Advertisement
मुरैना में आउटसोर्स कर्मचारी की मौत पर गुस्साई भीड़ ने विधुत टीम को दौड़ा कर खूब पीटा | बिजली विभाग खुश नसीब थे की जब गाँव वाले विधुत वालो को दौड़ा रहे थे ,तब पुलिस मौजूद थी | लेकिन पुलिस टीम बिजली विभाग वालो को पीटने से न बचा पायी | दरअसल गढ़ी गाँव में पिछले 8 दिनों से लाइट नहीं थी| गाँव के लोगो ने बिजली विभाग से शिकायत की थी | जिसके बाद उसे ठीक करने आये आउटसोर्स कर्मचारी जयचंद सिंह जैसे ही इलेक्ट्रिक पोल पे चढ़ा , आचानक उससे करंट लगा और उसकी तुरंत मौत हो गयी | जयचंद की मौत का पता जैसे ही ग्रामवासियों को चला ग्रामीण आक्रोश में आ गए | और लोगो ने बिजली विभाग के बड़े अधिकारियो को बुलाने को कहा | आक्रोशित ग्रामवासियो ने मुरैना तीराहे पर चक्का जाम कर दिया। दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों को रोक दिया | जैसे ही ये बात पुलिस को पता चली मौके पर पुलिस तुरंत पहुंच गयी , और ग्रामवासियो को समझने लगी मगर ग्रामीण बिजली विभाग के अधिकारियो को मौके पर बुलाने की बात पर आड़े रहे | घटना के ३ घंटे के बाद विधुत विभाग के अधिकारी आये | विधुत विभाग के अधिकारियो को देखकर ग्रामीण का गुस्सा फुट पड़ा | गाँव के लोगों ने बिजली विभाग वालो को दौड़ा दौड़ा कर मारा | जैसे ही हंगामे की बात विधायक रविंद्र सिंह को मिली तो वे तुरंत मौक पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से बात की। विधायक ने उन लोगो को आश्वासन दिया और कहा की हम जयचंद के परिवार को विधुत विभाग में नौकरी दिलवाएंगे | और साथ ही 9,00,000 की आर्थिक सहायता देने की बात कही | तब जा कर ग्रामवासियो का गुस्सा शांत हुआ | और मृतक के शव को इलेक्ट्रिक पोल से नीचे उतार कर उसकं अंतिम संस्कार किया गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |