Advertisement
उज्जैन। महाकाल मंदिर के पण्डे-पुजारियों के द्वारा सदियों से चली आ रही परंपरानुसार होलिका दहन मंदिर परिसर में 6 मार्च सोमवार की संध्या में होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त भी उपस्थित रहते हैं। खास बात यह रहेगी कि शासन के आदेशानुसार होलिका दहन के 36 घण्टे बाद 8 मार्च को शहरवासी धुरेंडी पर्व मनाएंगे और अबीर-गुलाल उड़ाएंगे।
क्या कहता है धर्मसिंधु ग्रंथ
ज्योतिषाचार्य पं.हरिहर पण्ड्या के अनुसार धर्मग्रंथ: धर्मसिंधु की मान्यता का पालन होता है। ग्रंथ के पृष्ठ क्रं.218 से 220 तक इस संदर्भ में स्पष्ट रूप से रभद्रा/प्रदोष काल/पूर्णिमा तिथि का अलग-अलग विवेचन किया गया है। संयुक्त गणना का निष्कर्ष है कि 6 मार्च को प्रदोष काल में होलिका दहन शास्त्र सम्मत है। इस समय भद्रा का कोई दोष मान्य नहीं है। वैसे भी 7 मार्च की संध्या में पूर्णिमा काल नहीं मिलेगा। अत: शास्त्र अनुसार पूर्णिमा के एक दिन बाद यानी 7 मार्च को धुरेंडी पर्व मनाया जाना चाहिए।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |