Advertisement
मध्य प्रदेश में छोटे बच्चों को स्कूल के लिए भारी भरकम बैग ले जाने से मुक्ति मिल गई है प्रदेश सरकार की बैग पॉलिसी 2020 के मुताबिक राज्य के सभी स्कूलों में बैग नहीं लाना होगा। सरकार ने यह फैसला बच्चों की पढ़ाई के साथ सेहत और बौद्धिक विकास को लेकर किया है। दरअसल मध्य प्रदेश के सभी सरकारी, निजी और अनुदान प्राप्त स्कूलों में बच्चों के भारी बस्तों के बोझ कम करने के लिए नई पॉलिसी लाई है। सरकार की नई पॉलिसी के अनुसार पहली कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा के बच्चों के बस्तों से बोझ कम किया जाएगा। नए नीति में प्राइमरी स्कूल के बच्चों के बैग का वजन ढाई किलो तय किया गया है अब प्रदेश के किसी भी स्कूल में बच्चों का बैग इससे ज्यादा वजन का नहीं होगा। शिक्षा विभाग ने आदेश दिया है कि नई बैग पॉलिसी के तहत सभी स्कूलों को अपने नोटिस बोर्ड पर बस्ते के वजन का चार्ट चस्पा करना होगा। फिलहाल प्रदेश के 2019 के आदेश के तहत बस्ते का वजन निर्धारित होता था। लेकिन नए नीति आने के बाद बच्चों पर बस्तों और होमवर्क का बोझ कम करना होगा। खाश बात यह है कि स्कूल में प्रदेश सरकार और NCERT द्वारा निर्धारित की गईं किताबें ही रखनी होगी। नई नीति के तहत कक्षा दूसरी तक के छात्रों को होमवर्क भी नहीं दिया जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |