Advertisement
मुरैना। शारदेय नवरात्र का जोर जिले भर में है। नवरात्र के दिनों में भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिलता है। कई बार तो भक्त माता की भक्ति में इतने लीन हो जाते हैं कि वह जलते हुए अंगारों पर भी चलने लगते हैं अथवा अपने जीभ काटकर माता के चरणों में अर्पित कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला जिले के माता बसैया थाना क्षेत्र में प्रसिद्ध देवी माता मंदिर पर सोमवार की सुबह देखने को मिला। एक युवक ने माता के सामने चाकू से अपनी जीभ काटकर उनके चरणों में अर्पित कर दी। यह दृश्य देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए और घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल युवक को पकडकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सतीश पुत्र महताब सिंह उम्र 35 निवासी तिवारी पुरा माता बसैया सोमवार की सुबह घर से 7 बजे वसैया मंदिर पर दर्शन करने की कहकर निकला और घर पर कहकर आया की जीभ चढ़ाऊंगा। युवक के पिता का कहना है कि सतीश पहले भी जीभ काटकर चढ़ाने की बात कहता रहा है, इसलिए उसे गंभीरता से नहीं लिया। जीभ काटने का ख्याल उसके दिमाग में कैसे आया, यह किसी को ज्ञात नहीं है। जब उक्त घटना मंदिर परिसर में घटित हुई तो वहां अन्य श्रद्धालु देखकर आश्चर्यचकित हो गए। घटना की सूचना मिलते ही माता बसैया पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तथा घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जाता है कि युवक खेती-बाड़ी का काम करता था और पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दिए जाने के बाद ही घटना का पता चला।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |