Advertisement
उमरिया । जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में वन्य जीवों के हमले की घटना थमने का नाम नही ले रही है, फिर बाघिन ने एक सुरक्षा श्रमिक पर किया हमला। घायल सुरक्षा श्रमिक को वन विभाग की टीम ने सामुदायिक केन्द्र मानपुर में भर्ती करवाया।
पनपथा रेंजर शिवालिक सिंह मार्को ने बताया कि पनपथा बफर रेंज अंतर्गत पलझा उत्तर बीट के कक्ष क्रमांक आर एफ 604 में बंधा हार कैम्प के पास बाघिन ने सुरक्षा श्रमिक राजकमल पुत्र फूलचंद बर्मन उम्र 37 वर्ष निवासी बटुरा बाह पर हमला कर दिया जिसमे सुरक्षा श्रमिक सूझ बूझ का परिचय देते हुए अपनी जान बचाया, जैसे ही बाघिन उसके ऊपर छलांग लगाई वैसे ही राज कमल झुक गया और चिल्लाने लगा, तभी पिछले पैर के दोनो पंजे उसकी पीठ को खरोचते हुए निकल गए उसके बाद जब द्वारा छलांग लगाई तो वो लेट गया और तब तक चार-पांच लोग आ गए और बाघिन जंगल की तरफ भाग गई । उसके बाद तत्काल वन विभाग की टीम घायल को मानपुर अस्पताल लाई और 1 हजार रुपये तात्कालिक सहायता राशि दी गई है और उसका इलाज करवाया जा रहा है।
गौरतलब है कि आरएफ 604 के करीब पतेरा टोला में साल भर पहले बाघिन ने ग्राम चंसुरा के पतेरा टोला निवासी भूरी बाई पति मिजाजी कोल (42) पर हमला कर मौत की नींद सुला दिया था और वही बाघिन फिर सुरक्षा श्रमिक पर हमला कर दी है, हालांकि इन दोनों घटनाओं में बाघिन की पहचान को लेकर आधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि काफी समय से इस बाघिन की लोकेशन इसी जंगल के कोठिया, चंसुरा, पतेरा टोला, जरवाही नदी के पास का नाला क्षेत्र में बनी रहती है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |