Advertisement
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह अक्सर अपने काम की वजह से चर्चा में रहते है.आशीष शनिवार को शाहपुरा स्थित आंगनवाड़ी में बच्चों को दिए जाने वाले खाने की क्वॉलिटी जांचने अचानक पहुंच गए। उन्होंने बच्चों से पूछा कि खाना कैसा लग रहा है? फिर खुद बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर दाल-चावल खाए।भोपाल की 25 आंगनवाड़ियों में अक्षय पात्र संस्था ने पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में भोपाल सप्लाई करने की शुरुआत की है। इन्हीं में से एक शाहपुरा की आंगनवाड़ी भी है। शनिवार को शाहपुरा समेत 3 आंगनवाड़ी केंद्रों में कलेक्टर पहुंचे। यहां खाने की गुणवत्ता को देखा। उन्होंने बच्चों और उनके परिजनों से बात भी की।शाहपुरा की आंगनवाड़ी में जब कलेक्टर निरीक्षण करने पहुंचे, तब बच्चे खाना खा रहे थे। कलेक्टर ने सबसे पहले उनसे भोजन के स्वाद के बारे में पूछा। बच्चों से कहा कि खाना पहले अच्छा मिलता था या अभी। बच्चों ने अभी अच्छा खाना मिलने की बात कहीं। इसके बाद कलेक्टर खुद जमीन पर बैठ गए और बच्चों के साथ दाल-चावल खाने लगे। सीडीपीओ सुनील शुक्ला को भी साथ बैठा लिया। आंगनवाड़ी में कुल 35 बच्चे और उनके परिजन थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |