Advertisement
विश्व प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन इन दिनों गंडई में इन चल रहे हैं .... पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा शिव पर जितना विश्वास करो वह उतने ही फलदायक हैं ... शिव कृपा वयक्ति को रैंक से राजा बना देती है ...
गंडई में आयोजित शिव महापुराण में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हरे पेड़ को गाली दो तो वह सूख जाता है..... सूखे पेड़ की तारीफ करो तो वह हरा हो जाता है .....उन्होंने कहा कि शिव की भक्ति ऐसी है.... इस पर जीतना विश्वास करो वह उतना ही आशीर्वाद और फलदाई होता है.... पंडित मिश्रा ने छत्तीसगढ़ वासियों की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में शिव के भक्त है ....यहां तालाबों में कई वर्षों पहले से ही लोग भगवान शिव की छोटे-छोटे मंदिर स्थापना कर पूजा करते हैं... गौरतलब की पंडित प्रदीप मिश्रा का खैरागढ़ जिले में यह पहला कार्यक्रम है ...प्रतिदिन लाखों की संख्या में भक्तजन उन्हें सुनने के लिए पहुंच रहे हैं...
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |