Advertisement
यह पहली बार होगा कि किसी पुलिस थाने में आने वाली पीड़िता को अगर सेनेटरी पैड की जरूरत है तो वह उसे तुरंत थाने में ही मिल जाएगा। बैतूल के थाना कोतवाली की महिला ऊर्जा डेस्क ने आज इसकी शुरुआत की है। बैतूल कोतवाली थाना अब पहला ऐसा थाना बन गया है जहां पीड़ित महिला सेनेटरी पैड मांग सकती है।ऊर्जा डेस्क ने आज यहां सशक्त सुरक्षा पैड बैंक की शुरुआत की। डेस्क की प्रभारी कविता राजवंशी ने अपने जन्मदिन और सालगिरह के मौके पर पैड बैंक के लिए मदद की और यहां इस तरह यह पैड बैंक शुरू कर दिया गया है। रक्षित निरीक्षक मनोरमा सेन ने फीता काटकर इस पैड बैंक का शुभारंभ किया। इस मौके पर यहां मौजूद किशोरियों को सेनेटरी पैड वितरित भी किए गए।डेस्क प्रभारी के मुताबिक कई बार थाने में आने वाली पीड़ित ऐसी स्तिथि में पहुंचती है कि उन्हें तुरंत सेनेटरी पैड की जरूरत होती है। कई बार जांच पड़ताल और पूछताछ में इतना समय गुजर जाता है कि पीड़ित कहीं और नहीं जा सकती। ऐसे में ऐसी जरूरतमंद पीड़ितों के लिए इस बैंक की शुरुआत की गई है। जहां इसे लागत खरीदी मूल्य पर दिया जाएगा। अगर पीड़िता सक्षम नहीं है तो उन्हें यह निशुल्क भी दिया जा सकता है।यहां एक छोटे लेकिन गरिमामय कार्यक्रम में इस सशक्त सुरक्षा पैड बैंक की शुरुआत की गई। इस मौके पर पैड बैंक की अवधारणा शुरू करने वाली गौरी बालापुरे, जमुना पंडाग्रे मौजूद थी। सभी ने इस पहल की सराहना की है। रक्षित निरीक्षक ने ऐसा ही पैड बैंक रक्षित केंद्र में भी शुरू करने का भरोसा दिलाया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |