Advertisement
3 करोड़ की लागत से रिन्युअल हो चुकी खंडवा-पंधाना सड़क जगह-जगह से उखड़ गई है। रिन्युअल का काम पूरा हुए महीनाभर भी नहीं हुआ है। सिल्टिया गांव सहित कई जगह काम अधूरा पड़ा है। हाल में ही जिला पंचायत की बैठक में कांग्रेस समर्थित सदस्यों ने सड़क में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। इस पर जिपं सीईओ ने कमेटी गठित कर दी। जांच के दौरान तकनीकी अफसरों से पता चला कि, डामर की जगह ऑयल मिलाया गया। इससे कदम-कदम पर रोड़ खिसक गई। जबकि, जला हुआ ऑयल सड़क निर्माण में प्रतिबंधित है।सड़क में भ्रष्टाचार को लेकर जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के कार्यपालन यंत्री (ईई) ह्रदेश आर्य से बात की। पूछा कि रोड बनने के तत्काल बाद ही उखड़ गई। आपकी निगरानी में घटिया स्तर के मटेरियल का इस्तेमाल हुआ और सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। इस पर आर्य ने पहले तो कहा कि, ये तो साधारण हाईवे है, इसी हाईवे से लगकर बन रहा नेशनल हाईवे भी तो उखड़ जाता है। उनकी तरह हम लोग भी लगातार सुधार कर रहे है। जल्द ही पूरी सड़क सुधार दी जाएगी।इधर, सिल्टिया गांव में करीब 300 मीटर इतना टूकड़ा रिन्युअल के दौरान छोड़ दिया गया है। पथरीले रास्ते पर बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से वाहन सवार गिर जाते है। पंधाना नगर परिषद क्षेत्र में आने वाले सिल्टिया के ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी है। वे ठेकेदार से पूछते है कि, इस रोड को कब बनाएंगे तो जवाब मिलता है कि जब सरकार चाहेगी। इस पर पीडब्ल्यूडी के ईई आर्य का कहना है कि, गांव के भीतर बारिश के समय जल जमाव होने से रोड़ उखड़ जाती है। इसलिए उस हिस्से में सीमेंट-कांक्रीट किया जाएगा। शासन से राशि स्वीकृत हो चुकी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |