Advertisement
युवाओं को नशीले इंजेक्शन की लत लगवाकर उन्हें नशे के दलदल में धकेलने वाले सौदागर शहजाद उर्फ कंजा के घर को आज पुलिस प्रशासन ने जमींदोज करने की कार्रवाई की। पुलिस प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर मतीन मंजिला कान को तोड़ना शुरू किया है।आरोपी शहजाद उर्फ कंजा ने संकरी गलियों में सरकारी जमीन पर आलीशान मकान बना रखा था। प्रशासन के लिए मकान तोड़ने के लिए मशीन ले जा पाना मुश्किल था। मजदूर लगाकर मकान तोड़ने की कार्यवाही की जा रहीं है। जिला प्रशासन ने तकरीबन 100 से ज्यादा मजदूर लगाए हैं, जो कि मकान तोड़ रहे हैं।हनुमानताल थाना के चांदनी चौक में रहने वाले शहजाद उर्फ कंजा के खिलाफ नशे का सामान बेचने अवैध हथियार रखने, जुआ खिलाने सहित दर्जनों मामले दर्ज है। आरोपी शहजाद उर्फ कंजा नशे के वो इंजेक्शन रखा करता था, जो कि सिर्फ दवाइयों के रूप में डॉक्टर के लिखने पर ही मरीजों को दिए जाते थे, पर अधिक मात्रा में इसे लेने से ये नशा का काम किया करता है। हाल ही में हनुमानताल थाना पुलिस ने शहजाद के घर पर दबिश देते हुए बड़ी मात्रा में इंजेक्शन जप्त किए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था जो कि हाल ही में जमानत पर छूटकर बाहर आया हुआ है।पुलिस को अंदेशा था कि जमानत पर बाहर आए शहजाद उर्फ कंजा निश्चित रूप से प्रशासन की कार्यवाही में बाधक बनेगा, यही वजह है कि भारी पुलिस बल की तैनाती पर शहजाद उर्फ कंजा के आलीशान मकान को तोड़ा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक शहजाद ने 2000 स्क्वायर फीट की सरकारी जमीन पर तीन मंजिला आलीशान मकान बनवाया था। आरोप इतना शातिर है कि उसने अपनी पूरी संपत्ति घर वालों के नाम कर रखी है।सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि हनुमानताल थाना के चांदनी चौक में रहने वाले शहजाद उर्फ कंजा वह नशे का सौदागर है जो कि युवाओं को नशे का आदि बना कर उन्हें इंजेक्शन बेचकर अच्छी खासी रकम युवाओं से कमाया करता था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |