Advertisement
भोपाल। राजधानी में मेट्रो के ट्रायल रन की तैयारियां चल रही हैं। इस बीच रविवार देर रात 1100 किलोमीटर का सफर तय कर मेट्रो के तीन कोच सुभाषनगर स्थित डिपो पहुंचे। इन कोच को आज अनलोड किया जाएगा।
तीन कोच वाली भोपाल की पहली नारंगी मेट्रो ट्रेन रविवार की देर रात राजधानी में दाखिल हो गई। 42 टन वजनी हर कोच को 106 पहियों वाले ट्राले से 1,100 किमी का सफर तय कराकर भोपाल लाया गया है। रविवार देर शाम ये कोच सीहोर बॉर्डर पर पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें वहीं रोककर रखा गया था। ट्रालों के साथ चल रही एक टीम ने रविवार शाम को ही यहां से सुभाष नगर डिपो तक पहुंचने वाले रूट का मुआयना किया। इसके बाद सड़कों से ट्रैफिक कम होने पर ट्रालों को रात करीब ढाई बजे सुभाष नगर डिपो लाया गया। यहां इन तीनों कोच को क्रेन की मदद से अनलोड किया जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |