Video

Advertisement


कूंची अब चंदनगढ़ और कुंडिया कहलाएगा कर्णपुर
bhopal,Kunchi ,Karanpur

भोपाल । मध्यप्रदेश में तीन गांवों को नए नाम मिले हैं। राज्य सरकार ने इनके नाम बदल दिए हैं। इनमें एक जबलपुर जिले और दो सतना जिले के गांव शामिल हैं। भारत सरकार के गृह मंत्रालय से प्राप्त अनापत्ति के अनुसरण में राज्य शासन के राजस्व विभाग द्वारा नए नामकरण की राज्य शासन ने अधिसूचना जारी कर दी है।

 

 

 

जारी अधिसूचना के मुताबिक, जबलपुर जिले के ग्राम कुंडम का नाम परिवर्तित कर कुण्‍डेश्‍वर धाम कर दिया गया है, वहीं सतना जिले के कूंची ग्राम का नाम बदलकर चंदनगढ़ और सतना जिले के ही रामपुर बाघेलान तहसील अंतर्गत ग्राम कुड़िया का नाम बदलकर कर्णपुर कर दिया गया है। इसकी अधिसूचना राजस्व विभाग द्वारा प्रकाशित कर दी गई है।

 

 

 

दरअसल, राज्य शासन द्वारा कुछ स्थानों के नाम बदलने के प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजे गए थे। केन्द्रीय गृह मंत्रालय से तीन गांवों के नए नामकरण की हरी झंडी मिलने के बाद राज्य सरकार ने इनके नाम बदले हैं। राजस्व विभाग द्वारा इस बारे में अधिसूचना 26 जुलाई के राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है।

 

Kolar News 31 July 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.