Video

Advertisement


बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में जंगली हाथी शावक हुआ बीमार
umaria, Wild elephant cub , Bandhavgarh Tiger Reserve

उमरिया  जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छतवा बीट में जंगली हाथी शावक के अचानक बीमार पड़ गया है। जिसे डाक्टरों की टीम इलाज करने जुटी हुई है। 

 

 

जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों के ऊपर आपदा का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है, बीते दिनों 10 जंगली हाथियों के मौत के बाद अब तक दो अनाथ जंगली हाथी शावक जंगल में बेहाल अवस्था में भटकते हुए पार्क प्रबंधन द्वारा रेस्क्यू किए जा चुके हैं, शुक्रवार की सुबह पार्क प्रबंधन को पनपथा बफर इलाके के छतवा जमुनिहा के जंगल में जंगली हाथी शावक बीमार अवस्था में मिला है, हाथी शावक की उम्र महज तीन से चार की है,बेहाल अवस्था में मिले जंगली हाथी को पार्क प्रबंधन ने रेस्क्यू कर अपने कब्जे में लिया है और उसका उपचार शुरू किया है,संयुक्त संचालक पीके वर्मा ने बताया है कि हाथी शावक को पार्क के ताला हाथी कैंप में रखकर देखभाल की जाएगी।

 

गौरतलब है कि पनपथा बफर के छतवा बीट के आर एफ 236 धौरीघाट में नवम्बर 2022 में जंगली हाथी का जहर खिला कर अवैध शिकार हुआ था और जनवरी 2023 में जंगली हाथी के जले हुए अवशेष मिले थे जिसमें 4 माह बाद 18 मई 2023 को डब्ल्यू सी सी बी और एस टी एफ की टीम जांच करने आई थी और उस मामले में तत्कालीन पनपथा रेंजर शील सिंधु श्रीवास्तव और डिप्टी रेंजर कमला कोल को कार्य मे लापरवाही और सूचना नही देने के साथ अन्य मामले में दोषी पाया गया था जिस पर तत्कालीन क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व राजीव मिश्रा ने दोनो को निलंबित कर दिया था, लेकिन शुक्रवार को फिर उसी बीट में हाथी शावक बीमार होने की सूचना पर पार्क अमला तत्काल इलाज में जुट गया और निगरानी में लगा हुआ है।

Kolar News 8 November 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.