Advertisement
नर्मदापुरम के सोहागपुर में डकैती की योजना बनाते पारधी गैंग के सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा। गैंग के 2 बदमाश भागने में सफल हो गए। गिरोह के सदस्य सोहागपुर के एक पेट्रोल पंप पर डकैती करने वाले थे। वारदात को अंजाम देते, उससे पहले ही सोहागपुर एसडीओपी के नेतृत्व में सोहागपुर और माखननगर थाने की पुलिस ने दबिश देकर पकड़ लिया।आरोपियों के पास से देसी कट्टा, कारतूस, तलवार और अन्य धारदार हथियार बरामद किए। गिरफ्तार पारदी गैंग के आरोपियों पर 20 हजार रु. तक का इनाम घोषित है। इन पर हत्या और लूट के सीहोर, रायसेन और नर्मदापुरम जिले में कई अपराध दर्ज हैं।एसडीओपी मदन मोहन समर ने बताया कि पारदी गैंग के गिरफ्तार 3 आरोपियों में बादल और तूफान सगे भाई हैं। मंगलवार रात को मनकवाडा-सुआखापा रोड के बीच में खेत में शराब पीते समय 5 बदमाश बैठे थे। वे पेट्रोल पंप पर डकैती डालने वाले थे। सोहागपुर थाना प्रभारी प्रवीण चौहान और माखननगर थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे की अलग-अलग टीम ने दबिश दी। पुलिस को देख बदमाश भागने लगे। बादल उर्फ संजू पिता इमलेश पारधी (40), तूफान उर्फ सोनू इमलेश पारधी (30) दोनों निवासी शिवपुर, काली पिता बरसान पारधी (28) निवासी बरूआढाना पकड़ा गए। 2 बदमाश भाग गए। आरोपियों ने इच्छापूर में एक हत्या कर लूट की थी। रायसेन में भी कई वारदातें की। जिसमें ये फरार चल रहे है।पारदी गैंग के इन सदस्यों का क्षेत्र में लगातार मूवमेंट बना हुआ था, जिनकी मुखबिर से सूचना मिल रही थी। इन्हें पकड़ने के लिए सोहागपुर, माखननगर शिवपुर और रामपुर थाने की पुलिस लगी हुई थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |