Advertisement
रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने जिले की जनता के नाम एक वीडियो संदेश जारी कर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और अनर्गल पोस्ट डालने और शेयर करने से बचने की अपील की है। रतलाम एसपी ने धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के संकेत भी दिए हैं। एसपी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि 2 दिन पूर्व हुई घटना में पुलिस ने कार्रवाई की है। धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने की नियत से कुछ लोगों ने जो बदमाशी की है उन्हें चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।दरअसल सोशल मीडिया पर एक युवती के अकाउंट से इस्लाम से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी जिसे लेकर कुछ लोग हाट रोड स्थित पुलिस चौकी पहुंचे थे। लेकिन देखते ही देखते आक्रोशित लोगों की भीड़ बढ़ने लगी और नारेबाजी शुरू हो गई। इसी दौरान नारेबाजी कर रहे कुछ युवकों ने 'गुस्ताखी नबी कि एक ही सजा, सर तन से जुदा' के नारे भी लगाए। पुलिस चौकी घेरने की सूचना मिलने पर शहर के अन्य थानों से पुलिस फोर्स के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। जिसके बाद आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली युति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लाउडस्पीकर भीड़ को पढ़ कर सुनाई गई थी। इसके बाद आक्रोशित लोग हटे थे। वहीं जिले में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने वीडियो संदेश जारी कर आम जनता से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो, वीडियो और कमेंट से दूर रहने की अपील की है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |