Advertisement
भोपाल। अगस्त के पहले ही दिन गुरुवार को राजधानी भोपाल में रुक-रुककर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है। इससे पूरा शहर तरबतर हो गया है। भोपाल में इस मानसूनी सीजन में अब तक 25 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है, जो 70 प्रतिशत से अधिक है। लगातार बारिश होने से आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। भोपाल में सुबह से हो रही बारिश से करोंद इलाके में स्कूली बच्चों से भरी वैन पानी के बहाव में फंस गई। हालांकि जेसीबी की मदद से पानी में फंसी वैन को बाहर निकाला गया। वहीं, लगातार बारिश से बड़ा तालाब में पानी का लेवल भी 1665.85 फीट तक पहुंच गया है, जबकि फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है।
भोपाल में गुरुवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। इससे नालों में भी पानी आ गया। दोपहर में करोंद इलाके में स्कूली बच्चों से भरी वैन गुजर रही थी। तभी यह पानी के बहाव में फंस गई। वैन व्यंजन रेस्टोरेंट के सामने विनायक वैली की ओर जा रही थी। रहवासियों ने बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद जेसीबी की मदद से वैन भी निकाली गई। इससे बड़ा हादसा टल गया। रहवासियों ने बताया कि नगर निगम ने सही ढंग से नाले की सफाई नहीं की। वहीं, आसपास अतिक्रमण भी है। इस कारण नाले के ऊपर से पानी बहने लगा। यदि सफाई हो जाती तो पानी ऊपर नहीं आता और वैन नहीं फंसती।
इधर, लगातार बारिश से भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में गुरुवार तक पानी का लेवल 1665.85 फीट तक पहुंच गया है, जबकि फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है। इस हिसाब से तालाब एक फीट भी खाली नहीं है। तीन दिन से कैचमेंट एरिया में ज्यादा बारिश नहीं होने से तालाब में पानी नहीं आया, लेकिन गुरुवार को पानी में बढ़ोतरी होने लगी। वहीं, भोपाल की आधी आबादी की प्यास बुझाने वाले कोलार डैम के 8 में से 2 गेट खुल चुके हैं। वर्तमान में भी डैम में लगातार पानी पहुंच रहा है।
गौरतलब है कि अगस्त के महीने में भोपाल में एवरेज 14 दिन बारिश होने का ट्रेंड है। इस महीने 13 इंच पानी बरसता है। हालांकि, पिछले 10 में से 5 साल ही बारिश का कोटा पार हुआ है। 18 साल पहले वर्ष 2006 में पूरे महीने रिकॉर्ड 35.6 इंच पानी गिरा था, जो ओवरऑल रिकॉर्ड है। इसी साल 24 घंटे में 12 इंच बारिश का रिकॉर्ड भी है। अगस्त के शुरुआत में ही तेज बारिश का दौर रहता है। अबकी बार भी अगस्त के पहले ही दिन तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भोपाल में इस साल सामान्य से 106 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान जताया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |