Advertisement
मध्यप्रदेश में भारी बारिश हो रही है जिसमे अलग लग जगह से लोगों की मौत की खबरे आरही है। ऐसा ही एक हादसा राजस्थान के झालावाड़ जिले से सटे मध्य प्रदेश के सोयत खुर्द (आगर मालवा) गांव से सामने आया है। जहाँ स्कूल से घर जा रहे कुछ बच्चों पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से 3 बच्चों की मौत हो गई। और मरने वालों में 2 सगे भाई भी शामिल हैं। और 4 बच्चे बुरी तरह से झुलस गए हैं। सभी घायल बच्चों को झालावाड़ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायल बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे हरीश पंचाल ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। आगर मालवा (मध्य प्रदेश) जिले के सोयत खुर्द गांव में सरकारी स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चे घर जा रहे थे। लेकिन अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और बारिश से बचने के लिए 10 बच्चे बरगद के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। जिसके बाद अचानक आकाशीय बिजली गिरी और बच्चे घायल हो गए। इसके तुरंत बाद इनको हॉस्पिटल में लाकर भर्ती कराया गया है। जहाँ 3 बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिनमे दो सगे भाई कुंदन पुत्र हरिश्चंद्र और चंदन पुत्र हरिश्चंद्र निवासी सोयत खुर्द शामिल हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |