Advertisement
जबलपुर। विमान से दिल्ली जा रहे जमीन से जुड़े मामले में आरोपित को ईओडब्ल्यू ने जबलपुर एयरपोर्ट से गुरुवार को हिरासत में लिया है। आरोपित प्रेम मसीह जमीन से जुड़े प्रकरण में नामजद आरोपित था। फिलहाल टीम उससे पूछताछ में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, ईओडब्ल्यू को मुखबिर के जरिए खबर मिली कि आरोपित विमान से दिल्ली फरार हो रहा है। यह जानकारी टीम ने पुलिस को दी और मदद मांगी। जिसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम शाम चार बजे जबलपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले विमान में पहुंचा। विमान रनवे पर दौड़ता इससे पहले ही टीम ने एटीसी की मदद से विमान को खड़ा करवा लिया। टीम के सदस्य फौरन विमान में दाखिल हुए और प्रेम को लेकर नीचे उतर आए। इसके बाद विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी।
इस मामले में ओमती क्षेत्र के सीएसपी पंकज मिश्रा ने कहा कि पुराने मामले में प्रेम मसीह नामजद आरोपित था। उसके दिल्ली फरार होने की सूचना ईओडब्ल्यू के माध्यम से मिली थी। हमने खमरिया थाना को मदद करने के लिए निर्देश दिया था, जिसके बाद ईओडब्ल्यू ने आरोपित को पकड़ लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |