Video

Advertisement


चैत्र नवरात्रि : मैहर में 15 जोड़ी ट्रेनों का 5 मिनट अतिरिक्त ठहराव
maihar,Chaitra Navratri, extra halt

मैहर। चैत्र नवरात्रि मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली 15 जोड़ी रेलगाड़ियों का मैहर स्टेशन पर दिनांक 30 मार्च से 12 मार्च तक 5 मिनट का अस्थाई हाल्ट प्रदान किया गया है। स्टेशन पर पहले से ही 42 जोड़ी ट्रेनों का स्थाई हॉल्ट है।

 

नए निर्णय के बाद अब अप-डाउन मिलाकर कुल 114 ट्रेनें यहां रुकेंगी। चैत्र नवरात्रि में मां शारदा के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अस्थाई ठहराव वाली ट्रेनों में एलटीटी-गोरखपुर, एलटीटी-छपरा, चेन्नई-छपरा और वलसाड-मुजफ्फरपुर शामिल हैं। इसके अलावा कोल्हापुर-धनबाद, एलटीटी-रक्सौल और दुर्ग-नवतनवा भी रुकेंगी। पुणे-गोरखपुर, पूर्णा-पटना, एलटीटी-अयोध्या कैंट, एलटीटी-रांची, बांद्रा-पटना, पुणे-बनारस, एलटीटी-गुवाहाटी और सूरत-छपरा एक्सप्रेस को भी अस्थाई ठहराव मिलेगा।

 

ऐसा कहा जाता है कि जब भगवान शिव सती के शरीर को ले जा रहे थे, तब उनका हार इस स्थान पर गिरा और इसलिए इसका नाम “मैहर” पड़ा। मैहर के स्थानीय लोगों के अनुसार, आल्हा और उदल शारदा देवी के बहुत बड़े अनुयायी थे। ऐसा कहा जाता है कि वे इस सुदूर जंगल में देवी के दर्शन करने वाले पहले व्यक्ति थे. उन्होंने माँ देवी को “शारदा माई” के नाम से पुकारा और तब से वे “माता शारदा माई” के रूप में लोकप्रिय हो गईं। मैहर का इतिहास पुरापाषाण काल ​​से जुड़ा है।

 
Kolar News 25 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.