Advertisement
शिवपुरी। माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में माह मार्च 2023 में तीन टाइगर लाए गए हैं, जिन्हें 04 माह से अधिक समय हो गया है। बाघों द्वारा अभी तक वनक्षेत्र को पूर्ण रूप से समझ लिया है एवं उन्हें उनके अनुकूल वातावरण मिल गया है।
माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी के उप संचालक ने बताया कि इन चार माह की अवधि में टाइगर द्वारा किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं उत्पन्न की गई है। इससे यह परिलक्षित होता है कि बाघ पार्क के आसपास के क्षेत्र एवं मानवों से उच्चतम सामन्जस्य स्थापित हो गया है। वर्तमान में तीनों बाघों को रेडियो कॉलर पहनाये गये हैं, जिससे लोकेशन ज्ञात होती रहती है तथा तीन टाइगर ट्रेकिंग टीमों द्वारा लगातार उनकी निगरानी रखी जा रही है।
बाघों के माधव राष्ट्रीय उद्यान में स्थापित होने से बाघों का कुनबा बढेगा। साथ ही पर्यटन को बढ़ाने के प्रयास भी माधव राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन द्वारा किये जा रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे एवं वन्य प्राणियों के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु जैसे- कार्यशाला, ट्रेनिंग आदि कार्यक्रम भविष्य में प्रस्तावित है तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी वन्य प्राणियों के प्रति आमजन को जागरूक किया जाएगा।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |