Advertisement
रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम स्टेशन से होते हुए बान्द्रा टर्मिनस अनवरगंज बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन स्पेशल किराये के साथ किया जाएगा। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान गाड़ियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल से होते हुए गाड़ी संख्या 09191/09192 बान्द्रा टर्मिनस कानपुर अनवरगंज बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस के 20 फेरों का परिचालन किया जाना है।
नए शेड्यूल के अनुसार गाड़ी संख्या 09191 बान्द्रा टर्मिनस कानपुर अनवरगंज स्पेशल एक्सप्रेस,14 अप्रैल से 16 जून तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रति गुरूवार को 04.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (14.15/14.25) होते हुए शुक्रवार को 07.00 बजे कानपुर अनवरगंज पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09192 कानपुर अनवरगंज बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस,15 अप्रैल से 17 जून तक कानपुर अनवरगंज से प्रति शुक्रवार को 08.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(01.40/01.45 शनिवार) होते हुए शनिवार को 11.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, शामगढ़, भवानीमंडी, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर,भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज एवं फारुखाबाद स्?टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 20 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |