Advertisement
भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती पर भोपाल में शनिवार से प्रदेश की पहली यूथ महापंचायत हुई। रवींद्र भवन में हो रहे दो दिवसीय समारोह का उद्घाटन करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सात महासंकल्प लिए। उन्होंने कहा, आज चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिन पर मेरे मन में यही संकल्प पैदा हुआ है कि भोपाल में उचित स्थान देकर उनकी भव्य प्रतिमा लगाई जाए, जो देशभक्ति की प्रेरणा देगी। हमारे बाइकर मित्र आजाद की जन्मभूमि भाबरा (आलीराजपुर) की पवित्र धरती से माटी लेकर आए हैं। अभी तो हम इसे शौर्य स्मारक में स्थापित करेंगे, लेकिन जब चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगेगी तब आधार बनाने में इसका उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने प्रदेश के लाखों युवाओं (भांजे-भांजियों) के लिए युवा नीति, पुरस्कार, सलाहकार परिषद्, एक लाख सरकारी नौकरियां, स्वरोजगार के अवसर और कॉलेजों में युवा सेल की सौगात दी।
सीएम ने प्रदेश में विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। लाड़ली लक्ष्मी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अब बेटियों की सुरक्षा प्राथमिकता पर है। उनका निरादर करने वालों के घर पर बुल्डोजर चलता है, ताकि बाकियों के लिए नजीर बने। कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने युवाओं से कहा, अब आपका दौर है। अपने प्रदेश, माता-पिता और उससे भी आगे अपने लिए कुछ करना होगा। इसमें खेल और कौशल विकास विभाग युवाओं के साथ है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |