Advertisement
छतरपुर। मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुन्देलखण्ड क्षेत्र में भी आसमान में बादल दिखाई दे रहे हैं। इस तरह का मौसम दो दिनों तक रहेगा। मंगलवार को मौसम के साफ होने के संकेत हैं। दो दिनों तक तेज हवा चलने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है।
खजुराहो स्थित मौसम विभाग के आरएस परिहार ने रविवार को बताया कि जम्मू कश्मीर क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव आया है। बुन्देलखण्ड में भी बादलों का डेरा है। अप्रैल के इस सप्ताह में तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। रविवार का तापमान 40 डिग्री के करीब दर्ज किया गया। दिन में जहां तेज तपन के कारण लोगों की हालत बिगड़ रही है वहीं रात में भी लोग गर्मी से आहत हो रहे हैं। रात का तापमान 28 डिग्री पहुंच गया है। एक ओर जहां बढ़ते तापमान से लोग प्रभावित हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अघोषित बिजली कटौती ने लोगों का सुकून छीन लिया है। परिस्थितियों से जूझ रहे लोगों को कहीं से भी राहत नजर नहीं आ रही। इन दिनों भले ही किसानों की फसल कट चुकी है लेकिन तापमान के बदलने और तेज गर्म हवा के थपेड़े लगने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। मई में तापमान के 45 से 50 डिग्री तक पहुंचने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |