Advertisement
अनूपपुर । जिले के अमरकंटक वन परिक्षेत्र के दोनिया, भेजरी क्षेत्र में रविवार रात एक बाघ को देखा गया है, यहां तक कि इसने एक भैंस का भी शिकार किया। सोमवार सुबह यह बाघ मेढ़ाखार के गांव में लेन्टाना की झाड़ियों में विश्राम करता दिखा। वन विभाग और पुलिस की टीम ने ग्रामीणों को इसके नजदीक नहीं जाने तथा रात में सावधानी बरतने की सलाह दी है।
बाघ रविवार रात जब दोनिया एवं भेजरी गांव के बीच सड़क पार कर रहा था, तभी एक चार पहिया वाहन चालक ने उसका वीडियो बना लिया और वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद अमरकंटक के वन परिक्षेत्र अधिकारी वीरेंद्र श्रीवास्तव कर्मचारियों के साथ बाघ की लोकेशन लेने के लिए गश्त पर निकल गए। सोमवार सुबह पता चला कि बाघ ने मेढ़ाखार गांव में ईश्वर सिंह नायक की भैंस का शिकार कर लिया। अभी वह लेंटाना की झाड़ियां में विश्राम कर रहा है।
वन विभाग एवं अमरकंटक पुलिस की टीम उसकी निगरानी कर रही है। वहीं बाघ के कारण आसपास के गांवों में भी दहशत है। मामले में पुष्पराजगढ़ एसडीओपी नवीन तिवारी ने बताया कि मेढ़ाखार के ग्रामीणों ने टाइगर होने की सूचना दी थी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस एवं वन विभाग की टीम गांव में मौजूद है, जो टाइगर पर नजर बनाए हुए हैं।
Kolar News
2 December 2024
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|