Advertisement
खरगाेन । मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है ऐसे ही एक मामले में मंगलवार काे एक तेज रफ्तार बस और ट्रक की भीषण टक्कर हाे गई। इस हादसे में ड्राइवर सहित बस के केबिन में बैठे यात्रियों को चोट आई है। सभी घायलाें काे सिविल अस्पताल बड़वाह लाया गया है।
जानकारी अनुसार खरगोन जिले के बड़वाह से करीब 7 किलोमीटर दूर मनिहार के पास खरगोन से इंदौर जा रही शर्मा ट्रेवल्स की बस एमपी 10 पी 4408 की ट्रक से टक्कर हाे गई। टक्कर इतनी जाेरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गया। हादसे में ड्रायवर सहित बस के केबिन में बैठे करीब 10 यात्रियों को चोट आई है। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने घायलाें काे 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल बड़वाह भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस अन्य वाहन को ओवरटेक कर रही थी। तभी यात्रियों को बचाने में सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। चालक ओमप्रकाश पुत्र जोधाराम(42) निवासी बड़वाह ने बताया कि, वे सनावद से इंदौर जा रहे थे। तभी मनिहार के आगे और उमरिया चौकी के पहले मोड़ पर जब ओवरटेक किया, तो आचानक कावड़ यात्री सड़क पर आ गया। उसे बचाने में गाड़ी ट्रक से टकरा गई। फिलहाल ड्रायवर सहित अन्य घायलों का इलाज बड़वाह सिविल अस्पताल में किया जा रहा है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |