Advertisement
इंदौर। इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के तलावली चांदा स्थित तालाब में शनिवार दोपहर नहाने गए चार बच्चे डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दो बच्चों को बचा लिया, जबकि दो बच्चे डूब गए।सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और लसूडिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है दोनों बच्चों को खोजने का प्रयास जारी है।
जानकारी अनुसार शनिवार दोपहर बजरंग नगर कांकड़ के रहने वाले चार बच्चे तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान नहाते समय वे गहरे पानी में चले गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को डूबते देखा तो बचाने के लिए तालाब में कूद गए। लोगों ने दो बच्चों को बचा लिया, लेकिन दो बच्चे डूब गए। बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में तालाब पर पहुंच गए। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस तालाब में बच्चे अकसर नहाने आते हैं। बारिश के दिनों में अकसर बच्चों को यहां आने से रोका जाता है, लेकिन बच्चे फिर भी नहाने चले जाते हैं। फिलहाल रेस्क्यू टीम तालाब में डूबे बच्चों की तलाश कर रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |