Advertisement
छिंदवाड़ा। जिले के जुन्नारदेव नगर के मुख्य बाजार में शुक्रवार को सुबह शार्ट सर्किट से दुकानों में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि 17 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में 17 दुकानें जलाकर राख हो गईं हैं। साथ ही लगभग दो करोड़ का नुकसान हो गया है।
जानकारी के अनुसार, जुन्नारदेव के मुख्य बाजार में शुक्रवार सुबह 7 बजे एक दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इसके बाद आग तेजी से फैलती चली गई। दुकानदारों और लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। आग की लपटें इतनी तेज थी कि इसका धुआं दो किमी दूर तक आसमान में फैल गया, जिससे पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद तत्काल जुन्नारदेव, परासिया, दमुआ, बड़कुही सहित आसपास से फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियों मौके पर पहुंच गईं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर विधायक सुनील उईके, एसडीएम नेहा सोनी, पुलिस और नगर पालिका के अधिकारी पहुंचे। पीड़ित दुकानदारों ने करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान बताया है। दुकानें जूते-चप्पल और फल की थीं। अतिक्रमण से घिरे हुए इस बाजार में फायर ब्रिगेड को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा। इसकी वजह से आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है।
दरअसल, जुन्नारदेव पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर मुख्य बाजार है, जहां पर रेडीमेड कपड़ों की दुकान के अलावा मनिहारी की दुकान गुमठियों में लगाई जाती है। यहां आग लगने के बाद पूरे नगर में हड़कंप का माहौल देखा गया, क्योंकि यदि यहां जरा सी भी चूक हो जाती तो आग कई मकान और दुकान में फैल जाती। आग की इस घटना से प्रभावित परिवारों का हाल-बेहाल है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है, क्योंकि त्यौहार से पहले आगजनी ने उनकी रोजी-रोटी बुरी तरह से बर्बाद कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |