Video

Advertisement


इंदौर में हुआ राज्य स्तरीय खेलो एम.पी.यूथ गेम्स-2023 का रंगारंग आगाज
indore, Colorful start ,Khelo MPYouth Games

इंदौर। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संपूर्ण प्रदेश में 18 वर्ष से कम आयु के ग्रामीण एवं शहरी खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से "खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तर्ज पर खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023" का रंगारंग शुभांरभ सोमवार शाम को बास्केटबॉल काम्पलेक्स रेसकोर्स रोड इंदौर में किया गया। कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक महेन्द्र हार्डिया, मप्र ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पार्षद नंदू पहाडिया, प्रसिद्ध घुड़सवार सुदीप्ति हजेला, बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारी अविनाश आनंद, लक्ष्मीकांत पटेल, टेबल-टेनिस संघ के पदाधिकारी जयेश आचार्य एवं वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी दविंदर सिंह खनुजा एवं विमल प्रजापत आदि उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा एशियन गेम्स में घुडसवारी में गोल्ड मेडल प्राप्त खिलाडी सुदीप्ती हजेला को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। साथ ही 08 संभागों के खिलाडियों द्वारा पुलिस बेंड की धून पर मार्च पास्ट निकाला गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर में खेलों को बढ़ावा देने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इंदौर के खिलाड़ियों को अवसर देने के लिये इंदौर युथ गेम्स का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम को कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने संबोधित करते हुये खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि इंदौर देश का गौरव हैं। इंदौर का खेल के क्षेत्र में अहम स्थान हैं।

 

आज बास्केटबॉल मैच में उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर संभागों ने लिग मैचो में विजय हासिल की। साथ ही वेटलिफ्टिंग में 40 किलोग्राम में पूर्वी लश्करी इंदौर एवं 45 किलोग्राम में दिव्यांशी सेलार इंदौर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।

 

इंदौर संभाग में 03 खेलों का राज्य स्तरीय बास्केटबॉल, टेबल-टेनिस एवं वेटलिफ्टिंग का आयोजन 05 अक्टूबर 2023 तक बास्केटबॉल काम्पलेक्स, अभय प्रशाल एवं श्रीराम जिम्नेशियम एम.आर.-9 इंदौर पर किया जायेगा। खिलाडियों का रजिस्ट्रेशन कर ट्रेकसूट, टी-शर्ट, बेग वितरित किये गये। उक्त आयोजन में प्रदेश के 08 संभागों इंदौर, भोपाल, उज्जैन, सागर, जबलपुर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर के लगभग 400 खिलाड़ी एवं कोच मैनेजर सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता में दलीय एवं व्यक्तिगत खेलों में खिलाडियों को प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्वितीय 21 हजार एवं तृतीय 11 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा।

Kolar News 3 October 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.