Advertisement
शिवपुरी । मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बुधवार दाेपहर एक बड़ा हादसा टल गया। यहां बच्चाें काे लेकर जा रही चलती स्कूल बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। घटना को देख आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। ड्राइवर ने बस रोका और समय रहते बस स्टाफ और राहगीरों ने बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि आग की लपटें तेज होने से बच्चों के बैग जल गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्कूल प्रबंधन के लोगों ने परिजन को सूचना दी और बच्चों को घर भिजवाया।
दरअसल जिला मुख्यालय में गीता पब्लिक स्कूल की बस में बुधवार दाेपहर आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना स्कूल की छुट्टी के बाद उस समय हुई जब बस बाजार में बीच सड़क पर जा रही थी। बस में 12 बच्चे सवार थे, जो बाल-बाल बच गए। बस में आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक बस जल कर खाक हो चुकी थी। माना जा रहा है कि बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगी।
बस ड्राइवर गोटू धाकड़ ने बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों को बस में बैठाकर उन्हें छोड़ने जा रहे थे। स्कूल से निकलते समय बस में कोई दिक्कत नहीं थी। आधे से ज्यादा बच्चों को ड्रॉप कर चुके थे। चलते-चलते अचानक इंजन से धुआं उठने लगा। लपट महसूस हुई तो मैंने तत्काल बस को रोका और सबसे पहले बच्चों को उतारना शुरू किया। बाकी बच्चों को तो घर छोड़ चुके थे। बस में बचे 10 से 12 बच्चों को हमने सुरक्षित उतारा। अचानक आग की लपटें तेज होने से कुछ बच्चों के बैग नहीं निकाल पाए।
गीता पब्लिक स्कूल के संचालक पवन शर्मा का कहना है कि छुट्टी के बाद बस बच्चों को छोड़ने जा रही थी। जिस समय बस में धुआं उठा, 12 बच्चे और स्कूल का कुछ स्टाफ सवार था। समय रहते टीचर ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। अभी एग्जाम चल रहे हैं, इसलिए बच्चे पाली में आते हैं। फिर भी बस में 30 बच्चे निकले होंगे। इधर मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची और जांच शुरू की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |