Video

Advertisement


वेतन वृद्धि की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
raisen, Anganwadi workers , salary increase

रायसेन । लंबे समय से वेतन वृद्धि की मांग कर रही जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने गुरुवार काे परेशान हो कर आंदोलन की राह पकड़ ली है। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा है। 

 

ज्ञापन देने के लिए बड़ी संख्या में जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दो किमी पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंची। जिला मुख्यालय पर एकत्र हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर जमकर नारेबाजी की। फिर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।उन्हाेंने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहलेपूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रत्येक साल वेतन बढ़ाने की घोषणा की थी। आश्वासन के बाद तब आंदोलन को विराम किया गया था। साथ ही एक जुलाई से इसका एरियर देने के निर्देश दिए थे। लेकिन रायसेन जिले के महिला बाल विकास अधिकारी एरियर नहीं दे रहे। वादा पूरानहींहाेनेकेबादअबकार्यकर्ताआेंमेंआक्राेशबढ़गयाहै।उनकाकहना है कि, अधिकारी से शिकायत करो तो वह अभद्र व्यवहार करते हैं। अधिकारी ने अगस्त से एरियर देने की बात कही थी, जबकि जुलाई से एरियर देना है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रदेश के 55 जिलों में वेतन की बढ़ी राशि दी जा रही है, लेकिन रायसेन जिले में बढ़ी हुई राशि का एरियर नहीं दिया जा रहा।

Kolar News 19 September 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.