Advertisement
मध्यप्रदेश मे शराब आहते बंद होने का असर अब दिखने लगा है, शराब के शौकीन अब घरों में बैठकर शराब पीने लगे है जिसका महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है। संस्कारधानी जबलपुर मे शराब दुकानों के विरोध मे आज सैकड़ों महिलाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क पर उतर कर शराब दुकान के सामने जमकर हंगामा किया, हालाकि इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने हंगामा करने वाली महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए जबरन उनको पकड़कर गिरफ्तार किया, मामला जबलपुर के चेरीताल इलाके का है। महिलाओं का आरोप है कि महिला पुलिस ने हमें पकड़ा और पुरुष पुलिसकर्मीयों ने मारपीट की, वही महिलाओं के साथ हो रही अभद्रता की सूचना जब जबलपुर महापौर को लगी तो वह भी मौके पर पहुंचे और जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी।जबलपुर मे शराब अहाते बंद होने के बाद अब शराब पीने वाले व्याक्ति घरों पर ही शराब पीना शुरू कर दिए है जिसके कारण ना सिर्फ बच्चो पर गलत असर पड़ रहा है बल्कि शराब के नशे मे धुत होकर पत्नी और बच्चो के साथ भी मारपीट की जा रही है। जबलपुर चेरीताल मे शराब दुकानों के विरोध मे हंगामा करने वाली महिलाओं का कहना है सरकार अब अहाते बंद करवाकर घरों मे शराब पिला रही है जो ना बिगड़ने वाले बच्चे है वो इन्हें देखकर बिगड़ जाऐंगे। कल तक पति छिपकर अहाते मे शराब पीते थे वो अब घर मे बैठकर बच्चो के बीच शराब पी जबलपुर में हंगामा करने वाली महिलाओं का कहना है कि सरकार हमें एक हजार रुपए में खरीदने का काम कर रही है। महिलाओं का आरोप है कि शांतिपूर्ण ढ़ंग से हम लोग शराब दुकान के विरोध मे धरना दे रहें थे तभी पुलिस का अमला आया और हम लोग के सात मारपीट की, हम लोगो के बाल पकड़कर घसीटा गया, हम लोगो को लात से कुचला गया, बुजुर्ग महिलाओं को पुलिस ने लाठियों से मारा। इतना ही नही महिलाओं का आरोप है कि हमारी कुछ साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।रहे है। चेरीताल निवासी महिला गीता का कहना है कि अगर ऐसी शराब जो कि घर में बैठाकर शराब पिला रही है तो हमें ऐसी सरकार नही चाहिए।शराब दुकान के खिलाफ मे महिलाओं के धरने पर पहुंची पुलिस के द्वारा अभद्रता करने की जानकारी जब महापौर जगत बहादुर अन्नू को लगी तो वह भी मौके पर पहुंचे। महापौर का आरोप है कि पुरुष पुलिसकर्मीयों ने महिलाओं के साथ मारपीट की जो कि बहुत ही निंदनीय है। महापौर ने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए अब जल्द ही कलेक्टर और पुलिस के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |