मंदसौर । मध्य प्रदेश में मंदसौर नारकोटिक्स विंग ने शुक्रवार को ड्रग्स तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से एक किलो 110 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 11 लाख रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, नारकोटिक्स विंग को सूचना मिली थी कि तस्कर लहसुन से भरी एक पिकअप वाहन में एमडी ड्रग्स छिपाकर ले जा रहे हैं। इस सूचना पर नीमच-मिर्जापुर फंटे पर शुक्रवार दोपहर घेराबंदी की गई। जैसे ही संदिग्ध पिकअप पहुंची, उसे रोककर तलाशी ली गई। जांच में वाहन के भीतर एक किलो 110 ग्राम एमडी जब्त की गई। इस दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में मंदसौर के मदारपुरा निवासी 32 वर्षीय शम्सुद्दीन उर्फ अन्नू, मुंबई माहिम वेस्ट निवासी 47 वर्षीय यामीन खान और 50 वर्षीय समीर शेख शामिल हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि शम्सुद्दीन राजस्थान में 41 किलो अफीम तस्करी के मामले में आरोपी था और पिछले 4 महीने से पैरोल पर फरार चल रहा था। अब वह भी नारकोटिक्स विंग की गिरफ्त में है।
थाना प्रभारी भरत चावड़ा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि वे मंदसौर से एमडी ड्रग्स ले जाकर मुंबई के माहिम और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। नारकोटिक्स विंग अब ड्रग्स नेटवर्क के बाकी सदस्यों और लिंक को खंगालने में जुट गई है। जल्द ही ड्रग्स सप्लाई चैन और फाइनेंशियल लिंक की जांच शुरू की जाएगी।