Advertisement
भोपाल। लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मंगलवार, 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर मंत्रालय स्थित वल्लभ भाई पटेल पार्क में प्रात: 11 बजे एकता, अंखडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए ''राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी।
जनसम्पर्क अधिकारी राजेश दाहिमा ने सोमवार को बताया कि मंत्रालय, सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं विभागाध्यक्षों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा सभी जिला मुख्यालयों पर भी प्रातः 11.00 बजे अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |