से 14 डिग्री तक पहुंच सकता है।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। छतरपुर की बुंदेली लोक गायिका उर्मिला पांडे को लोक संगीत में विशेष योगदान के लिए वर्ष 2019 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विज्ञान भवन नई दिल्ली में अलंकरण समारोह में श्रीमती पांडे को ताम्रपत्र, अंगवस्त्रम और एक लाख रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया। केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी और राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में संगीत, नृत्य, रंगमंच, कठपुतली कला और प्रदर्शन कला में समग्र योगदान के लिए वर्ष 2019, 2020 और 2021 के अकादमी पुरस्कार से 128 विभूतियों को सम्मानित किया गया।

Kolar News

Kolar News

सीहोर। जिले में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में बुधवार सुबह एक और मौत हो गई। भोपाल के अजाक थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल समर सिंह भदौरिया की यहां ड्यूटी लगाई गई थी। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। कुबेरेश्वर धाम में गत 16 फरवरी को शुरू हुए रुद्राक्ष महोत्सव और शिवपुराण कथा में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें एक बच्चा, तीन महिलाएं और दो पुलिसकर्मी शामिल हैं।     पुलिस अधीक्षक निरंजन राजपूत ने बताया कि बुधवार सुबह हेड कॉस्टेबल समर सिंह भदौरिया (59) की मौत हो गई है। वह भोपाल के थाना अजाक में पदस्थ थे। कुबेरेश्वर धाम ड्यूटी पर आए हुए थे और पीजी कॉलेज में रुके थे। बुधवार प्रातः करीब 08 बजे अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द उठा। सहकर्मी तुरंत उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टर ने चेक करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा सुनाई जा रही शिव महापुराण कथा का आज अंतिम दिन है।   इससे पहले सोमवार, 20 फरवरी को पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में इंदौर से ड्यूटी करने के लिए सीहोर पहुंचे प्रधान आरक्षक श्याम मीणा की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी। मृतक इंदौर के प्रधान आरक्षक का पोस्टमार्टम मंगलवार को आष्टा सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में कराया था। उसके पश्चात शव इंदौर भेजा गया था। इससे पहले एक बच्चा और तीन महिलाओं की मौत रुद्राक्ष महोत्सव के शुरुआती दो दिन में हो गई थी।

Kolar News

Kolar News

खंडवा। पाकिस्तान ने दरियादिली दिखाते हुए मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के रहने वाले एक युवक को भारत को सौंपा है। खंडवा के मांधाता विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इंधावड़ी निवासी राजू पुत्र लक्ष्मण पीढरै पाकिस्तान की जेल से छूटकर पांच साल बाद बुधवार सुबह अपने गांव पहुंचा। उसे देख कर परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे। दरअसल, जिस बेटे को फिर से गले लगाने की उम्मीद छोड़ चुके परिजनों के समक्ष पांच वर्ष बाद एकाएक बेटा सामने आ गया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।   जानकारी के अनुसार, लगभग पांच वर्ष पूर्व साल 2019 में ग्राम इंधावड़ी का रहने वाला राजू पुत्र लक्ष्मण पीढरै मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण घर से चला गया था। परिजनों ने काफी ढूंढ़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली तो परिजनों ने उसके वापस लौटने की आस छोड़ दी थी। राजू का पूरा परिवार इंधावड़ी में ही रहता है। उसके परिवार में माता-पिता और एक विकलांग भाई है। राजू के पाकिस्तान में होने की सूचना इंटेलिजेंस द्वारा उसके परिवार को दी गई थी। राजू के माता-पिता 2019 से ही अपने बेटे को पाकिस्तान की जेल से वापस लाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे थे।   इसके बाद राजू को भारत लाने के प्रयास शुरू हुए। जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ क्षेत्रीय विधायक नारायण पटेल, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राजू के बारे में जानकारी दी। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल प्रयास करते हुए विदेश मंत्रालय एवं विदेश मंत्री से संपर्क कर पाकिस्तान में पुलिस के कब्जे से राजू की रिहाई को लेकर प्रयास किए और प्रयास सफल भी हुए।   राजू की मां बसंता बाई ने बताया कि पांच साल से राजू की तलाश में पूरा घर परेशान था। राजू को वाया अटारी वाघा बॉर्डर भेजा गया और गृह मंत्रालय व अमृतसर जिला प्रशासन को 14 फरवरी को सौंप दिया। तब से वह अमृतसर रेडक्रॉस सोसायटी की देखरेख में रह रहा था, जहां उसका मेडिकल चेकअप और कानूनी कार्यवाही पूरी की गई। मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात 1:30 महानगरी एक्सप्रेस से जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई टीम व भाई दिलीप के साथ राजू पिंडरे अपने जिले खंडवा स्टेशन पर उतरा।   स्टेशन पर राजू के माता-पिता और ग्रामीणों के साथ समाजसेवी व सांसद प्रतिनिधि सुनील जैन, विधायक प्रतिनिधि दीपक पटेल, भाजपा के जिला महामंत्री सूरजभान सिंह, देवेंद्र सिंह व गांव के लोगों ने राजू का माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। पूरी टीम को धन्यवाद भी दिया। भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे भी स्टेशन पर लगे।   मां-बेटे का मिलन अद्भुत था। पुत्र को देखकर मां की आंखों में आंसू बह रहे थे और वह उससे लिपट कर रोने लगी। वर्षों बाद मां को देख राजू काफी खुश हुआ उसका गला भर आया। पिता ने भी राजू को गले लगाया। रात्रि में स्टेशन पर राजू ने परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी। रात में राजू टीम के साथ होटल में विश्राम करने पहुंचा। खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह राजू का जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सिटी कोतवाली थाने में प्रशासन की औपचारिक कार्यवाही पूर्ण होने के पश्चात राजू को स्वजनों को सौंप दिया गया। अपने पैतृक गांव पहुंचने पर राजू की जोरदार आगवानी की गई।

Kolar News

Kolar News

छतरपुर के ADM ऑफिस में एक युवक ने आवेदन पेश किया। आवेदन देख सब दंग रह गए। दरअसल, खजुराहो के रहने वाले युवक ने एक मैक्सिकन लड़की के साथ शादी करने के लिए आवेदन दिया था। वह भी अपने से 30 साल बड़ी विदेशी लड़की के साथ। युवक का कहना है कि उसे मैक्सिको की रहने वाली युवती से प्यार हो गया है। परिवार को भी दोनों के रिलेशन के बारे में पता है, इसलिए वह अब उसे अपना जीवनसाथी बनाना चाहता है।शेख अमन ने बताया कि कहानी 4 साल पहले शुरू हुई। मैं तब खजुराहो के एक हैंडीक्राफ्ट दुकान में काम करता था। तभी एक विदेशी लड़की दुकान में आती है।  हैंडीक्राफ्ट की जानकारी के लिए उसने मुझे बुलाया। उसने अपना नाम मारठा जुलिया बताया। उसे देखते ही एक सकारात्मक सी ऊर्जा मिली। मैंने उसे जानकारी दी। इसके बाद वह चली गई। शाम को घर जाते वक्त वह मुझे दोबारा मार्केट में मिल गई। हमने साथ में चाय पी। तब उसने बताया कि उसे भारत के गांव पसंद हैं। वह गांवों में घूमना चाहती है। बच्चों से मिलना चाहती है। इसके बाद मैंने दुकान से 2-3 दिन की छुट्‌टी ली, फिर मैं उसे गांव घुमाने ले गया। उसने बहुत सारी फोटो क्लिक की। गांव के बच्चों से मिलकर वह बहुत खुश थी। गांव घूमकर उसे बहुत अच्छा लगा। उसने मुझे धन्यवाद बोला।गांव घूमकर हम खजुराहो वापस आए। साथ में खाना खाया। अब हम दोनों में दोस्ती हो गई थी। वह 1 महीने यहां रुकी थी। इस दौरान मैंने उसे खजुराहो, छतरपुर सहित कई सारी जगह घुमाया। मुझे भी अब उसके साथ समय बिताने में अच्छा लगने लगा था। हमने अपना नंबर शेयर किया। एक महीने बाद वह वापस चली गई। अगले साल 2020 में कोरोना आ गया। हर जगह लॉकडाउन लग गया। विदेशी यात्राओं पर भी रोक लग गई।2021 में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद वह वापस खजुराहो आई। हम दोनों दोबारा मिले। फोन पर बातचीत होती ही थी। ऐसे हमारी दोस्ती और गहरी होती चली गई। 2 साल पहले मैंने अपने घर वालों को भी मारठा के बारे में बता दिया। अब वह जब भी खजुराहो आती तो मेरे साथ ही रहती थी। वह मेरे घर भी आती थी। उसे मेरा परिवार अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाता था।4 साल की हमारी दोस्ती में वह मुझसे मिलने 3 बार भारत आई थी। इस साल जब वह आई तो मैंने उससे अपने प्यार का इजहार कर दिया। हमने इस दोस्ती को एक नाम देने का सोचा। मैंने पहले अपने परिवार से बात की, पहले तो वे नाराज हुए लेकिन बाद में वे राजी हो गए। मारठा ने भी अपने परिवार को इसकी जानकारी दी। फिर हमने कोर्ट मैरिज करने का प्लान किया। इसलिए मंगलवार को मैं, मारठा अपने वकील के साथ ADM कार्यालय गया। हमने शादी के लिए अपना आवेदन दिया।  

Kolar News

Kolar News

इंदौर में झूम कार एप से कार की बुकिंग कर युवक को कार देना एक महिला को भारी पड़ गया। युवक ने झूम एप से सेल्फ ड्राइविंग कार बुक तो कर ली, पर लौटाई नहीं। कार बुक करने वाले ने कार में लगा जीपीएस क्रैक कर उसे बंद कर दिया। और अपने मोबाइल बंद कर लिए। कार की आखिरी लोकेशन गुजरात में मिली है। पुलिस अब कार की तलाश में जुटी है।टीआई शंशिकांत चौरसिया के मुताबिक पुलिस ने नमिता हजेला निवासी इंद्रपुरी कॉलोनी की शिकायत पर राजेश चौहान पुत्र मगन पटेल निवासी मोती बदोई, अलीराजपुर के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक नमिता ने बताया कि झूम कार एप के माध्यम से उन्होंने आई-20 कार नंबर MP09WL3819 राजेश के नाम पर 19 फरवरी के दिन दोपहर में बुक की थी। जिसे रात 11 बजे वापस किया जाना था। लेकिन राजेश ने तय समय पर कर नहीं लौटाई तो नमिता ने राजेश को कॉल किया। मोबाइल से कॉल रिसीव नहीं किया तो झूम एप के जरिए राजेश से संपर्क किया। तब राजेश ने कहा कि कार की बुकिंग अगले 12 घंटे के लिए और बढ़ा दी जाए। यानी राजेश ने 20 फरवरी दोपहर 12 बजे तक कार लौटाने का कहा। जब राजेश ने अगले दिन 1 बजे तक कार नहीं लौटाई। तो नमिता ने कार को जीपीएस पर चैक किया। यहां कार की लोकेशन ही पता नहीं चली। झूम एप पर कार का जीपीएस डिस्कनेक्ट बता रहा था।इसके बाद राजेश चौहान को कॉल किया। तो उसके दोनों मोबाइल स्विच ऑफ आए। बाद में झूम एप पर कॉल किया तो पता चला कि कार का ईमोबेलाइजर खराब हो गया है और उसका जीपीएस क्रैक किया गया है। कार की आखिरी लोकेशन गुजरात दिखाई दे रही थी। नमिता ने बताया कि संभवत: राजेश चौहान कार चुराकर फरार हो गया। इसके बाद मामले में पुलिस को शिकायत की गई। फिलहाल गाड़ी नंबर ओर राजेश के पते के आधार पर पुलिस उसकी तलाश करने में जुटी है।

Kolar News

Kolar News

इंदौर की एक आईटी कंपनी की पॉलिसी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कंपनी की एक महिला कर्मचारी ने ही पोस्ट डाली है, जिसमें बताया है कि यहां स्टाफ को ओवरटाइम नहीं करने दिया जाता है। कम्प्यूटर की स्क्रीन पर अलर्ट का मैसेज आता है कि आप घर जाइए, आपकी शिफ्ट पूरी हुई। इस पर भी यदि कर्मचारी अपनी सीट से नहीं उठता है तो अगले 10 मिनट में कम्प्यूटर अपने आप शटडाउन हो जाता है। कंपनी के अचानक सुर्खियों में आने के बाद पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका सहित अलग-अलग कंट्री से लोगों ने अपना रिज्यूम भेजकर कंपनी में काम करने की इच्छा जताई है।बचपन के दोस्त फाउंडर पवन और अजय दोनों नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर के रहने वाले हैं। पवन के पिता केएल चौहान रेलवे से रिटायर्ड हैं। मां रेवती बाई चौहान का निधन पवन जब दो-ढाई साल के थे तब हो गया था। प्राथमिक शिक्षा रेलवे स्कूल में हुई। इसके बाद अन्य स्कूल से 6 से 12वीं तक की पढ़ाई की। कम्प्यूटर साइंस में बीकॉम करने के बाद एमबीए करने पवन दोस्त अजय के साथ इंदौर आ गए। अजय के पिता दयाराम गोलानी की ग्रोसरी की दुकान है। मां कल्पना गोलानी हाउस वाइफ हैं। सोहागपुर से स्कूलिंग और फिर कॉलेज में बीसीए की पढ़ाई की।कंपनी की तीसरी फाउंडर श्वेता शुक्ला जबलपुर की रहने वाली हैं। पिता बीपी शुक्ला रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर हैं। मां प्रेमा शुक्ला हाउस वाइफ हैं। पिता के ट्रांसफर के कारण श्वेता की अलग-अलग शहरों के केंद्रीय स्कूलों में पढ़ाई हुई। जबलपुर के सेंट अलॉयसियस कॉलेज से ग्रेजुएट होने के बाद एमबीए के लिए 2007 में इंदौर आ गईं।साल 2007 में तीनों अजय, पवन और श्वेता MBA करने के लिए इंदौर आए। यहां आईपीएस कॉलेज में तीनों ने एडमिशन लिया। अजय और पवन तो पहले से दोस्त थे, लेकिन श्वेता से मुलाकात कॉलेज में हुई। तीनों अच्छे दोस्त बन गए। 2009 में MBA पूरा हुआ तो तीनों ने अलग-अलग कंपनियों में जॉब की। जॉब करते हुए एक साल हो गया। एक दिन अजय ने पवन और श्वेता को मिलने के लिए मैसेज किया। साथ बैठकर डिसाइड किया कि स्टार्टअप करना चाहिए। हम जॉब के लिए नहीं बने हैं।  

Kolar News

Kolar News

ग्वालियर। अंचल में अमूमन हल्की ठंड होली तक रहती है लेकिन इस बार महाशिवरात्रि के बाद ही गर्मी ने दस्तक दे दी है। पिछले दो दिन से अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हो रहा है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान भी 15.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। इसके बाद तापमान में फिर से उछाल आएगा। ग्वालियर में फरवरी के पहले दिन से ही मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर चला लेकिन महाशिवरात्रि के बाद मौसम ने ऐसी पलटी मारी कि सब हैरान रह गए। एक ओर सूरज की तपन बढ़ने लगी है तो दूसरी ओर हवा से नमी लगभग गायब हो चुकी है। इस वजह से दिन में गर्मी का नामोनिशान नहीं बचा है बल्कि दोपहर में गर्मी महसूस होने लगी है। हालांकि देर रात में हल्की ठंड अभी बनी हुई है। ऐसे में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाने से लोगों को पंखा व कूलर आदि का सहारा लेना पड़ रहा है। स्थानीय मौसम विज्ञानी सी.के. उपाध्याय ने बताया कि राजस्थान के दक्षिणी भाग में बना प्रति चक्रवात समाप्त हो गया है और हिमालय में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ भी अब आगे बढ़ गया है। इसके फलस्वरूप अब अगले दो दिन तक उत्तर से ठंडी व शुष्क हवाएं आएंगी। जिससे दिन व रात के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है। चूंकि 26 फरवरी को हिमालय में एक और पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इसके प्रभाव से हवाओं की दिशा बदलकर फिर से दक्षिणी हो जाएगी। जिससे दिन व रात के तापमान में फिर से उछाल आएगा। संभवत: फरवरी अंत तक रात में भी गर्मी की शुरुआत हो जाएगी। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की अपेक्षा मंगलवार को अधिकतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस आंशिक गिरावट के साथ 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 6.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है जबकि न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 4.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आज सुबह हवा में नमी 44 और शाम को 31 प्रतिशत दर्ज की गई।

Kolar News

Kolar News

भोपाल। खगोल विज्ञान में रुचि रखने वाले लोगों के लिए यह सप्ताह बेहद ही रोमांचक होने वाला है। इस सप्ताह शाम के पश्चिम आकाश में सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह जुपिटर (बृहस्पति) और चमचमाता वीनस (शुक्र) एक-दूसरे से मिलने को आतुर नजर आएंगे। हंसियाकार चंद्रमा बुधवार, 22 फरवरी को दोनों के मिलन का गवाह बनने जा रहा है।   भोपाल की नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने मंगलवार को इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सूर्यास्त के बाद पश्चिम में दो चमकते ग्रह इस समय दिख रहे हैं। इनमें से जो नीचे की ओर तेज चमक के साथ दिखेगा, वह पृथ्वी का पड़ोसी शुक्र ग्रह है, जो कि बुधवार को पृथ्वी से लगभग 21 करोड़ किलोमीटर दूर रहते हुये माईनस 3.9 मैग्नीट्यूड से चमक रहा होगा। इसके ऊपर बृहस्पति ग्रह स्थित होगा, जो कि लगभग 85 करोड़ किलोमीटर दूर रहते हुये माईनस 2.1 मैग्नीट्यूड से चमकता दिखेगा। इन दोनों चमचमाते ग्रहों के बीच बुधवार शाम को पश्चिमी आसमान में हंसियाकार चंद्रमा दिखेगा, जो कि पृथ्वी से लगभग 3 लाख 66 हजार किलोमीटर दूर रहते हये इन दोनों ग्रहों के होने जा रहे मिलन की सूचना देगा।   सारिका ने बताया कि आने वाले सात दिनों तक हर शाम यह नजारा देखने को मिलेगा। जब आप इन इन ग्रहों को देखेंगे, तो ये हर शाम पास आते हुए नजर आएंगे और अंत में (सातवें दिन) दोनो एक-दूसरे में समाए से दिखने लगेंगे, जिसे खगोलविज्ञान में कन्जक्शन कहा जाता है।   सारिका ने कहा कि खगोल विज्ञान में रुचि रखने वाले तैयार हो जाइए, सूर्यास्त की लालिमा के बाद इन खगोलीय पिंडों की चमचमाती मुलाकात का गवाह बनने के लिए, लेकिन समय का ध्यान रखें, क्योंकि यह घटना रात 8.00 बजे तक ही ठीक से दिख पाएगी।

Kolar News

Kolar News

स्वच्छता के मामले में देश में पहले नंबर पर रहने वाले इंदौर ने एक और नया रिकॉर्ड बनाया है। बिजली के खर्च को कम करने के लिए इंदौर ने ग्रीन बॉन्ड जारी कर नया इनोवेशन किया है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घंटा बजाकर इंदौर के ग्रीन बॉन्ड के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की औपचारिक घोषणा की।कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, मेयर पुष्यमित्र भार्गव, नगरीय प्रशासन विभाग के पीएस नीरज मंडलोई, ऊर्जा विभाग के पीएस संजय दुबे के अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के चेयरमैन आशीष, एसबीआई और एके कैपिटल के अधिकारी मौजूद रहे।इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा ग्रीन एनर्जी के कॉन्सेप्ट करने के नजरिए से जहां से नर्मदा का पानी इंदौर लाया जाता है वहां मोटर पंपिंग स्टेशन पर बिजली के बिल को कम करने के लिए 60 मेगावाट का सोलर प्लांट खरगोन में लगाया गया। इस खर्च के लिए हम खुद के बॉन्ड जारी करेंगे। वहां ग्रीन एनर्जी के लिए ग्रीन बॉन्ड जारी करेंगे। 300 करोड बिजली के खर्च को कम करने के लिए ये बॉन्ड जारी किया। एसबीआई, एके कैपिटल और एनएसई की टीम ने काम किया। ग्रीन बॉन्ड लिस्टिंग में इंदौर ने पहले दिन 661 करोड की राशि आई। कुल 730 करोड पर ये बॉन्ड लॉक हुआ। जिस विषय पर लोग जब सोचना शुरु करते हैँ तब इंदौर उस काम को पूरा कर चुका होता है।इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कहा- इंदौर देश से आगे चलता है। हमने छह बार सीएम के मार्गदर्शन में क्लीनेस्ट सिटी का अवार्ड जीता। कार्बन उत्सर्जन को लेकर भारत सरकार ने एक पॉलिसी बनाई। बजट में बहुत सा प्रावधान इस दिशा में हुआ है। कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लक्ष्य में हमारा देश विश्व का नेतृत्व कर रहा है। इंदौर में जिस तरह से शहरीकरण और आबादी बढ़ रही है। सांसद ने कहा अमृत 2 में हमें 800 करोड का गैप है बजट में इस गैप को दूर करने की सीएम से मांग की।

Kolar News

Kolar News

यह पहली बार होगा कि किसी पुलिस थाने में आने वाली पीड़िता को अगर सेनेटरी पैड की जरूरत है तो वह उसे तुरंत थाने में ही मिल जाएगा। बैतूल के थाना कोतवाली की महिला ऊर्जा डेस्क ने आज इसकी शुरुआत की है। बैतूल कोतवाली थाना अब पहला ऐसा थाना बन गया है जहां पीड़ित महिला सेनेटरी पैड मांग सकती है।ऊर्जा डेस्क ने आज यहां सशक्त सुरक्षा पैड बैंक की शुरुआत की। डेस्क की प्रभारी कविता राजवंशी ने अपने जन्मदिन और सालगिरह के मौके पर पैड बैंक के लिए मदद की और यहां इस तरह यह पैड बैंक शुरू कर दिया गया है। रक्षित निरीक्षक मनोरमा सेन ने फीता काटकर इस पैड बैंक का शुभारंभ किया। इस मौके पर यहां मौजूद किशोरियों को सेनेटरी पैड वितरित भी किए गए।डेस्क प्रभारी के मुताबिक कई बार थाने में आने वाली पीड़ित ऐसी स्तिथि में पहुंचती है कि उन्हें तुरंत सेनेटरी पैड की जरूरत होती है। कई बार जांच पड़ताल और पूछताछ में इतना समय गुजर जाता है कि पीड़ित कहीं और नहीं जा सकती। ऐसे में ऐसी जरूरतमंद पीड़ितों के लिए इस बैंक की शुरुआत की गई है। जहां इसे लागत खरीदी मूल्य पर दिया जाएगा। अगर पीड़िता सक्षम नहीं है तो उन्हें यह निशुल्क भी दिया जा सकता है।यहां एक छोटे लेकिन गरिमामय कार्यक्रम में इस सशक्त सुरक्षा पैड बैंक की शुरुआत की गई। इस मौके पर पैड बैंक की अवधारणा शुरू करने वाली गौरी बालापुरे, जमुना पंडाग्रे मौजूद थी। सभी ने इस पहल की सराहना की है। रक्षित निरीक्षक ने ऐसा ही पैड बैंक रक्षित केंद्र में भी शुरू करने का भरोसा दिलाया है।

Kolar News

Kolar News

क्रिटिकल केयर (ICU) में एडमिट होने वाले पेशेंट्स के परिजनों के सामने दो चिंता होती है। पहली यह कि पेशेंट ठीक हो पाएगा या नहीं और दूसरी यह कि आईसीयू में इलाज के दौरान कितना खर्चा आएगा। इसके लिए 22 से 26 फरवरी तक ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन (ISCCM) की 29वीं वर्कशॉप व कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है। इसमें 20 देशों के दो हजार से ज्यादा डॉक्टर्स (इंटेसिविस्ट) शामिल होंगे। इस बार कॉन्फ्रेंस की थीम 'कॉस्ट इफेक्टिव इंटेनिसव केयर विथ ह्युमिनाइसेशन' होगी।छह दिन चलने वाली इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में पहली बार पब्लिक के लिए मेडिकल इमरजेंसी का एक सेशन रखा गया है। इसमें लोगों को लकवा, मिर्गी, हार्ट अटैक, दुर्घटना, जलने, सांप काटने आदि की स्थिति में अस्पताल पहुंचने तक कैसे केयर की जाए और जान बचाई जा सके, इसका भी एक महत्वपूर्ण सेशन रहेगा।ऑर्गेनाइजिंग चेयरमेन और ISCCM के अध्यक्ष डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि क्रिटिकल केयर फील्ड में पायोनियर डॉ. आरके मणि खास तौर पर शिरकत करेंगे। उन्होंने 20 साल तक सुप्रीम कोर्ट में पेशेंट्स को ‘डेथ विद डिग्निटी’ दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी है और अब जाकर इसे सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिली है।इस कानून के बनने के बाद जिन बीमारियों का इलाज संभव नहीं है, ऐसे पेशेंट्स को आईसीयू में ज़िंदगी और मौत के बीच कष्टदायी समय काटने की अनिवार्यता से मुक्ति मिलेगी। ऐसे मरीजों को अब लाइफ सपोर्ट के बजाए बेसिक लाइफ केयर देकर 'डेथ विद डिग्निटी' का अधिकार दिया गया है। डॉ. मणि ने आईसीयू में कॉस्ट इफेक्टिव ट्रीटमेंट को लेकर भी काफी सराहनीय काम किया है।  

Kolar News

Kolar News

मध्य प्रदेश की धरती चारों ओर हरियाली और वन्य प्राणियों से भरी हुई है,अब हर साल मध्यप्रदेश को 12 चीते मिलेंगे। भारत सरकार और दक्षिण अफ्रीका की सरकार से इस संबंध में एग्रीमेंट हुआ है। प्रदेश के वनमंत्री कुंवर विजय शाह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा- साउथ अफ्रीका से 12 चीतों की खेप हर साल मध्यप्रदेश आएगी। इन्हें गांधीसागर और नौरादेही अभयारण्य में छोड़ा जाएगा।इससे पहले नामीबिया से 8 चीते कूनाे आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हें रिलीज किया था। वहीं, 18 फरवरी को भी दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते आए। इन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कूनो अभयारण्य में रिलीज किया। इन्हें क्वारंटाइन बाड़े में छोड़ा गया है। कूनो-पालपुर अभयारण्य में अब कुल 20 चीते हो गए हैं। प्रदेश में चीतों का ये कुनबा लगातार बढ़ता जाएगा। कूनाे के बाद दूसरे अभयारण्यों में भी सैलानी चीतों का दीदार कर सकेंगे। वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने दैनिक भास्कर से चर्चा की।वनमंत्री ने बताया कि नीमच-मंदसौर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में बसे गांधी सागर अभयारण्य और सागर, दमोह, नरसिंहपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में बसे नौरादेही अभयारण्य में भी चीते नजर आएंगे। मंत्री विजय शाह ने बताया कि साउथ अफ्रीका की सरकार हर साल 12 चीते देने के लिए सहमत हुई है।नामीबिया के विशेषज्ञों का कहना था कि जो चीते नामीबिया से लाए थे, उनमें से 25 प्रतिशत मध्यप्रदेश में सर्वाइव नहीं कर पाएंगे, लेकिन उन्होंने देखा कि यहां चीतों के रहन-सहन, खान-पान की व्यवस्थाएं और वातावरण चीतों के मुताबिक है। अभी सिर्फ एक मादा चीता थोड़ी बीमार है, वो भी ठीक हो रही है। अन्य चीते भी स्वस्थ हैं। पांच महीने वॉच करने के बाद साउथ अफ्रीका ने एमओयू किया है। वनमंत्री ने बताया कि अगले महीने दो सगे भाई चीतों को जंगल में छोड़ेंगे।  

Kolar News

Kolar News

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामखेलावन पटेल ने कहा है कि प्रदेश में संत रविदास जयंती 5 फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा सुखद भविष्य की गवाह बनेगी। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा को ग्रामीण क्षेत्रों में भारी जन-समर्थन मिल रहा है। राज्य मंत्री पटेल बुधवार को सतना जिले के अमरपाटन क्षेत्र की विकास यात्रा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर स्थानीय जन-प्रतिनिधि उनके साथ थे। राज्य मंत्री पटेल ने ग्राम मडवार, गोरसरी, देवरी, धनवाही सहित अनेक ग्रामों में ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों को राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के हर तबके की भलाई के लिये योजना तैयार की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये हाल ही में लाड़ली बहना योजना की घोषणा की है। प्रदेश में निम्न एवं मध्यम वर्ग की महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से एक हजार रूपये प्रतिमाह की आर्थिक मदद दी जायेगी। राज्य मंत्री ने जल-जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीणों को पेयजल टेस्टिंग किट तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा पॉलिसी के प्रमाण-पत्र हितग्राहियों को प्रदान किये। राज्य मंत्री पटेल ने 9 लाख 50 हजार रूपये लागत के आँगनवाड़ी भवन निर्माण, 12 लाख रूपये लागत के सामुदायिक भवन निर्माण और जनजाति बहुल बस्ती में 12 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण का भूमि-पूजन किया।

Kolar News

Kolar News

आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर ‘नानो’ कावरे ने बुधवार को बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र में 81 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा से जन-समुदाय को जागरूक किये जाने का भी कार्य किया जा रहा है। राज्य मंत्री कावरे बुधवार को जन-समुदाय को संबोधित कर रहे थे। राज्य मंत्री ने ग्राम आमगाँव में तेंदूपत्ता लाभांश की 20 लाख रूपये की राशि से बनने वाले सामुदायिक भवन, ग्राम रोशना में करीब 48 लाख रूपये की लागत से बनने वाले आयुर्वेद औषधालय भवन, जनपद निधि की 5 लाख रूपये की राशि से बनने वाले सामुदायिक भवन, 6 लाख रूपये की लागत से बनने वाले पुलिया निर्माण और सभा मंच निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिये लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान तैयार किये जा रहे हैं। उन्होंने महिलाओं को महिला-बाल विकास विभाग की ओर से न्यूट्रीशन किट प्रदान की।   राज्य मंत्री कावरे ने परसवाड़ा क्षेत्र के ग्राम विश्रामपुर में जनजातीय सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जनजातीय नायकों को समाज में सम्मान देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जनजातीय समाज से जो वादे किये थे, उसे पूरी ईमानदारी के साथ पूरा किया जा रहा है। राज्य मंत्री ने जन-समुदाय को जनजातीय वर्ग की भलाई के लिये लागू किये गये पेसा अधिनियम की जानकारी दी। उन्होंने 5 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सभा मंच और 15 लाख रूपये की लागत से तैयार होने वाले सामुदायिक भवन का भूमि-पूजन किया। इस मौके पर आयुर्वेद पद्धति से 145 और होम्योपैथी पद्धति से 281 मरीजों का उपचार कर नि:शुल्क दवाई दी गई।  

Kolar News

Kolar News

स्कूल शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान (सेकेन्डरी एजुकेशन) की स्वीकृत कार्य-योजना वर्ष 2022-23 में प्रदेश के विद्यार्थियों को राज्य के बाहर एक्सपोजर भ्रमण कराया। इन्दौर स्थित सुपर-100 योजना में अध्ययनरत कक्षा 11 वीं के 36 विद्यार्थी एवं 4 शिक्षक सदस्यों सहित 40 सदस्यीय दल प्रदेश से केरल भेजा गया है। इन विद्यार्थियों ने 15 फरवरी को विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर थुम्बा, तिरूवनंतपुरम (केरल) में रॉकेट लांचिंग प्रदर्शन का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। विद्यार्थियों ने यहाँ अनुसंधान संबंधी कार्यशैली एवं तकनीकों की बारीकियों को जाना।   स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने स्कूली विद्यार्थियों के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर थुम्बा के एक्सपोजर भ्रमण एवं सुरक्षित यात्रा के लिए स्कूल शिक्षा विभाग एवं लाभान्वित विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी। राज्य मंत्री परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारपरक बनाने के साथ विद्यार्थियों को बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न बनाने के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि विद्यालयीन बच्चों को इस तरह के एक्सपोजर विजिट करवाने से उन्हें स्वाभाविक प्रतिभा को निखारने का अवसर मिल रहा है। प्रदेश के विद्यार्थी इस तरह के भ्रमण से विज्ञान, तकनीक एवं अनुसंधान जैसे अनुभवों का परोक्ष अवलोकन कर रहे हैं। शैक्षणिक गतिविधियों के साथ अनुसंधान एवं तकनीकी संस्थानों का अवलोकन, विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य एवं करियर के लिए आधारशिला तैयार करने का अवसर है। निश्चित रूप से यह विजिट विद्यार्थियों में अनुसंधान को लेकर उनकी रूचि अनुरूप मनोभावों में नवाचार के लिए दिशा प्रदान करेगा और उन्हें अनुसंधान के क्षेत्र में करियर बना कर राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करेगा। दल 17 फरवरी को कन्याकुमारी स्थित स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल का भ्रमण भी करेगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस एक्सपोजर विजिट के लिए विद्यार्थियों को वायुमार्ग द्वारा इन्दौर से तिरूवनंतपुरम भेजा है। दल 18 फरवरी को वापस इंदौर पहुँचेगा।  

Kolar News

Kolar News

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये नई स्वास्थ्य संस्थाएँ शुरू करने के साथ