Advertisement
भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में प्रभारी सहायक यंत्री (संविदा) हेमा मीणा के ठिकानों पर गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई शुरू की है। उनके भोपाल के बिलखिरिया स्थित आवास, रायसेन के फार्म हाउस समेत तीन ठिकानों पर सुबह 6 बजे से सर्चिंग जारी है। अब तक की कार्रवाई में प्रभारी सहायक यंत्री के यहां से सात करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है।
लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने बताया कि भोपाल के बिलखिरिया में हेमा मीणा ने अपने पिता के नाम 20 हजार वर्ग फीट जमीन खरीद रखी है। इस पर एक करोड़ की लागत से आलीशान बंगला बनवाया है। भोपाल, रायसेन और विदिशा के कई गांवों में भी जमीन खरीदे जाने के दस्तावेज मिले हैं। हार्वेस्टर, धान बुवाई मशीन, ट्रैक्टर और खेती में काम आने वाले इंस्ट्रूमेंट खरीदी के भी डॉक्यूमेंट्स बरामद हुए हैं।
लोकायुक्त एसपी व्यास के अनुसार, हेमा मीणा के खिलाफ 2020 में आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। लोकायुक्त ने जांच शुरू की और शिकायत सही पाए जाने पर विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम भोपाल से सर्च वारंट लेकर कार्रवाई शुरू की गई है। फिलहाल, हेमा मीणा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस किया गया है।
गौरतलब है कि मूलत: रायसेन जिले के चपना गांव की रहने वाली हेमा मीणा 2016 से पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में पदस्थ है। इससे पहले वह कोच्चि में पदस्थ रह चुकी है। अभी उनका वेतन 30 हजार रुपये प्रतिमाह है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |