Advertisement
ग्वालियर में पुलिस ने अपने ही अंदाज में शिक्षक दिवस मनाया है। पुलिस ने हाइवे से गुजरने वाले दोपहिया वाहन सवार शिक्षकों को रोककर पहले हल्दी और चावल से तिलक किया फिर माला पहनाई। इसके बाद उनको हेलमेट भेंट कर उनको पूजा है। साथ ही उनको बताया है कि आज हम या कोई भी अधिकारी बन सका हैतो आप जैसे शिक्षकों की बदौलत ही बन सका है। शिक्षक दिवस के मौके पर पुलिस अधिकारी अपने गुरु व शिक्षक के पास नहीं जा पाए हैं तो इन शिक्षकों का पूजन किया है। अक्सर पुलिस की चेकिंग देखकर वाहनों को मोड़कर भागने वाले वाहन सवार शिक्षकों ने जब अपना सम्मान होते देखा तो वह भी गदगद हो गए।ग्वालियर के घाटीगांव में हाइवे पर मंगलवार को पुलिस का एक सामाजिक चेहरा फिर सामने आया है। मंगलवार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस है। इस पर पर घाटीगांव SDOP संतोष पटेल ने खास बना दिया। घाटीगांव थाना प्रभारी शैलेन्द्र गुर्जर को साथ लेकर उन्होंने शिक्षकों को सम्मानित करने की नई मुहीम छेड़ दी। SDOP संतोष पटेल, घाटीगांव थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह हाइवे पर हेलमेट लेकर खड़े हो गए। जैसे ही वहां घाटीगांव सर्कल के स्कूलों मंे पढ़ाने वाले शिक्षक निकले तो पुलिस ने उन्हें रोका। पहले तो शिक्षक भी घबराए नजर आए, लेकिन बाद में जब पुलिस अफसरों ने उनका हल्दी चावल से टीका किया और शिक्षक के नाते पूजन किया। इसके बाद माला पहनाकर उनसे आशीर्वाद लिया फिर आखिर में उनको उपहार स्वरूप हेलमेट दिया गया। यहां शिक्षकाें से अपील की गई कि वह खुद भी हेलमेट पहने और आने वाली पीढी को भी हेलमेट पहनकर नियम में चलने की शिक्षा दें।जब पुलिस हाइवे पर शिक्षकों को रोक रही थी तो वह पुलिस को देखते ही भागते हुए नजर आए। उन्हें लगा पुलिस चेकिंग कर रही है। कुछ हाथ में हेलमेट टांगकर चल रहे थे। उन्होंने दूर से ही पुलिस को देखकर वाहन रोका और पहले हेलमेट पहना फिर वहां से गुजरे। जब उनको पता लगा कि शिक्षक दिवस पर पुलिस शिक्षकों का सम्मान कर रही है, तो फिर शिक्षकांे की जान में जान आई।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |