Advertisement
रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गाड़ी संख्या 01401-01402 पुणे-जयपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान गाडिय़ों में यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उन्हें सुविधा देने के लिए पुणे से जयपुर के मध्य 20 फेरा स्पेशल किराया के साथ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना ने गुरुवार को बताया कि गाड़ी संख्या 01401 पुणे जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से 14 जून तक पुणे से प्रति मंगलवार को 00.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (12.50/12.55), मंदसौर (14.48/14.50), नीमच (15.50/15.52), चित्तौडग़ढ़ (17.10/17.15) होते हुए मंगलवार को 23.10 बजे जयपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01402 जयपुर पुणे सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, 13 अप्रैल से 15 जून, तक जयपुर से प्रति बुधवार को 00.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़ (06.30/06.35), नीमच (07.30/07.32), मंदसौर (08.08/08.10) एवं रतलाम(10.40/10.50) होते हुए बुधवार को 23.35 बजे पुणे पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडग़ड़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसिराबाद, अजमेर, किशनगढ़ एवं फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में थर्ड एसी के 13 कोच रहेंगे। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |