Video

Advertisement


कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को मिलेगा केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन
indore,Children orphaned, Corona , admission,Kendriya Vidyalaya

इंदौर। जिले में कोरोना महामारी से अनाथ हुये बच्चों को केन्द्रीय विद्यालय में दाखिला मिलेगा। उनकी नि:शुल्क पढ़ाई करवाई जायेगी। इस संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा केन्द्र सरकार को केन्द्रीय विद्यालय के माध्यम से भेजे गये प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इस संदर्भ में केन्द्र सरकार ने सभी केन्द्रीय विद्यालयों को पत्र भेजकर कोरोना महामारी से अनाथ हुये बच्चों को केन्द्रीय विद्यालयों में नि:शुल्क दाखिला देने के निर्देश दिये हैं।

 

यह जानकारी सोमवार को कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-एक की प्रबंध समिति की बैठक में दी गई। बैठक में केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य पीके बेदुये सहित प्रबंध समिति के सदस्य मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि इंदौर के केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-एक में कोरोना महामारी से अनाथ हुये बच्चों को प्राथमिकता से दाखिला दिलाने के लिये केन्द्र सरकार को गत वर्ष पत्र लिखा गया था। इस संबंध में केन्द्र सरकार ने सहानुभूतिपूर्वक तथा संवेदनशीलता के साथ निर्णय लेते हुये मंजूरी दी है। उन्होंने लिये गये निर्णय को सभी केन्द्रीय विद्यालयों में लागू करने के भी निर्देश दिये हैं। फलस्वरूप अब इंदौर के केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-एक में 20 विद्यार्थियों का नि:शुल्क दाखिला होगा।

 

कलेक्टर ने बताया कि जिन बच्चों का दाखिला होगा, उनके लिये जनसहयोग से स्कूल यूनिफार्म, कापी-किताबें आदि भी व्यवस्था भी की जायेगी। ऐसे बच्चों के दाखिले के लिये उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कलेक्टर की अनुशंसा के माध्यम से दाखिला कराया जाये।

 

कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-एक का कायाकल्प किया जायेगा। केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के माध्यम से भवन की मरम्मत तथा रंगाई-पुताई कराई जायेगी। नये अतिरिक्त कमरों को निर्माण कराया जायेगा। इसके लिये उन्होंने भूमि आवंटन की कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये है।

 

उन्होंने स्कूल में खेल गतिविधियों को बढ़वा देने के लिये बताया कि शीघ्र की बेडमिंटन तथा स्क्वेश कोर्ट बनाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने दो नयी टेबल टेनिस के लिये टेबलें और अन्य सामग्री क्रय करने के निर्देश भी दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि खेल मैदान को बेहतर रूप से विकसित किया जाये। उन्होंने बताया कि पेयजल व्यवस्था के लिये दो आरओ तथा यूवी मशीने जनसहयोग से लगाई जायेंगी। पेयजल व्यवस्था के लिये विद्यालय में तुरंत नर्मदा कनेक्शन करवाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिये कॉउंसिलिंग भी कराई जायेगी।

Kolar News 28 February 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.