Advertisement
जबलपुर। लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक एक जबलपुर के कार्यालय से लगे नाले में मिली पुरा-महत्व की मूर्ति को कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा भंवरताल उद्यान स्थित रानी दुर्गावती संग्रहालय में सौंप दिया गया है।
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री शिवेन्द्र सिंह ने बुधवार को बताया कि पुरा-महत्व की 52 गुणां 23 गुणां 24 इंच आकार की यह मूर्ति नाले में तेज बहाव के कारण मिट्टी के कटाव की वजह से बाहर निकल आई थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मिली यह मूर्ति कार्यालय के कर्मचारियों अटल उपाध्याय, राजेश त्रिपाठी, प्रमोद गुप्ता, मान दाता विश्वकर्मा, दयाराम, कमल सिंह एवं वैभव मसीह द्वारा रानी दुर्गावती संग्रहालय की अभिरक्षा में बुधवार को संग्रहालय अधिकारी के एल ढावी को सौप दी गई।
कार्यपालन यंत्री शिवेन्द्र सिंह के मुताबिक कि संग्रहालय के मार्गदर्शक राजकुमार रोसल्या ने इस प्रतिमा को दसवीं या ग्यारहवीं शताब्दी का होना बताया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |