Advertisement
सागर। सागर जिले के परसोरिया हाई स्कूल में गुरूवार को कक्षा 12वीं का पेपर देने पहुँची दो छात्राओ को केन्द्र अध्यक्ष ने 10 मिनट लेट आने पर प्रवेश नहीं दिया दोनों छात्रों को पेपर से वंचित रखा गया। छात्राओं की गलती इतनी थी कि वे परीक्षा प्रारंभ होने के बाद महज 10 मिनट बाद 9:10 बजे केंद्र में पहुंची थी। दोनों छात्राएं रहली विधानसभा क्षेत्र के आपचंद ग्राम की रहने वाली है जो कि ग्राम परसोरिया से पन्द्रह किलोमीटर दूर है। छात्राओ को वाहन न मिलने के चलते वह दस मिनिट लेट हो गई थी। परीक्षा से वंचित होने पर दोनों छात्राओं का रो-रो कर बुरा हाल है। पेपर के समय बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय में बैठी छात्राओं को देखकर ग्रामीणों ने जब उनसे बात की तो छात्राओं ने अपनी आपबीती बताई।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद कलेक्टर दीपक आर्य ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही 3 सदस्य समिति गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। सागर कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जिसमे डिप्टी कलेक्टर शशि मिश्रा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग मनीष वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक है जो कि शाम 7 बजे तक रिपोर्ट देंगे । जिसके बाद दोषी पाए जाने पर शिक्षकों पर कार्यवाही होगी। कलेक्टर के आदेश के बाद बनाई गई जांच समिति के सदस्य दोपहर करीब 3:15 हायर सेकेंडरी स्कूल परसोरिया में बनाए गए परीक्षा केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने केंद्र अध्यक्ष अंजना पाठक वाह केंद्र में उपस्थित अन्य स्टाफ के कथन दर्ज किए। इस जांच समिति को शाम 7:00 बजे तक कलेक्टर को अपनी जांच रिपोर्ट सबमिट करनी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |