Video

Advertisement


आकाश में गुरुवार को एक सीध में आएंगे मंगल पृथ्‍वी और सूर्य
bhopal, Mars, Earth and Sun
भोपाल । खगोल विज्ञान में रुचि रखने वाले लोगों के लिए गुरुवार 16 जनवरी का दिन बेहद खास होने जा रहा है। इस दौरान आकाश में एक अद्भुत खगोलीय घटना होने जा रही है। इस दिन सौरमंडल का लाल ग्रह मंगल हमारी पृथ्‍वी और सूर्य की सीध में आ रहा है। इस खगोलीय घटना में मंगल, पृथ्‍वी और सूर्य एक सरल (सीधी) रेखा में होंगे।
 
नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि इस खगोलीय घटना को मार्स एट अपोजीशन कहते हैं। इस समय मंगल चमकदार लालिमा के साथ बिना दूरबीन के देखा जा सकेगा। यह खगोलीय घटना दो साल के बाद हमें आकाश में देखने को मिलेगी। इससे पूर्व यह घटना 8 दिसम्‍बर 2022 को हुई थी।
 
सारिका ने बताया कि पृथ्‍वी का पड़ाेसी ग्रह मंगल सूर्यास्‍त के बाद पूर्वी आकाश में उदित होगा और मध्‍यरात्रि में आपके सिर के ठीक ऊपर पहुंच जाएगा। अगले दिन सुबह पश्चिम में अस्‍त होगा। अपोजीशन की यह खगाेलीय घटना इसलिये महत्‍वूपर्ण है, क्‍योंकि मंगल को सारी रात आकाश में देखा जा सकेगा। अपोजीशन की इस घटना में पृथ्‍वी के एक ओर मंगल होगा तो दूसरी ओर सूर्य होगा। ये तीनों खगोलीय पिंड एक सीध में होंगे। इस समय मंगल की पूरी डिस्‍क सूर्य के प्रकाश से चमक रही होगी, जिससे इसकी पूरी सतह देखी जा सकेगी।
 
सारिका ने बताया कि मार्स अपोजीशन की घटना लगभग 26 माह के अंतराल पर होती है। इससे पहले 2003 का मार्स अपोजीशन बहुत खास था, जिसमें मंगल 60000 साल बाद इतना निकट आया था और अब इतना नजदीक 2287 में आएगा। उन्होंने कहा कि मंगल दर्शन का यह अच्छा अवसर है। इसलिए इसे देखने से चूकिए मत, क्योंकि इसके बाद यह घठना दो साल बाद 19 फरवरी 2027 को होगी।
 
Kolar News 15 January 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.