Advertisement
सिवनी । जिले के केवलारी पुलिस थाना मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर पाथरफोड़ी गांव में शनिवार शाम काे खेत के नाले में मछली पकड़ते समय दाे बच्चाें की डूबने से माैत हाे गई। काफी देर तक जब बच्चे लौटकर नहीं आए, तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, जहां नाले की पुलिया पर बर्तन रखे मिले, लेकिन बच्चे नहीं थे। नाले के पानी में खोजबीन करने पर दोनों बच्चों के शव पानी से बाहर निकाले गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार घटना शनिवार शाम करीब चार बजे की है। मृतकों की पहचान यश पुत्र जितेन्द्र मसराम (7) और प्रेम पुत्र रामनाथ बरकड़े (8) दोनों पाथरफोड़ी गांव निवासी के रूप में हुई। परिजनाें ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाले दाेनों बच्चे दोपहर तीन से चार बजे गांव के पास स्थित के नाले में मछली-केकड़ा पकड़ने गए थे। काफी देर तक जब बच्चे लौटकर नहीं आए, तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, जहां नाले की पुलिया पर बर्तन रखे मिले, लेकिन बच्चे नहीं थे। नाले के पानी में खोजबीन करने पर दोनों बच्चों के शव पानी से बाहर निकाले गए।
गहरे पानी में डूबने से दाेनाें की मौत हो गई। केवलारी थाना प्रभारी शिवशंकर रामटेक्कर ने बताया कि नाले में मछली-केकड़ा पकड़ने का प्रयास कर रहे दोनों मासूम बच्चों की गहराई में जाने से मौत हो गई। पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्ट मार्टम के लिए बच्चों के शव केवलारी अस्पताल पहुंचा दिए गए हैं। रविवार सुबह शवों का पोस्ट मार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |