Advertisement
बालाघाट। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम गोंगलई के कन्या छात्रावास में रहने वाली छात्राएं बीमार हो रही हैं। शनिवार को कम से कम छह छात्राओं के एक साथ बीमार होने पर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। यहां शिशु रोग चिकित्सक ने छात्राओं की उपचार कर उन्हें शिशिु वार्ड में भर्ती किया है। एक की अधिक तबीयत खराब होने पर मनोरोग चिकित्सक की मदद ली गई है।
नोडल अधिकारी व शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक निलय जैन ने बताया कि वर्तमान समय में मौसम में बदलाव हो रहा है, जिसका सीधा असर बच्चों के स्वास्थ्य पर भी पर पड़ा रहा है। जिसके चलते ही छात्रावास की किसी छात्रा को फीवर है, तो किसी को चक्कर आ रहे हैं। कुछ सिरदर्द तो अन्य समस्या से पीडि़त हैं। छात्राओं का चेकअप कर उपचार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि गोंगलई के कन्या छात्रावास में करीब 500 छात्राएं रहकर शिक्षा प्राप्त करती हैं। शुक्रवार को स्कूल में ही पढ़ाई के दौरान कुछ छात्राओं की तबीयत खराब हुई थी, जिन्हें छात्रावास में लाकर देखरेख की जा रही थी। शनिवार को तबीयत अधिक खराब होने पर छह को जिला अस्पताल में लाया गया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |