Video

Advertisement


यात्री बस और ट्रक की आमने सामने से टक्कर
damoh, Head on collision ,passenger bus and a truck

दमाेह । जिले के हटा तहसील अंतर्गत जिले के हटा-पन्ना स्टेट हाईवे पर शनिवार सुबह एक बस ओर ट्रक में आमने सामने की भीषण टक्कर हाे गई। हादसे में बस सवार करीब 24 लोग घायल हो गए। घायलाें में कुछ को हटा स्वास्थ्य केंद्र और कुछ घायलाें काे सिमरिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां  घायलों का ईलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।   

 

 जानकारी के अनुसार आज शनिवार सुबह करीब नाै बजे थाना गैसाबाद के पास व्यारमा नदी के पुल पर बस क्रमांक एमपी 34 पी 241 जो कि सागर से पन्ना की तरफ जा रही थी। इस दाैरान सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एम पी 33 एच 2852 जो कि सीमेंट लोड कर रीवा से सागर की तरफ जा रहा था। दाेनाें की आमने सामने टक्कर हाे गई। सूचना मिलते ही हटा एसडीएम राकेश मरकाम मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि 16 लोगों को हटा अस्पताल भेजा गया है। कुछ घायलों का सिमरिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। किसी की हालत गंभीर नहीं है। हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। कुछ घायलों ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। 

 

 

हटा अस्पताल में 16 लोगों का चल रहा इलाज जिनके नाम इस प्रकार है: 

1- कमलेश कोरी (35) 2- प्रिंस कोरी (6) 3- बस चालक भगवान दास (35) 4- मनोज (32) 5- गिरिजा (32) 6- लक्ष्मी दत्त (32) 7- जागृति चौधरी (25) 8- लखन विश्वकर्मा (48) 9- शशि रोहित (32) 10- संगीता सूर्यवंशी (39) 11- सुरेंद्र खमरिया (42) 12- मनीषा (29) 13- अग्रणी तिवारी (19) 14- चीनू कुचबंदिया (75) 15- निधि रजक (35) 16- प्रमोद (36)। सभी घायल दमोह जिले के हटा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं।

Kolar News 28 December 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.