Advertisement
शिवपुरी। जिले के बिजरोनी हल्क के पटवारी को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आराेपित पटवारी ने फौती का नामांतरण करने के बदले में किसान से तीन हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए पटवारी को गुरुवार को दबोच लिया। लोकायुक्त टीम पटवारी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
जानकारी अनुसार बदरवास तहसील के बिजरोनी हल्के में पटवारी अवधेश शर्मा पदस्थ हैं। आरोपित पटवारी अवधेश के खिलाफ गांव के ही एक ग्रामीण ने लोकायुक्त को शिकायत की थी। अपनी शिकायत में ग्रामीण ने बताया कि पटवारी अवधेश फौती के नामांतरण के बदले तीन हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है। ग्रामीण की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने पहले इसकी जांच की। जांच में शिकायत सही पाये जाने के बाद लोकायुक्त ने आरोपित पटवारी रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई।
याेजना अनुसार गुरुवार सुबह पटवारी को रिश्वत की रकम देने के लिए ग्रामीण को भेजा गया। जैसे ही ग्रामीण ने पटवारी को रिश्वत के रुपए दिए। वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। पटवारी से के पास से रिश्वत के रुपए लोकायुक्त टीम ने बरामद कर लिए और उसके जब हाथ धुलवाए तो उसके हाथ लाल हो गए। लोकायुक्त की टीम पटवारी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पटवारी अवधेश शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त में पहले से एक प्रकरण दर्ज है। 2021 में पटवारी जब एजवारा हल्के में पदस्थ था तब भी उसे लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |