Video

Advertisement


ABVP करेगी विक्रम विश्वविद्यालय का घेराव
16 बिंदूओं को लेकर यह घेराव किया जा रहा है

विक्रम विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं व लचर व्यवस्थाओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा संभाग स्तरीय विक्रम विश्वविद्यालय का घेराव 8 जून को 11 बजे से किया जाएगा। छात्रों की समस्या के 16 बिंदूओं को लेकर यह घेराव किया जा रहा है।अभा विद्यार्थी परिषद की प्रांत मंत्री राधिका सिंह सिकरवार ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय में प्रवेश, परीक्षा व परिणाम में सुधार, विद्यार्थियों के परिणामों में निरंतर एटीकेटी देने, एनईपी के उचित क्रियान्वयन, एकेडमिक कैलेंडर का पालन करने, रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने, विश्वविद्यालय में अपर्याप्त संसाधन व कर्मचारियों की कमी, विश्वविद्यालय में ठप पड़े शोध कार्य, परीक्षा फॉर्म की लिंक खोलने में गड़बढ़ी, पीएचडी घोटाले, नोडल सेंटर के क्रियान्वयन, एटीकेटी की अधिक फीस वसूलने, प्रवेश पत्र में विषयों की गड़बड़ी को लेकर, स्पोट्र्स के विद्यार्थियों को संसाधन उपलब्ध कराने, पूर्ण समय के कुलसचिव की नियुक्ति को लेकर, डिग्री सर्टिफिकेटस का शुल्क समाप्त करने और स्टूडेंट वेलफेयर फंड का उपयोग छात्रहित में करने को विक्रम विश्वविद्यालय का घेराव किया जाएगा। प्रांत सहमंत्री ऋतिक नागर ने बताया कि विश्वविद्यालय घेराव के लिए संभाग के रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर मालवा, उज्जैन ग्रामीण, देवास, शाजापुर और उज्जैन महानगर के विद्यार्थी परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता व छात्र शामिल हो रहे है। उज्जैन महानगर मंत्री गौरव बेंडवाल ने बताया कि सुबह 10:30 बजे दशहरा मैदान पर जिलों से आने वाले छात्र एकत्रित होगें। यहां से सीधे विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर पहुंचेगें। यहां परिषद के पदाधिकारी संबोधित करेंगे। इसके बाद कुलपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा। घेराव के दौरान करीब 5 हजार से अधिक छात्रों की उपस्थिति रहेगी।

Kolar News 7 June 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.