Advertisement
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के नाईट कल्चर के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं.अब कैलाश विजयवर्गीय के बयानों के समर्थन में अब 56 दुकान के व्यापारी भी आगे आए हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने विजयवर्गीय की बात को सही ठहराते हुए कहा है कि शहर तेजी से नशे के गर्त में जा रहा है।व्यापारियों का कहना है कि रात खराब नहीं है, बल्कि उसकी फ़िजा खराब है। शहर की संस्कृति को पब और बार खराब कर रहे हैं। रात को होने वाली अश्लीलता व झगड़े की जड़ नशा है। इसके खिलाफ सभी की सहभागिता जरूरी है।वीडियो में 56 दुकान व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा व अन्य व्यापारियों ने कहा कि विजयवर्गीय की चिंता जायज है। जब शहर नशे की गिरफ्त में है तो दुख होता है कि इंदौर अराजकता की ओर बढ़ रहा है। हम लोग 40 साल से यहां व्यवसाय कर रहे हैं। यहां रात 12 बजे तक बाजार संचालित होता है, लेकिन कभी झगड़ा नहीं हुआ। यहां लोग परिवार सहित आते हैं और आनंद लेते हैं। सराफा और 56 दुकान बाजार की अपनी अलग पहचान है।व्यापारियों का कहना है कि युवाओं को 56 दुकान, सराफा चौपाटी जैसी अच्छी आबोहवा की जरूरत है। शहर में ऐसे 10 बाजार और खुलना चाहिए ताकि लोग परिवार के साथ एक स्वस्थ माहौल में आ सके जिससे इस प्रकार के तत्व पब, बार आदि से दूर होंगे।अभी देर रात तक शराब की दुकानें खुली रहती हैं, जिससे उन्हें आसानी से नशा मिल जाता है। उन्होंने कहा कि नशे पर अंकुश बहुत जरूरी है और लोगों को इसे गंभीरता से लेना होगा। नशे के खिलाफ अभियान में हर वर्ग का साथ होना जरूरी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |