Video

Advertisement


बरगी बांध की सुरम्य वादियों में 15 दिवसीय झील महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ
jabalpur,  Lake Festival , Bargi Dam
जबलपुर । प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के मुख्‍य आतिथ्‍य में शनिवार की शाम माँ नर्मदा के विश्व प्रसिद्ध बरगी बाँध तट पर 15 दिवसीय झील महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। बरगी बांध की सुरम्य वादियों में बसे मंडला जिले के ग्राम देवरी बकई में यह महोत्सव आगामी 20 अप्रैल तक चलेगा।
 
झील महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि पहले भी एडवेंचर गेम के नाम से अलग-अलग स्‍थानों पर ऐसे कार्यक्रम होते थे, लेकिन मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में नर्मदा तट की सुंदर जगह पर झील महोत्‍सव का आयोजन हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि पर्यटन सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नहीं होता, बल्कि इससे संस्‍कृतियों का आदान-प्रदान होता है। वहीं इससे रोजगार के अवसर मिलते हैं।
 
उन्होंने कहा कि पर्यटन जीवन में विविधता लाता है। प्राचीन काल से ही पर्यटन का बहुत महत्‍व रहा है। पर्यटन के विकास पर रोजगार के अवसर सुनिश्चित किया जा सकता है। देवरी बकई ग्राम जो कि विधानसभा पनागर, बरगी और मंडला की सीमा में स्थित है, जहां की सुंदरता बहुत ही आकर्षक है। ऐसे सुंदर स्‍थल पर आयोजित इस झील महोत्‍सव के मार्केटिंग करने से यह और भी सफल होगा। उन्‍होंने कहा कि स्‍कूल कॉलेज व कोचिंग संस्‍थान में अध्‍यनरत विद्यार्थियों को भी ऐसे स्‍थलों का भ्रमण कराना चाहिए। उन्होंने भारतीय नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि मध्‍यप्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि प्रदेश के विकास के लिए सभी जगह बेहतर संसाधन उपलब्‍ध हो।
 
सांसद फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते ने कहा कि झी महोत्‍सव जैसे कार्यक्रम मध्‍य प्रदेश सरकार की अभिनव पहल है। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में मध्‍यप्रदेश में पर्यटन की यह संभावना को तलाशते हुए वहां पर्यटन के अवसर उपलब्‍ध करने के साथ वहां आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। उन्‍होंने झील महोत्‍सव की शुभकामनाएं भी दी।
 
जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जल, थल और नभ पर साहसिक गतिविधियां होंगी। कार्यक्रम में एक ओर जहां फ्लाई-बोट पानी और हवा के बीच संतुलन साधेंगी, तो वहीं दूसरी ओर पानी को चीर कर निकलती मोटर बोट तट पर मौजूद दर्शकों को रोमांचित करेंगी। बरगी की अथाह जलराशि में हवा से बातें करती बोट और अलग-अलग ड्राइव करते युवा दिखाई देंगे, तो वहीं हाट एयर बलून पर सवार होकर आकाश की सैर का मज़ा भी प्रकृति प्रमियों के लिए कम नहीं होगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन शाम को सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। पर्यटकों के रात्रि विश्राम के लिए आयोजन स्थल पर स्विस टेंट भी लगाए गए हैं।

झील महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर विधायक नीरज सिंह ठाकुर व संतोष बरकड़े, जिला पंचायत अध्‍यक्ष मंडला संजय कुशराम, जिला पंचायत अध्‍यक्ष जबलपुर आशा मुकेश गोंटिया, अखिलेश जैन, रिकुंज विज, कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना, सीईओ जिला पंचायत मंडला व जबलपुर के साथ अन्‍य संबंधि‍त अधिकारी व बड़ी तादात में आमजन मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ नर्मदा पूजन से किया गया।
Kolar News 6 April 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.