Advertisement
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे है। गुरुवार को प्रदेश में 6887 जांच में 50 नए पॉजिटिव मिले है। इसमें भोपाल में सबसे ज्यादा 16 और इंदौर में 10 नए मरीज है। प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में 12 मरीज भर्ती है। इनमें से 2 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। प्रदेश में अब तक 10 लाख 42 हजार 978 लोग संक्रमित हो चुके है। इनमें से 10 लाख 31 हजार 957 ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 738 मरीजों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को 42 मरीज ठीक हुए। प्रदेश में अभी 283 एक्टिव केस है।14 जिलों में मिले नए संक्रमित प्रदेश में 14 जिलों में नए संक्रमित मिले है। इनमें भोपाल में 16, दतिया में 1, गुना में 1, होशंगाबाद में 5, इंदौर में 10, जबलपुर में 3, कटनी में 1, मंडला में 2, मुरैना में 1, नरसिंहपुर में 1, रायसेन में 5, रतलाम में 2, सागर में 1 और उज्जैन में 1 मरीज मिला है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |