Advertisement
भोपाल। राजधानी में बुधवार दोपहर में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। करौंद इलाके में हल्की बारिश भी हुई। 25 मई से शुरू होने जा रहे नौतपा के पहले ही राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश में बारिश-आंधी का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के साथ ही लोकल सिस्टम भी एक्टिव हो रहा है। मौजूदा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 20 मई तक एक्टिव रहेगा, तब तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा।
प्रदेश में 16 मई से तेज आंधी, बारिश का दौर शुरू हो गया है। रायसेन, सागर, नर्मदापुरम और दतिया में भी मंगलवार को दोपहर बाद बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में रायसेन में 14 मिमी, बुरहानपुर के खकनार में 18 मिमी, हरदा के कोलीपुरा में 6.5, शहर में 0.8, शिवपुरी के पिपरसमा में 1, दमोह के मड़ियाहार में 1.5, शहर में 1 मिमी बारिश हुई। सीहोर के भैरूंदा और बुधनी, राजगढ़ के नरसिंहगढ़, सिवनी के बरघाट में भी बारिश हुई।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 20 मई तक एक्टिव रहेगा। इसके बाद 23 से 25 मई के बीच भी सक्रिय रहेगा। इस कारण हल्की बारिश और आंधी का दौर जारी रहेगा। वहीं, मौसम वैज्ञानिक यादव ने बताया कि बुधवार को भी भोपाल समेत कई शहरों में बारिश होगी। यह दौर आगामी कुछ दिन तक जारी रहेगा। दोपहर तक तेज गर्मी रहेगी। इसके बाद ही मौसम बदलेगा। तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |